"कमेरा म्वारा" - KAMERA MWARA- Official Song- Narendra Singh Negi- GARHWALI VIDEO SONG

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 19 сен 2024
  • गीत- कमेरा म्वारा
    गीत, संगीत रचना एवं गायन- नरेंद्र सिंह नेगी
    संगीत- विनोद चौहान
    ध्वनि अंकन- पवन गुसाईं
    रिदम - सुभाष पांडे, सतेंद्र सिंह
    कलाकार- दीपक नौटियाल, मुस्कान सैफी
    निर्देशन- सुरक्षा रावत
    छायांकन एवं संपादन- विनय चानना
    बाल कलाकार- गुरुप्रीत, नंदनी
    छायांकन पूर्व कार्यशाला- शुबा
    छायांकन सहयोग- हरि शंकर, देवराज कंसवाल
    प्रस्तुति प्रबंधन- शर्मानंद बिजल्वाण
    रूप सज्जा एवं वेशभूषा-
    सोनम, मुस्तफा, नीतू तोमर, सरिता बिजल्वाण, सुमित्रा तोमर
    विशेष सहयोग-
    शुभम कैंतुरा (Creative Budbak)*उषा नेगी, राजू गुसाईं, सोमाली बिष्ट रावत, संजय बिश्नोई, नीलम बिश्नोई, बीना रावत, सोहन चौहान, अनिश रावत, रितु, आरती*
    अन्य कलाकार
    तुषार, रोहित, साहिल, मोहित, अमन, कृष, आशु, प्रियांशु, अंतरिक्ष, राहुल, प्रदीप, यशपाल,
    जगदीश, देवराज, जुल्फीकार, रईसअहमद, प्रमोद कुमार
    आभार
    अनुराग वर्मा, सुरेंद्र चौहान, मुकेश तोमर, पंकज चौहान, सुनील तोमर, दिनेश व रमेश चौहान, केदार स्टूडियो देहरादून, आर.सी.विज़न देहरादून, रूप सागर फिल्म्स विकासनगर/उत्तरकाशी, इसरो भा.स.
    Play on yt music: bit.ly/3KutKAH
    Play on Jio Saavan :
    Play on Spotify :
    Play on wynk : bit.ly/3Kqzr2o
    Play on gaana: bit.ly/3nDfE64
    Play on Apple music: apple.co/3FK52bT
    Play on Amazon : amzn.to/3GOzmDm
    Play on Hungama :
    Play on Qobuz: bit.ly/33xfHtn
    Play on KKBox: bit.ly/3tHlpU8

Комментарии • 3,8 тыс.

  • @satishnegi5108
    @satishnegi5108 2 года назад +247

    आदरणीय नेगी जी,सादर प्रणाम,, मुझे विश्वास है कि यह गीत पिछले सभी गीतों के रिकार्ड तोड़ कर अपना एक अलग ही मुकाम स्थापित करेगा। अति प्रिय गीत, अति ही कर्णप्रिय संगीत, एवं आपकी सर्वोत्तम गायकी के कारण ,इस गीत ने सदैव के लिए श्रोताओं के ह्रदय में अपना वास कर लिया है। गीत को बहुत शिद्दत तथा शानदार तरीके से फिल्माया गया है। श्रोताओं के ह्रदयों को इतना शकून प्रदान करने वाले ऐसे गीत को मेरा आलिंगनबद्ध प्यार, एवं आपको मेरे हजारों नमन।

    • @purannegi7287
      @purannegi7287 2 года назад +21

      मुंबई की भीड़ भरी लोकल ट्रेन में नेगी जी गीत जीवन मे आगे बढ़ने की ऊर्जा देते हैं
      जब भी अकेले होते है
      मेरे लिए तो उत्तराखंड का मतलब नेगी जी ही हैं
      गढ़ रत्न नरेंद्र सिंग नेगी का गीत संगीत….....

    • @SushmaNegi83
      @SushmaNegi83 2 года назад +5

      haan ji bhai

    • @अमर-ह4ग
      @अमर-ह4ग 2 года назад +5

      101% sahi baat kahi aapne

    • @latabisht4672
      @latabisht4672 2 года назад +3

      Bilkul sahi kaha bhai aapne

    • @ffgaming-hy9kp
      @ffgaming-hy9kp 2 года назад +3

      ,, सचमुच यह अत्यन्त ही शानदार गीत है,,

  • @nayyan25
    @nayyan25 2 года назад +38

    जब से आपका यह गीत आया है तब से मैं इसे कई बार सुन चुका हूं और हर बार कॉमेंट के द्वारा कुछ लिखने की कोशिश करता हु पर फिर लिखते लिखते बीच में रुक जाता हूं और सोचता हूं की कहीं इस प्रस्तुति के लिए शब्द कम ना पड़ जाएं और फिर बिना लिखे ही रह जाता हूं और आज आखिर में जो मन में आया वो लिख रहा हूं । आपकी ये आवाज हमेशा अमर रहे।❤️

    • @satishnegi5108
      @satishnegi5108 2 года назад +3

      आपका कमेन्ट दिल से लिखा गया है।

    • @satishnegi5108
      @satishnegi5108 2 года назад

      नेगी जी ईश्वर की वह अनुपम कृति है जिसका सृजन ईश्वर केवल एक ही बार करता है। हमारा सौभाग्य है कि हमें नेगी जी की रचनाएं सुनने को मिली।

    • @bypahadix
      @bypahadix Год назад +1

      Bhai aapka har gane me same comment hots hai 🤣😆

    • @UK00017
      @UK00017 2 месяца назад

      एकदम सही

    • @roshanbisht6137
      @roshanbisht6137 Месяц назад

      nhi yaar bhai😂

  • @Desirangeela
    @Desirangeela 2 года назад +71

    हे गढ़ रतन, उत्तराखंड की 3 पीढिया और आने वाली पीढ़िया आपकी इन रचनाओ के लिए सदा सदा हृदय से आभारी रहेंगी। आपने हमेशा अपने गीतों से हमारी और हर उम्र वर्ग की भावनाओ को छुआ है। आप इंसान ke रूप मे एक भावना हो। आपको शत शत नमन

