KAB AELI | NARENDRA SINGH NEGI | SAKSHI KALA | MEENAKSHI NEGI | LATEST UTTARAKHANDI SONG 2022

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 9 авг 2022
  • Song: KAB AELI
    Singer/Lyrics/Music: NARENDRA SINGH NEGI
    Screenplay & Direction: MEENAKSHI NEGI
    Featuring: SAKSHI KALA
    Supporting Cast: SHAILENDRA PATWAL, SOHAN CHAUHAN, KAVILAS NEGI, PARMESHWARI RAWAT
    Music Arranger: VINOD CHAUHAN
    Recordist: PAWAN GUSAIN
    Rhythm: HAWINDER 'BABBI', ANURAAG NEGI, VIJAY BISHT
    Management: ANKIT SENWAL, LAKSHYA
    Dress Designer: USHA NEGI
    Makeup: KHUSHI RAWAT
    Associate Director: SOHAN CHAUHAN
    Cinematography & Editing: GOVIND NEGI
    Executive Producer: ATULAN DASGUPTA
    Produced by: TRIBAL BOY FILMS
    Special Thanks: KAMAL RAWAT, LAKSHMI RAWAT, SWAPNIL DHAKTODE, SUSHANT KAMBLE, RJ KAAVY (OHO RADIO), PRATIKSHA BAMRADA, DARMIYAN SINGH PUNDIR, NARAYAN SINGH PUNDIR, NIRMALA BHANDARI, BABITA BHANDARI, S.K. TOMAR (HEAD MASTER, PRIMARY SCHOOL, SIGLI)
  • РазвлеченияРазвлечения

Комментарии • 4,8 тыс.

  • @akshanshshah8528
    @akshanshshah8528 Год назад +271

    Ye hai Humari Pahad ki Sanskriti, ye hai Pahadi sangeet Aur kuch log publicity ke lie Garhwali music ko degrade krre hai. Remix rap hip hop iska Garhwali sangeet se door door tak kuch ni Lena dena. I plead to the so called artists please don’t drag our pure Garhwali music into gutter. Hustle karna hai Karo par ise baksh do 🙏🙏

    • @girveerchandramola3215
      @girveerchandramola3215 Год назад +13

      100. /.

    • @user-pp8yg9ut2y
      @user-pp8yg9ut2y Год назад +5

      Czs
      Lb bipl

    • @kundannegi7771
      @kundannegi7771 Год назад +2

      Gjb

    • @rawatsaab9690
      @rawatsaab9690 Год назад +3

      totally agree with you bro

    • @jeetseries-pahadivlogs7476
      @jeetseries-pahadivlogs7476 Год назад +3

      Mujhe apni garwali sanshkriti pr garv hai Bhai lekin. rap bhi ek kala hai aur koi kala gatar nahi ho sakti aur han kabhi kabhi shiv tandav suna sem to sem rap ke track me ha ese bahut sari cheejhe ginwa dunga jo ki ye batati hai ki rap bhi bahut pehle se likha aur gaya jata tha par log use bhul chuke the o ab samne ara hai kuch bolne se pehle jankari rakha karo

  • @KishanMahipal
    @KishanMahipal 2 года назад +132

    bahut sunder Geet sir....apse seekhne ko bahut kuch mila hai sir or aage bhi seekhte rhenge...
    dhany hai uttarakhand or dhany hai hm jo aapki soch or rachna ko sunte or sunate hai...jai badri vishal jai Uttarakhand...jug jug jiyen aap🙏🙏🙏

    • @PrithviDivyaRhythm
      @PrithviDivyaRhythm 2 года назад

      बहुत खूब बोली भेजें

    • @kundannegi7771
      @kundannegi7771 2 года назад

      बहुत खूब भाई जी

    • @purannegi7287
      @purannegi7287 2 года назад +6

      औरों की नसों में क्या बहता है पता नहीं हमारी नसों में नेगी जी का गीत संगीत बहता है❤️

    • @titunegi2491
      @titunegi2491 2 года назад

      Sahi baat

    • @ExoticUttarakhand
      @ExoticUttarakhand 2 года назад +1

      Bahut slow hai...Syali Ramdei ke age kuch bhi nhi hai ye geet

  • @nayyan25
    @nayyan25 2 года назад +1231

    जब से आपका यह गीत आया है तब से मैं इसे कई बार सुन चुका हूं और हर बार की तरह कॉमेंट के द्वारा कुछ लिखने की कोशिश करता हु पर फिर लिखते लिखते बीच में रुक जाता हूं और सोचता हूं की कहीं इस प्रस्तुति के लिए शब्द कम ना पड़ जाएं और फिर बिना लिखे ही रह जाता हूं और आज आखिर में जो मन में आया वो लिख रहा हूं । आपकी ये आवाज हमेशा अमर रहे गढरत्न नेगी जी❤️🙏

  • @pawanpanthari_17
    @pawanpanthari_17 10 месяцев назад +10

    यह विरह का अनंत स्तरीय व्याख्यान है..!! 😢😢हृद्य को झकझोर कर रख देने वाली गहन मर्मस्पर्शी शब्द सृजन, और उतना ही उच्च कोटि का संगीत...!❤❤
    नेगी जी को दण्डवत प्रणाम है..! 🙏🙏

  • @patilrahul8812
    @patilrahul8812 Год назад +389

    में महाराष्ट्र से हु भाषा समझ मै थोड़ी थोड़ी आती हे । लेकिन विडियो देखके महसूस होता हे। दर्द हे। Nice song 🎵🎵🎵🎵

  • @manishpanwar514
    @manishpanwar514 Год назад +143

    ये होते हैं गीत! जिसमें स्टोरी भी है, भाव भी है, रुदन भी है, संगीत भी है, अभिनय भी है, जिसका प्रारम्भ भी है और समापन भी है! कम्पलीट गीत यह होता है! Legend ho Guruji aap🙏🙏🙏 आपके चरणों में मेरा शत् शत् प्रणाम है🙏

    • @amitbamrara3692
      @amitbamrara3692 Год назад +3

      L

    • @amitbamrara3692
      @amitbamrara3692 Год назад +1

      SxaazaddnzxxnnsabxnananmmmCcanvv

    • @jitendrasinghgusain8310
      @jitendrasinghgusain8310 Год назад +1

      Sir 🙏

    • @uk15rawatji81
      @uk15rawatji81 Год назад

      आप के गाने गांव की याद ताजा कर देते हैं
      और आप के गाने में उत्तराखंड की पूरी पहाड़ उत्तराखंड की पहचान आप के गाने से की जाती है

