Crash के बाद Netaji Bose को ज़िंदा देखने का दावा करने वाले खामोश कर दिए गए?: Padhaku Nitin, Ep 54

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 29 сен 2024
  • नेताजी सुभाषचंद्र बोस (Netaji Subhash Chandra Bose) के बारे में हमेशा बताया गया कि उनकी मौत हवाई हादसे (Netaji Died in Plane Crash) में हो गई थी. बावजूद इसके ये घटना विवादों (Neatji Death Mystery) में ही रही. पढ़ाकू नितिन (Padhaku Nitin) में डॉक्यूमेंटेरियन इक़बाल चंद मल्होत्रा (Iqbal Chand Malhotra) गवाहों और कागज़ात के बूते दावा कर रहे हैं कि नेताजी अपनी “मौत की खबर” के बाद भी ज़िंदा (Netaji Alive) थे और सामने आने की कोशिश भी करते रहे.
    Disclaimer: इस पॉडकास्ट में व्यक्त किए गए विचार एक्सपर्ट के निजी हैं.
    #netaji #subhashchandrabose #padhakunitin #aajtakradio #podcast #podcasting #hindipodcast #netajideath
    _____________________________
    Click Here For Latest Podcasts► aajtak.intoday...
    Like Us On Facebook ► https: / aajtakradio
    Follow Us on Twitter ►https: / aajtakradio
    Instagram ► / aajtakradio

Комментарии • 802

  • @AajTakRadio
    @AajTakRadio  Год назад +56

    Iqbal Chand Malhotra के साथ धमाकेदार खुलासों से भरा 'पढ़ाकू नितिन' का एक और एपिसोड आ गया है: ruclips.net/video/NuPaccrtqik/видео.html

    • @VijayalaxmiBhosale-y2i
      @VijayalaxmiBhosale-y2i 11 месяцев назад +9

      Ahinsa tatva bhagvat geeta main bataya gaya hain jo Gandhi ko digest nahi hua ya nibha nahi paye netaji ke vajh se hindustan jaldi Azad ho paya,jai hind

    • @SRMSTGLKORMSGMAILCOMR
      @SRMSTGLKORMSGMAILCOMR 10 месяцев назад

      ​@@VijayalaxmiBhosale-y2i😊

    • @mukeshrao3
      @mukeshrao3 10 месяцев назад +5

      Nitin ji आप सुभाष ऐसे बोल रहे जैसे कोई आपका छोटा भाई या कोई ऐरा गैरा हो

    • @ramvinodsharma1371
      @ramvinodsharma1371 10 месяцев назад +1

      😊⅕1st

    • @BalbeerSingh-rk7wf
      @BalbeerSingh-rk7wf 8 месяцев назад

      ​ .

  • @inderthakur8558
    @inderthakur8558 Год назад +97

    आप दोनों को सादर प्रणाम।
    कल्पना कीजिये अगर नेताजी अपने उद्देश्य में 100 प्रतिशत कामयाब हो जाते तो भारत का भूगोल और भारत से शेष विश्व के रिश्ते कैसे होते। आम भारतीय का जीवन कैसा होता।
    अगर मुझसे आप पूछे इस सवाल का जवाब तो बेहिचक में यही कहूंगा कि हम नेताजी के सपनों के भारत से लगभग 200 साल पीछे चल रहे हैं।
    नेताजी के द्वारा निर्मित भारत दुनिया में मनुष्यता और मानव क्षमताओं का सर्वोच्च उदाहरण होता। दुर्भाग्य से नेताजी ही लापता नहीं हुए, वल्कि नेताजी के साथ भारत का उज्जवल भविष्य भी लापता हो गया।
    परम पिता परमात्मा कुछ ऐसा करिश्मा करे कि नेताजी के सपनों का भारत निर्मित हो।
    निश्चित ही नेताजी जैसी अदम साहस, उद्यम, धेर्य, वुद्धि, विवेक, पुरुषार्थ, और पराक्रम से ओतप्रोत हस्ती दुनिया में दूसरी पैदा नहीं हुई है। हम भारत वासियों के लिए यह अत्यंत गर्व का विषय है।
    पुनः आप दोनों को सादर प्रणाम।
    जय हिन्द, जय भारत, वंदेमातरम्

    • @SumanSharma-le7nu
      @SumanSharma-le7nu Год назад +5

      100% कटु सत्य

    • @d.v.mansukh4069
      @d.v.mansukh4069 Год назад +2

      You are 100 percent correct. It would have been different India had Netaji taken the reigns of this country in 1947.👌🏽👍🙏

    • @SK-dx2ut
      @SK-dx2ut Год назад +7

      सही कहा बन्धुवर आपने !
      ये हमारे देश का दुर्भाग्य है कि ऐसी विलक्षण और दुर्लभ शख्सियत को हम आज भी ढूंढ नहीं रहे हैं ।😢😢😢

    • @narayanbhambhani8171
      @narayanbhambhani8171 Год назад

      200 साल पीछे ?? 400 साल पीछे लिख देते,
      नेताजी हिटलर से मिले थे, हिटलर के बाद उसके साथियों को चुन चुन कर अमेरिका ने दुनिया भर में खत्म कराया था, इसलिए अन्य देशों के टारगेट पर थे,।
      जाहिर में रहते तो टपका दिए जाते।
      अब जितने मुंह उतनी बातें हैं। परिवार के बच्चे जो जानकारी दें उसे माना जा सकता है बाकी बकवास बाजी है।

    • @sunilupreti2413
      @sunilupreti2413 Год назад +1

      सहमत

  • @AshokKumar-vf7ve
    @AshokKumar-vf7ve Год назад +33

    पूरा interview सुना। बहुत रोचक लगा। महान देशभक्त सुभाष चंद्र बोष पर documentary बनाने वाले इकबाल सर को नमन।

    • @ajaysharma8851
      @ajaysharma8851 7 месяцев назад

      Saja se bachne ke liye azad Hind fauj ka Sahara Liya Japan me parivar basa kar shadi karke mauj maare kabhe bhe maurche per laraye nahe lare vo desh bhakti kis kone se hua .

  • @vikramtripathi8779
    @vikramtripathi8779 Год назад +73

    नेताजी के बारे में सच बाहर आना बहुत ज़रूरी है। प्रभु नेताजी की आत्मा को उर्ध्वगति प्रदान करें। जय हिंद। 🙏🇮🇳🙏

  • @AshishPaul-te6jf
    @AshishPaul-te6jf 8 месяцев назад +17

    जो कहते हैं गांधीजी सर्वकालिक महान नेता थे वो बुद्धि,राजनीति,और दुरदर्शिता में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के पैर के नाखून के बराबर भी नहीं थे। अफसोस नेताजी,हम अकृतज्ञ भारतीय जनता आपके अपराधीयों के वंशजों को आज भी सजा नहीं दे पाए। भारत का ऐक मात्र सपूत आपकी आत्मा आज भी रो रही होगी।

  • @girnar231
    @girnar231 6 месяцев назад +11

    महान क्रांतिकारी 🌹
    प्रथम प्रधानमंत्री🌹
    नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी को कोटि कोटि नमन🌹

  • @SohanSingh-hi3dh
    @SohanSingh-hi3dh 9 месяцев назад +68

    मेरा सौभाग्य है कि मेरी बहन जी के ससुर नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की आज़ाद हिन्द फौज में के बहादुर सिपाही थे। 95 वर्ष की आयु में भी नेता जी का नाम सुनते ही उनकी रीढ़ एकदम सीधी हो जाती थी,वे तुरंत कहते लाला नेता जी मरे नहीं यह झूठ है 🙏 सरासर झूठ है 🙏 नेता जी सुभाष चन्द्र बोस मरे नहीं हैं यह विमान क्रेश वाला झूठ एक प्रोपेगंडा है 🙏 उनको मारने वाला कोई जमीन पर पैदा ही नहीं हुआ । वे जहां गोलियों की बरसात होती वहां भी नेत्र बंद करके अचल ध्यान में लीन होकर घंटों तक बैठे रहते और गोलियां उन्हें छूकर भी नहीं जाती थी वे एक अवतार पुरुष हैं 🙏

