Hello Kids Q&A 24 : improving the child's observation and talks sharing skills | Childhood behavior

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 25 май 2020
  • • बच्चे की ऑब्जरवेशन स्किल ऐसे डेवलप होगी, जरुर देखिएगा
    बच्चे को एक ऑब्जेक्ट से बहुत सारी प्रैक्टिकल बातें समझाई जाती है। बच्चे के पास बुक्स नहीं है फिर भी आसपास के वातावरण और कोई भी ऑब्जेक्ट से जो प्रैक्टिकल बातें सिखाई जाती है वह बच्चा कभी भी नहीं भूलता है। किताबी दुनिया से भी बाहर दूसरी दुनिया बेसब्री से इंतजार कर रही है यह बात अगर बच्चे को आ गई तो बच्चे का मानसिक विकास बहुत तेजी से होता है और बच्चे का कुदरती नजारे को देखने का पूरा नजरिया ही बदल जाता है। आज हम देखते हैं की बच्चे ज्यादातर घर में ही कैद होकर रह जाते हैं उसकी सोच भी वैसे ही सीमित होकर रह जाती है बच्चे हर बात में डिवाइस का सहारा लेते हैं। अगर बच्चे छोटी छोटी बातें ऑब्जरवेशन करने लगे तो बच्चे बड़े होकर अच्छे राइटर या स्पीकर बन पाते हैं और उसमें कॉन्फिडेंस की बिल्कुल भी कमी नहीं आती है।
    बच्चों को रिलेटेड आने वाली प्रॉब्लम जैसे कि अचानक से बच्चों की लाइफस्टाइल में बदलाव और पढ़ाई छूट जाने की वजह से जो बच्चों में आए हुए बदलाव को लेकर आपकी परेशानी या सुझाव हमें शेयर कीजिएगा यहां पर हम एक लिंक शेयर कर रहे हैं वहीं पर क्लिक करके शेयर कीजिएगा तो हम आपको वीडियो के माध्यम से मदद कर पाएंगे।
    forms.gle/onLpZ6yzrJPqzx6W7
    धन्यवाद ।
    #HelloKidsBhuj, #exploring, #newThinking, #shoppingList, #outing, #wideAngle, #noteDown, #specking, #feelings, #publicTalk

Комментарии • 17