110 Years Old Bilimora to Waghai Narrow Gauge Train || Surat to Bilimora by train|| બીલીમોરા થી વઘઇ
HTML-код
- Опубликовано: 7 фев 2025
- welcome to my RUclips channel Unnao Wala Bauaa 😊🙏🙏
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
110 Years Old Bilimora to Waghai Narrow Gauge Train 🚆 || બીલીમોરા થી વઘઇ નેરોગેજ ટ્રેનની મુસાફરી
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
दोस्तों मैं हूँ आपका दोस्त Shubham Singh Rajput आज Sunday का दिन था और मुझे घूमने जाना था bilimora to waghai Narrow Gauge Train में तो सुबह हम 8:30 बजे सूरत railway station से 50 रुपये की जनरल टिकट लेकर निकल लिए सूरत से bilimora को जो कि एक घण्टे में पहुच गए थे और फिर वहां bilimora से waghai का ticket लिया जो कि 20 रुपये का था और bilimora से waghai की ट्रेन का time था 10:20 AM का और हम निकल लेते है waghai की तरफ रास्ते में बहुत सुन्दर हरे भरे नजारे नाचते हुए मोर शोर करते हुए बच्चे इन सबको देखते हुए अलग अलग लोगों से बातचीत करते हुए इस सुहाने सफर में 3 घण्टे बाद हम 1 बजे पहुंच जाते हैं waghai जंक्शन पर ||
💯💯आइए जानते हैं इस Train की history 😊👇👇
गुजरात के नवसारी जिले के एक छोटे से शहर बिलिमोरा से चल कर गुजरात के दक्षिणी हिस्से में बने वाघई तक जाने वाली बिलिमोरा-वाघई नैरो गेज ट्रेन 110 साल की हो गई। इस ट्रेन की शुरूआत गुजरात के गायकवाड घराने के राजाओं ने की थी और अब ये पश्चिमी रेलवे का हिस्सा है
👉1- इस ट्रेन का ट्रैक 63 किलोमीटर लंबा है और इसकी शुरूआत 1913 ब्रिटिश शासन की सहयोग से गायकवाड़ राजा सयाजीरॉव ने की थी।
👉2- उस दौर में ये ट्रेन गायकवाड़ों के बड़ौदा स्टेट रेलवे के अंतर्गत आती थी। बड़ौदा के शासको के नियंत्रण में था।
👉3- इस ट्रेन को शुरू करने का उद्देश्य राज्य को शेष भारत से जोड़ना था।
👉4- इसके साथ ही ये राज्य में बहुतायात में पाई जाने वाली सागवान लकड़ी को ढोने का काम भी करती थी।
👉5- स्वतंत्रता के बाद इसे पश्चिम रेलवे में मर्ज कर दिया गया। हालाकि इस एकमात्र ट्रेन के अलावा सभी मीटर गेज और नैरो गेज को ब्रॉड गेज में कन्वर्ट कर दिया गया।
👉6- इस ट्रेन में पांच कोच हैं और ये 20 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलती है।इसे अपनी यात्रा पूरी करने में 3 घंटे 5 मिनट का समय लगता है।
👉7- बिलिमोरा-वाघई ट्रेन डीजल इंजन आने से पहले स्टीम इंजन से चलती थी। 1937 में इसमें डीजल इंजन लगाया गया और 1954 में इसके स्टीम इंजन को मुंबई के चर्चगेट स्टेशन में रेलवे हेरिटेज के रूप में रख दिया गया।
👉8- ट्रेन अपनी यात्रा के दौरान नौ स्टेशनों से गुजरती है। ये हैं गांद्वी, चिखली रोड, रैंकवा, ढोलिकुआ, अनवल, उनाई और वांसा रोड, केवड़ी रोड, काला अम्बा और डुंग्डा।
👉9- उससे भी मजेदार बाद है कि इस दौरान ट्रेन कई क्रॉसिंग से गुजरती है मगर वहां कोई गेट मैन नहीं है। ट्रेन हर क्रॉसिंग पर रुकती है और उसमें ही सवार एक रेलवे कर्मी हर क्रॉसिंग पर उतर ट्रैफिक को हटा कर गेट बंद करता है और ट्रेन के गेट पार करने के बाद गेट खोलता है और वापस ट्रेन में बैठ कर आगे बढ़ जाता है।
👉10- सबसे महत्वपूर्ण बात है कि ट्रेन दिन में दो बार अपने निर्धारित समय पर रवाना होती है पर उसका अपने गंतव्य पर पहुंचने पर का समय निश्चित नहीं है। ऐसा इसलिए है क्योंकि इस ट्रेन के टिकट बेचने का काम ट्रेन के गार्ड का ही है
👉आपको ये जानकारी कैसी लगी या आपको वीडियो कैसा लगा और कहा से इस video को देख रहे हैं please comment ज़रूर करना 🤭👇
दोस्तों अगर आपको ये वीडियो पसंद आया हो तो please channel को Subscribe करे और वीडियो को सभी दोस्तों को जरूर शेयर करें 🙏😊
आप मुझे instagram पर भी follow कर सकते है 😊👇👇
www.instagram....
Thanks for Watching my video 🙏😊
#Bilimoratowaghai #Bilimora #waghai #toytrain #NarrowGauge #Train #trainvlog #gujarat #top #tourist #unnaowalabauaa
Bahut achha laga dekh kar
Thanks 😊
❤ kya baat hai
😊
So beautiful bawva 🥰🥰
Thank you so much 😊
Shandar video mere bhai 🔥🔥
Very nice 👍🙂
Khebdi 🤣
❤❤❤
❣️
Humko bhi video dekh ke mja aa raha😅😅😅
Axaa🤣🤣
Mein bhi apke sath thi train ki saffar me unai Tak apne hamari video li thi
: from Dhvani
Axa😊
Mai bhi apke sath tha apne unai station par hamari photo khichi thi mai bichme tha
Axa😊
Unai station
😊
❤❤❤
❣️