    • @rahulsrivastava5858
      @rahulsrivastava5858 6 месяцев назад +2

      लाला नेताजी क्यूं बोलते थे।

    • @upadhyayrathiraj1518
      @upadhyayrathiraj1518 4 месяца назад

      बिल्कुल सही 🙏

    • @shanoorhudli
      @shanoorhudli 4 месяца назад +3

      @@rahulsrivastava5858 brother kucha un ko Netaji boltai kuch dada kuch log lala ji boltai in mai se Merai dadha ji un ko netaji boltai Merai dhada un se 7saal badai Tai mujai aaj bhi yaad hsi1997 mai boltai khash netaji ko dek lu ho jindha hai boktai1998ko dhadha ka chal basai

    • @jaimahakal2206
      @jaimahakal2206 Месяц назад +3

      ​@@rahulsrivastava5858लाला प्यार भरा संबोधन है।
      नेताजी को नही बोले
      पूछने वाले को बोलते थे

    • @vineetaanand8284
      @vineetaanand8284 15 дней назад

      Very well said..

  • @RavindraDixit-ps8hi
    @RavindraDixit-ps8hi 10 месяцев назад +5

    श्री सुभाष चंद्र बोस के बारे में अंत तक का पता लगाने में सतत प्रयास रत रहने का निवेदन है ❤🇮🇳

  • @tulchharamkukna1425
    @tulchharamkukna1425 Месяц назад +1

    Malhotra sir you must continue your research at any cost because you are faithful patriot

  • @smitaghia443
    @smitaghia443 Год назад +20

    Anuj Dhar Hiatorian had done lot of reserach on Netaji and bannergee family was regularly was visiting Netaji .Netaji was given place by a gentleman . Netaji was staying alone , a lady and her son were helping him ,lady was cooking and taking care of him . And after her, her son was looking after him .A Bannergy family was visiting him regularly , seems Netaji was afraid of coming out openly..netajis samadhi is also there..he was living very simple life was meeting very few people..and was talking in English new lot about foreign countries as oer Bannergy family.

  • @11nalini
    @11nalini 2 года назад +19

    A brilliant podcast..completely fascinating

  • @gouridevipatnaik2139
    @gouridevipatnaik2139 10 месяцев назад +4

    The brave honest patriot Bharat Mata ki Veer Suputr jinke vajah se Bharat ko freedom mila Unko gumnaam tatike se rehna pada bohot dukh hota hai soch ke jo swarthi log ke karan ye hua kyun bahar nahi aya Sir ese Mahan atma ko koti koti naman Jay Hind🙏🙏🙏🙏🙏❤❤❤❤❤Jay Bharat🙏🙏🙏🙏🙏❤❤❤❤❤

  • @sandhyagupta382
    @sandhyagupta382 Год назад +34

    After extensive research on Netaji for 20 years, I find Anij Dhar and Majumdar da book CONUNDRUM most reliable and convincing that Gumnami baba was Netaji.

  • @mallickm6949
    @mallickm6949 Год назад +4

    Bahat bahat aur bahat aabhaar aap ki ye sharing ka....inspiring data points discussed....🙏🙏🌷🌷

  • @banwarilalsharma-um2yv
    @banwarilalsharma-um2yv Год назад +6

    पढ़ाकू नितिन को पहली बार सुना इतनी ढेर सारी जानकारी देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद हम एक बार जानना चाहते हैं कि नेहरू का रुझान सोवियत संघ की तरफ कैसे रहा

  • @ShriMS-xc2dt
    @ShriMS-xc2dt 19 дней назад +1

    MY First passion is the Netaji Subhash Chandra Bose ❤ Still Netaji is my role model ❤

  • @upadhyayrathiraj1518
    @upadhyayrathiraj1518 4 месяца назад +1

    Listen to the interview of Mrs Rita Banerjee, who knew Netaji pretty well as Bhagwanji.

  • @umacharansahu6759
    @umacharansahu6759 Год назад +9

    Very nice opinion brilliant explain

  • @grandcanyon1000
    @grandcanyon1000 Год назад +10

    Lots of insights into the mystery. please give the links of the films made by Mr. Malhotra.

  • @amarbahadurgurung2605
    @amarbahadurgurung2605 Год назад +2

    Jai Hind,Netaji ki sachai zarur Bahar aani chahiye.ABGurung.Biratnagar Nepal.

  • @bhaskarchaturvedi6034
    @bhaskarchaturvedi6034 8 месяцев назад

    धन्यवाद,इतने ज्ञानवर्धक वीडियो चर्चा के लिए। नेताजी के बारे में जितना पढ़ो, सुनो मन ही नहीं भरता.........🙏🙏🙏🙏

  • @basantsinha3159
    @basantsinha3159 Год назад +8

    Everyone in Ayodhya knows that gumnami baba was Netaji only. 26 steel trunks full of his belongings were found confirming this

  • @techweed7861
    @techweed7861 2 месяца назад

    अगर गुमनामी बाबा ही नेताजी थे और ये राज बाहर नही आया तो उसका सबसे बड़ा कारण खुद नेताजी रहे होंगे, आज़ादी मिलने के बाद वो चाहते तो सामने आ सकते थे। सरकारों या और किसी पर दोष देने का कोई मतलब नही है।

  • @RakeshKumar-kh8wm
    @RakeshKumar-kh8wm Год назад +6

    भाई इंटरव्यू देकर के क्यों दूसरों का टाइम जाया कर रहे हो आईबी को मालूम था यह अयोध्या में थे वहीं उनकी मृत्यु हुई थी

  • @akshayameher2430
    @akshayameher2430 Год назад +11

    Many mesterious things came to light by discussion. Many thanks. If atall subash bose, the real hero of our freedom fight, had written a letter to nehru in 1946 as per the file number you have, to return india, the same should be found out by any means to know the truth about the life of subash after 1945.

    • @kp..1156
      @kp..1156 Год назад

      Conundrum by Anuj Dhar...gut wrenching and heart breaking details with evidences.

  • @AjayKShukla
    @AjayKShukla Год назад +3

    Nice Video. Please invite Mr. Anuj Dhar

  • @bijaypatra7820
    @bijaypatra7820 8 месяцев назад +1

    Nataji Subhaschandra bose ji ke jai ho Modi ji yogi ji Pushpandry ji Ajit Dobhal ji S jai Sankar ji Nopur Sarma ji ki jai ho jai hind Banday ma taram jai shree Ram jai shree krishna jai shree विष्णु jai shree Bajrangbali jai 🙏🏼🏹🏹🏹🏹🏹🏹🏹🏹🏹🏹🏹🏹🏹🏹🏹🏹🏹🕉🌞🥥🌾🌺🐅🔥🔥🌸🌼🌻❤️🇮🇳💯🙏🙏🙏🙏

  • @TANMOYCHAKRABORTY-dd8rb
    @TANMOYCHAKRABORTY-dd8rb Год назад +1

    You are great don't stop..