  • @yogendrapetwal6691
    @yogendrapetwal6691 2 года назад +4

    नेगी जी 🙏, आपकी तारीफ मं कुछ बोनौ सगोर नि च हमारु! हर मर्मस्पर्शी गीतों की तरह यु गीत भि अतुलनीय च,!
    आपका नयां गीत कु औणु, हमुक कै बार त्योहार से कम नि रंदु,
    आप इनि गांदि रौन, और, सदानी राजिखुशी रौन! 🙏

  • @pankajrawatfalai8869
    @pankajrawatfalai8869 Год назад +9

    ये गाना नेगी जी के पुराने गानों की धुनों पर बना है। इसीलिए यह हमारे अंतर्मन को छू जाता है। क्युकी हमने अपना बचपन नेगी जी के ही गानों को सुनकर काटा है। वो भी तब जब गांव में इक्का दुग्गा ही डेक हुआ करते थे पर मनोरंजन पूरे गांव का होता था उनसे।

  • @ssrawatuk88
    @ssrawatuk88 Год назад +9

    मन विचलित है किसी को पाने की तमन्ना लेके।
    न जाने किस डगर पे, उन्होंने अपना रास्ता मोड़ लिया, और हमे याद करना भूल गए।
    कभी वक्त था की, बात किए बिना पलके nhi झपकती थी,
    और आज अरसा बीत गया, उनकी आवाज को सुने हुए।

  • @musafir12345-x
    @musafir12345-x 2 года назад +7

    आज के दौर में विलुप्त होरे ये गाने उत्तराखंड की संस्कृति को बचाये रखते हैँ..
    बहुत खूबसूरत गाना, दिल, दिमाग़, रूह में उतर गया
    धन्यवाद नेगी जी 🙏❤

  • @rwtsuraj1632
    @rwtsuraj1632 2 года назад +7

    बहुत से लोग कहते हैं कि नए बच्चे नेगी जी के गाने नही सुनते हैं।मैं 21 साल का हूं और मैंने नेगी जी के लगभग सारे पुराने गीत सुने हैं ।और नेगी जी के गाने अभी भी दिल को छू जाते हैं और उनके नए गीतों में अलग ही रस है। नेगी जी के चरणों में सप्रेम वंदन🥀🥀🥀

  • @jagatnegi1742
    @jagatnegi1742 11 месяцев назад +14

    ना जख्म भरे ना शराब सहारा हुई
    न वो वापस आए ना मोहब्बत दोबारा हुई

  • @neerajuttarakhandi7312
    @neerajuttarakhandi7312 11 месяцев назад +7

    जब भी सुनता हूं इस गीत को उन सब बड़े बुजुर्गो की याद आती है जो मेरे परिवार के थे और चले गए
    गीत के एक एक बोल में बहुत दर्द है । वो लोग वापस कभी नहीं आएंगे उनकी याद आ जाती है ये गीत सुनकर
    आपकी लेखनी को बारंबार सलाम दंडवत प्रणाम आपको 🙏❤️❤️

  • @Bhandariiii
    @Bhandariiii 2 года назад +6

    वाह!! आपन एक बार फिर साबित करेली उम्र मात्र एक संख्या च, आवाज, रचना आज भी उनी च।
    आण वाल जलंबारे भौत - भौत बधै🎂🎉💐💐

  • @rahulverma-uo6df
    @rahulverma-uo6df 2 года назад +7

    न केवल स्वर अपितु निर्देशन और अभिनय का एक शानदार समन्वय, एक नायक को आगे न करके नायिका पर फिल्माया गया बहुत ही सुन्दर गीत, और निर्देशन की जितनी तारीफ उतना कम, नेगी जी के एक एक स्वर पर अभिनय की शानदार प्रस्तुति, इस प्रकार का संपूर्ण समन्वय आजकल के नये नये फूहड़ गढ़वाली कलाकारों के लिए उपन्यास स्वरूप है। जिससे उन्हे सीख लेनी चाहिये।

  • @bsnegi903
    @bsnegi903 26 дней назад +3

    जितनी बार सुना, मन ही नहीं भरा, हर बार गीत के भाव में खो गया। जैंसे मेरे साथ.... कब ऐली,
    अतुलनीय रचना, उसी भाव से गाया और रचित किया गया।

  • @rockyrockybawa7236
    @rockyrockybawa7236 Год назад +20

    मै होटल मै नोकरी करता हू विदेश मै ओर जब भी मै ये गाना सुनता हु मुझे अपनी मा की बहुत याद आती है।

    • @munnibisht6681
      @munnibisht6681 3 месяца назад +1

      एक अच्छे बेटा हो 👍👍👍👍

  • @ashishdangwal6790
    @ashishdangwal6790 2 года назад +6

    भावनाओं का ऐसा ज्वार आ गया जो सम्भले नहीं सम्भल रहा,,नेगी जी के गीतों को सुनकर हर श्रोता अपने आप को गीत का मुख्य नायक महसूस करता है इससे बड़ी खूबसूरती किसी गीत और गीतकार की क्या हो सकती है 🙏🏻🙏🏻.
    हिमालय की ये, हिमालय जैसी आवाज हमेशा जिंदाबाद रहे 🙏🏻🙏🏻🙏🏻🌺

  • @narrynegiofficial4756
    @narrynegiofficial4756 2 года назад +5

    उत्तराखंड की सान नेगी जी को मेरा सादर प्रणाम एक आप ही है जिनके वजह से लोग उत्तराखंड की संस्कृति को समज पाते है उत्तराखंड को आपसे पहले ना कोई मिला और ना कोई मिलेगा आपकी मनमोहक आवाज उत्तराखंड की संस्कृति को बढ़ावा देती आई हैं और बढ़ावा देती रहेगी
    अनमोल रत्न नेगी जी ❤️♥️🙏🙏⛰️⛰️👌

  • @bachaspatipokhriyal5542
    @bachaspatipokhriyal5542 11 месяцев назад +7

    नेगी दा मै इस गीत को जितनी बार भी सुनता हूँ जीवन की सचाई से सामना करने के लिए मजबूर होजाता हूँ और उतनी ही बार रोता हूँ क्यों कि जीवन का असली दर्द इस गीत मे छुपा है... कोटि कोटि नमन सारी टीम को... विशेष स्वर सम्राट नेगी जी का तो क्या कहना.. कहाँ तक तारीफ करूं.. कोई शब्द ही नही है गीत हो तो ऐसे सदा बहार बार बार हजार बार प्रणाम मेरे सबसे चहिते दिल के सबसे करीब और जिनके गीतों को मै बचपन से सुनता भी हूँ और गाता भी हूँ सिर्फ और सिर्फ नेगी दा... सत् सत् नमन... कोटि कोटि प्रणाम.. जुग जुग जियो