  • @HillsRiderSachin
    @HillsRiderSachin 2 года назад +5

    नरेंद सिंह नेगी जी को मेरा सादर प्रणाम आप एक ऐसी शख्सियत आपका शायद ही किसी परिचय की आवश्यकता नहीं हैं। नरेंद्र सिंह नेगी जी गायक, कवि , परफ़ॉर्मर, संगीतकार और महान लेखक भी हैं। उत्तराखंड के “गढ़ रत्न” कहे जाने वाले नरेंद्र सिंह नेगी जी आपने अपने गीतों से उत्तराखंड का नाम भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में गौरान्वित किया हैं।
    उत्तराखंड की संस्कृति आपके रोम रोम में बस्ती हैं , आपने उत्तराखंड की संस्कृति, परंपरा, ऐतिहासिकता, पौराणिकता, पर्यावरण संरक्षण, उत्तराखण्ड के लोगो की आजीविका, राजनीती, समाज तथा जीवनशैली को अपने गीतों में बहुत ही सुन्दर तरीके से पिरोया हैं उत्तराखंड की सम्पूर्ण झलक आपके गीतों में पायी जाती हैं,
    कि उत्तराखंड के विष्य में अगर कुछ भी जानना हैं तो आपके द्वारा गाये हुए गीत सुने। आपका कहना हैं कि बोली-भाषा रहेगी तो संस्कृति भी बचेगी, संस्कृति को बचाना समाज का भी कर्त्तव्य हैं। श्री केदारनाथ जी हमेशा आपके स्वास्थ्य को कुशल रखे।अपने 1000 से अधिक गीत गाए हैं। अपने अपना पहला गीत पहाड़ो की महिलाओं के कष्टों से भरे जीवन पर आधारित गाया। इस गीत को लोगो ने बहुत पसन्द किया सब को लगा जैसे कि यह गीत उन्ही के लिए गाया गया होगा, इस गीत के बोल “सैरा बसग्याल बोण मा, रुड़ी कुटण मा, ह्युंद पिसी बितैना, म्यारा सदनी इनी दिन रैना ” (अर्थात बरसात जंगलो में, गर्मियां कूटने में, सर्दियाँ पीसने में बितायी, मेरे हमेशा ऐसे ही दिन रहे ) लोगो के जीवन को छु गए थे। इस गीत की सक्सेस के बाद अपने उत्तराखंड के गायन की हर एक शैली जैसे कि जागर, मांगल, बसंती झुमेला, औज्यो की वार्ता, चौंफला, थड्या आदि में भी गाया हैं। आपने अपने गीतों से हर विष्य को छूने की कोशिश की हैं जैसे कि जन सन्देश, सुख दुःख, प्यार प्रेम, देवी देवताओं के भजन, गाथाएँ, बच्चो के लिए लोरियाँ आदि।
    वह उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक संगीतकार (Folk Singer) के रूप में उभर के सामने आये।अपने उत्तराखंड की तीनो भाषाए जैसे की गढ़वाली, कुमाऊनी तथा जौंसारी में भी कई गीत गाये। वैसे तो आपने हज़ारो गीत गाये हैं उनमे से कुछ चुनिंदा इस प्रकार हैं घुघूती घुरोण लगी, कैका मने की केन नि जाणी, कोई त बात होलि, छम घुंघरू बजिनी, सुना का मैना, तुम्हारी माया मा, ठंडो रे ठंडो, मेरी डांडी कांठ्युं का मुलुक, चली भाई मोटर चली, घर बटि चिट्ठी, आंसू होरि मा, जख मेरी माया रौंदी, मुलमुल के को हसनी छे, तेरी खुद किसे ते नि लगनी, ना उकाल ना उदार आदि।
    आपने अपने संगीत की शुरुवात “गढ़वाली गीतमाला” से की थी जो की 10 हिस्सों में विभाजित थी जिसे अलग अलग कंपनियों द्वारा रिकॉर्ड किया जाता था जिसे संभालना थोड़ा कठिन हो गया था तब उन्होंने अपनी पहली एल्बम को रिलीज़ किया जिसका शीर्षक आपने उत्तराखंड के राज्य वृक्ष के नाम पर रखा जो कि हैं “बुरांस” जो कि उनकी सब से प्रसिद्ध एल्बम रही। बुरांस की कामयाबी के बाद आपको कई और एलबम्स भी रिलीज़ की जैसे कि छुंयाल, दग्ड़या, खुद, 100 कु नोट, नयु नयु ब्यो च, जै भोले भंडारी आदि। भगवान श्री केदारनाथ आपके स्वास्थ्य को हमेशा स्वस्थ रखें ताकि हमें नए-नए गाने सुनने को जय केदारनाथ

  • @BN-qi7dj
    @BN-qi7dj 2 года назад +106

    गढ़वाली बोली के बहुत सारे शब्द जो हमारी दादी दादा बोला करते थे, और जो आज कंही खो गए है, वो सारे शब्द गढ़रतन नेगी जी के गीतों मैं सुनने के लिए मिलते हैं. और उनका प्रयोग जितना अच्छा नेगी जी अपने गीतों मैं करते हैं, उसकी प्रशंसा के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं…. वो केवल फ़ील किया जा सकता है. धन्यबाद नेगी जी हमारी संस्कृति को ज़िंदा रखने के लिए 🙏🙏

    • @bdmgeo6850
      @bdmgeo6850 2 года назад +5

      Kabhi aap log bhi try Karo gadhwali bolne ki... tabhi yeh garhwali language Zinda rahegi...warna Dada dadi ke saath hi yeh language bhi chali jayegi...
      Mi th apdi beti thai jo ki abi 3 saal cha.. whi thai garhwali language sikhoaundo... winko Fav song cha "Thando re Thando Mera pahad ki Hawa Thandi "...

    • @sridharsemwal7837
      @sridharsemwal7837 2 года назад +1

      पर कैन भी मैं थैं क्मेरा कु मतलब नि बताई।

    • @saurabhsaklani6593
      @saurabhsaklani6593 2 года назад +1

      @@sridharsemwal7837 भैजी, कमेरा म्वारा कु मतलब होंदू छ श्रमिक मधुमक्खी या कामगार मधुमक्खी या निम्न स्तर की मधुमक्खी जु भिनभीनादी रंदी छा छत्ता का आस पास।..... तब बोनू छ लड़का ई गीत मा , कि बल तेरी माया का मायादार भौंरा मै त कमेरा म्वारा लगीनी, पर बल मै नी छौ यूं भिनभिनादा म्वारों (मधुमक्खी) जनू यानी यूं कमेरा म्वारों जनू

    • @RajendraSingh-pb3ky
      @RajendraSingh-pb3ky 2 года назад

      सही ब्वाली भैजी आपन नेगी जी कुनै सत सत नमन

    • @geetkarraju5067
      @geetkarraju5067 2 года назад +2

      में कुमाऊनी होकर भी नेगी जी का बहुत बड़ा फैन हूं,, जिस दिन भी मेरी मुलाकात होगी मेरा जीवन धन्य हो जाएगा 🙏🙏

  • @JangleeChannelUttarakhand
    @JangleeChannelUttarakhand 2 года назад +5

    Abhi Dubai mai Baith kar is gaane kpo sun raha hu, raat ke 10 pm ho rahe hain, kal office me ek presentation deni hai or is gaane ko lagataar sun raha hu, presentation banane me maja aa raha hai. kal boss ke saamne presentation zabardast hone wali hai. Thanks Negi ji for this melodious song. Pranaam

  • @gulshanbharti5682
    @gulshanbharti5682 2 года назад +22

    यह गीत सिर्फ वही समझ सकता है, जिसने पहाडों में रहकर जीवन जिया है और जो प्योर गढवाली हो जिसने गांव की संस्कृति देखी हो उनमे पनपा हो। गढ रत्न नेगी जी उत्तराखंड की शान हैं और हमें गर्व है कि हम गढवाली हैं।

    • @AstarmusicZ
      @AstarmusicZ Год назад

      Thodey शब्दो का mtlb btaa do agar aapko pura pata hai song ka plz

    • @gulshanbharti5682
      @gulshanbharti5682 Год назад

      @@AstarmusicZ भाई में स्वयं गीतों की रचना करता हूं और नेगी जी को अपना गुरू मानता हू। रही बात इस गीत का तो विस्तार से तो यहां पर लिख कर नही बता सकता किंतु इतना बता देता हूं कि ये गीत अंलंकारों और रसों से सुसज्जित है। यहा पर नेगी जी ने प्राकृतिक रूपों की उपमा से से प्रेम की परिभाषा समझाई है और रति स्थाई भाव का आनंद बिखेरा है।

  • @chandramohanjoshi6937
    @chandramohanjoshi6937 2 года назад +77

    कोई इस उम्र में इतना सुन्दर प्यार का चित्रण तभी कर सकता जब उसका दिल जवान हो..... धन्य हैं हम नेगी जी आपके युग में जन्म पाकर ❤️🙏🙏🙏🙏🙏 आप हमेशा स्वस्थ रहें......