  • @सनातनीओम
    @सनातनीओम 8 месяцев назад

    अति उत्तम महोदय

  • @sanjaypal9202
    @sanjaypal9202 10 месяцев назад +2

    Please check & correct your facts, Shah Nawaz Khan led a COMMITTEE and it was NOT a COMMISSION, which means, SNKC was NOT governed by the provisions of the Commissions of Inquiry Act, 1952, but Justice G.D. Khosla & Justice Mukherjee had led one man judicial COMMISSIONS, which were set up under the provisions of the Commissions of Inquiry Act, 1952. Hence, governed by the provisions of the Commissions of Inquiry Act, 1952.

  • @uwuw88ijddsi
    @uwuw88ijddsi 2 месяца назад

    नेताजी सामने क्यो नहीं आये फिर अगर कोई नेता जिंदा है तो वे सामने आते हैं???

  • @kuldeepmalik4515
    @kuldeepmalik4515 Год назад +1

    AAP ko shate shat Naman,🙏

  • @missmaheshwari7716
    @missmaheshwari7716 Год назад +1

    Yes neta ji hamane bhi dekha hamne bat ki apne AP ko neta ji ka Mitra bata rahe the aur pura padhaai vahi bata rahe the Jo neta ji padhe hai but they wah neta ji Jai Hind

  • @rkchannel2183
    @rkchannel2183 Год назад

    Wow.......... It was great.

  • @rajeevsinghchauhan7155
    @rajeevsinghchauhan7155 Год назад +2

    आवाज़ बहुत कम आती है

  • @anantpalnitkarpalnitkar4926
    @anantpalnitkarpalnitkar4926 Год назад +1

    Plz ask questions in louder voice

  • @cryptoworld9729
    @cryptoworld9729 7 месяцев назад

    Jai hind hai hind jai gurudev hai gurudev jai Subhash hai Subhash jai hind hai hind jai gurudev hai gurudev jai Subhash hai Subhash jai hind hai hind jai gurudev hai gurudev jai Subhash hai Subhash jai hind hai hind jai gurudev hai gurudev jai Subhash hai Subhash jai hind hai hind jai gurudev hai gurudev jai Subhash

  • @Brijwasiichaudhary
    @Brijwasiichaudhary Год назад +205

    सच्चे लोग गुमनाम जिए और गद्दारों ने सत्ता ke मजे लिए

    • @brahm-ahamasmi
      @brahm-ahamasmi Год назад

      Kyun huye gumnaan log gumnaam? Aisa kya darr tha unhein? Kuchh paap kiye the kya unhone? BJP ko 9 saal ab aur 6 saal Atal ke andar sach nahin nikala. Gaddar ki kya definition hai tere liye?

    • @BidhanSaha-uc3gu
      @BidhanSaha-uc3gu Год назад

      1

    • @rishpalbajwa4802
      @rishpalbajwa4802 Год назад

      And still same trend is continuing

    • @truptishirke9010
      @truptishirke9010 Год назад +1

      True

    • @हिंदी-ह6छ
      @हिंदी-ह6छ Год назад +7

      नेताजी और अयोध्या में रहने वाले गुमनामी बाबा एक ही थे -- इसके लिए डीएनए टेस्ट शीघ्रता शीघ्र पूरी करनी चाहिए ---

  • @maitreyitiwari3692
    @maitreyitiwari3692 Год назад +72

    गुमनामी बाबा ही नेता जी थे, उनके बत्तीस बक्सों की जांच होनी चाहिए, मेरे बड़े भाई, आप को, कोटि कोटि प्रणाम,।🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🇮🇳💐♥️♥️💐🌹🌷👋

    • @DhirendraKumar-ur1wh
      @DhirendraKumar-ur1wh Год назад

      तथ्यपरक बातों के लिए कोटि-कोटि धन्यवाद नमस्काr आप दोनों लोगों ने नेताजी के बारे में जानकारी दी कांग्रेसियों के चलते gumnami Baba ke roop mein आजाद भारत में apna jivan vyatit karna pada ऋचा जी ने कहा था tum mujhe khoon mein aaja de dunga

    • @hakimlalsaxena7909
      @hakimlalsaxena7909 6 месяцев назад

      गुमनामी बाबा ही सुभाष चन्द्र बोस थे।

    • @lakhanlalthawait5433
      @lakhanlalthawait5433 6 месяцев назад

      मोदी जी तो फाइल मंगाकर देखा और फिर दुबारा जांच करने से हाथ क्यों खीच लिए । फिर
      भी बात आपकी समझ में नहीं भाई साहब । अपनी झूठ का रायता फैलाते रहिए । अगर वे जिंदा होते तो क्या अपनी बहन से नही मिलते

  • @kanikkastala
    @kanikkastala Год назад +70

    इस कांग्रेस की सरकार और मौकापरस्त नेताओं के कारण ही हमारे प्रिय नेता जी को गुम होने के लिए मजबूर होना पड़ा। मन करता है कि उस जमाने के जिम्मेदार नेताओं को ढूंढ ढूढ़ कर सजा दिलवाई जाए।

    • @हिंदी-ह6छ
      @हिंदी-ह6छ Год назад +7

      नेताजी और अयोध्या में रहने वाले गुमनामी बाबा एक ही थे -- इसके लिए डीएनए टेस्ट शीघ्रता शीघ्र पूरी करनी चाहिए ---

    • @Ujjwal2303
      @Ujjwal2303 11 месяцев назад +2

      इसमें कांग्रेस या किसी नेता को जिमेदार ठहराना गलत होगा क्युकी हम reality नही जानते है।

    • @aaravrajput7777
      @aaravrajput7777 8 месяцев назад

      @@Ujjwal2303chup kr khangressi angrezo ke chatukar

    • @brijeshtiwari9800
      @brijeshtiwari9800 4 месяца назад

      Only कॉंग्रेस ❤❤❤

  • @hemantjhabak5636
    @hemantjhabak5636 Год назад +174

    इस interview ने आत्मा को अंदर तक हिला दिया। भारत माता के एक सच्चे वीर सपूत का रहस्यमय ढंग से गायब हो जाना ।यह रहस्य हर हिन्दुस्तानियों के सर पर बदनुमा दाग है।😢

    • @satpalkaur1469
      @satpalkaur1469 Год назад

      9.Le 9.Le 09

    • @yogendra268
      @yogendra268 Год назад +5

      इतना वीर पुरुष चुप नहीँ बैठ सकता है। सामने आते तो प्र मं बनते। हीरो थे वो उनके सामने कौन टिक सकता था। गुमनामी बाबा बनने की क्या जरूरत थी।

    • @त्रिलोकचौधरी-ड2न
      @त्रिलोकचौधरी-ड2न Год назад +6

      ​@@yogendra268शाबाश आपने बिल्कुल सही कहा है अगर सुभाषचंद्र बोस जीवित होते तो स्वतंत्र भारत में प्रधानमंत्री वो ही बनते।

    • @bhuwanaindiresh9091
      @bhuwanaindiresh9091 Год назад +2

      Plzz do this same video in English,tooo

    • @passiveincomeexpertmanojku8595
      @passiveincomeexpertmanojku8595 Год назад +1

      really

  • @govindshinde7085
    @govindshinde7085 Год назад +55

    जय हिंद ! जय हो सुभाष चंद्र बोस ! नेताजी सुभाषचंद्र बोस हमारे दिलं मे हैं .

