न धूप मे सुखाना,न गलने का इंतजार - फटाफट तरह से बनाकर खाएं आम का अचार Instant Mango Pickle/Aam Achar

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 10 май 2024
  • ‪@Foodiee_recipe29‬
    आम का अचार रेसिपी: पंजाबी डिश के टेस्ट आम के अचार के बिना अधूरा है। यह पंजाबी आम का अचार साबुत मसालों और सरसों के तेल में स्टोर करके रखा जाता है। गोभी और आलू के परांठे के साथ आम का अचार मिल जाए तो इसका स्वाद और भी बढ़ जाता है। लेकिन अब आपको बाजार से आम का अचार खरीद के लाने की जरूरत नहीं है आप चाहे तो थोड़ी सी मेहनत के साथ इस आसान सी रेसिपी के साथ घर पर भी तैयार कर सकते हैं।आम का अचार बनाने के लिए सामग्री: आम का अचार कच्चे आम और साबुत मसालों से बनाया जाता है। आम का अचार बनाते वक्त उसमें तेल अच्छी मात्रा में डाला जाता है ताकि आम पूरी तरह मुलायम हो जाए। आम का अचार पूरी तरह बनने में लगभग एक महीने का समय लगता है।आम का अचार कैसे सर्व करें: इस अचार को दाल चावल, रोटी या परांठे के साथ खाया जाता है। आम का अचार खाने का स्वाद बढ़ा देता है।
    कुल समय1 घंटा
    तैयारी का समय30 मिनट
    #aam ka achar
    #aachar #mango #pickle

Комментарии • 2