  • @Manojkumar-bq4dj
    @Manojkumar-bq4dj 2 года назад +66

    ढलती उम्र में युवा दिलों में हलचल लाने वाले इस गीत के हर शब्द में गढ़कवी ने न जाने कहां से शब्दों का चयन किया होगा हर गीत की तरह इस बार भी मां सरस्वती का वास कंठ से कलम तक धन्य वो देवभूमी उत्तराखंड जहां गढ़कवी का जन्म हुआ।

  • @uttamsinghnegi6296
    @uttamsinghnegi6296 2 года назад +2

    नेगी दा आपका गीत संगीत का कोई मुकाबला नहीं है सुद्ध गढ़वाली शब्दों का उच्चारण है

  • @manisharana7433
    @manisharana7433 2 года назад +7

    आपकी आवाज कान जरुर सुनते लेकिन उन गानों को आत्मा महसूस करती है ,,,आपने उत्तराखंड के हर पहलू को उजागर अपने गीतों के माध्यम से किया है ,,,आपने अपने गीतों में उत्तराखंड की समृद्धि को उजागर किया है ,,,भले ही बहुत लोग अपनी बोली को भूलते जा रहे हैं ,,, लेकिन बहुत से लोग आपकी मधुर वाणी को सुनकर ,,, गढ़वाली भाषा को सीखने व समझने के लिए भी प्रेरित हुए हैं ❤️ धन्यवाद नेगी जी ,,,, आभार आपका ,,,

  • @semwalfamilyvlogs
    @semwalfamilyvlogs 2 года назад +16

    नेगी जी जैसे आपने कहा '' फूलों की रंग - रुप की तारीफ भोत सूणी मैन लोखू का मुख बी ,,, यह लाईन बिल्कुल आपके लिये है । और आप हमारे उत्तराखंड का वही फूल हो जिसकी तारीफ आज पूरे विश्व के लोग करते है । अगले गाने का इंतजार रहेगा । नमस्कार 🙏

    • @ushanegi9839
      @ushanegi9839 2 года назад +1

      वाह धन्यवाद

  • @khushalsinghkoranga1701
    @khushalsinghkoranga1701 2 года назад +2

    नेगी जी ! एक ऐसे व्यक्ति जिनके सुरो में सरस्वती जी का सदैव वास रहा है | उत्तराखण्ड नहीं देश विदेश में जहाँ भी उत्तराखण्डी पहुंचे नेगी जी वहाँ तक पहुंचे,परिचय की कोई जरूरत ही नहीं ,आज अगर आप गढवाल नहीं कुमाऊ के किसी दूरस्थ गाव में चुपचाप बिना किसी को बताये चले जाये तो भी लोग आपको घेर लेंगे ,भगवान आपको स्वस्थ रखे ,लंबी उम्र दे ताकि हमें अपनी जनम भूमि,देवभूमि के धार्मिक और समाजिक रीतिरिवाजो को जानने और मानने की प्रेरणा मिलती रहे |आपका पीछा तो हम आकाश वाणी लखनऊ के उत्तरायण कार्य क्रम से करते आ रहे हैं , तब आपके गीत "ना काटा तै डाल्यू" का इन्तजार हर शाम हुआ करता था | उसके बाद उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलन के समय "कख जाण छा तुम लोग,उत्तराखण्ड आन्दोलन मा" वाले गीत ने आपको युवा और बच्चों तक पहुचा दिया ,किन्तु असल में कुमाऊ के घर घर में आप पहुंचे सन् 2000 की माँ नन्दा की राज जात यात्रा के लिए आपके गाये भजन,गीत इस पिक्चर से शायद ही कोई घर छूटा होगा जिस घर में इसकी वीडियो ना चली हो आपको पता नहीं होगा इस यात्रा की जो वीडियो चलती थी तो लोग टीवी के आगे बैठकर एक दूसरे को नहीं देख पाते थे क्योकि हर देखने वाले के आखो में आँसू होते थे | मुझे पहली बार ऐसा लगा कि जैसे टीवी सीरियल रामायण चला था ठीक वैसे ही सन् 2000 की माँ नन्दा देवी जी की वह यात्रा की वीडियो अगर टीवी सीरियल के तौर पर चलायी जाती तो रिकॉर्ड जरूर बन सकता था |हमें अपने रीति रिवाजो,धर्म,पूजा पाठ, अपनी देवभूमि,अपने आराध्य को जानने का यही से एक मौका मिला, यहीसे हमें अनुभव हुआ कि देवभूमि कितनी महत्व पूर्ण है | नेगी जी से विनम्र निवेदन है माँ नन्दा राज जात की आने वाली यात्रा को एक बार फिर अपने गीत संगीत से सजायेगे |गायक बहुत हैं पर देवभूमि के गायक श्री नरेन्द्र सिंह नेगी जी एक ही हैं |आपको सादर प्रणाम |

  • @satyendrarawat6757
    @satyendrarawat6757 2 года назад +515

    आदरणीय
    नेगी जी
    सादर प्रणाम,
    आपके गीत सुनते सुनते हम भी कब 51-52 साल के हो गए कुछ भी पता नहीं चला. 31 साल फौज में देश सेवा के कैसे निकल गये कुछ भी पता नहीं चला. नेगी जी आप यूँ ही गाते रहें. यही मेरी भगवान बद्रीनाथ जी से प्रार्थना है.
    आपके गीत सच में रूह को चंचुला देते हैं और मजबूर कर देते हैं सोचने पर, मैं आपका बहुत बड़ा प्रशंसक हु. आपका कोई भी गीत ऐसा नहीं है जिसमें dictionary न निकाली हो. गढ़वाली dictionary मतलब बड़े बूढे जिनकी उम्र 75+ हो. बुजुर्ग लोग.
    हमारे गाँव मे हमारे ताऊ जी उम्र 90 साल. हमारे गढ़वाली dictionary हैं. जब भी उनसे किसी शब्द का अर्थ पूछने जाओ. सबसे पहले पूछते हैं नरेंद्र सिंह नेगी का नया गीत आया होगा. जी हाँ.
    आपके गीतों में ओ जादू है लोगों के दिलों को तो छूते ही हैं. बुजुर्ग लोगों से भी मुलाकात बात हो जाती है इसी बहाने.
    मुझे इस गीत में भी " कमेरा मवारा" शब्द ने dictionary ढूँढने पर इतना मजबूर कर दिया, कि. और मैं भी बहुत उत्सुक रहता हूं जब तक सब्द का मतलब पता न चले बेचैन रहता हूँ.
    आपका एक गीत "कुछ त बात होली" ये वाक्य अब dialog बन चुका है.
    इस गाने में जब "कमेरा mwara" शब्द निकालकर आया और लोगों से पूछना प़डा कि इसका मतलब क्या है और जब नहीं आया, उनको गीत भी सुनाया. तब भी नहीं पता चला. पूछा अब क्या होगा. बोलते हैं नरेंद्र सिंह नेगी का गीत है. कुछ ता बात होली.
    Sir आप महान हो, हमारा गौरव हो. और आप जुग जुग जियें यही मेरी भगवान से प्रार्थना है.
    आपका प्रोग्राम "गीत भी और गीत की बात भी"
    बहुत ही अच्छा है उसको भी चलते रहिये. उससे असली शब्दों का मतलब पता चलता है. कुछ गाने आपके अभी भी ऐसे हैं जिनको हम गुनगुनाते तो हैं लेकिन उसमें कुछ शब्द हवा में उड़ा देते हैं
    जैसे - रेशमी रूमैला
    मैंने लोगो को गाते हुए सुना है- कश्मीरू मैला.
    जब पूछा ये क्या है तो बोलते हैं कि मैं नरेंद्र सिंह नेगी नहीं हू.
    सर आप बहुत महान हैं.
    आपके गानों के प्रति मेरे पास भी बहुत " गीत और गीत की बात " हैं
    आपके गानों को सुनने के लिए मैं सन 1994 में 5500 रुपये का टेपरिकार्डर दो cassette Dolby sounds वाला ले लिया था जब फौज में मेरी तनखा 1165 रुपये थी.
    Sir आप यों ही गाते रहिये, नये गीत गाते रहिए, हम आप से जुडे रहें.
    जय हिंद,जय भारत, जय उत्तराखंड
    Ex Sub maj Hon Lt सत्येन्द्र सिंह रावत. Rikhnikhal ph 7037887453

    • @kundannegi7771
      @kundannegi7771 2 года назад +2

      सुंदरतम ,,,,,,,,,

    • @sagarbhattofficel420
      @sagarbhattofficel420 2 года назад +12

      Apka comnt pad kar garv hua negi ji mai hum bhut kismat wale hai garv hai humare uttarakhand mai lenged negi ji ka janam hua 😍😍😍tq so much sir itna acha coment kiye aap

    • @priyanka8197
      @priyanka8197 2 года назад +10

      Aapke Gaano k sath hee Bachpan se bade bhi ho gye hum. Bhgwan se prathana hain aap sukhi raho swasth raho. pranam Negi sir 🙏