  • @kanikkastala
    @kanikkastala Год назад +46

    नेता जी , हम शर्मिंदा हैं।
    आपको जिंदा दफन करने वाली कांग्रेस पार्टी और नेता और उनके वंशज अभी जिंदा हैं ।।

    • @हिंदी-ह6छ
      @हिंदी-ह6छ Год назад +5

      नेताजी और अयोध्या में रहने वाले गुमनामी बाबा एक ही थे -- इसके लिए डीएनए टेस्ट शीघ्रता शीघ्र पूरी करनी चाहिए ---

    • @zhingaru518
      @zhingaru518 Год назад

      ruclips.net/video/DikVzVY20qA/видео.htmlsi=yIO1kJktzNlfrFeq

    • @MunnalalSadh-iv9ri
      @MunnalalSadh-iv9ri Год назад +3

      शर्मिंदा न हो मोदीजी के हाथ मजबूत करे

    • @rupamnathchoudury1551
      @rupamnathchoudury1551 11 месяцев назад +2

      Modi hain to mumkin hain

    • @HemantMaraar
      @HemantMaraar 11 месяцев назад

      ये कैसी नफ़रत फैला रहे हो भाई।।।।

  • @yagyabhushansharma1008
    @yagyabhushansharma1008 Год назад +124

    यह भारतीय लोगों,सरकारों तथा इतिहासकारों के लिए शर्म,लानत और दुख का विषय है कि हमने स्वार्थ,मक्कारी,मूर्खता और अज्ञान के कारण अपने सच्चे नायकों को पहचानने की कोशिश ही नहीं की। हां,कुछ जनूनी, सत्य के खोजी लोगों के व्यक्तिगत प्रयासों से सत्य को खोजकर सामने लाया जाता रहा है, ये लोग धन्य हैं।
    सत्य को जिंदा रखने के प्रयास में लगे ऐसे समस्त योद्धाओं को नमन है।

    • @हिंदी-ह6छ
      @हिंदी-ह6छ Год назад +2

      नेताजी और अयोध्या में रहने वाले गुमनामी बाबा एक ही थे -- इसके लिए डीएनए टेस्ट शीघ्रता शीघ्र पूरी करनी चाहिए ---

  • @shrilalmohata7730
    @shrilalmohata7730 Год назад +33

    शास्त्री जी की हत्या का राज भी छुपा हो सकता हैं ? ?

  • @rach9384
    @rach9384 Год назад +37

    नेता जी हम आपके सामने शर्मिंदा है । आपके त्याग और बलिदान के बदले हम स्वतन्त्र भारतीयों ने कुछ नही किया । इतने दशकों तक तो कांग्रेस सरकार ने आपकी याद ही दबा दी , उन्हें तो सिद्ध करना था - दे दी हमे आज़ादी बिना खडग बिना ढाल
    साबरमती के संत ( ? ) तूने कर दिया कमाल

    • @हिंदी-ह6छ
      @हिंदी-ह6छ Год назад

      नेताजी और अयोध्या में रहने वाले गुमनामी बाबा एक ही थे -- इसके लिए डीएनए टेस्ट शीघ्रता शीघ्र पूरी करनी चाहिए ---

    • @vidyapatil2023
      @vidyapatil2023 11 месяцев назад

      करमचंद कि नही करीम कि औलाद होगी

    • @Ashwanikumar-yj6od
      @Ashwanikumar-yj6od 8 месяцев назад

      ​@@vidyapatil2023 nathuram was correct

  • @ramsundarsingh949
    @ramsundarsingh949 8 месяцев назад +11

    नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जी के अंतिम दिनों उत्तर प्रदेश में एक कुटिया में साधु, संन्यासी ,वनवासी के रूप में रहते थे,जब उनकी मृत्यु हुई तब उनके चश्मा और कुछ लिखित डायरी मिली जिसमें बंगाली में लिखे हुए थे जबकि वे सुद्ध हिन्दी में आम तौर पर बातचीत करते थे,और नेहरू उनको विदेशियों के हाथों में न सौंप दे इसीलिए वे उत्तर प्रदेश में एक साधारण साधु के रूप में बहुत छोटी कुटिया में भगवान को पूजा करते रहते थे,एक बेसहारा साधु के जैसा लेकिन उनका रहन-सहन सादा कपड़ों में एक साधारण इंसान के तरह ही रहते थे! जय हिन्द,जय भारत, जय श्री राम जी

  • @हिंदी-ह6छ
    @हिंदी-ह6छ Год назад +16

    नेताजी और अयोध्या में रहने वाले गुमनामी बाबा एक ही थे -- इसके लिए डीएनए टेस्ट शीघ्रता शीघ्र पूरी करनी चाहिए ---

  • @ramdasssharma9122
    @ramdasssharma9122 Год назад +33

    नेता जी सुभाष चन्द्र बोस , उर्फ गुमनामी बाबा के बारे बहुत समय से चर्चा होती रही ‌है । आज‌ भी हो रही ‌है ।
    आश्चर्य की बात यह है कि सन्,१९६२ ई० में भी यह चर्चा चल रही थी ,जब‌ मैं आठवीं कक्षा का छात्र था । उन दिनों चर्चा थी कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस फैज़ाबाद में गुमनामी बाबा के नाम से मौजूद थे ।उन दिनों क्या आस पास के सारे लोग इतने डरपोक थे कि हकीकत
    से पर्दा उठाकर पुनः छुपा दिया उसे ? बाद में दशकों तक इस बात की
    चर्चा भी नहीं हुई । इधर कुछ समय से यह चर्चा शुरू हुई है । अगर ईमानदार
    कोशिश होती तो नेता जी को हमलोग अपनी युवावस्था में देख पाते , गर्व होता
    उन्हें देखकर । उनकी पूजा करते आरती
    उतारते । लेकिन अब यह चर्चा किस काम की ? अब तो गुमनामी बाबा रहे नहीं , नेता जी की पहचान भी तो मिट गयी । उन दिनों यह सम्भव था कि नेताजी तत्कालीन समाज के मध्य मौजुद होते , किसी संचिका की खोजबीन आवश्यक नहीं होती ।
    अभी भी अगर हकीकत से पर्दा उठ सके , तो एक सफल प्रयास कहा जाएगा । जय हो , नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जय , शतकोटि नमन उनको ।

  • @hanumansingh2721
    @hanumansingh2721 Год назад +27

    नेताजी सुभाष चन्द्र बोस हमारे दिल में बसते हैं

  • @snsingh8383
    @snsingh8383 8 месяцев назад +8

    अयोध्या जी के गुमनामी बाबा ही नेता जी सुभाष चन्द्र बोस थे, मेरे बड़े भाई भी उनसे मिलने जाते थे।

  • @kapilshastri4399
    @kapilshastri4399 Год назад +27

    सुभाषचंद्र बोस की मृत्यु की तथाकथित खबर के बाद उनके जीवन की संभावनाओं पर बहुत ही रोचक पॉडकास्ट।बहुत से अनसुलझे रहस्य रशिया के पास होंगे और बहुत कुछ यहाँ की सरकार ने दबा दिए होंगे।

    • @हिंदी-ह6छ
      @हिंदी-ह6छ Год назад +3

      नेताजी और अयोध्या में रहने वाले गुमनामी बाबा एक ही थे -- इसके लिए डीएनए टेस्ट शीघ्रता शीघ्र पूरी करनी चाहिए ---

  • @Truthnvision
    @Truthnvision Год назад +54

    मल्होत्रा जी की बातो मे बहुत स्पष्टता है। पूरी सच्चाई निकले, और यह भी कि देश की स्वतंत्रता के बाद, अंग्रेजो को इतनी दिलचस्पी क्यो थी नेताजी मे, और भारत मे किन लोगो ने अंग्रेजो का साथ दिया और क्यो।

    • @हिंदी-ह6छ
      @हिंदी-ह6छ Год назад +3

      नेताजी और अयोध्या में रहने वाले गुमनामी बाबा एक ही थे -- इसके लिए डीएनए टेस्ट शीघ्रता शीघ्र पूरी करनी चाहिए ---