  • @sanjaybisht9203
    @sanjaybisht9203 11 месяцев назад +8

    Sir pehle toh gaane ka koi alternate nahi hai . Upar se es girl ka etna acha act ... Wonderful 💯

  • @haldwanigscenter5129
    @haldwanigscenter5129 2 года назад +7

    मैं कुमाऊं क्षेत्र से हूं ...गढ़वाली बहुत अच्छे से नहीं समझ पाता लेकिन हां काफी हद तक समझ लेता हूं
    और जब भी नेगी जी को सुनता हूं भाव विभोर हो जाता हूं ..ऐसी विरासत युगों में जन्म लेती है❤️
    दुआ है भगवान नेगी जी लंबी आयु प्रदान करे❤️

    • @heerasinghdhami6546
      @heerasinghdhami6546 2 года назад +1

      दाज्यू मैं भी आपकी बगल वाली बाखई में रहता हूं
      गढ़रत्न को सुनकर मन वाकई पुलकित हो जाता है

    • @chandangusain3588
      @chandangusain3588 2 года назад +1

      Bilkul sahi kaha aapne ki aisi aawaj shadiyon me uphaar swaroop kisi ko hi mil paati hai jisme Garh Ratn shri Narendra Singh Negi ji bhi hai....Ham dhanya hain ki hame unki awaaj sunne ko mil rahi nai....Bhagwan unhe lambi aayu de yahi ishwar se kaamna hai..

    • @bittu2244
      @bittu2244 2 года назад

      भाई जी कुमाऊनी और गढ़वाली नहीं हम सब उत्तराखंडी है। गाने दोनों ही मंडल के उत्तम है।🙏🙏

  • @Neeru.Mehra23
    @Neeru.Mehra23 2 года назад +5

    ऑडियो तो कल से ही सुन लिया कितनी बार👌🏻👌🏻👌🏻🙏🏻🙏🏻 इतना प्यारा खुदेड़ गीत😔😔❣️❣️❣️❣️❣️बस ऐसे ही आपके सुंदर प्यारे गीतों की गूंज हमेशा हम सुनते रहे,🤗ईश्वर से यही प्रार्थना है🙏🏻💐💐 बहुत बहुत शुभकामनाएं पूरी टीम को

  • @kamalrawatgongsun9255
    @kamalrawatgongsun9255 Год назад +6

    नेगी जी आप जैशा पुरे उत्तराखंड मै कोई नहीं आपको हम बचपन से सुनते आ रहे है। आपके गीत सुनकर पूरी थकान दूर हो जाती है। आपको जितनी बार भी सुनो कम है कोई कही भी हो आपको जहा भी सुनो तो गढ़वाल की याद आ जाती है। आपसे ही गढ़वाल है।

  • @asharawat1071
    @asharawat1071 Год назад +5

    नेगी जी के गीतों में जो अपने गढ़वाल की सुध बोली भाषा की मिठास होती है किसी भी गाने मैं नी मिलती अपने उत्तराखंड के लोगों को क्या पसंद है पता नी अपनी संस्कृति से जुड़े हुए गीत गाने वाले नेगी जी के फॉलोअर इतने कम और व्यूज एक पहचान है हमारी नेगी जी 😍

  • @mansidhyani334
    @mansidhyani334 Год назад +9

    आपके गीत और आप हमेशा मेरे दिल में जगह बना लेते हो
    बहुत इज्जत करती हूं मैं आपकी
    आपके साथ हमारे लोक गीतों का स्वर्णिम अतीत जुड़ा हुआ है🙏❤️
    आपने हमे हमेशा हमारी संस्कृति से जोड़े रखा है ये देवभूमि आपकी सदैव आभारी रहेगी।
    आपकी आवाज इस भूमि पर पड़ी बारिश की बूंदों के समान है जो हमेशा हमे मंत्रमुग्ध करती हैं
    इस संगीत ने मुझे अंदर तक झकझोर कर रख दिया
    मैं इस बीसवीं सदी की होने के बावजूद आपके ही संगीत सुनती हूं
    हृदय से आभार प्रकट करती हूं आपका

  • @vinaydeeptiwari
    @vinaydeeptiwari 2 года назад +4

    भावुक कर देने की क्षमता है इस गीत में। नेगी जी आप ने प्रेम की अभिव्यक्ति का जो अंदाज दिखाया है ऐसी प्रेरणा लेनी चाहिए अन्य संगीतकारों को। उत्तराखंड के सांस्कृतिक बिंदुओं को समेटे एक और गीत दिल छू गया। जय उत्तराखंड! जय भारत!

  • @arjunchand9305
    @arjunchand9305 Год назад +5

    में भगवान से ये ही parathana करता हूं कि आप 100 साल जिए और ऐसे ही हमे अपने मधुर कण्ढ में अच्छे अच्छे गाने सुनाए ऐसे गायक मतलब अब कोई नही हो सकता। आपके बारे में लोगों के पास बहुत कम शब्द हैं। हैं गुरु जी।। बहुत बहुत धन्यवाद आपका

  • @surajoffical7588
    @surajoffical7588 Год назад +4

    सच मा श्री नेगी जी के जैसे उत्तराखंड में ऐसे गीतों को कभी नहीं ला सकते है और ना ही ऐसे गीत कभी सुनने को मिलेंगे जब से ये गीत आया है पतानी कितनी बार सुन चुका हु फिर भी मन ही नही बरता है धन्य है आप नेगी जी सर 🙏🙏🙏🙏