    • @Dineshdoniyal
      @Dineshdoniyal 2 года назад +6

      Bahut accha likha hai sir aapne, apni jeevni aapne apne shabdo se vyakt kar di

    • @chandangusain3588
      @chandangusain3588 2 года назад +17

      सत्येंद्र सिंह रावत जी आपके द्वारा नेगी जी के बारे में ब्यक्त किए गए शब्द दिल को गहराई तक छू गए आपने अपने मन की बात को पूरी तरह विस्तार से वर्णित कर दिया है आप की तरह मैं और हम सभी लोग गढ़ रत्न नेगी जी के बहुत बड़े प्रशंसक है, ईश्वर से प्रार्थना है कि भगवान उन्हे दीर्घायु दे ताकि हम उनके हर नए गीत को जिंदगी जब तक रहे तब तक सुन सकें, नेगी जी के बारे में लिखे गए उनके प्रशंसकों के कमेंट्स प्रशंसनीय है उन्हे अभी अनंतकाल तक जीना है...क्योंकि उनमें "कुछ त बात होली"🙏💖👌👋

  • @shubhashishthakur8871
    @shubhashishthakur8871 2 года назад +101

    भगवान आपको लंबी उम्र दे नेगी जी ।
    आपने अपने जीवन में हमारा गढ़वाल बचाने के लिए जो किया है वह हम कभी भूल नहीं पाएंगे ।
    दुर्भाग्य है कि नई पीढ़ी सब खोती जा रही है ।
    जुग जुग जियो नेगी जी ।

  • @negijaspal
    @negijaspal 2 года назад +5

    गढ़रत्न श्रीनेगी जी हमारे पिछले जन्म के किये पुण्य है जो मानव जीवन मिला वो भी सिर्फ देव भूमि में और उस समय जब आप जैसे जन्मभूमि की सेवा करने वाली महान आत्मा ने जन्म लिया।
    आपने अपना नाम अमर कर लिया है इतिहास में तो आपकी लंबी उम्र मांगकर भी कोई फर्क नही पड़ेगा। लेकिन इष्टदेवताओं से कामना है की जबतक हम जिंदा रहे आपकी नई रचनाओं में अपनी जन्मभूमि को महसूस करते रहे।

  • @pahadi1500
    @pahadi1500 2 года назад +36

    क्या गाना लिखा और गाया है😍❤️। असली प्रेम तो नेगी जी के गीतों में ही झलकता है। ऐसे गीतों को सुनकर लगता है काश कोई होती जिसे मैं ये गीत सुनाता, जिसे मैं बहुत प्यार करता।🤩
    पूरी टीम को इस सदाबहार गीत की बहुत बहुत बधाई🙏 हो

    • @UKwithSATI
      @UKwithSATI 2 года назад +3

      कामगार यानि श्रमिक मधुमक्खी

    • @sridharsemwal7837
      @sridharsemwal7837 2 года назад

      @@UKwithSATI Thanks. I asked the meaning of kamera in a comment but no one replied.

  • @DeepakChamoliofficial
    @DeepakChamoliofficial 2 года назад +227

    नमन वंदन अभिनंदन

    • @rakeshnegivlog
      @rakeshnegivlog 2 года назад +2

      Waw

    • @twotoxicgamers
      @twotoxicgamers 2 года назад +7

      Deepak Bhai Aap Bhi please negi jii ke iss gane ko apni awaz m gaye m aapka bahut bada fan hu ❤

    • @amitnainwal7654
      @amitnainwal7654 2 года назад +5

      @@twotoxicgamers esa mt bolo bhai ji ye gaane sirf negi ji ki awaz me hi ache lgte ye remix walo ne inke gaano ka nash mar diya
      Orignal ka maza hi kux or hai

    • @mayankbhatt2949
      @mayankbhatt2949 2 года назад +1

      😍😍

    • @namastegarhwal2427
      @namastegarhwal2427 2 года назад

      Kamera ka matalab ky hota

  • @nspharswan001
    @nspharswan001 2 года назад +81

    आदरणीय, श्री नरेन्द्र सिंह नेगी जी, को सादर प्रणाम 🙏 ,आपकी पूरी टीम को बहुत बहुत बधाईयां व धन्यवाद की आप ऐसे गीत को लेकर आए, ऐसे गीत जिनको सुनकर हमने सीखा और जिनसे हमारी पहाड़ की आत्मा जुड़ी है। धन्यवाद 🙏🙏⭐⭐❤️ मुस्कान , और सभी कलाकारों ने बहुत अच्छा काम किया है ।

    • @devendrapatwal572
      @devendrapatwal572 2 года назад +3

      आदरणीय श्री नेगी जी को सादर प्रणाम ॥ उतराखंड की संस्कृति को संजोने मे आप महान हैं व उतराखंड की शान हैं आपको शत शत नमन ॥ आपकी दीर्घायु की कामना करते हैं

    • @tusharikarawat
      @tusharikarawat 2 года назад

      ❤️😀

  • @prfilmsproduction1791
    @prfilmsproduction1791 2 года назад +11

    रत्न कोई ऐसे ही नहीं बनता है यह बात आज हमें समझ में आ गई है🙏🙏 क्योंकि आपके द्वारा रचित गीतों से हर एक आदमी अपने दिल की भावना को अपने माध्यम तक बड़ प्यार से पहुंचा सकता है और सामने वाला समझ भी जाएगा🙏🙏 आपके द्वारा गाए गए सारे गानों में मान मर्यादा एक भाव और दिल की गहराइयों से आई हुई आवाज को बयां किया गया है 👍🏻👍🏻 धन्य हो नेगी जी ❤️❤️🙏हम भगवान से दुआ करते हैं कि आपकी आवाज हमेशा ऐसी ही बुलंद रहे और हमें आगे भी सुनने को मिलती मिलती रहे🙏🙏🙏🙏 पूरी टीम को हमारी तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं 🙏🙏

  • @Sanjaysantoshibhandari
    @Sanjaysantoshibhandari 2 года назад +102

    *Really सदाबहार गीत आदरणीय गढ़वाली रत्न श्री नरेंद सिंह नेगी ji कु गीत वाह।।। प्रेरित हुआ हूं बचपन से ✔🙏🎤*

    • @kamalnegi1688
      @kamalnegi1688 2 года назад +9

      संजय भाई झूट मत बोल yr,,,आज तक आपके गाने डीजे पर वाले ही आएं हैं,, प्रेरित ऐसे होते हैं क्या

    • @kuldeepsinghgusain6162
      @kuldeepsinghgusain6162 2 года назад +1

      Love all songs Negi ji

    • @udayparmar7445
      @udayparmar7445 2 года назад

      नेगी जी आप अतुलनीय थे , हैं बहुत खूबसूरत प्रस्तुति 💖

    • @rmawatinautiyalrmawati9794
      @rmawatinautiyalrmawati9794 2 года назад

      Sundar.geet.negi.ji.

    • @amitgildiyal7329
      @amitgildiyal7329 2 года назад +1

      @@kamalnegi1688 ji waah kya point mara h 😂😂

  • @MukeshKumar-ed1us
    @MukeshKumar-ed1us 2 года назад +3

    हमे गर्व नहीं घमंड है की हमने उस समय में और उस देवभूमि उत्तराखंड में जन्म लिया है जहां आप अवतरित हुए है नेगी जी, परंतु हम टिके हैं जल, जमीन और जंगल पर।
    हमारे बाप दादाओं ने पहाड़ काट के खेत बनाए, जोते, फसल उगाई, नयार को गांव में लाए, जीव जंतुओं के जंगल से खिलवाड़ नहीं किया, सब कुछ प्राकृतिक रखा, और आज ये सरकार हम से हमारा ही हक छीनने की फिराक में है। और इसका कारण एक ही है की हमेने नकली अय्यासी में अपने बाप दादाओं की विरासत छोड़ दी है, अपना हक छोड़ दिया है, उनके पसीने और मेहनत की कद्र नहीं की है, फिर तो जायज है की कोई तो देख रेख करने वाला चाहिए। अब भी मौका है लौट जाओ, या फिर संभालने दो सरकार को, लेकिन कल को अपना हक मांगने मत आना।
    जय देव भूमि उत्तराखंड

  • @gadpremibhupi
    @gadpremibhupi 2 года назад +10

    इतना उत्साहित मैं उस दिन भी नहीं था जिस दिन फलानि से पहली बार मिलने वाला था जितना आज इस गीत को लेकर था ❤️🙏🏼
    लव यू नेगी जी ❤️

