#LIVE
HTML-код
- Опубликовано: 28 дек 2024
- आप देख रहे हैं श्री मंगल पाण्डेय, माननीय स्वास्थ्य मंत्री (बिहार सरकार), के कर कमलों द्वारा अखण्ड ज्योति लैब्स के उद्घाटन से जुड़े महत्त्वपूर्ण पलों का सीधा प्रसारण।
पूर्वी भारत के सबसे बड़े सुपर स्पेशलिटी नेत्र अस्पताल, अखण्ड ज्योति आई हॉस्पीटल - सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस, में मौजूद अखण्ड ज्योति लैब्स के शुभारंभ के साथ ही बिहारवासियों को विश्वस्तरीय स्वास्थ्य जाँच की सौगात मिलेगी।
अत्याधुनिक उपकरणों और एडवांस्ड तकनीक से लैस ‘अखण्ड ज्योति लैब्स’ अंधापन मुक्त और सशक्तिकरण युक्त बिहार बनाने में एक अहम भूमिका निभाएगा। उच्च गुणवत्ता वाली जाँच सुविधाएँ और सटीक निदान प्रदान करते हुए ज़रिए ‘अखण्ड ज्योति लैब्स’ हर व्यक्ति को निरोगी जीवन जीने में मदद करेगा।
परम पूज्य गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी की शिक्षाओं से प्रेरित होकर, अखण्ड ज्योति आई हॉस्पीटल लगातार पिछले 19 वर्षों से इलाज योग्य अंधेपन को मिटाते हुए और वंचित समाज की लड़कियों को सशक्त बनाते हुए लोगों की ज़िन्दगी में सकारात्मक बदलाव ला रहा है।
#AkhandJyoti #AkhandJyotiEyeHospital #EyeCare #RestoringSight