Story of Ben Stokes : Best All-rounder of Modern era|

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 8 окт 2024
  • Story of Ben Stokes : Best All-rounder of Modern era.
    एक ऐसा देश जिसने क्रिकेट ईजाद किया, मगर कभी वनडे वर्ल्डकप नहीं जीता,दशकों बाद उस देश को एक ऐसा खिलाड़ी मिला जिसने अकेले के दम पर अपने देश को क्रिकेट का सबसे बड़ा खिताब वर्ल्डकप दिलाया, कहानी उस ऑलराउंडर की जिसे विजडन ने लगातार दो बार बेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर के सम्मान से नवाजा. बात एशेज में हारे हुए मैच को जीत में बदलने की हो या नंबर 6 पर खेलते हुए टेस्ट में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने की. इस खिलाड़ी ने हर बार अपने प्रर्दशन से खुद को साबित किया . हम बात कर रहे हैं आईसीसी रैंकिंग में दुनिया के दूसरे सबसे अच्छे ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के बारे में....
    ---------------------------------------
    न्यूजीलैंड में जन्म से लेकर, इंग्लैंड से खेलने तक का सफर
    बेन स्टोक्स का जन्म 4 जून सन् 1991 में न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में हुआ था। 12 साल की उम्र में स्टोक्स परिवार के साथ इंग्लैंड आ गए. यहीं पर उन्होंने शुरुआती क्रिकेट सीखा. घरेलू क्रिकेट खेलते हुए उन्होंने अपनी एक अलग छाप छोड़ी इस प्रर्दशन की बदौलत साल 2011 में स्टोक्स वनडे टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे...
    साल 2013 उनके करियर के लिए एक महत्वपूर्ण साल साबित हुआ इस साल एशेज सीरीज में उन्होंने 279 रन बनाने के साथ ही 15 विकेट भी झटके जिसके बाद बेन स्टोक्स ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. वो लगातार इंग्लैंड के लिए शानदार प्रर्दशन करते रहे. और इतने कामयाब हुए कि फिलहाल बेन स्टोक्स इंग्लैंड टीम के उपकप्तान हैं |

Комментарии • 1