  • @drmanojkhali1376
    @drmanojkhali1376 2 года назад +143

    युवा हृदयों को स्पंदित करने वाले आदरणीय गढ़ रत्न के गीतों से पूरा पहाड़ नई ऊष्मा ऊर्जा की ताजगी से भर उठता है।इस गीत में रोमांस की इंतिहा तो है ही नए एस्थेटिक सेंस की भी ये मांग करता है।हर बार,नया,अनूठा और ताज़ा---अनंत थैंक्स सर।

  • @bhanabhani2983
    @bhanabhani2983 2 года назад +2

    Negi ji Sadar pranam adbhoot song Jai ho negi ji star ⭐ of uttarakhand singer salute

  • @Neeru.Mehra23
    @Neeru.Mehra23 2 года назад +6

    अहा ❣️❣️ इतना मधुर, सादगी, प्रेम से परिपूर्ण, कर्णप्रिय 👌🏻👌🏻👌🏻👌🏻
    शत शत नमन आपको नेगी जी 🙏🙏🙏🙏 जुगराज रया आप🤗🤗 मेरी उम्र भी लगी जाए आप ते, बस आप सदैव यनी मयाला गीत लगांदिन रया😊😊💐💐💐💐

  • @ArjunSingh-jc1ne
    @ArjunSingh-jc1ne 2 года назад +27

    इस गाने को जो प्यार मिल रहा है, उससे एक बात तो साबित होती है कि लोग अच्छा सुनना, समझना और जानना चाहते हैं। धन्यवाद आदरणीय नरेंद्र सिंह नेगी जी पीढ़ी दर पीढ़ी हमें खींचकर अपनी जड़ों तक लाने के लिए। यही है हमारा संगीत, हमारी थाती। देवभूमि के दिव्य सुर को नमन।

  • @swaroopdhasmana6147
    @swaroopdhasmana6147 2 года назад +6

    मेरा जीवन इतने मात्र में ही धन्य हो गया मैने गढ़ रत्न श्री नरेन्द्रसिंह नेगी जी के युग मे जन्म लिया है। और इन महान सुर उपासक को अपने आंखों से देखा और कानों से सुना हैं।
    सादर नमन

  • @mohansinghrawat9641
    @mohansinghrawat9641 2 года назад +14

    आपके गीत हमेशा ही सदाबहार हैं नेगी, आप के बारे में कुछ भी कहना सूरज को दीप दिखाने जैसा है...

  • @sachiiiphy5750
    @sachiiiphy5750 2 года назад +8

    वही पुराना अंदाज आज भी🔥🔥
    गड़भूमि के अनमोल रत्न आप जुग जुग जिएं ❤️❤️
    तेरा सामणी फ्योंली बुरांशा फूल बि बिचारा लगी नी...🤍🤍

  • @kuldeepsinghnegi5536
    @kuldeepsinghnegi5536 2 года назад +3

    Bhahut hee badiya.. Geet, Gayan, Sangeet, kalakaari... sab kuch. 👌👌👏👏

  • @sanjaypanwarofficial10
    @sanjaypanwarofficial10 2 года назад +7

    कोई कितनी भी कोशिश करले लेकिन आपके जैसा कोई नहीं बन सकता
    आप अद्वितीया हो नेगी जी
    आप उत्तराखण्ड के सभी युवा गीत्यैरों की प्रेरणा हो धन्य हैँ हम जो आपको सुन पा रहे हैँ धन्य है उत्तराखण्ड जो कि आप यहाँ जन्मे
    ❤️❤️❤️❤️❤️❤️🙏🙏🙏🙏🙏🙏

  • @rajritu8205
    @rajritu8205 2 года назад +9

    नेगी जी के गीतों की सुंदरता के वर्णन के लिए कोई शब्द ही नही है, शब्द ही कम पड़ जाते है।
    बहुत सुंदर प्रस्तुति।🙏🙏🙏

  • @rawatrajrgairsainwale687
    @rawatrajrgairsainwale687 2 года назад +12

    बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति नेगी जी की सान दार लेखन और उनके कलम से बहुत बहुत सुन्दर प्रस्तुति

  • @eka_ksh5037
    @eka_ksh5037 2 года назад +46

    शुभकामनायें नेगी जी एंव समस्त टीम को 💛❤️🙌🙌 बहुत ही शानदार प्रस्तुति ।

  • @Loyalpahadi
    @Loyalpahadi 2 года назад +16

    negi ji ki jai ho 🙏 meri 16 GB ke memory card me sab geet aap ke hai 😊
    jisme aap ke khuded song or ache ache gane jaise mori mori k mand pe lya , he roopa , malu gwiralu ka bich , he roop , layun cho bhag chantik , teri roop ko jhol ma aah , or bahut sare geet mujhe poore
    yad hai or hume garv hota hai ki aap jaise bhagwan saman insan hamare bich is kalyug me ek sangeet kar ke roop me hum sab ko mohit kr rhe ho
    mere pirya gayak negi ji aap or aap ki ye aawaj humesa amar rhe ❤❤
    congratulations aap ka song sab se Hitt jayega most popular
    jai ho negi ji is 🙏🙏🙏🙏

    • @AnujSingh23088
      @AnujSingh23088 2 года назад +1

      भाई जी आपका व्हाट्सएप्प नंबर मिल सकता है क्या

    • @Loyalpahadi
      @Loyalpahadi 2 года назад

      @@AnujSingh23088 🙏 han bhai bat kya hai kuch kaam hai aapnka

    • @AnujSingh23088
      @AnujSingh23088 2 года назад

      हनजी नेगी जी के गीत भेज देते मुझे वैसे तो मेरे पास 200 के करीब हैं तो आपके 16जीबी के कार्ड में सारे नेगी जी के ही हैं

    • @Loyalpahadi
      @Loyalpahadi 2 года назад

      @@AnujSingh23088 are bhai you tube kyo chla re ho uspme se download kro bhai

    • @AnujSingh23088
      @AnujSingh23088 2 года назад

      youtbue se jitne chaiye the sb kr liye download maine socha apke paas or purane honge jo youtube pr na ho

  • @VijayPrakash-xk4ny
    @VijayPrakash-xk4ny 2 года назад +3

    Ye song all time blockbuster song hai. Waise bhi apke sabhi song all time blockbuster song hai

  • @shrutikhanduri08
    @shrutikhanduri08 2 года назад +43

    आपके गीतों में आज भी वो रूहानियत , रोमानियत और जीवंत भवनाओं का अनुभव होता हैं नेगी जी ❤️🙏🏻
    गीत के शब्द हृदयभेदी हैं , एकदिष्ट प्रेम का स्पष्ट उदाहरण हैं। 💘 कलाकारों का अभिनय भी सरहानीय हैं 🌸💐

    • @Mahadev80902
      @Mahadev80902 2 года назад +1

      Ap bhi kisi k prem me pd jaiye aur achhe lagenge gane

    • @shrutikhanduri08
      @shrutikhanduri08 2 года назад +1

      @@Mahadev80902 Ji ..Prem me hi hain isliye gaano k lyrics pr jada dhyan dete h hain 😌
      Or Negi Ji k gaano me lyrics ka koi jwab nhi 😊🌹💜

  • @nikeshdobhal110
    @nikeshdobhal110 2 года назад +14

    शेर दो कदम पीछे हटता है इसका मतलब कभी भी ये मत समझना की वो डर गया 🔥🔥🔥🔥🔥🔥

  • @jannuanthwal6378
    @jannuanthwal6378 2 года назад +2

    बहुत सुंदर रचना।आप देवभूमि के रत्न ।

  • @mukeshbutola3708
    @mukeshbutola3708 2 года назад +16

    बहुत ही सुन्दर जी.. आपको और आपकी पूरी टीम को बहुत बहुत बधाई जी 🔱🕉️🙏🏻

  • @surendrabhandari8814
    @surendrabhandari8814 2 года назад +7

    इस उम्र में भी यह आवाज कंठ सुरीली उत्तराखंड की संस्कृति बचाने के लिए बहुत-बहुत आभार धन्यवाद नरेंद्र सिंह नेगी जी का बद्री केदार आप पर कृपा बनाए रखें जय हो🙏🙏