    • @Truthnvision
      @Truthnvision 11 месяцев назад

      @@हिंदी-ह6छ इतना विलंब क्यो। इसमे सरकार की भूमिका क्या। मोदी जी के आने से कुछ फाइल्स डिक्लासिफाई हुई है, लेकिन पूर्णतया से सच्चाई का पता लगना अभी बाकि।

  • @ghanshyamchourasiya3665
    @ghanshyamchourasiya3665 11 месяцев назад +23

    अब सही सही समझ में आया Sir.
    मेरे बाबूजी कहते थे कि नेताजी जहाज़ दुर्घटना में नहीं मरे थे। चूंकि देश के शीर्ष नेताओं जैसे अंग्रेज़, गांधी,नेहरू आदि को उनकी ज़रूरत भी महसूस नहीं हुई और और वे देश नहीं लौटे। बाद में उन्होंने देश के बंटवारे के कारण भारत वापस नहीं आने का निर्णय लिया और वे आजीवन गुप्त रहे।

    • @Bhartiya-um7cf
      @Bhartiya-um7cf 2 месяца назад

      Wo 1980 tk india me the jinda the log
      Agr government document public kre to sbhi ko pta chla jayega

  • @manjuankoti
    @manjuankoti Год назад +24

    जिन लोगों ने देश के लिए अपना जीवन समर्पित किया उन को कांग्रेस ने गुमनाम कर दिया और कांग्रेस के नेता आजादी के बाद ऐश करते रहे।

    • @हिंदी-ह6छ
      @हिंदी-ह6छ Год назад

      नेताजी और अयोध्या में रहने वाले गुमनामी बाबा एक ही थे -- इसके लिए डीएनए टेस्ट शीघ्रता शीघ्र पूरी करनी चाहिए ---

    • @opverma1938
      @opverma1938 Год назад

      सारे बुद्धिमान और साहसी लोगों के साथ नेहरू खान दान ने जालसाजी की अपने और अपने परिवार का वर्चस्व बनाए रखने के लिए। चाहे नेताजी हो, डा राजेंद्र प्रसाद , बाबा साहब अम्बेडकर, लाल बहादुर शास्त्री , और ढेर सारे राष्ट्रवादी नेता थे जिनका जीवन और महत्व को बर्बाद कर दिया। डा राजेंद्र प्रसाद देश के प्रथम राष्ट्रपति, को सीलन भरी कोठरी में दम तोड़ना पड़ा, बाबा साहब जो उस समय के अति विद्वान महत्व पूर्ण और देश के प्रथम कानून मंत्री होकर भी उनकी मौत का रहस्य आज तक स्पष्ट नहीं कि उनकी मौत कैसे हुई? शास्त्री जी की मौत का रहस्य आज तक स्पष्ट नहीं है।पंडित दिन दयाल उपाध्याय की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई, आज तक स्पष्ट नहीं हुई।

  • @chintanbhatt552
    @chintanbhatt552 Год назад +52

    गांधी नेहरू ने सुभाष चंद्र जैसे हीरो को साइड लाइन किया था।

    • @manajitmajumder7092
      @manajitmajumder7092 Год назад +7

      They conspired against Netaji Subhash Chandra Bose

    • @sharatroy3069
      @sharatroy3069 Год назад +7

      दोनों की लोकप्रियता का अंत हो जाता, यदि सामने आ जाते?
      जिसके साथ, पूरा देश साथ था बिना किसी लालच के।

    • @narayanbhambhani8171
      @narayanbhambhani8171 Год назад

      बड़ी गलतफहमी में जी रहे हो, ये व्हाट्सअप यूनिवर्सिटी का ज्ञान मत बांटो,
      खोजो रोजाना गूगल करो, सारे तथ्यों को समझ के फिर ज्ञान देना।

    • @girnar231
      @girnar231 5 месяцев назад +1

      @@narayanbhambhani8171 दुरात्मा देशद्रोही गांधी की काली सच्चाई अब दुनिया के सामने आ रही है

    • @priyankapadhy8920
      @priyankapadhy8920 5 месяцев назад +2

      ​@@girnar231yes

  • @madhuupman709
    @madhuupman709 Год назад +13

    नेताजी जैसे वीर देशभक्त के साथ बहुत ही ज्यादा बुरा हुआ था , सबकी पहली पसंद थे ,नेताजी अगर होते तो देश की इतनी दुर्गति न होती ।कितना बड़ा षड्यंत्र हुआ था ।

  • @brijkishorsaxena4732
    @brijkishorsaxena4732 Год назад +80

    बहुत ही बढ़िया, जानकारी से भरा, श्रद्धेय सुभाष चंद्र बोस जी के संघर्षों की स्मृतियों का ताजा करता हुआ वीडियो । जिस व्यक्ति ने अपना सारा जीवन देश की आजादी के लिए बलिदान कर दिया उसे देश और देश वासियों ने कुछ नहीं दिया। आजादी का सारा आनंद कुछ तंग दिल लोगों ने ही भोगा। बहुत बहुत धन्यवाद।

    • @cvsonisoni4605
      @cvsonisoni4605 Год назад +1

      😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊

    • @narayanbhambhani8171
      @narayanbhambhani8171 Год назад +3

      कितनी जलन है और कितनी नफरत भरी है ??
      सपने में भी दोष नेहरू, गाँधी पर ही देना है ??

    • @rajendrapandey3598
      @rajendrapandey3598 Год назад +1

      ​@@narayanbhambhani8171कुछ लोग नेहरू गांधी के अलावा और कुछ देख ही नही पाते।

    • @योगेश्वरप्रसादसती-य5व
      @योगेश्वरप्रसादसती-य5व Год назад +4

      बहुत सुन्दर साक्षात्कार है श्रद्धैय नेता जी के विषय में , इस संदर्भ में भोपाल से निर्दलीय साप्ताहिक पत्रिका से पता चला तत्कालीन रुस में राजदूत रहे राधाकृष्णन जी ने नेता जी को रुक के साइबेरिया जैल के बेरक न० 224 में देखा था और उनहोंने भारत आकर नेहरु को बतलाया लेकिन नेहरु ने उन्हें झडप कर चुप ही नही पागल घोषित करके निलंबित कर दिया था , एक दुसरे समाचार पत्र उत्तर उजाला हल्द्वानी उतराखंड में भी कोई महिला स्तम्भकार ने लिखा था कि इन्द्रागाधी के प्रारम्भिक शासन काल में रुस के नेता जी को वापस ले जाने के लिए कहने पर नेता जी को गुपचुप तरीके से भारत लाया गया और लालकिले में हत्या कर दी.थी... लेकिन लाल बहादुर शास्त्री जी के रुस जाने पर उन्हें मिले हैं ऐसा दिखाया गया है लेकिन यह बात स्पस्प नही हो सकी है ।
      आप लोगों का नेता जी के प्रति अगाध श्रद्धा के लिए बहुत बहुत साधुवाद जय हो जयहिंद बंदेमातरम....
      योगेश्वर प्रसाद सती जोशीमठ उ.

    • @हिंदी-ह6छ
      @हिंदी-ह6छ Год назад +2

      नेताजी और अयोध्या में रहने वाले गुमनामी बाबा एक ही थे -- इसके लिए डीएनए टेस्ट शीघ्रता शीघ्र पूरी करनी चाहिए ---

  • @ashokkumaragrawal7815
    @ashokkumaragrawal7815 Год назад +5

    प्लेन क्रेश में नेताजी नहीं मरे, इसके सुबूत हैं। नेताजी इतने लोकप्रिय थे कि उप्र के आश्रम में गुमनामी बाबा नहीं हो सकते।वे नेहरू का षड़यंत्र हो सकता है, क्यों कि नेताजी बहुत लोकप्रिय थे और उनकी लोकप्रियता नेहरू की सत्ता में घातक न हो। नेताजी की मृत्यु विदेश में, गुमनामी या षड़यंत्र में हत्या हुई,इसी की सम्भावना सर्वाधिक है।

  • @muktikantasamantaray3766
    @muktikantasamantaray3766 Год назад +34

    Oh ,Greatest Leader of World is Netaji Subash Bose
    Jai Hind
    Bharat Mata ki Jai.

