धातु और अधातु में अंतर लिखिए || dhatu aur adhatu mein antar likhiye || dhatu adhatu mein antar

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 11 сен 2024
  • धातु और अधातु में अंतर लिखिए || dhatu aur adhatu mein antar likhiye || dhatu adhatu mein antar
    #dhatuadhatumeinantar #metalandnonmetalinhindi
    धातु:- वे तत्व जो ऊष्मा तथा विद्युत का चालन करते हैं, धातु कहलाते हैं। धातुएं चमकदार, कठोर, प्रबल, भारी तथा ध्वनिक होती हैं।
    उदाहरण:-लोहा, एलुमिनियम, चांदी, सोना, जिंक, सोडियम, पोटेशियम, कैल्शियम आदि।
    धातुओं के महत्वपूर्ण भौतिक गुण:-
    1- धातुओं के पृष्ठ चमकदार होते हैं। उदाहरण:- सोना, चांदी, काँपर आदि चमकदार धातुएँ है।
    2- अधिकांश धातुएं कठोर होती है, परंतु सभी धातुएं समान रूप से कठोर नहीं होती हैं। अधिकांश धातुएं जैसे आयरन,‌ तांबा, एलुमिनियम अत्यधिक कठोर होती हैं। इन्हें चाकू से नहीं काटा जा सकता है। सोडियम तथा पोटेशियम कमजोर धातुएँ हैं जिन्हें चाकू से आसानी से काटा जा सकता है।
    3- तन्यता:- वह गुण जो धातुओ को पतली तारों में खींचे जाने की क्षमता प्रदान करता है तन्यता कहलाता है।
    4- धातुओं के अंदर ऊष्मा आसानी से संचालित हो जाती है।
    5- धातुओं के अंदर विद्युत आसानी से संचालित हो जाती है।
    6- धातुएं किसी कठोर सतह से टकराने पर आवाज पैदा करती हैं यही कारण है कि स्कूल की घंटी धातु की बनी होती हैं।
    अधातु:- वे तत्व जो ऊष्मा एवं विद्युत का चालन नहीं करते हैं अधातु कहलाते हैं। अधातुएं चमकदार नहीं होती हैं। यह हल्के पदार्थ है जो ध्वनि उत्पन्न नहीं करते हैं‌। उदाहरण:- कार्बन, सल्फर, हाइड्रोजन, ऑक्सीजन, नाइट्रोजन, क्लोरीन, आयोडीन आदि।
    RUclips search 🔍 🔍 & your Query -
    ____________________________________
    धातु तथा अधातु में अंतर,difference between metal and non-metal,dhaatu tatha adhatu mein antar,dhaatu tatha adhatu mein antar bataiye,dhaatu tatha adhatu mein antar spasht kijiye,dhaatu tatha adhatu kise kahate hain,dhaatu tatha adhatu ke gun likhiye,dhatu tatha adhatu class 10, Science,dhatu tatha adhatu ,PCM subject learning,
    Thanks for visiting my channel........

Комментарии • 1

  • @sawgvlogs2722
    @sawgvlogs2722 Месяц назад +2

    Sir, aap ki padhane ka tarika mast hai sir