  • @ajayrawat-cj8mf
    @ajayrawat-cj8mf 2 года назад +3

    negi ji 🙏 apki aawaz ka koi jawab nhi eshi aawaz aur khi nhi milne wali best voice your sir

  • @pahadipanwar3240
    @pahadipanwar3240 2 года назад +29

    सर दिल से आप का सॉन्ग का इंतजार है मैं और आप ऐसे करते रहे गुनगुनाते रहो यही ईश्वर से हमारी यही मनोकामना है जय उत्तराखंड

  • @kanchannegivlogs1832
    @kanchannegivlogs1832 2 года назад +10

    बहुत बहुत बधाई व शुभामनाएं ताऊ जी🙏🙏,,, भगवान आपको लंबी उमर दें 🙏🙏🙏🙏🙏❤️❤️❤️💐💐💐💐💐💐💕💕💕💕💕

  • @point2174
    @point2174 2 года назад +5

    उत्तराखंड की शान
    और उत्तराखंडी गानों में बसी जान
    महान गीतकार श्रीमान नरेंद्र सिंह नेगी जी को मेरा प्रणाम।
    जय हिन्द , जय भारत , जय देवभूमि उत्तराखंड 🇮🇳🏞️🏔️⛰️

  • @justforfun7189
    @justforfun7189 2 года назад +9

    उत्तराखंड की सुंदरता ही अलग है और ये गीत भी ❣️❣️we all are love this song ♨️♨️❣️💞

  • @ramanadvertiserspauri5822
    @ramanadvertiserspauri5822 2 года назад +7

    जिकुड़ा मा छप छुपि पुड़ जांदी आपा गीत सुणी💐भौत सुंदर गीत।।आभार आपौ (योगम्बर पोली)

  • @chandanbhaisora1079
    @chandanbhaisora1079 2 года назад +7

    एक एक शब्द में आत्मीयता, मधुरता, सरलता जो कानों को बहुत सुकून द रही हैं।
    ऐसे ही अपनी सुरीली वाणी से सभी उत्तराखंड वासियों को प्रफुल्लित करते रहे।
    🙏🙏🙏

  • @mukkinegiofficial
    @mukkinegiofficial 2 года назад +68

    इतना सुकून और कहीं नहीं मिलता जितना आपकी आवाज़ को सुनकर मिलता है 😍😍❤❤

    • @saurabhbighana
      @saurabhbighana 2 года назад +4

      बिल्कुल सही बात भेजी 🙏❤

    • @user-kr4lm7zf3l
      @user-kr4lm7zf3l 2 года назад +5

      यु त ठीक बोली भैजी ख़ुशक़िस्मत छा हम

  • @gannathmanori
    @gannathmanori 2 года назад +4

    वैसे आदरणीय श्री नेगी जी के एक से बढ़कर एक गीत हैं किन्तु इस गीत के शब्द और भावों का संयोजन, रस ,छ्न्द , अलंकार सजीव मनोरम प्राकृतिक दृश्य, कलाकारों का अभिनय ,विडियो ,आडियो,फोटोग्राफी, निर्देशन और अंत में श्री नेगी जी का भावपूर्ण देखना और डायरी में हस्ताक्षर सब कुछ बहुत लाजवाब बहुत बहुत बधाई आदरणीय नेगी जी 🙏वाह

  • @Neeru.Mehra23
    @Neeru.Mehra23 11 месяцев назад +3

    आपके नए गीतों में कमेरा म्वारा, कब एली, क्या जी बोलू.... कितना भी सुन लो..मन नही भरता ❤ 😊 ऐसे ही गीतों का इंतजार रहता है 🙏🙏

  • @negiuk12
    @negiuk12 2 года назад +8

    उत्तराखंड की शान नेगी जी ❤️❤️ बाबा केदार आपको लम्बी उम्र दे🙏🏼🙏🙏🙏🙏❤️❤️❤️

  • @anilnegibangali8937
    @anilnegibangali8937 2 года назад +10

    बहुत बहुत बधाई आपको नेगी जी.. जो की आपने हमारे गढ़वाल की आंन वांन शान को हमेशा बनाये रखा...

  • @k.l.7895
    @k.l.7895 2 года назад +6

    Negi ji ke gaane itne sunder ..itne acche ..hote hai ki ..kitni bar sun lo man nhi bharta h .....😊.....bahut sunder gane h .....👌👌♥️

  • @कुछअलग-न7ड
    @कुछअलग-न7ड 2 года назад +6

    कोई शब्द नही लाजवाब.❤❤🙏

  • @santoshrawat6601
    @santoshrawat6601 2 года назад +5

    नेगी दा को मेरा सादर दिल से धन्यवाद जो अपनी इतना अच्छा गीत हम सब लोगो के बीच रखा भगवान बद्री विशाल की कृपा आप पर बनी रहे 😭😭😭😭 बहुत याद आ रही है अपनी उत्तराखंड की 😭😭😭

  • @manishverma1151
    @manishverma1151 2 года назад +1

    इस भाषा को मैं पूरी तरह तो नहीं समझ पाया पर इसकी पूरी भाव को मैं समझ गया हूं मुझे बहुत अच्छा लगा दिल को छू लिया।

  • @anandrana5330
    @anandrana5330 2 года назад +10

    नेगी जी आपके नयें गीत , कमेरा द्वारा,, का बहुत बहुत अभिनदंन स्वागत,
    बसन्त के आगमन पर आया यह गीत खूब उमग उल्लास के साथ सुना जायेगग !लोगो का भाव, प्रेम, स्नेह आपकी बढती उम्र की दहलीज पर भी आपके लिए बलि बलि है!!

  • @seemarawat3083
    @seemarawat3083 2 года назад +21

    ❤😍❤इतना सुकून कही नही मिलता जितना आपकी आवाज़ सुन के मिलता हैं 😍❤❤😍🙏🙏🙏

  • @dhaneshmalasi1812
    @dhaneshmalasi1812 2 года назад +2

    Bhut hi pyari prastuti.... Negi da voice super good .... love you Negi da...❤❤

  • @PahadiiFeel
    @PahadiiFeel 2 года назад +14

    *हर गीतों की तरह ये गीत भी हम लोगों के दिल में रहेगा ❤️*

  • @semnagraja822
    @semnagraja822 2 года назад +6

    ❤इतना सुकून कही नही मिलता, जितना आपकी आवाज़ सुन के मिलता हैं "
    *कमेरा म्वारा*
    श्री नेगी जी आपके गीत सुनते हुए बडे हुए हैं । आपका शब्द चयन, गायन की कला अप्रतिम है ।
    नारायण आपको लम्बी उम्र और आरोग्यता प्रदान करें । आप ऐसे ही गाते रहें और हम सुनते रहें ।

  • @a.s.g7135
    @a.s.g7135 2 года назад +1

    GOAT Of Uttarakhand..Our Prestigious Shir Narender singh Negi Ji
    Ap Hezaroo saal Jio

  • @नितिनभंडारी
    @नितिनभंडारी 2 года назад +5

    बहुत ही सुन्दर रचना नेगी जी।। फिर एक बार आपने मंत्रमुग्ध कर दिया।। ❤️ love you alot ❤️

  • @AmitPayalUttarakhandiSinger
    @AmitPayalUttarakhandiSinger 2 года назад +512

    आज आपके गीत ही सदाबहार हैं और आज भी आपके गीतों के लिए आज भी पूरा उत्तराखंड इंतजार करता है पूरी टीम को बहुत-बहुत शुभकामनाएं एवं बधाई

  • @abhishek-kandwal
    @abhishek-kandwal 2 года назад +1

    गढ़ रत्न श्री नेगी जी का कोई तोड़ ही नही है चाहे। गाने पलायन का हो बचपन के उपर हो फोज के लिए बनाया हो या राजनीति के उपर गाना हो सब दिल छू देने वाले हैं
    में अभी 18 वर्ष का हुं नेगी जी के गानों का सारा अर्थ आता है मैं धन्यवाद देता हूं नेगी जी का जिन्होंने अभी तक गढ़वाली रीती रिवाज और संगीत गाना अभी तक नही छोड़ा भगवान आपका स्वास्थ स्वस्थ रखे और आप हमेशा अपनी जिंदगी में मनोरंजन से जिए
    मी नेगी जी ते सादर प्रणाम करदू 🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻❤️❤️❤️❤️