  • @arvindg9464
    @arvindg9464 Год назад +12

    नेताजी ज़िंदा रहनेकेबाद भी गुमनामी जिवन गुज़रते रहे । और गद्दारोने स्वातंत्र्योत्तर मजा लुटा । आजतक हमें ये समझने लगा । क्योंकि ऐसे हमें पढ़ाया गया । लेकिन अभी समझदारोंको इशारा काफ़ी है ।

  • @narayanibhati7790
    @narayanibhati7790 Год назад +6

    नेताजी सुभाषचंद्र बोस प्रधानमंत्री बनते तो भारत १९६० में ही विश्वगुरु बन जाता । इसीलिए ब्रिटिश सरकार ने नेताजी को युद्ध अपराधी घोषित करके‌ गांधी नेहरू के साथ मिलकर साजिश की ।

  • @kp..1156
    @kp..1156 Год назад +38

    Conundrum written by Anuj Dhar is a book whr it is written that Neta ji gone through difficult days..even without meals for days. My heart was broken 💔. I still find it unable to finish the book. I wish all the bad lucks to gandhi and nehru.

  • @basantveersingh8477
    @basantveersingh8477 Год назад +163

    आजाद हिंद फौज के एक सैनिक ने 42 वर्ष पूर्व मुझे बताया था कि नेता जी जिंदा हैं। हमें मिले थे।

    • @rishishukla2412
      @rishishukla2412 Год назад +3

      कहां मिले थे

    • @basantveersingh8477
      @basantveersingh8477 Год назад +12

      @@rishishukla2412 स्टेट बैंक हापुड़ में एम्प्लॉय थे। उन्हें दिल्ली में मिले थे।

    • @sandy14352
      @sandy14352 9 месяцев назад +4

      Sach me kya bhai apki age kya hai

    • @dherrajhari3177
      @dherrajhari3177 8 месяцев назад +2

      इनको पक्का याद है की dot. 42 साल पूर्व ही इन्के परिचत ne inko बताई bhaisab आपकी आयु कितनी है? एंड वो मिलिट्री परिचित की ४२ साल पहले उनकी आयु कितनी थी?

    • @basantveersingh8477
      @basantveersingh8477 8 месяцев назад

      @@dherrajhari3177 आप क्यों भ्रमित हो रहे हैं। आप को लग रहा है क्या मैं तुक्का मार रहा हूं। मेरी उम्र साठ साल है। तब अठारह साल थी मैं तब बी कॉम में पढ़ता था। और क्लर्क तब के गार्ड कृष्ण पाल सिंह के बैंक में ही पीछे बने आवास में रहता था। और आजाद हिंद फौज में रहे चौधरी साहब भी इन्ही के साथ गार्ड थे। कृष्ण पाल जी तो अभी भी जिंदा हैं। कहो तो फ़ोन नंबर भी दे दूं।

  • @RSDEO-jo7gr
    @RSDEO-jo7gr 8 месяцев назад +7

    बहुत ही शानदार भावनात्मक लगाव के साथ सुभाष बोस के लिए खोज की story मैंने पूरी सुनी सुनी एतिहासिक है ये रहस्य है
    Subhash love to India so our lover leader

  • @rameshwarsharma9046
    @rameshwarsharma9046 8 месяцев назад +15

    हमारे शिमला में एक व्यक्ति है जिसके पिता महात्मा बन गए थे ने अपने पुत्र को बताया था कि उनके गुरु श्री सुभाष चन्द्र बोस थे जो कि महात्मा बनकर रहते थे और अन्त समय तक नेहरु को कोसते रहते थे ।

    • @Thakur18395
      @Thakur18395 3 месяца назад +1

      Bilkul mujhe bhi ek babaji ney baat btayi thi. Subah subah roj uthkar wo Nehru ko gaaliyaan dete they. Mujhe to yeh tak bhi sunne ko mila ki bose ji key dono taraf asli tenduye bhi baithe hotey they.

    • @kalyanisingh1063
      @kalyanisingh1063 3 месяца назад +1

      Haan ia pe kaun kaam kaam karta hai

    • @kalyanisingh1063
      @kalyanisingh1063 3 месяца назад

      ​@@Thakur18395kya baat hai

  • @surojitsaha7652
    @surojitsaha7652 Год назад +132

    This podcast also confirms that there were Russia, America, Japan, Germany, France, Britain and even Israel was there, who never wanted to reveal the truth of his life after 1945. And all had their own common interest in that. Truly Subhash Babu was one of the rarest and bravest International Leader of the world.

    • @ashoktwinn
      @ashoktwinn Год назад +1

      Why Israel?

    • @rajendrashrivastava8637
      @rajendrashrivastava8637 Год назад +4

      People say that Netaji was declared War Criminal by British Govt so that they can hang him and India has signed for that is why although alive his whereabouts will be kept secret
      Kindly reply on this aspect

    • @kp..1156
      @kp..1156 Год назад +3

      ​@@rajendrashrivastava8637haan..Nehru ko PM jo bn na tha ftafat se. Why congitard even agreed to sign the deal.. Our first PM was Neta ji

    • @deepaksrivastava1515
      @deepaksrivastava1515 Год назад

      इजरायल का क्या इंटरेस्ट हो सकता था?

    • @surojitsaha7652
      @surojitsaha7652 Год назад

      There are lot of twists an turns. Netaji never came in front because he never wanted to create a chaos in the country among common people. He loved common man that is why never came out in lime light.

  • @S.k.jain889
    @S.k.jain889 Год назад +23

    नेहरू और गांधी की पॉलिटिक्स के शिकार होने वाले पहले महानायक नेताजी थे क्योंकि अगर सुभाष सर के होते ना इनको गद्दी मिलती ना इनमे एक देश लुटता ना दूसरा बरहमचर्य का नई नई लड़कियों के साथ एक्सप्रीमेंट कर पाता नेताजी हर भारतीय की धड़कन थे हैं और रहेंगे🙏

    • @narayanbhambhani8171
      @narayanbhambhani8171 Год назад

      बड़ा ज्ञान है तुमको ??
      ये व्हाट्सप्प यूनिवर्सिटी का ज्ञान पेलने से पहले थोड़ी मेहनत कर लिया करो,
      मूर्खता को ज्ञान मत समझा करो

    • @S.k.jain889
      @S.k.jain889 Год назад

      @@narayanbhambhani8171 gulamo se adhik zian hai ,, isliye ithihash ki baat karte hain suni sunai baat par nahi,, sab mil jaega goigle par gulam manshikata se niklige to nazar bhi aaega tumko 😃

    • @S.k.jain889
      @S.k.jain889 Год назад

      @@narayanbhambhani8171 ruclips.net/video/7CRmYOPOJvw/видео.htmlsi=364qks02Br0VQlaG

    • @hematchavda2701
      @hematchavda2701 Год назад

      किसीने गलत समझाया कि गांधी वादी इन्सानको सच बात से कभी मिर्ची नहीं लगती तो यह क्या हुआ ?
      ❤😂🎉
      दो तीन एक एक दो तीन