  • @chandangusain3588
    @chandangusain3588 2 года назад +4

    💝उत्तराखंड की लोग भाषा, कला और संस्कृति के साथ साथ अपनी पारंपरिक व सांस्कृतिक विरासत को अपने गीतों के माध्यम से नए आयाम देने व जीवंत रखने वाले गढ़ रत्न श्री नरेन्द्र सिंह नेगी जी हमेशा पहाड़ और पहाड़ की जड़ों से जुड़े रहते है आज भी उनके गानों में पहाड़ी मिट्टी की महक और पहाड़ी झलक देखने को मिलती है इसीलिए आज भी उनके नई गीत के लिए उनके चाहने वालों में उत्सुकता बनी रहती है, सच में नेगी जी के बिना पहाड़ के गीतों की कल्पना भी नहीं की जा सकती।। आप उत्तराखंड की किवंदिती है।।जो कई सदियों में एक बार जन्म लेती हैं।।आपकी महानता और पहाड़ों के प्रति प्यार आपके गानों में साफ साफ झलकता है।। आपके मधुर गीत संगीत निरंतर आपके लाखों चाहने वालों तक ऐसे ही आते रहे और आपके गाने का सिलसिला ऐसे ही चलता रहे ताकि आगे भी आने वाली पीढ़ी आपके गानों को सुन सकें, पहाड़ को समझ सकें और पहाड़ों के बारे में जान सकें, आप की गायकी धन्य है,आपका हर एक गीत शरीर को अपार ऊर्जा और शक्ति से भर देता है, उम्मीद है कि आपके सभी शुभचिंतक, स्नेही स्वजन व सभी चाहने वाले आपके इस गीत को भी उतना ही प्यार और सहयोग देंगे, ज्यादा से ज्यादा देखेंगे और शेयर करेंगे।।👏👏पूरी टीम को बधाई वंदन अभिनंदन।।🙏🙏आपको प्रणाम व शत शत नमन।।🙏🙏

    • @geetubishtofficial9580
      @geetubishtofficial9580 2 года назад +1

      🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻

    • @mr_patwal
      @mr_patwal 2 года назад +2

      wah... kya khoob kaha aapne....❣"श्री नरेन्द्र सिंह नेगी जी हमेशा पहाड़ और पहाड़ की जड़ों से जुड़े रहते है आज भी उनके गानों में पहाड़ी मिट्टी की महक और पहाड़ी झलक देखने को मिलती है "...

  • @awesomepooja2661
    @awesomepooja2661 Год назад +6

    Ahaa.. शुरुवात में ही इतना मायालु गीत धुन और नेगी जी की शैली अंतर आत्मा को छू जाती है.. जिस दिन से गीत आया है जैसे खाना खाने के बाद मिठाई जितने चाव से खाते हैं उसी तरह सब काम निपटा कर गीत को सुनती हूं.. नेगी जी और उनकी पूरी टीम ने जो काम किया है उसकी तारीफ शब्दों में बयां करना असंभव सा लग रहा..क्या लिखूं क्या छोड़ू ऐसा लग रहा🙏🏻🙏🏻🙏🏻 कोटि कोटि नमन🙏🏻🙏🏻🙏🏻

  • @anjaligairola2397
    @anjaligairola2397 Год назад +9

    सर आप के लिए अब क्या अदा करू!! एक हफ्ते से कुछ लिखना चाहती हूं लेकिन लिखते लिखते रुक जाती हूं कि शायद कही आपके इस रवैए के लिए शब्द कम न पड़ जाय.. इसलिये कोई जवाब नही है!! आपका आशिर्वाद स्वरूप समझकर अपनें आप को गोरावणित कर रही हूं!!
    मैं आपकी उमर से आधी से भी कम उमर का तजुरबा रखती हूं!!
    इस छोटे से जीवन में पैसा बहुत कमा पाई हूं लेकिन आप जेसे महान लोगो के गानों और उससे बढ़कर आपकी प्रकृति प्रेमी अंदाज के भूखे हैं..
    आज एक अरसे के बाद अपकी आवाज में मैं अपने अतीत से मुखातिब हुई!!! मन की पीड़ा को क्या मनोरम और मार्मिक चेहरा दिया है आपने!
    धन्य है आप और आपको सुनकर मैं भी धन्य हो गई हूं!!
    मैने अपनी छोटी सी उमर में अपने पिता जी को खो दिया था..आप मेरे पिता तुल्य है
    वो परंपिता परमेशवर आपकों दीर्घायु प्रदान करे ताकि आप मेरे जैसे हजारों लोगों तक अपने गानों के माध्यम से आशिर्वाद समर्पित करे!!
    🙏🙏🙏🙏
    अंजली गैरोला जर्मनी से...

  • @gauravamoli9277
    @gauravamoli9277 Год назад +3

    आज शब्दों की लघुता अनुभव हो रही है। जितना भी सराहा जाए कदाचित कम ही प्रतीत होता है। नेगी जी के गीतों में सजीव चित्रण होता है , मानों सब जीवंत हो उठा हो❤️❤️❤️❤️साधुवाद। गर्व होता है कि देवभूमि के पास आप जैसे पुत्र रत्न हैं। स्वयं समूची देवभूमि पल्लवित और गर्वित हो उठती होगी❤️❤️❤️

  • @Rachnarachu885
    @Rachnarachu885 Год назад +10

    Ye song sunke har baar rona aa jata h bhle yeh ek Prem Katha par aadharit song hai par mujhe apne papa ki yad aa jati hai ise sun k jo ab kbhi nhi aa skte 😢😢

  • @sandypanwar3539
    @sandypanwar3539 Год назад +7

    यु गाना सुणी आज फिर रोणु ऐगे मितै जब तक यू उत्तराखण्ड छ: तब तक नेगी जी तुम और आपकु गीत सदा अमर रालु❤❤❤😭😭😭🥺🥺🥺🥺

  • @ranjeetnegi7057
    @ranjeetnegi7057 Год назад +13

    उत्तराखण्ड के गढ़ रत्न है नेगी जी।गाना सुनने के बाद लाइक तो कर ही सकते हो।,,😤

  • @Surajjakhwal
    @Surajjakhwal 20 дней назад +3

    उत्तराखंड मैं अब भविष्य ऐसे गाने कम ही सुन ने को मिलेंगे😢 नेगी जी को भारत सरकार द्वारा कोई बड़ा सम्मान जरूर मिलना चाहिए।।
    आज रैप सॉन्ग के जमाने मैं ।मैं नेगी जी के गानो को दिल से सुनता हूँ।।क्या सब्द हैं वा❤❤❤❤

  • @Raghuveerrawat16521
    @Raghuveerrawat16521 2 года назад +5

    48 सालों की गीत यात्रा में सदैव आप ही शिखर पर रहे उत्तराखंड के सदी के महानायक नेगी जी को नमन मेरा

  • @naturelover21897
    @naturelover21897 2 года назад +5

    अनमोल हमारे श्री नरेंद्र सिंह नेगी जी के सुर और संगीत। संग्रहालय में एक और सुंदर गीत। 🙏🙏। कलाकारों का भी बहुत सुन्दर अभिनय

  • @seemakathait2853
    @seemakathait2853 Год назад +6

    गायक हो तो नरेंद्र सिंह नेगी जी हो और प्रीतम भरतवान जी हो क्या आवाज है दोनों की जो गाना इक दम दिल को छू जाता है ।

  • @mayabhatt5791
    @mayabhatt5791 Год назад +7

    Na jane kitni bar sun suki hu is gane ko par man nahi bharta is gane ko sun kar apne sare pure dosto ki yad aa jati he Jin se hum school bke bad barso tak nahi mile he bahut hi badiya gana he i love,t is song 👍❤️

  • @ankitsinghgardwali3713
    @ankitsinghgardwali3713 2 года назад +4

    अति सुंदर नेगी जी.... इस समय युवा हिन्दी गीतों की तरफ भाग रहे है, आप उन्हें वापस खींच के लाते हो अपनी सस्कृति दिखाने को ओर यह संदेश देते हो की अपनी संस्कृति को न भूलना!

