सर्दियों की स्पेशल हरी मेथी के गट्टे और गरमा गरम कढ़ी Perfect Combination - Methi Gatta aur Kadhi
HTML-код
- Опубликовано: 5 фев 2025
- राम राम सा आप सभी का मारवाड़ी रसोई पर बहुत बहुत स्वागत है, आज मैं बनाने जा रही हु सर्दियों की सबसे खास हरी मेथी के गट्टे जिसे मुठिया भी केहते है और साथ में गरमा गरम कढ़ी बस मजा आने वाला है | देखते ही आपके मुंह में पानी आ जाएगा सोचो खाने में कितनी स्वादिस्ट होगी | सर्दियों में हमें मेथी जरूर खानी चाहिए अलग अलग प्रकार की Dishes बना कर | चाहे वो सब्जी हो गट्टे हो या मेथी के पराठे ये हमारी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होती है इसकी जितनी तारीफ करे उतनी काम है | वैसे मुठिया गट्टे लौकी के भी बनाये जाते है लेकिन सर्दियों में तो मेथी की ही ज्यादा अच्छे लगते है और सर्दियों में मेथी भी खूब मिलती है इसलिए ये रेसिपी एक बार आप भी जरूर बनाना और मुझे बताना आपको मेरी रेसिपी कैसी लगी | बिलकुल घर में पड़ी सामग्री से तैयार हो जाएगा बहार से कुछ स्पेशल लाने की जरुरत नहीं बस छोटी छोटी बातो का अगर ध्यान रखे तो हम हलवाई से भी अच्छा खाना घर पर बना सकते है चाहे वो सब्जी हो या मिठाई |
राजस्थानी सर्दियों की स्पेशल मेथी के गट्टे और गरमा गरम कढ़ी बर्गर पिज़्ज़ा सैंडविच सब फेल है इसके सामने अगर एक बार स्वाद चख लिया, रेसिपी गीता चौधरी द्वारा बनाई गई मारवाड़ी रसोई चैनल पर | स्थान - जोधपुर (राजस्थान)
Rajasthani winter special fenugreek gatte and hot kadhi burger pizza sandwich all fail in front of it if once tasted, Recipe by Geeta Choudhary on Marwadi Rasoi Channel | Place - Jodhpur (Raj)
#MethiGatta #MuthiyaKadhi #MarwadiRasoi