  • @trilochananirala2703
    @trilochananirala2703 2 года назад +5

    Always ki trh dil ko chune wala geet sir Ji❤❤💐🙏

  • @anandjoshipratapnagar3487
    @anandjoshipratapnagar3487 2 года назад +7

    आपके जैसा गीतकार, रचनाकार न कोई था और न होगा.. आपके गाए गीतों में एक ऐसा साहित्य बसता है जो हर किसी के दिल में उतर जाता है.. आप महान हैं सर..... 🙏

  • @SunilSingh-pz9cm
    @SunilSingh-pz9cm 2 года назад +3

    Kya geet banate ho sir rona aa jata hai geet sunake........ Aur maza bhi

  • @mahadev....6075
    @mahadev....6075 2 года назад +5

    नेगी जी। आपको नमन करता हू। जो आपने इतना बेहतरीन गाना लिखा ओर गाया। आपकी आवाज की तरह आपके गानो मै भी एक मिठास है।
    मेरी आवाज उतनी आछि तो नही है। लेकिन मै आपके साथ एक बार स्टेज पर आपके आशीर्वाद से DM या SDM बनकर जरूर गाऊंगा ।
    मेरी भगवान से प्रार्थना है। आप 100 साल से ज्यादा जिये ओर उत्तराखंड की संस्कृति को विलुप्त होने से बचाते रहे।
    आपको मेरा प्रणाम
    आपका अपना- अंकित भट्ट

  • @jaybisht6957
    @jaybisht6957 2 года назад +4

    वहाँ नेगी दा क्या खूब बोल छन आप का जन्मो जन्मो रहेगे ये आप के बोल❤❤🙏 धन्यवा हो दा❤❤😘

  • @virendersinghgusain6052
    @virendersinghgusain6052 2 года назад +1

    Negi Ji aap sach main Gharwal kay ek mahan gayak hai .. aap gane ki aatma or gharwal ki sanskirti ka sangam gaane main banaye rakhte hai - Beautiful song with deep meaning .. bohat sahi gharwali shabdo ka chunav...lot of love Negi Ji..keep it up and long live 🙏🙏

  • @dineshchandra3116
    @dineshchandra3116 2 года назад +10

    बहुत सुंदर सर आप उत्तराखंड के गौरव हैं। जो अगर आपके गीत ही सुन ले तो उत्तराखंड को जान जाएंगे नमन है आपकी लेखनी और आपकी सोच को ईश्वर आपको सपरिवार हमेशा स्वस्थ और कुशल रखे।

  • @virendersinghnegisingh7911
    @virendersinghnegisingh7911 2 года назад +5

    बहुत ही सुंदर रचना बहुत सुंदर गीत संगीत लाजवाब वीडियो शुभकामनाएं सबको 🎉🎉❤️❤️

  • @catchjkl
    @catchjkl 2 года назад

    नेगी जी है तो हम है।।
    आप न होते तो शायद ही मुझे अपनी उत्तराखंड की संस्कृति से लगाव हो पाता।।
    आप धन्य है नेगी जी और धन्य है हमारी देवभूमि जहाँ आप जैसे रचनाकार ने जन्म लिया।।
    आप स्वस्थ रहे, मस्त रहे यही माँ भगवती से प्रार्थना है।।

  • @SanjaySingh-iu3fy
    @SanjaySingh-iu3fy 2 года назад +3

    आदरणीय श्री नरेन्द्र सिंह नेगी जी को सादर प्रणाम हमारे उतराखंणड के लोक गायक जी बहुत ही सुंदर और अच्छे अपणी बोली भाषा मा सुन्दर गीत

  • @kishorenautiyal5641
    @kishorenautiyal5641 2 года назад +6

    अति से अति सुंदर शब्द ढूंडी भी नि मिलदा क्या लिखे जाउ। बस इतगै भौत च कि हम तुम्हारा जमाना मा पैदा हुयां।भगवान आपथैं जुगराज रखू।🙏🙏

  • @anil_uniyal_gounli_1492
    @anil_uniyal_gounli_1492 2 года назад +3

    Gajab lyrics bauda ji apka suni Kai dill ku Badu sukoon mildu chh

  • @KalashLokSanskriti
    @KalashLokSanskriti 2 года назад +6

    बधाई छन आपतैं अर पूरि टीम तैं 🙏🏻
    ये गीत मा #भौंरा अर #कमेरा_म्वांरूं कु बिम्ब भौत अच्छो छ लगणू ,
    #कमेरा_म्वारा-श्रमिक मधुमक्खि होंदन जु जीवन भर छत्ता कु निर्माण त करदन पर वूं तैं कभि राणि मधु मक्खि कु साथ नि मिल्दु।यनि ये गीत मा भि छ।
    #ये_गीत_मा प्रेमै पराकाष्ठा छ, आदर्श प्रीतौ चरमोत्कर्ष छ दिखयूं। बाळापनै बटिन बाळा नायक तैं गुरुजी मार खै-खैक भि बराखड़ि त याद नि होंदि पर पाटि पर लिख्यां बाळि नायिका नौं का आखर हि केवल प्यारा लगदन।
    साहित्यकारोंन (अर स्वयं नेगी जीन)अति सुन्दर महिला कि तुलना जून यानि चन्द्रमा से रंदि करीं पर यख त नेगीजी वीं सीमा भि पार कर गैनि अर वूंका गीतै नायिका जून से भि सुंदर छ जैं का मुख पर खोट, खोजी भि नि मिलि सकदा।गीत वीडियो मा भि यु साबित होणू छ नायिका देखी।
    नायिकै छ्वियों मा नायक यन डूबि जांदो छौ कि वै तैं दिन रातौ पतै नि चल्द छौ पर बिगर वींका दिन भि अर रात भि भौत फारि छन लगणी।
    आदरणीय नेगी जी का प्रेम गीतों कि भौत लम्बि श्रृंखला छ या बात हम जन तौंका करोड़ों प्रशंसक त जाणदै छन पर हमसे बेतर गणेश खुगशाल गणी जी जाणदन,या बात हमसे बेतर श्रीमती ऊषा नेगी जी,श्री विक्रम रावत जी, तौंका सह गायक, सह गायिका,गीत वीडियों का निर्देशक अर तौंकि सैरि पूरि टीम जाणदि, या बात श्री वीरेन्द्र पंवार जी,अर श्री मनोज रावत 'अंजुल' आदि जाणदन जौंन तौं पर लम्बि- लम्बि कविता छन लेखीं,या बात तमाम शानदार समीक्षक भि जाणदन त या बात #अक्षत पुस्तक का लेखों का लिख्वार भि जाणदन, प्रौढ़ एवं सतत शिक्षा प्रसार विभाग केन्द्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर गढ़वाळ बटिन प्रो. सम्पूर्ण सिंह रावत जी का संयोजन मा छपीं पुस्तक का एक-एक लिख्वार भि जाणदन, तमाम साहित्यकारों दगड़ि आदरणीय नेगी जी का गीतों पर शोध कन वळा अर आपै पुस्तकौं का संपादक हौर भि बेतर जाणदन।
    फेर भि "रूंवा-धूंवा सी फ्वळेग्यूं तुमरी माया मा","तेरी सैंदाण समाळीं सिरणा धरीं च", "तेरी माया का बथौं मा उड़दि गौं","क्या दिन क्या रात", "सुपिन्यु ह्वे होलू कि बैम रै होलू","कू भग्यान होलू डाँड्यों मा","त्यारा रुप कि झौळ मा","सच माना न माना"-- आदि उत्कृष्ट प्रेम गीतों कि तरौ कमेरा म्वारा भि उत्कृष्ट प्रेम गीत छ।
    #सुसकारा, #खडोळा आदि नया शब्दों कु बेतर प्रयोग होयूं छ।
    गीत तैं पूरो सम्मान देणौ प्रयास होयूं छ वीडियो का निर्देशक अर कलाकारों द्वारा। संगीत सूणी भौत आनन्द छ औणू अर सच बतौं त ये गीतौ असलि आनन्द आँखा बूजी बाळा पनै कल्पनौं मा डूबी जादा छ मिलणू।
    नायक-नायिकै आधुनिकता दगड़ि मर्यादित रौणै सीख भि वीडियो से मिलणी छ, बिना तड़क-भड़का बिना नृत्य कु भी यु गीत प्रशंसकों का बीच जगा बणौण मा सुफल होणू छ त यां कु श्रेय नेगी जी का अच्छा गीत दगड़ि ,वीडियो बणौण वळों दगड़ि, संगीत पक्ष, रिदम, साज सज्जा ,कलाकारों अर हौर सबुतैं भि जांद।
    नेगी जी दगड़ि पूरि टीम तैं यांकि भौत-भौत बधाई छन।
    ये गीत वीडियो से, श्री नेगी जी अर वूँकि पूरि टीम तैं इथगा उमीद त नि रै होलि कि यु गीत यू ट्यूब पर अच्छो चललो,पर ये से साबित होणू छ कि गीतों का सुणदरा अर वीडियो देखदरों तैं बिकलाण ऐगे एक नस्या गीतों अर वूंकि भौणों सूणि-सूणी।
    फेर भि ये गीत मा ये से अच्छि भौणै गुंजेश भि छै अर हौर अच्छा वीडियो कि भि गुंजैश छै।
    नयि पारि मा नेगी जी निरंतर प्रेम गीत हि गाणा छन, जबकि ये राज्ये हालत देखी जन गीतों कि भौत गुंजैश छ अर प्रशंसक च्हांदा भि छन।
    एक बार फेर पूरि टीम तैं बधाई अर भबिस्ये शुभकामना।