  • @ayush_rawatuk09
    @ayush_rawatuk09 Год назад +9

    Bhai yeh song 400 500 baar sun chuka hu laterly dil baar baar sunne ko bol tha hai me room me akele rhatha dehradun me study or job dono kartha hu raat ko jab room me aata hu daily suntha hu or sunthe sunthe so jaata hu bhaut yaad aati hai rota hu so jaata hu thankyu negi jii love u sir ❤️❤️❤️

  • @purannegi5603
    @purannegi5603 Год назад +4

    आदरणीय नेगी जी सादर प्रणाम 🙏🙏
    आपने एक गीत मे पूरी फ़िल्म को समझा दिया । सच मे आप अद्भुत अलकल्पनीय एवं अविश्वाशनिय कलाकार है। आप की लेखनी, आवाज,एबं संगीत हमेशा अमर रहे।यही भगवान से प्रार्थना है।

  • @prakashtamta6504
    @prakashtamta6504 2 года назад +10

    नेगी जी को कोटि कोटि नमन 🙏🙏🙏🙏🙏
    नेगी हमारे गढ़वाल और उत्तराखंड के महान गायक है उनके जैसा न कोई हुआ है और न कोई होगा।।। वो महान है

  • @sanjaynegi3654
    @sanjaynegi3654 2 года назад +12

    गाने का एक एक शब्द हृदय की गहराईयों तक महसूस होता है,,, आखों से आंसू तो अपने आप उतर आते हैं.. कोटि कोटि धन्यवाद नेगी जी 🙏🏻 🙏🏻

  • @Pritamnath214
    @Pritamnath214 Месяц назад +3

    हमारा गढ़वाली गानों कु ,हमारा गढ़वाली भाषा कु और हमारा गढ़वाली कलाकारों की कुछ बात ही अलग छा खाश कर हमारा लोकप्रिय गायक नरेंद्र नेगी जी की जोन हमारी गढ़वाली भाषा बचाणा कु भी बडु परियास करी । पर दुख इक बात कु छा की हमारी भाषा की कोई अलग पछाण ना होई पाई । केक ना होई पाई किलैक हमारा गढ़वाली लोग अपडी भाषा अपडा घर मा बोलनक तयार नी छा आप सभी लोगों सी बड़ी आशा होली की अपडी गढ़वाली भाषा इक पछाण दिलाया जी भाषा तै हमारा दादा , बूढ़ा बोलिक अई ।

  • @sanendrasinghkandiyal7661
    @sanendrasinghkandiyal7661 Год назад +6

    नरेंद्र सिंह नेगी जी आपके द्वारा जो गाने गाए जाते हैं वास्तव में दिल को झकझोर देते हैं मेरे पास आपकी तारीफ करने के लिए शब्द भी नहीं है आपकी तारीफ किस कदर की जाए शायद ऐसा गीतकार जो मुझे बचपन से अपने गीतों से मुझे आनंदित कर देता है मैं आपके गीत हर दिन सुनता और गुनगुनाता रहता हूं और आप जैसा महामानव शायद अपने उत्तराखंड में कोई और हो ही नहीं सकता जिसने अपनी संस्कृति और सभ्यता को एक अच्छे मुकाम पर पहुंचाया आपको उसके लिए साधुवाद

  • @harendrakhoyal1403
    @harendrakhoyal1403 2 года назад +4

    रिलीजिंग टाइम से सुन रहा हूं और लगातार सुनते जा रहा हूं पर मन नही भर रहा इस गीत को सुनते सुनते आपका बहुत बहुत धन्यवाद नेगी जी 💐 ये सिर्फ एक गीत नहीं भावनाओं का समंदर है
    जिसका एक एक शब्द दिल को छू लेता है । नेगी जी आपकी आवाज और संगीत संयोजन का तो कहना ही क्या है । आपको बचपन से सुनते आ रहे हैं और उम्र भर सुनना चाहता हूँ । बधाई है पूरी टीम को 💐💐💐उम्मीद है आप हमेशा ऐसे ही सदाबहार गीत हमारे लिए लाते रहेंगे 💐

  • @garhwaliboyparasnegi
    @garhwaliboyparasnegi Год назад +9

    वो दर्द Arijit Singh की आवाज में भी नहीं है जो नेगी जी की आवाज में है ❤️

  • @N.K.mail5
    @N.K.mail5 Год назад +6

    मुझे आज बहुत याद आ गई इस गाने को सुन कर पुरानी याद ताजा होगी और सच बताऊं तो आंखों से आंसू बी बेगाये और sir आपके जैसा और कोई न गीत कर आया ना होगा 🙏

  • @danceparipathak
    @danceparipathak Год назад +6

    कितना दर्द छुपा है इस गीत के अंदर , अब तो शब्द भी कम पड़ रहे है 💔❤️

  • @SHIVAKAHIButtola
    @SHIVAKAHIButtola 2 года назад +5

    एक एक शब्द में कुछ ना कुछ मतलब निकलता है आपके गानों में जिसे सुन कर मन मोहित हो जाता है क्या आज के गाने क्या पुराने गाने जितना सुनो उतना और सुनने का मन करता है। जुग जुग जियो आप और आपके गाने अमर रहे। आप जेसे ना कोई था ना होगा।

  • @rohitpandwal2555
    @rohitpandwal2555 Год назад +6

    वाह कितना सुंदर गाना है। साक्षी जी ने कितना सुंदर अभिनय किया है।
    नरेंद्र सिंह नेगी जी के बराबर आज तक कोई गायकार नहीं हुआ है उत्तराखंड में ना कभी होगा वाह क्या आवाज है

  • @MukeshKumar-ed1us
    @MukeshKumar-ed1us Год назад +5

    नेगी जी हमे गर्व नहीं घमंड है की हमने आपको साक्षात देखा और सुना है। और उस देवभूमि में जन्म लिया जहां आप अवतरित हुए। आने वाली पीढ़ी को गर्व से कहूंगा की मैने नेगी जी को अपने सामने देखा और सुना है। आप भी नही जानते की आप कौन और क्या है हमारे लिए। शत शत नमन 🙏

