Chhattisgarh Rajyotsav Mela 2021 // Raipur Rajyotsav 2021

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 11 окт 2024
  • DONT CLICK THIS - bit.ly/38XPiUH
    CLICK TO SUBSCRIBE - / @explorewithkshitiz
    Hello ji !☺️
    Namaste ❤️🙏🏻
    My name is Kshitiz izardar
    and welcome to my RUclips channel
    Explore with Kshitiz.
    and in this video I'm covering Rajyotsav mela held in raipur chattishgarh.
    Hope you will enjoy!!
    thankyou 🙌🏻😊
    छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस (State Foundation Day) एक नवंबर को मनाया जाएगा. राज्योत्सव-2021 के एक दिवसीय आयोजन (One Day Event) में अलग-अलग संस्थाओं के द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी. जिसमें छत्तीसगढ़ के इतिहास (History), भूगोल (Geography), परंपरा (Tradition), संस्कृति (Culture) आदि पर कई आकर्षक कार्यक्रम होंंगे.
    इस तरह मनाया जाएगा राज्योत्सव
    छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस पर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में जनप्रतिनिध, उच्चाधिकारी और स्थानीय अधिकारी मौजूद होंगे. राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय की ओर से जिलों में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों की सूची जारी की जाएगी.
    2000 में हुआ था छत्तीसगढ़ का गठन
    1 नवम्बर 2000 को छत्तीसगढ़ का गठन हुआ. आधिकारिक दस्तावेज में 'छत्तीसगढ़' का सर्वप्रथम प्रयोग 1795 में हुआ था. छत्तीसगढ़ शब्द की व्युत्पत्ति को लेकर इतिहासकारों में कोई एक मत नहीं है. कुछ इतिहासकारों (Historians) का मानना है कि कलचुरी काल में छत्तीसगढ़ आधिकारिक रूप से 36 गढ़ो में बंटा था, यह गढ़ एक आधिकारिक इकाई (Official Unit) थे न कि किले या दुर्ग. इन्ही '36 गढ़ों' के आधार पर छत्तीसगढ़ नाम कि व्युत्पत्ति हुई.
    छत्तीसगढ़ का इतिहास
    1 नवंबर 2000 को पूर्ण अस्तित्व में आया.
    प्राचीन काल (Ancient Time) में इस क्षेत्र को 'दक्षिण कौशल' के नाम से जाना जाता था.
    रामायण और महाभारत (Ramayana and Mahabharata) में भी उल्लेख मिलता है.
    6वीं और 12वीं शताब्दियों के बीच सरभपूरिया, पांडुवंशी, सोमवंशी, कलचुरी और नागवंशी शासकों ने यहां शासन किया.
    साल 1904 में यह प्रदेश संबलपुर उड़ीसा में चला गया और 'सरगुजा' रियासत बंगाल से छत्तीसगढ़ के पास आया.
    छत्तीसगढ़ पूर्व में दक्षिणी झारखंड और ओडिशा से, पश्चिम में मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र से, उत्तर में उत्तर प्रदेश और पश्चिमी झारखंड, दक्षिण में आंध्रप्रदेश से घिरा है. कहते हैं, छत्तीसगढ़ का इतिहास केवल 21 साल पुराना नहीं है. जब छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश का हिस्सा था, तब भी छत्तीसगढ़ियों का दिल अपने राज्य के लिए धड़कता था. डॉ. पंडित सुंदरलाल शर्मा, ठाकुर प्यारेलाल सिंह, खूबचंद बघेल जैसी विभूतियों ने छत्तीसगढ़ के लिए जन-जागरण के साथ इसे पाने के लिए लंबा संघर्ष किया था.

Комментарии • 24