Hero Xtreme 125R Review 2024 | Best Bike Under 1 Lac | Best 125cc Bike In India | TVS Raider Killer?

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 27 янв 2024
  • Hero Xtreme 125R Review 2024 | Best Bike Under 1 Lac | Best 125cc Bike In India | TVS Raider Killer?
    The Hero Xtreme 125R is a 124cc sports bike with a 10 liter fuel tank and a kerb weight of 136 kg.
    It has disc brakes in the front and drum brakes in the rear.
    The Xtreme 125R is available in two variants: the entry-level IBS variant and the top-end ABS variant. The IBS variant is priced at Rs 95,000 (ex-showroom Delhi) and the ABS variant costs Rs 99,500 (ex-showroom Delhi).
    Hero Xtreme 125R: स्पोर्टी लुक... जबरदस्त माइलेज! हीरो ने लॉन्च की ये धांसू बाइक, कीमत है इतनी
    Hero Xtreme 125R Launched: देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने आज भारतीय बाजार में बज़ट सेग्मेंट में अपनी नई बाइक Hero Xtreme 125R को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च कर दिया है.कंपनी के 125cc सेगमेंट में सुपर स्प्लेंडर और ग्लैमर के बाद तीसरी 125cc मोटरसाइकिल के रूप में Xtreme 125R को पेश किया गया है, जिसका लक्ष्य प्रीमियम 125cc सेगमेंट में में लीडरशिप हासिल करना है। इस बाइक का अपने सेगमेंट में सीधा मुकाबला बजाज पल्सर एनएस 125 और टीवीएस रेडर के साथ होना है। आकर्षक लुक और दमदार इंजन से लैस इस स्पोर्टी बाइक की शुरुआती कीमत 95,000 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. कंपनी ने इस बाइक को कई ऐसे फीचर्स से लैस किया है जो कि सेग्मेंट में पहली बार देखने को मिलते हैं.
    हीरो मोटोकॉर्प के अन्य मोटरसाइकिलों के मुकाबले नई Hero Xtreme 125R ज्यादा स्पोर्टी और प्रीमियम है. इसमें सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और LED लाइटिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं. लंबे समय से इस बाइक के बाजार में आने की चर्चा हो रही थी, बीते दिनों इसकी कुछ तस्वीरें भी इंटरनेट पर वायरल हुई थीं, जिसमें इसके कुछ डिटेल सामने आए थें. लेकिन आखिरकार ये बाइक आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च कर दी गई है.
    Hero Xtreme 125R: डिजाइन और फीचर्स
    हीरो मोटोकॉर्प ने इस बाइक में Xtreme 160R 4V के डिजाइन से आगे बढ़ाते हुए स्लीक ट्विन LED हेडलैंप और एक्सटेंडेड कॉफिन के साथ मस्कुलर फ्यूल टैंक को दिया गया है, जो इस बाइक के आकर्षण को बढ़ाने का काम करता है। इसकी स्पोर्टियर स्टाइलिंग को पूरा करने के लिए स्प्लिट ग्रैब रेल्स, एक फ्लोटिंग टेल सेक्शन, एजियर बॉडी ग्राफिक्स, एक साइड-स्लंग स्टब्बी एग्जॉस्ट मफलर और ब्लैक-आउट इंटरनल्स और अलॉय व्हील्स हैं।
    125cc बाइक के लिए, Xtreme 125R में पहली बार सेगमेंट प्रोजेक्टर एलईडी हेडलाइट्स, एलईडी टर्न इंडिकेटर्स, हजार्ड लैंप और टेललैंप और एक नकारात्मक एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स को दिया गया है। इसमें मिलने वाला इंस्ट्रूमेंट पैनल कॉल और एसएमएस अलर्ट के लिए गियर पोजिशन इंडिकेटर और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी प्रदान करता है।
    Hero Xtreme 125R: इंजन स्पेसिफिकेशन
    Xtreme 125R को पावर देने वाला 124.7cc एयर-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन है जो पांच-स्पीड ट्रांसमिशन से जुड़ा है। यह मोटर 11.4 bhp @ 8250 RPM और 10.5 Nm @ 6000 RPM का पीक टॉर्क जनरेट करती है। कंपनी का दावा है कि ये इंजन स्मूथ पावर रेस्पांस और इंस्टेंट टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें ख़ास इंजन बैलेंसर टेक्नोलॉजी (EBT) दी गई है. पिक-अप के मामले में भी ये बाइक बेहद शानदार है.
    कंपनी का दावा है कि ये मोटरसारसाइकिल महज 5.9 सेकंड में ही 0 से 60 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. वहीं ये बाइक 66 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देती है. इसमें हीरो मोटोकॉर्प का i3S आइडियल स्टॉप/स्टॉर्ट टेक्नोलॉजी भी दी गई है.
    बाइक के हार्डवेयर:
    Xtreme 125R को एक लाइटवेट हैवी ड्यूटी वाले डायमंड टाइप फ्रेम के साथ दिया गया है, जिसके फ्रंट में 37 मिमी टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ 7-स्टेप प्रीलोड एडजस्टेबल मोनो-शॉक को दिया गया है. ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट में 276 मिमी का डिस्क ब्रेक(ABS)240MM WITH CBS और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक को लगाया गया है, जिसके साथ सिंगल-चैनल एबीएस का सपोर्ट (केवल टॉप वेरिएंट में) मिलता है। इसके अलावा इसमें
    120/80 टायर के साथ सेगमेंट में सबसे चौड़े रियर टायर मिलने का भी दावा किया गया है।.
    Hero Xtreme 125R: कीमत, वेरिएंट और कलर ऑप्शन
    हीरो एक्सट्रीम 125आर को कंपनी ने दो वेरिएंट में लॉन्च किया है जिसकी कीमत 95,000 से शुरू होकर 99,500 रुपये तक जाती है। इसका पहला वेरिएंट IBS (इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम) है जिसकी कीमत 95,000 रुपये (एक्स शोरूम) और दूसरा वेरिएंट सिंगल-चैनल ABS है जिसकी कीमत 99,500 रुपये (एक्स-शोरूम) है। कंपनी ने इस बाइक को तीन कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में पेश किया है, जिसमें पहला कलर कोबाल्ट ब्लू, दूसरा फायरस्टोर्म रेड और तीसरा स्टैलियन रेड है।
    #HeroXtreme125R #HeroXtreme125RReview #HeroMotocorp
    hero xtreme 125r
    hero xtreme 125r top speed
    hero xtreme 125r tamil
    hero xtreme 125r black colour
    hero xtreme 125r review
    hero xtreme 125r mileage test
    hero xtreme 125r ride review
    hero xtreme 125r vs tvs raider
    hero xtreme 125r vs raider 125
    hero xtreme 125r telugu
    hero xtreme 125r malayalam review
    hero xtreme 125r top speed test
    hero xtreme 125r black
  • Авто/МотоАвто/Мото

Комментарии •