  • @mamtapanwar8496
    @mamtapanwar8496 Год назад +8

    Jitni baar ye song sunti hu......utni baar dil tut jata h....aankho se aansu aana bnd ni hote🥺🥺

    • @bharatpharswan7079
      @bharatpharswan7079 Год назад

      Negi ji uttarakhand ke god gift hai

    • @mamtapanwar8496
      @mamtapanwar8496 Год назад

      @@bharatpharswan7079 g.......ye song sidhe dil pe lgta h

    • @mamtapanwar8496
      @mamtapanwar8496 Год назад

      @@bharatpharswan7079 itnaaaaaa jyada heart toching song h

  • @harshrauthan5961
    @harshrauthan5961 2 года назад +4

    158वीं बार........... यह गीत सुन रहा हूं....... आखिरी सांस भी आपका गीत सुनके लूंगा नेगी जी....... ये वादा है खुद से.......... सादर वंदन 🙏🙏

  • @DiguDiLSe215
    @DiguDiLSe215 2 года назад +4

    कला जगत के भगवान हैं नेगी जी आप तो और भगवान कभी ग़लत होते ही नहीं और आपकी हर रचना हर किसी की कहानी होती है ।
    बारम्बार प्रणाम आपको आपकी रचनाओं को सर 🥰🥰🥰🥰❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️🥰🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🌹🌹💕💕💕💕💕💕

  • @DeepakShah-bd1nx
    @DeepakShah-bd1nx Год назад +8

    घर वालों के ताने और नेगी जी के गाने दिल को छू जाते हैं

  • @AjayRawat-ln2wf
    @AjayRawat-ln2wf Год назад +5

    बहुत ही सुंदर नेग़ी जी आप की आवाज़ की कोई गाडना नहीं ह दिल पे चुबती ह धन्य ह आप ऑर आप की जन्नी 🙏👍

  • @ashishdondiya8582
    @ashishdondiya8582 2 года назад +4

    नेगी दा शुक्रिया मितें रूलोंण का खातिर ये गाना का माध्यम सी। ❣️❣️❣️🙇🙇🙇🙏🙏🙏🙏
    आपतें मेरु प्रणाम 🙏🙏 और मैं बहुत भाग्यशाली समझदू खुद तें , जब भी मैं आपका गाना सुनदुं 🙏🙏🙇🙇❣️❣️❣️

  • @shaktihatwal8549
    @shaktihatwal8549 2 года назад +3

    मेरे शब्दकोष में वो शब्द नही, जिनसे हमारा नेगी दा की तारीफ मा कुछ बोल सक्यु । भगवान बद्री केदार आप तै हमेशा स्वस्थ बने की रखूं ।🙏🙏💖💖🚩🚩🇮🇳🇮🇳

  • @alokpanthari6891
    @alokpanthari6891 Год назад +4

    मैं इस समय अपने घर वालो से अपने प्रेम से दूर मलेशिया में हूं, आपका यह गीत सुनकर आंखों से अपने आप बूंदे गिर आई , माननीय नेगी जी आपका बहुत आभार ऐसे गीत देने के लिए।।।।

  • @NaveenSharma-xy2vs
    @NaveenSharma-xy2vs Год назад +7

    Rula diya Negi ji bachpan wala pyar yaad aa gya love you budhhu🥺🥺🥺

  • @My-Third-Eyes
    @My-Third-Eyes 2 года назад +6

    ददा आपको भगवान स्वास्थ और लम्बी उम्र रखें
    में आपसे बहुत प्यार और सम्मान करता हुं।
    महिने में कम से कम 2 गीतों का गुलदस्ता जरूर लेकर आये, जिससे हमारी पीढी अपने रीति रिवाजों को समझे और उत्त्तराखण्डी भाषा रीति रिवाजों को एक स्थान मिल सके। आज के फूहड गानों में मन नही रहता है
    बहुत बहुत प्यार आपको

  • @semwalfamilyvlogs
    @semwalfamilyvlogs 2 года назад +4

    मे अभी बस मे सफर कर रहा हूं । और पूरे रास्ते का पता नही चला आपके इस गाने को सुनते रहते । मे श्री बद्रीनाथ जी से आपकी लम्बी उम्र की कामना करता हूं । गुरुदेव आप अद्भुत हो 🙏 जय देवभूमी उत्तराखंड 🙏🙏😍

  • @himaliyancultureandlife7693
    @himaliyancultureandlife7693 Год назад +6

    दिल चीरकर रख दिया है बस अपनों की याद है
    किसी दुखी इंसान को संजीवनी बूटी है ये गीत, लगणी चा ऊंकी खुद जु चलि गैन तौं डांड्यौं का पार

  • @girishpandey4893
    @girishpandey4893 Год назад +4

    दिल को छू लिया बहुत सुंदर प्रस्तुति नेगी जी आप जियो हजारों साल

  • @ritanshukandari1983
    @ritanshukandari1983 Год назад +5

    में आपके गानों पर कमेंट करने से बचता हूँ...शब्द भी नहीं हैं और हमारी हैसियत भी नहीं..आपकी आवाज़ में अमरत्व है नेगी दा 🙏🏻❤️

  • @rakeshchaturvedi809
    @rakeshchaturvedi809 Год назад +4

    आपके गीतों के बिना अधूरा है उत्तराखंड। हृदय हैं आप उस पवित्र धरती का। ❤️❤️🙏

  • @Narendra_Bhandari
    @Narendra_Bhandari Год назад +5

    सच्ची बोनू छौं त्यारे सौं
    हे भारी खुद लगी चा तेरी♥️

  • @durgeshjoshi2325
    @durgeshjoshi2325 Год назад +4

    इस ह्दय स्पर्शी गाने को बहुत सुंदर गाया है नेगी जी ने।इस उम्र में भी आपने साबित कर दिया ,कि इस प्रकार के गाने शायद ही आपसे बेहतर कोई गा सके । शानदार प्रस्तुति 💐💐💐🙏🙏🙏🙏

  • @maheshdhoundiyal5242
    @maheshdhoundiyal5242 2 года назад +11

    रोंगटे खड़े हो जाते हैं नेगी जी की आवाज सुन कर
    नेगी जी भगवान आपको लंबी उम्र दे
    कितनी सुंदर लेखनी
    कितनी सुंदर एक्टिंग
    कितनी सुंदर डायरेक्शन
    गायकी और म्यूजिक का तो दूर दूर तक जवाब नहीं
    पूरी टीम को बहुत बहुत बधाई

