Это видео недоступно.
Сожалеем об этом.

बिना नींबू Citric Acid और चीनी से बनाएं वैक्स | How to make HAIR REMOVAL WAX at home

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 29 сен 2021
  • आवश्यक सामग्री | Ingredients for Wax
    चीनी - 1 कप
    सिट्रिक एसिड - 1 छोटी चम्मच
    शहद (हनी) - 2 टेबलस्पून
    पानी - 1 कप
    वैक्स बनाने की विधि | how to make homemade wax with honey
    सबसे पहले एक पैन लें उसे गैस पर रखें,फिर उसमें पानी, सिट्रिक एसिड,हनी और चीनी डाल दें|
    अब गैस चला ले और किसी चमचे से वैक्स को लगातार मध्यम आंच पर चलते जाए ।
    उबाल आने पर आँच को धीमी कर दें|4 से 5 मिनट बाद चाशनी का तार चेक करें।
    चाशनी को अंगूठे और उंगली के बीच चिपका कर देखें अगर उसमें 1 से 2 तार बन जाए तो गैस बंद कर दें।
    नहीं तो चाशनी को और उबाले हर 1 से 2 मिनट बाद चासनी को चेक करते जाए।
    जब 1 से 2 तार की चासनी बन जाए तब गैस बंद कर दें और वैक्स को आँच से उतार लें, वैक्स तैयार है।
    अगर आप को तार समझ नहीं आए तो आप चाशनी क़ी एक बूंद पानी की कटोरी में डालें अगर वो पानी में बैठ जाए तो वैक्स तैयार है|
    और अगर चाशनी पानी में डालते ही घुल जाए तो मतलब चाशनी को और उबालना पड़ेगा।
    ये बारिश के मौसम में भी आसानी से चलती है| अगर बारिश में नहीं चले तो एक बार फिर से गर्म कर उबालें| वैक्स फिर से पहले जैसी हो जाएगी|
    आप इसको ज्यादा बना कर रख सकते हैं| ये साल भर भी खराब नहीं होगी|
    वैक्स करने का तरीका | wax Kaise karte hain
    वैक्स करने के लिए सबसे पहले आप वैक्स को वेक्स हीटर में थोड़ा सा गर्म करें |
    इस बात का ध्यान रहे कि वैक्स ज्यादा तेज गर्म ना हो नहीं तो त्वचा जल जाएगी |
    फिर जहां आपको वैक्स करनी है वहां टेलकम पाउडर लगाएं |
    अब आप वैक्स के चाकू( wax knife) से वेक्स को धीरे-धीरे स्किन पर फैलाएं|
    और फिर उसके ऊपर वैक्स की पट्टी को रखें और धीरे-धीरे उसे मसले|
    अब पट्टी को बालों की अपोजिट दिशा में जोर से खींचे आपके सारे बाल एक ही बार में निकल जाएंगे।
    वैक्स करने के बाद त्वचा को साफ पानी से धो लें, और उसके बाद कोई भी मॉइश्चराइजर लगा ले।
    अगर आपकी त्वचा पर wax करने के बाद किसी तरह के दाने आने लगे तो आप बर्फ का उपयोग करें।
    अगर आपके पास वैक्स हीटर नहीं है तो आप एक बाउल में पानी भरकर तेज गर्म कर ले, फिर वेक्स की कटोरी उसमें रख दें इससे वेक्स निवाई (गुनगुनी) रहेगी ।
    आपको किसी तरह की भी त्वचा की एलर्जी हो तो डॉक्टर के परामर्श से ही wax करें।
    सुझाव
    अगर आपकी हनी वेक्स ज्यादा गाढी हो जाए और आपकी त्वचा पर spread नहीं हो तो उसमें 2-3 चम्मच पानी डालकर गर्म कर ले|
    और कभी अगर वैक्स पतली रह जाए तो उसे उबालकर गाढ़ा कर लें |
    ध्यान रहे वेक्स कभी भी खराब नहीं होती है, सिर्फ कुछ कमियों के कारण काम नहीं करती|
    इसे आसानी से ठीक किया जा सकता है।
    आप Honey wax में साइट्रिक एसिड की जगह नींबू का रस भी इस्तेमाल में ले सकते हैं।
    वैक्स करते ही तुरंत धूप में नहीं जाना चाहिए नहीं तो त्वचा काली पड़ जाती है।
    कोई भी वैक्स पहली बार करें तो सबसे पहले त्वचा के एक छोटे से हिस्से में लगाकर चेक कर ले।
    अगर आप कपड़े की Strips वैक्स करने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं तो कॉटन का मोटा कपड़ा ही काम में ले।
    Strips इस्तेमाल करने के बाद डिटॉल के पानी मैं भिगोकर ही धोएं।
    धोने के बाद धूप में सुखाएं इससे Strips Sterilize हो जाएगी ।
    बिना नींबू कैसे बनाएं घर पर HAIR REMOVAL WAX | How to make HAIR REMOVAL WAX at home | DIY WAX बिना नींबू के साइट्रिक एसिड और चीनी से फटाफट 5 मिनट में करें वैक्स तैयार पर निकाले सारे अनचाहे बाल

Комментарии • 17