Hinjawadi के आसपास का Real Estate Market तेज़ी से बदलने जा रहा है!

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 29 сен 2024
  • 𝐅𝐢𝐥𝐥 𝐲𝐨𝐮𝐫 𝐑𝐞𝐚𝐥 𝐄𝐬𝐭𝐚𝐭𝐞 𝐐𝐮𝐞𝐫𝐢𝐞𝐬 𝐟𝐨𝐫 𝐪𝐮𝐢𝐜𝐤 𝐚𝐬𝐬𝐢𝐬𝐭𝐚𝐧𝐜𝐞👉🏻 www.saudaghar....
    अगर आप पिछले कुछ सालों को देखें तो तेज़ी से launches आ रहे हैं और उतने ही तेज़ी से ये बिक भी रहे हैं।
    अगर हम पुणे के North-west लोकेशन को ही देखें, जिसमें आपका Tathawade, Wakad, Hinjawadi, Mahalunge, Baner, Balewadi जैसे location हैं तो यहाँ सबसे ज़्याद घर बेचे गये हैं या यों कहें यहाँ लोगों ने सबसे ज़्यादा घरों को ख़रीदने में रुझान दिखाया है।
    आइये सबसे पहले यह समझ लेते हैं आख़िर यह location Flat sales के मामले में इतना Demand में क्यों रहा है?
    अगर आप देखें तो इसके कई कारण है-
    १. सबसे बड़ा कारण तो यह है कि Mumbai-Pune-Bangalore Hwy और Aundh-Ravet BRTs होने से यह location आपस में अच्छे से connected हैं, वो अलग बात है की कुछ जगहों पर ट्रैफिक की समस्या बनी हुई है।
    २. Hinjawadi और इसके आसपास Service सेक्टर companies की भरमार है और यहाँ काम करने वाले youngsters की संख्या भी भरपूर है। यानी की first टाइम home buyers ज़्यादा हैं।
    ३. जिसके चलते यहाँ आसपास First time home buyers को लुभाने के लिए affordable compact घरों को तेज़ी से लॉंच किया गया।
    ४. और first time home buyer शुरुआत में बड़ा risk लेने के बजाय छोटे investment करने में ज्यादा comfortable भी महसूस करता है।
    जिसके चलते यहाँ 1-2 BHK और छोटे 3BHK भर-भर के बेचे गये।
    लेकिन यदि हम पिछले कुछ महीनों को देखें तो इस मार्केट में 3BHK के लांचेंज में काफ़ी तेज़ी आई है, यहाँ तक कि 1BHK के Launches से ज्यादा 3BHK लॉंच हुए हैं।
    वो भी ऐसे समय में जब इस मार्केट में flats का average Sold value 2019 ke मुकाबले 40% से बढ़े हैं।
    अब ऐसे में होगा क्या ये समझना ज़रूरी है:
    1. Rate में और भी बढ़ोत्तरी संभावना रहेगी, क्योंकि अधिकतर buyers जो Afordable Flats की तालाश में रहते हैं उन्हें इसके लिए दूर जाना होगा।
    2. और जो थोड़े बहुत launches 1 & 2 BHK के launches इस location में rahenge वो अपना Price बढ़ा रखेंग़े। जैसे कहते हैं न 'अंधों में कनवा राजा !'
    3. बड़े घर खरीदने वालों में ज्यादा तर लोग Second Time Home Buyers होते हैं, तो ऐसे buyers यहाँ निवेश करेंगे।
    4. आसपास के location जहाँ लोग खरीदना कम पसंद करते थे, वहाँ पर affordability के चक्कर में खरीदेंगे जिससे वहाँ पर डिमांड बढ़ेंगे।
    और मेट्रो के route जिस तरह से बढ़ रहे हैं, उसके चलते Aundh, Baner, Balewadi जैसे location में premium Price देने के बजाय Buyer Maan - Hinjawadi, Wakad Tathawade जैसे locations में बड़े घर ख़रीदने का रुझान दिखायेंगे।
    फिर Buyers को क्या करना चाहिए:
    सारे बायर्स को भेड़ चाल में चलने से बचना होगा, अपने pocket को अच्छे से समझना होगा, location और उसमे मौजूद project को अच्छे से समझ के सारी जानकारी लेकर ही निवेश करें।
    किसी भी तरह के FoMo, Urgency या impulsive Decision ना लें।
    यदि कहीं भी मदद की जरूरत है तो आप अपनी समस्या Description में दिये Query form के ज़रिए हम तक भेज सकते हैं।
    𝐖𝐡𝐚𝐭𝐬𝐀𝐩𝐩 𝐮𝐬 𝗬𝗼𝘂𝗿 𝗥𝗲𝗮𝗹 𝗘𝘀𝘁𝗮𝘁𝗲 𝗤𝘂𝗲𝗿𝗶𝗲𝘀👉 wa.me/message/...