    • @LaxmanSingh-ko4eb
      @LaxmanSingh-ko4eb Год назад

      i love u song
      bhut acha song Hai sar ji
      bagwan meri umar v aapko de♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️

  • @HarishDeoli
    @HarishDeoli 2 года назад +13

    अगर मेरी एक्स ये गाना सुन रही है तो "प्लीज हाथ की नस मत काटना" गाने में प्रेमी मर चुका हैं पर मोहब्बत जिंदा हैं,भले हम एक दूसरे के लिए बहुत पहले ही मर चुके हैं पर आज भी तेरे गांव की ओर जाने वाली गाड़ी मे झांक के जरूर देखता हूं की "ऐजदी बोणी रोणी धौणी भारी खुद लगीं चा तेरी" ❤❤

    • @vipinrawatgarhwali274
      @vipinrawatgarhwali274 2 года назад

      भाई अभी भी इंतजार में हो 😍🥰

    • @HarishDeoli
      @HarishDeoli 2 года назад

      अंतिम दौर तक अंतिम सांस तक इंतजार रहेगा 😂😂

  • @NJ_vlogs21
    @NJ_vlogs21 Год назад +4

    What a voice...you can't just praise enough....what feelings this man can instill in his songs just unheard of...unmatchable voice...just wow...been hearing him from my childhood...still getting goosebumps...Thank you for making such melodies ♥️🙏

  • @NIRMALAPANWAR1988
    @NIRMALAPANWAR1988 9 месяцев назад +3

    नेगी जी का हर गाना..हर इंसान ko लगता है कि उसके लिए बना है चाहे उसका ऐसी लाइफ से कोई लेना देना na हो फिर भी सुनते ही आंसू आजातें हैं 😢😢

  • @garhwali.....mountain106
    @garhwali.....mountain106 Год назад +7

    बिना किसी चंचल पन... और सादगी के साथ भी love story song. गाये जा सकते हैं समस्त प्रदेश वासियो को ये चीज़ सीखनी चाहिए ऐसे गानों से🙏

    • @rohitdobriyal552
      @rohitdobriyal552 Год назад

      👍👍ruclips.net/video/g-okcYBo6nI/видео.html आप सभी को मेरा प्यार भरा नमस्कार दोस्तों यह मेरे पापा का गाना है जोकि 34 साल हो गए इस गाने को और 20 साल पहले यहांकैसेट मेरे पास थी कैसेट खो गई थी जोकि कल दिनांक 27 तारीख को मिली मैंने यह युटुब पर डाल दिया है अभी एक गाना डाला है और आप लोगों का ऐसा ही प्यार मिलता रहे तो जितने भी कैसेट में गाने सारे डाल दूंगा प्लीज अपना प्यार और आशीर्वाद बनाए रखना👏👏 इस कैसेट को बर्बाद करने वाला एक ही शख्स है वह है हमारे गांव का aapki ek share karne se aur comment karne se kya pata mere Papa ki jindagi Badal sakti hai aur dua Karen mere Papa jaldi theek ho jaaye😭😭🙏🙏

    • @rohitdobriyal552
      @rohitdobriyal552 Год назад

      👍👍ruclips.net/video/g-okcYBo6nI/видео.html आप सभी को मेरा प्यार भरा नमस्कार दोस्तों यह मेरे पापा का गाना है जोकि 34 साल हो गए इस गाने को और 20 साल पहले यहांकैसेट मेरे पास थी कैसेट खो गई थी जोकि कल दिनांक 27 तारीख को मिली मैंने यह युटुब पर डाल दिया है अभी एक गाना डाला है और आप लोगों का ऐसा ही प्यार मिलता रहे तो जितने भी कैसेट में गाने सारे डाल दूंगा प्लीज अपना प्यार और आशीर्वाद बनाए रखना👏👏 इस कैसेट को बर्बाद करने वाला एक ही शख्स है वह है हमारे गांव का aapki ek share karne se aur comment karne se kya pata mere Papa ki jindagi Badal sakti hai aur dua Karen mere Papa jaldi theek ho jaaye😭😭🙏🙏

  • @balamsingh621
    @balamsingh621 Год назад +6

    जितना मधुर स्वर उतना ही सुंदर अभिनय। वाह

  • @md.akhtar438
    @md.akhtar438 Год назад +6

    koi sabd nhai apkia liye sir sab kam pad jayaga
    dur vidso me rha.k jo and apkia sun k milta he .tula.deya song ne allaha apko lambi umr de

  • @AmitKumar-ke9jd
    @AmitKumar-ke9jd Год назад +6

    मैंने तो कभी किसी से प्यार नहीं किया पर जब ये गाना सुनता हूं तो आंखों से आसूं मैं रोक नहीं पाता हूं सोचता हूं जिन्हें उनका प्यार नहीं मिलता है वो कैसे जी पाते होंगे 😥😥😥😥😥😥😥

    • @naturebeauty4703
      @naturebeauty4703 10 месяцев назад

      😊😊😊😊😢😢😢😢😢😢😢😢

  • @anilneti8933
    @anilneti8933 Год назад +4

    आदरणीय नेगी जी का यह खुदेड गीत मन को अन्दर तक हिला गया......अन्य टीम का काम भी अच्छा है.......बहुत शानदार.......असीम बधाई !!!!!

  • @PrashantMaithani06
    @PrashantMaithani06 2 года назад +5

    नेगी जी दिन, साल और दशक बदली गेन, पर जू नि बदली वा छ आपकी आवाज, आपकी गानों की भाषा, धुन, बिलकुल उनि छ जन आज से 40 साल पेली छे। यू खुदेण गाना आपक सभी गानों जनि जिकुड़ी ते छुए ग्या. इतना प्यारा गाना कू जतना भी तारीफ कर्ला उ कम ही हुएली.आप थें प्रणाम कर दू🙏💐. आप कू स्वास्थ्य पाणी खूब रा यही दुआ कर दा हम..