    • @हिंदी-ह6छ
      @हिंदी-ह6छ Год назад +2

      जैन साहब आप बिल्कुल सही कह रहे हैं --
      नेताजी और अयोध्या में रहने वाले गुमनामी बाबा एक ही थे -- इसके लिए डीएनए टेस्ट शीघ्रता शीघ्र पूरी करनी चाहिए ---

  • @davebhaumik5455
    @davebhaumik5455 Год назад +23

    First, Let’s Be clear… His name was NOT “ Netaji Bose”.. his name was “Netaji Shubhash Chandra Bose”. Being a proud Bengali from Kolkata, India we are very sensitive about our Netaji. Whole group of North Indian Congress folks including Nehru at that time was afraid of him. They knew if REAL NETAJI COMES OUT IN THE FRONT , then all those so called “ Chuhes will be totally vanished from Indian politics. They did everything to stop Shubhash Bose to come in the front. Plus those stupid British use to afraid of Shubhash Bose. All Indians supported him especially Punjabis besides Bengalis in India. He was greater than life. He one time ask all Indians saying “ Give me blood and I will give you Freedom” He created “ Ajad Hind Fouj” or “ Indian National Army” (INA). Which was later Ban by the British Govt. That was our Netaji..🙏🙏🙏🙏🙏🇮🇳🇮🇳🇮🇳😁😁Jai Hind…🌺🌹🌸🌹Bande Mataram 🇮🇳🇮🇳👍🏼

  • @bilujaat1654
    @bilujaat1654 8 месяцев назад +6

    मल्होत्रा आपने बहुत ज्यादा मेहनत की है भगवान आपकी मेहनत में एक दिन जरुर रंग लाएगा नेताजी सुभाष चंद्र

  • @maheshkumarverma6599
    @maheshkumarverma6599 9 месяцев назад +1

    अरे बहुत सालों पहले एक magzine छपती थी धर्मयुग जिस के संपादक थे धर्मवीर शास्त्री मे एक सीरीज छपी थी जिस मे यह ब ता या गया था के नेत्ता जी क्रैश मे नही मरे थे, और 69 ke आस पास The Tribune me bhi ek article chappa thaa ke kisi bahut bare neta ne bhi Subhash Chander Bose ko USSR me dekha thaa. Ye kisi professor ne article likha thaa.

  • @bhandarids4292
    @bhandarids4292 Год назад +22

    मैंने आज ही इनका एक वीडियो देखा जिसमें पाकिस्तानी एटम बम के बारे में जानकारी मिली फिर मैंने आज ही वह पुस्तक ऑर्डर कर दी है । मल्होत्रा जी महान काम कर रहे हैं । बहुत बहुत शुभ कामनाएं एवम् साधुवाद ।

    • @pardeepgrewal7736
      @pardeepgrewal7736 Год назад

      Good job

    • @हिंदी-ह6छ
      @हिंदी-ह6छ Год назад

      नेताजी और अयोध्या में रहने वाले गुमनामी बाबा एक ही थे -- इसके लिए डीएनए टेस्ट शीघ्रता शीघ्र पूरी करनी चाहिए ---

  • @vishwaschitare-o1k
    @vishwaschitare-o1k Год назад +5

    १८ आगस्ट को तैपेन मे कोई विमान दुर्घटना नहीं हुयी थी,

  • @sarveshwariramola5084
    @sarveshwariramola5084 Год назад +10

    गांधी तो प्रोजेक्ट वर्ल्ड लीडर था लेकिन नेताजी सुभाष चंद्र बोस बहुत बड़े व्यक्तित्व थे। इनके कही भी नजदीक नहीं फटकता गांधी। यह नेहरू और गांधी अपने लिए लड़ते रहे और उसका अंग्रेजो ने पारितोषिक स्वरूप दिया भी।

    • @kusumkashyap5380
      @kusumkashyap5380 Год назад

      अच्छा? तो दुनिया पागल थी और h आज भी आपके हिसाब से ? ये सच बोल रहे हैं ये आपको यकीन h लेकिन ये सच बोल रहे h इसका यकीन क्यों किया जाए । संजय गांधी ,राजेश पायलट,राजीव गांधी, इंदिरा गांधी , संघ के बड़े लीडर जिनको बीजेपी आरएसएस आदरणीय मानते h उनकी भी संदिग्ध परिस्थितियों m मौत हुई (और उनकी हत्या का इल्जाम इन्ही जनाब की तरह किसी ने वाजपेई जी को ठहराया और पूरी स्टोरी बताई जेसे ये बता रहे h) लाल बहादुर शास्त्री जी समेत कई नेता अकाल मौत के शिकार हुए , और इनके संबंध m भी कोई न कोई स्टोरी लोग बनाते रहे , जो को सच से बहुत दूर होती थी। दुनिया m एक रिकॉर्ड बना h की भारत mm सबसे ज्यादा झूठ सोशल मीडिया pr ही परोसा जा रहा h 🤣। और हर राजनीतिक पार्टी अपने अपने फायदे देखते हुए इन पर रोक नहीं लगाती ,

  • @subrataroy1129
    @subrataroy1129 Год назад +28

    Brilliant. But without gumnami baba episode the interview appears to me incomplete. Otherwise Mr. Malhotra explained the mystery nicely.

  • @praveensaxena6582
    @praveensaxena6582 10 месяцев назад +2

    नेताजी सुभाष चन्द्र बोस को केवल सुभाष कह कर संबोधित करना थोड़ा असहज लगता है। वैसे कुल मिलाकर कार्यक्रम बहुत सुंदर और शानदार बन पड़ा है।

  • @kdbhandari1767
    @kdbhandari1767 Год назад +5

    आज अचानक सुभाष बाबू के बारे में यह सुन्ने को मिला। और जगह के अलावा यहाँ उनके बारे में काफी कुछ है। नेताजी के बारे में पुनः इन फाइलों को डिक्लासिफाय करके पति लगाना बहुत जरूरी है।
    श्री इकबाल चन्द मलहोत्रा नितिन को असंख्यों धन्यवाद।
    India has to be united again. All citizens of this country should now have maximum two children and the animosity between Pakistan and the rest of India should be wiped out and they should be united agai.

  • @kharbandasatish8755
    @kharbandasatish8755 Год назад +10

    पर सबसे हैरानी वाली बात यह है कि नेता जी बाद में गुमनामी की जिंदगी क्यों जीते रहे

    • @sharatroy3069
      @sharatroy3069 Год назад +1

      अमेरिका और ब्रिटेन, उन्हें युद्ध बंदी घोषित कर दिया था, जिसका समझौता किया गया था भारत से ऐसा आज भी कहा जाता है, इसलिए वो चाहकर भी सामने आ नहीं पायें होंगे और गुमनामी जिंदगी गुजार दी,,,,,
      यदि सामने आते तो, उनके गिरफ्तारी पर भारत में बहुत बड़ा हंगामा हो जाता, ये ही सोच कर नहीं सामने आये होंगे?

    • @susanchristy3145
      @susanchristy3145 Год назад

      Probably his life was in danger

    • @sushilkumargupta5797
      @sushilkumargupta5797 Год назад +2

      Lagta hein ye baat bhi banayi hogi ...neta ji gumnami ki jindgi kabhi nahi ji sakte the

    • @kharbandasatish8755
      @kharbandasatish8755 Год назад +1

      @@sushilkumargupta5797 बिल्कुल सही वो गुमनामी की जिंदगी जीने वाले इंसान नहीं थे क्योंकि वो दलेर इंसान थे

  • @grandcanyon1000
    @grandcanyon1000 Год назад +19

    Please get Anuj Dhar & Chandrachur Ghosh to discuss about Netaji's disappearance

  • @rajeshkb5159
    @rajeshkb5159 Год назад +36

    Compliments to I C Malhotra sir for enlightening the viewers about Subhash Bose. He remembers everything by heart. Excellent.