    ***** 𝐄𝐱𝐭𝐞𝐫𝐧𝐚𝐥 𝐋𝐢𝐧𝐤𝐬 *****
    Instagram Page 👇
    / saudaghar
    ‎Follow the SaudaGhar channel on WhatsApp: whatsapp.com/c...
    ***** 𝐑𝐞𝐥𝐚𝐭𝐞𝐝 𝐕𝐢𝐝𝐞𝐨 𝐋𝐢𝐧𝐤𝐬 *****
    Pune Market Data Analysis 👉🏻 • कैसे Pune Real Estate ...
    2023 का पहला 6-Months कैसा रहा है Real Estate Market का | Data Will Tell Everything📈 #realestate
    • 2023 का पहला 6-Months ...
    -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
    𝗦𝗮𝘂𝗱𝗮𝗚𝗵𝗮𝗿 𝗪𝗵𝗮𝘁𝘀𝗔𝗽𝗽 𝗖𝗵𝗮𝗻𝗻𝗲𝗹 𝗟𝗶𝗻𝗸👉🏼 whatsapp.com/c...
    𝐒𝐚𝐮𝐝𝐚𝐆𝐡𝐚𝐫 𝐔𝐩𝐝𝐚𝐭𝐞𝐬👉🏼 ig.me/j/Aba5WG...
    𝐕𝐢𝐝𝐞𝐨 𝐂𝐡𝐚𝐩𝐭𝐞𝐫𝐬;
    00:00 Intro
    Think Real Estate, Think SaudaGhar!
    𝐅𝐨𝐫 𝐟𝐮𝐫𝐭𝐡𝐞𝐫 𝐚𝐬𝐬𝐢𝐬𝐭𝐚𝐧𝐜𝐞 𝐲𝐨𝐮 𝐦𝐚𝐲 𝐜𝐚𝐥𝐥 𝐮𝐬 𝐚𝐬 𝐰𝐞𝐥𝐥: +𝟗𝟏- 𝟕𝟎𝟑𝟎𝟕𝟕𝟏𝟐𝟑𝟒
    --------------------------------------------------------------------------------------------------------
    𝐘𝐨𝐮 𝐌𝐚𝐲 𝐜𝐡𝐞𝐜𝐤 𝐒𝐚𝐮𝐝𝐚𝐆𝐡𝐚𝐫 𝐖𝐞𝐛𝐬𝐢𝐭𝐞 & 𝐎𝐭𝐡𝐞𝐫 𝐒𝐨𝐜𝐢𝐚𝐥 𝐌𝐞𝐝𝐢𝐚 𝐏𝐥𝐚𝐭𝐟𝐨𝐫𝐦𝐬:
    𝗪𝗲𝗯𝘀𝗶𝘁𝗲👉 www.saudaghar....
    𝗜𝗻𝘀𝘁𝗮𝗴𝗿𝗮𝗺👉 / saudaghar
    𝗧𝘄𝗶𝘁𝘁𝗲𝗿👉 / saudaghar
    𝗟𝗶𝗻𝗸𝗲𝗱𝗜𝗻👉 / 35500454
    𝗙𝗮𝗰𝗲𝗯𝗼𝗼𝗸👉 / saudagharproperties
    𝗢𝗻𝗲 𝗟𝗶𝗻𝗸 𝗳𝗼𝗿 𝗮𝗹𝗹👉 linktr.ee/saud...
    ------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
    𝗗𝗶𝘀𝗰𝗹𝗮𝗶𝗺𝗲𝗿: The information presented in this video is solely intended for informational purposes, with the primary objective of conveying information to the audience. SaudaGhar does not assert the absolute accuracy of all facts disclosed herein. It is acknowledged that human error is inherent. Users are advised to exercise their discretion while making decisions. The utilization of this video for purposes other than informational is expressly disclaimed.

Комментарии • 303