    • @M_V453
      @M_V453 2 года назад +2

      बहुत खूबसूरत बात बोली आपन।👌👍
      श्री नेगी जी क गाना सुनी हम धन्य वे जांदा।🙏
      श्री नेगी जी क उत्तम स्वास्थ्य की कामना करदा। ❤️🥰
      हमतें अपर गानों जरिए आप धन्य कना रेंन
      🙏💓🌷

  • @user-sc3oe5cj1f
    @user-sc3oe5cj1f 11 месяцев назад +6

    क्या लिखूं और क्या नी निशब्द छू वा हमारू और पहाड़ का हीरा नमन नेगी जी

  • @mansinghrawat807
    @mansinghrawat807 Год назад +4

    बहुत ही शानदार जबरदस्त लाइन है शब्दो का रस वास्तविक ,काल्पनिक कल्पनाओं से भरी हूई है

  • @ritik-2608
    @ritik-2608 2 года назад +135

    Negi ji my father is very big fan of yours.. he can sing your all songs...❤️❤️❤️

    • @ramsinghnegi3633
      @ramsinghnegi3633 2 года назад +10

      Bheji garhwali bola bal 😂😂😂😂😂

    • @ritik-2608
      @ritik-2608 2 года назад +2

      @@ramsinghnegi3633 kya bolna hai garhwali mei

    • @ramsinghnegi3633
      @ramsinghnegi3633 2 года назад +13

      Ki meru baba te tumara geet achha lagdin ar tumhara dagadya chhan

    • @ShubhamBholeBhandari
      @ShubhamBholeBhandari 2 года назад

      @@ramsinghnegi3633 😜😜😜😜

    • @ankitjayara9255
      @ankitjayara9255 2 года назад +1

      @@ramsinghnegi3633 bubaa bhi bol skdan

  • @tikamberranasingh2104
    @tikamberranasingh2104 2 года назад +4

    बहुत सुंदर नेगी जी आप भी किसी जादूगर से कम नहीं हो अच्छा है जो आज भी हमारे युवाओं के बीच में आ रहे हो आजकल के सिंगर तो एक गाना चलने के बाद किसी को नहीं पहचान रहे है

  • @NeelamRawat31
    @NeelamRawat31 Год назад +4

    नेगी जी आप इतना प्यारा कैसे गा लेते हैं?? आपके द्वारा गाए गए हर गीत बिल्कुल वास्तिविकता को प्रतीत करती है।जब से ये गीत सुना आंखों से आसू ही नहीं थामे ।सभी ने बहुत ही अच्छा कार्य किया है।आप उत्तराखंड की शान हो 🙏🏻😊

  • @satya.prakashrawat9486
    @satya.prakashrawat9486 Год назад +5

    🙏 नेगी जी बहुत शानदार दर्द भुवरियों गाणा, पर नेगी जी जतगा बार सुणा आंख्यूँ माँ आंसू आई जाणा छी, आपल ये बार बहुत रुलाई याल

  • @su.pahadi2663
    @su.pahadi2663 Год назад +4

    बहुत सुंदर गीत की रचना ।नेगी जी तें शत् शत् नमन। जो आज भी हमारी संस्कृति तुम लोगों की वजह से जीवित चा।🙏🙏
    वाकई में यह गीत सुनकर आँखो में आंसू आ गये। इतने उम्र होने के बाद भी ऐसी सुरीली आवाज दी है मेंं भगवान वासुदेव से यह प्रार्थना करता हूं कि आपको खूब लंबी उम्र दें ।🙏🙏🙏

  • @nareshrawat6770
    @nareshrawat6770 Год назад +4

    उत्तराखण्ड मे सदाबहार गीत सिर्फ नेगी जी के गीतो को कहा जा सकता हें जिसे हमारी पिछली पीढी और हमारी अगली पीढी भी मन लगाकर सुनेगी । नमन गढवाली रचना लय के लिये । 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

  • @vijaysingh-ml9zj
    @vijaysingh-ml9zj Год назад +6

    jaadu jadui bhav negi da esvar ki ek mahan rachna ho aap uttrakhand svar samrat ko mera naman

  • @vickyneemabisht
    @vickyneemabisht Год назад +6

    नेगी दा आप हमेशा हमारे दिलों में रहोगे शायद इस सॉन्ग को सुन के उसे मेरी याद आ जाए 😔😔😔😔

  • @Surendranegi1
    @Surendranegi1 2 года назад +4

    सच में नेगी जी आप जवान होते जा रहे हो। प्रभु करे आप ऐसे ही रचनाएं देते रहें, ऐसे ही जवान होते रहें। आपके सारे रिकॉर्ड ध्वस्त हो जाएंगे इस गीत से। अच्छा डायरेक्शन और फिल्मांकन किया गया है। सचमुच अच्छी कहानी बनाई है आपने। बड़ी सहानुभूति होती है।

  • @laavanyarana299
    @laavanyarana299 Год назад +5

    हजार बार सुन चुकी हूँ.. हर बार कम पड़ जाता है..... सच में शब्द नहीं हैं मेरे पास...💗💗💗💗💗

  • @praveenpanwar1197
    @praveenpanwar1197 Год назад +6

    यह गाना जब से रिलीज़ हुआ है...तब से लगभग हजार बार सुन लिया है... लेकिन जी नही भरता.. मन करता है सुनते रहूं...

  • @deepaknegi3936
    @deepaknegi3936 Год назад +10

    मेरी माताजी का देहांत हुआ कुछ समय पहले ये गीत जब जब सुनता हूं मां जी की बहुत याद आती हे

    • @babitarawat4497
      @babitarawat4497 24 дня назад

      Same here, me bar bar ye song sunti hu aur mujhe apni maa ki yaad utni he jyada ati hai aur me bas roti hu😢

  • @targetuksssc7722
    @targetuksssc7722 2 года назад +6

    गीतकार कल्पना के समुद्र में बार बार गोते लगाकर हर बार बहुमूल्य मोती खोज के हमारे सामने लाता है। यहां गीतकार आदरणीय नरेंद्र सिंह नेगी और यह गीत उनकी मोतियों की माला का एक मोती है। जिसने ना जाने कितनों को फिर से उनके अतीत में ले गया है।इस गीत के द्वारा हम भी आज अपने अतीत में गोते लगा कर उन अतीत के पलों को याद कर के मुस्कुरा रहे है।🙏🙏🙏

  • @negikatech
    @negikatech Год назад +6

    Heart touching song by Negi Da..I must have listened 100 times by now.But I have no words for Negi Da...only on I just salute them🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

  • @rajnibisht9896
    @rajnibisht9896 4 месяца назад +4

    दिल को छूने वाला बहुत ही बढ़िया गीत और उस पर नेगी जी की आवाज,क्या ही कहना। बस ईश्वर आपको स्वस्थ एवं प्रसन्न रखे🙏🏻🙏🏻

  • @urmilanegi8024
    @urmilanegi8024 7 месяцев назад +3

    सच मै नेगी जी के हर गीत को सुन कर यही लगता है कि जैसे ये मेरी ही कहानी है दिल से दुआ करते हैं कि भगवान आपको हमेशा स्वस्थ रखे ओर लम्बी उम्र दे❤