  • @deepakchandra1270
    @deepakchandra1270 2 года назад +52

    सादगी से भरपूर गीत मज़ा आ गया सच में गढ़रत्न आदरणीय नेगी जी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं 🙏🏻❤️

    • @girishsemwal5922
      @girishsemwal5922 2 года назад +1

      सादगी और भरपूर गीत का मजा🙏🙏

  • @vivekanandbasliyal2153
    @vivekanandbasliyal2153 2 года назад +2

    आपका व आपके गीतों का अंदाज ही निराला है आप महान है सुर सम्राट

  • @vijaybachhtivijay9364
    @vijaybachhtivijay9364 2 года назад +6

    नेगी जी को प्रणाम आप उत्तराखंड के दर्पण है आप उत्तराखंड की धरोहर है आपकी हर गीत और संगीत में उत्तराखंड का हर मानव आपसे जुड़ा महसूस करता है

  • @kiransaxena7001
    @kiransaxena7001 2 года назад +3

    Hamari sanskriti hamari parampara ko jeewit rakhne k liye Negi jii k bolo ko bhut bhut dhanywaad 🙏🙏🙏🙏

  • @devnegi367
    @devnegi367 2 года назад +2

    Is song ko jitne baar bhi sun lo phir bhi sunne ki he ichha he hoti rehti h Ji 👌👌🤝🤝🙏🙏
    My favourite Negi Ji 🙏🙏🙏🙏

  • @krishnathapliyal7
    @krishnathapliyal7 2 года назад +7

    आपकी बराबरी का न कोई है न होगा
    कोटि कोटि प्रणाम आपको गढ़ रतन जी 🙏🏻🙏🏻❤️

  • @sandeepkukreti5014
    @sandeepkukreti5014 2 года назад +4

    बहुत सुन्दर नेगी जी काफी समय बाद कुछ अच्छा सुनने को मिला धन्यवाद🙏🙏

  • @bhaskarbadoni4016
    @bhaskarbadoni4016 2 года назад +4

    नेगी सर आपको दिल से नमन आप जैसे कोई नहीं हम बहुत खुशनसीब समझते है खुद को जो आधुनिक युग में आपके इतने ख़ूबसूरत गाने सुनने को मिलते है आप महान हो हैं ❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️

  • @rajpalsinghpanwar100
    @rajpalsinghpanwar100 2 года назад +15

    हमेशा कि चार प्रेरणा से भरपूर गीत मनमोहक भौत भौत बधै च भैजी जुग जुग जियां 🙏🙏💐💐💐💐💐♥️

  • @chetnajoshi7581
    @chetnajoshi7581 2 года назад +6

    सुंदरता से भरपूर, जितना कहो उतना कम है ☺😇
    Thank you Negi Sir for such a beautiful song🙏❤🌼🌼

  • @rongpamanishkaprwan853
    @rongpamanishkaprwan853 2 года назад +2

    सपना स्याली के जमाने मैं ।
    स्याली रामदेई दिल छू कर चली ले गई।।
    नमन नरेंद्र सिंह नेगी जी 🙏🙏🙏

  • @saurabhbutolauttarakhand4975
    @saurabhbutolauttarakhand4975 2 года назад +18

    बेहतरीन आवाज के साथ = साथ अपनी गढ़वाली संस्कृति को बढ़ावा देने वाले नरेंद्र सिंह नेगी जी को दिल से प्रणाम🙏🙏
    आज आपकी ही वजह से हमारी संस्कृति थोड़ा बहुत बची हुई है 🥰🥰🥰😘😘😘😘

  • @AmitKumar-cq1bk
    @AmitKumar-cq1bk 2 года назад +4

    बहुत सुंदर ऐसी रचनाएं शायद ही कोई कर पाए ❣️

  • @ushamath
    @ushamath Год назад +2

    सन् १९८२ में पहाड़ से दूर दिल्ली में जब पहली बार रेडियो नजीवाबाद से नेगी जी को सुना तो पहली बार अपनी बोली भाषा के अंकुर देखे । नेगी जी ने आज दिल को खोद डाला है । जय केदार ।

  • @meghamelomaniac8706
    @meghamelomaniac8706 2 года назад +4

    नेगी जी मैं अपने आप को बहुत भाग्यशाली समझती हूं कि मैं आप के गाने सुन सकती हूं, समझ सकती हूं.... सच में जो इमोशन आप गानों में भरते हैं,🥺😌 वह तो बस केवल आप ही कर सकते हैं।

  • @ashi7072
    @ashi7072 2 года назад +6

    नेगी जी आप उत्तराखंड की सदाबहार एवं अमूल्य विरासत थे, है और रहेंगे आपको सदैव प्रणाम 🙏❤️

  • @jsrawat6804
    @jsrawat6804 2 года назад +1

    बहुत ही अच्छी स्वरलहरी, नेगी जी कोटिश: साधुवाद। जितेन्द्र सिंह रावत।

  • @abhisheksemwal9039
    @abhisheksemwal9039 2 года назад +7

    Vintage Negi da is back😍😊❤️🌸 नेगी दा की एक और शानदार प्रस्तुति ......बेहतरीन गीत😊 आज मेरा जन्मदिन है और ऐसे मैं ये गीत सुनकर जैसे लग रहा है की जन्मदिन का तोहफ़ा मिल गया हो धन्यवाद नेगी दा😊🌸😍

    • @NARENDRASINGHNEGIKAVI
      @NARENDRASINGHNEGIKAVI  2 года назад +1

      जन्मदिन की शुभकामनायें अभिषेक।

  • @Trekkertrails
    @Trekkertrails 2 года назад +4

    (ज्यून मा मिन कुस्वणा खड्वाला, डांगा देखिनी)
    भाव और मन को तृप्त करने वाले सुरों का ऐसा संगम एकमात्र गढ़रत्न श्री नरेंद्र सिंह नेगी जी की रचना शैली में प्रदर्शित होता है जो कि उत्तराखंड ही नहीं अपितु पूरे विश्व में अपनी संस्कृति और धरोहर को संजोये रखने की कला और प्रेरणा देता है |
    पूरी टीम का आभार, धन्यवाद|

  • @shahilsingh4005
    @shahilsingh4005 2 года назад +2

    नेगी जी तें सादर प्रणाम 🙏।बहुत प्यारु गीत ❣️