  • @praveshkumar9808
    @praveshkumar9808 22 дня назад +1

    आप की खोज को अयोध्या के गुमनामी बाबा तकलाइए
    उनके मरने के बाद उनके परिवार के लोग आए थे उनका सामान और पत्र देखकर उनकी पुष्टि की थी कि yah sab samanसुभाष चंद्र बोस का ही है नेपाल के रास्ते भारत में आए थे जो लोगों उनसे नियमित मिलते थे वह अभी भी है

  • @bulbulmukherjee2736
    @bulbulmukherjee2736 Год назад +49

    Netaji - A brilliant mind, a brave heart, a pious soul. A soldier monk. A patriot of patriots.

  • @sandeepmokhra7771
    @sandeepmokhra7771 Год назад +2

    गुमनामी बाबा 100% नेता जी थे जिनका DNA के साथ भी भारत ने बकवास रिपोर्ट सबमिट किया

  • @baliramshukla9052
    @baliramshukla9052 Год назад +15

    बहुत अच्छा वार्तालाप, सत्य के साथ।।साधुवाद।।

  • @vijaykumarverma6835
    @vijaykumarverma6835 Год назад +8

    बहुत ही खोजपूर्ण-अनुसंधानपूर्ण ,अद्भुत जानकारी ।बहुत ही साहसिक काम।बहुत-बहुत आभार।

    • @हिंदी-ह6छ
      @हिंदी-ह6छ Год назад

      नेताजी और अयोध्या में रहने वाले गुमनामी बाबा एक ही थे -- इसके लिए डीएनए टेस्ट शीघ्रता शीघ्र पूरी करनी चाहिए ---

  • @sanjaypal9202
    @sanjaypal9202 10 месяцев назад +4

    Netaji Subhas Chandra Bose was born in 1897 and NOT in 1896 as has been 'confidently' stated by this Mr. Iqbal Chand Malhotra. After hearing him herein, I can safely conclude, that this man very quickly jumps into some or the other conclusion(s), with or WITHOUT any substantial/cogent evidence in support thereof. Such person's write ups or films CANNOT be trusted or relied upon for arriving at some logical conclusion muchless Correct conclusion.

    • @sudhirgupt219
      @sudhirgupt219 10 месяцев назад

      Ek slip of toung se aap bhi jadi me conclusion nikal rahe ho 90 minut me ek do exampl se😂... are kai baar ye khud kah rahe ki yaad nahi aa raha है.

  • @LalitZadoo
    @LalitZadoo Год назад +17

    Dear Sirs
    My great uncle Late Mr Zadoo is supposed to have travelled with Neta Ji in the same fateful aircraft which supposedly crashed and killed Neta Ji. As the news of fake crash made rounds, our hope of Mr Zadoo being alive somehow soared and hoped that Mr Zadoo would return someday. My great aunt Mrs Zadoo kept alive the tradition of putting vermilion in the parting of her head in defiance of the fact that she would continue to be a "suhagan" unless there is evidence to substantiate the her husband in really dead. Mr Zadoo never returned and Mrs Zadoo whose name was Kamala died of old age as suhagan and not as widow

    • @ssaha2930
      @ssaha2930 Год назад +1

      Scintillating

    • @shailashintre4008
      @shailashintre4008 Год назад

      Don't you think that your uncle would have returned if he was alive after the plain crash? Why these patriotic people keep themselves in the hiding? It's a propaganda against the freedom fighters of the country

    • @shailashintre4008
      @shailashintre4008 Год назад +1

      I was personly in the contact of capt Dhillon he never mentioned such hopeless story

  • @latavishwakarma690
    @latavishwakarma690 Год назад +2

    Netaji 1985-86 tk jinda the. GUMNAMI BABA hi NETAJI SUBHASH CHANDRA BOSE the. Y utna hi sach h jitna sansar m Suraj or Chand. Y hmare ghr k bado n hme btaya.

  • @vivekvatve
    @vivekvatve Год назад +13

    Thank you for this Valuable Information! I LOVE & RESPECT SHRI. NETAJI SUBHASHCHANDRA BOSE!

  • @tigersdomainable
    @tigersdomainable 2 года назад +23

    Brilliant ,!!
    Very engaging and thought provoking ...!!
    Loved the talk.

  • @sen.abhishek
    @sen.abhishek Год назад +5

    British + Stalin + congress joined hands to stop Netaji.
    Not a single congress member even Sardar Vallabhbhai Patel didn't want Netaji to lead Congress.

  • @purnimadhillon7036
    @purnimadhillon7036 Год назад +25

    आप दोनों को सादर प्रणाम❤ आपने बहुत ही गहराई से इस विषय पर स्टडी की है नेताजी की मौत के रहस्य से पर्दा उठाना ही चाहिए lजनता लंबे समय से इसका इंतजार कर रही है l
    जय हिंद जय भारत l❤

  • @trading365
    @trading365 10 месяцев назад +10

    This podcast confirmed what my aunt told me in the eighties that Subash C bose is alive because one of her cousins who was in his army INA, was receiving letters from Bose. I was at arm's length to go to said person and see letters but i was a teenager and never cared. I will still try to trace the letters and find out whatever. One thing I can make clear is that bose was not a prisoner and he had enough liberty to write letters to his men. i am sure Russia kept him alive for the gold and probably got what it needed. india kept him alive due to some agreement from Russia.

  • @mukeshdhebar5609
    @mukeshdhebar5609 2 года назад +4

    👇 मेरी नीचे दी गयी feedback मैं २ no की किताब का नाम मैं “Not” miss हो गया है। किताब का नाम है “ Government doesn’t want you to know this”

  • @malikraj909
    @malikraj909 10 месяцев назад +13

    Gandhi एक कायर इन्सान था जो किसी को खुद से ऊपर नहीं देख सकता था। Bose हमारे रियल हीरो है।

  • @bijoudas5842
    @bijoudas5842 Год назад +6

    Captain Ajit Vadakayil also deals with atrocities of Japan upon prisoners-of-war of Bharat in detail in his blogs. Thanks for exposing Truth so fearlessly n please do ptoduce more.God bless you.🙏🕉🙏👍🌷👍👍🏻👍🏻👍🏻👍🏻

  • @puruahoottmwankhade3573
    @puruahoottmwankhade3573 5 месяцев назад +1

    Snmaniy नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी अमर थे अमर है अवर हमारे दिल में रहे गे कूच लोगो ने नीचा दिका नका काम कर ते रहे अपने नाम के लिये नेताजी महा विद्वान थे देश के लिये अपना बलिदान दिया जय श्री राम

  • @dronkondhalkar2517
    @dronkondhalkar2517 Год назад +1

    विडीओ बहुत बढ़िया है
    पर
    तू नितिन बारंबार नेताजी के नाम से पुकार रहा है तेरी पूरे ख़ानदान की और पुश्तोंकी हैसियत है क्या नेताजी को नाम से बोलने की😡😡😡😡😡

  • @SFIRESERVICE
    @SFIRESERVICE Год назад +2

    Aआप लोगों विष्लेषण जानकारी थी हुई परंतु सब घटना सबगडबझआलआ नेताजी सुभाष चन्द्र बोस को खेल रहे थे या देश कि राजनीति खेलती है

  • @SudeshKumar-sk1es
    @SudeshKumar-sk1es 9 месяцев назад +1

    यदि नेता जी सुभाष चन्द्र बोस प्रकट हो जाते तो १९४६ से सत्ता की बागडोर उनके ही हाथों होती और अंग्रेजी हुकूमत ऐसा किसी भी कीमत पर नहीं होने देना चाहते थे?