उत्तराखंड के रम्माण, चक्रव्यूह को गली-कूचों से मंच तक पहुंचाने वाले प्रोफेसर | Dr. D.R. Purohit
HTML-код
- Опубликовано: 10 фев 2025
- अगर आप उत्तराखंड की संस्कृति और यहां की परंपराओं को जानना और समझना चाहते हैं तो आपको ये इंटरव्यू ज़रूर देखना चाहिए। इस इंटरव्यू में हमने एक ऐसे शख्स से बात की है जो 30 साल से भी ज्यादा वक्त से उत्तराखंडी संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन में जुटा हुआ है। रम्माण को यूनेस्को तक पहुंचाना हो या फिर जर्मनी में ढोल-दमाऊ को लेकर जाना हो... ये सब वो कार्य हैं जो इनकी वजह से पॉसिबल हो पाए हैं। इस इंटरव्यू में आपको हर चीज़ को लेकर विस्तार से जानकारी मिलेगी।
#uttarakhand
#history
#rammandir
#pandavas
#pahad
#ghughuti
#ghughuti_official
डॉ डी आर पुरोहित जी को देख के लग रहा है कि ये बोलते रहें और हम सुनते रहें। और बहुत सारा ज्ञान लेते रहें। ❤
बहुत ही सम्मान के साथ मैं डी.आर .पुरोहित जी का हृदय की अनंत गहराइयों से आदर सम्मान करता हूं
डाक्टर डी.आर.पुरोहित जी आप अथाह ज्ञान के सागर हैं आपने गढ़वाल की संस्कृति को संसार भर में फैलाने का महान कार्य किया आपको हृदय की गहराइयों से नमन है
एकदम सही कहा आपने।
मैं स्वयं जोशीमठ के ढाक गांव से हूँ और हमारे यहां भी रम्माण होता है बस उसको अलग नाम से पुकारा जाता है ऐसे ही तपोबन, सुभाई, लाता, बड़ागांव, सेलँग सलूड डूंगरा आदि गांव में ये मूलतः एक ही रूप में होता है प्रसिद्ध सलूड की रम्माण पर आदरणीय डॉ पुरोहित जी व डॉ कुशल सिंह भण्डारी जी ने नई ऊंचाइयों पर पहुँचाया।
बहुत सुंदर🎉, ऐसे हीरों को आगे लाइये , घुघुति ❤
Really a personality to get inspired and learn from.
ऐसे महा, पुरुष,को,कोटी, कोटी,प्रणाम🙏🌹🌹🙏🙏
बहुत सुन्दर sir नयी पीढी को यह जरुर देखना चाहिए❤
बहुत सुंदर। डॉक्टर पुरोहित जी, आप वाक़ई में ज्ञान के सागर हैं। आप सच्चे दिल से उत्तराखंड की संगीत, वादन एवं संस्कृति को आगे बढ़ा रहे हैं। आपके इस नेक कार्य के लिए आपको कोटि कोटि प्रणाम एवं बधाई। उत्तराखण्ड की लोक परंपरा को और आगे बढ़ाने के लिए बहुत बहुत शुभकामनाएँ।
सत्य वचन
बहुत ही सराहनीय कार्य है । हमको और पूरे उत्तराखंड को आप पर गर्व है पुरोहित सर । आप संस्कृति की धरोहर हैं ।
Thank you so much ,Professor.
एकदम सही कहा
बहुत बढ़िया इंंटरव्यू और चक्रव्यूह,रम्माण को हृदय से सम्मान नमन अभिनंदन
धन्यवाद सर
अद्भुत मूर्धन्य
अव्याखित चेतना के महा कार्यकर्ता गुरु जी प्रणाम बधाई हो सर आपको मुबारक आप निरंतर नवीनता की ओर गतिशील हैं।।
धन्यवाद घुघुति का
A great academician I have been fortunate that I have been his student during 1981 to 1985.My sincere regards to him
Glad to hear that.
Dr..sr.apne.hamari.purani.sanskiriti.kijankariko.unsco.tak.pahuchane.ke.liy.bahut.badhyo
Bahut Vdiyaa Interview 🎉
शानदार प्रस्तुति
लोक संस्कृति के चलते फिरते संस़्थान हैं प्रोफेसर पुरोहित , आपके कृतित्व को नमन 🙏
एकदम सही कहा आपने
काश मै पुरोहित जी की तरह बन पाऊं। ❤️🙏
बहुत पौराणिक कथाओं पर सुन्दर रिपोर्टिंग/अन्वेषण राम कथा एवं पांडव पर।❤
Prof (Dr) Atul Rawat
NDIM New Delhi.
Thank you sir... Dr. Purohit is an Encyclopedia of Uttarakhand in himself...
गुरुजी आप हमारी लोक सांस्कृतिक धरोहर के पुरोधा है । आपने सभी लोगो तक पहुचाया और परिचय करवाया । आपको कोटि-कोटि साधुवाद 👍💐
सही कहा आपने
मामा शसुर जी से हमें बहुत सी जानकारियां मिली 🙏🙏🙏❤❤
बहुत सुंदर जानकारियां दी गई हैं....
बहुत सुन्दर जानकरी प्रणाम गुरू जी
Dr Purohit sir Ko pranam
Aha! Bahut sundar, gyan ke bhandar hain chachaji
घुघुती टीम को बहुत बहुत साधुवाद। अनमोल प्रस्तुति।
धन्यवाद सर. आभार
बहुत सुंदर 🙏🙏
Prohit sir ji ko naman hai
लोक संस्कृति और हमारी परम्पराओं के ध्वज वाहक आदरणीय प्रोफेसर पुरोहित जी को सादर प्रणाम
नव वर्ष की अग्रिम शुभकामनायें 💐💐
धन्यवाद। आपको भी नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ....
Pandav leela bilkul Garhwal me hi hoti hai sahi kha Dr. Purohit ji ne 🙏
बहुत बेहतरीन जानकारी प्राप्त हुई।।
में भी बधान परगना का हु।।
जय मां नंदा राजराजेश्वरी ❤🙏💐
डाo पुरोहित जी की तरह ही, हमारे ऊखीमठ के बड़े भाई राकेश भट्ट जी भी श्रीनगर गढ़वाल सेंटर यूनिवर्सिटी में सांस्कृतिक विभाग में प्रोफेसर हैं, जिन्होंने कि महाभारत के चक्रव्यूह का मंचन गढ़वाली भाषा में पूरे भारत में प्रस्तुत किया है। बहुत ही शानदार नाटक मंचन होता है इनका भी।
भट्ट जी वही नाटक करते हैं जो डॉ पुरोहित, स्वर्गीय श्री कांडपाल और श्री नौटियाल द्वारा लिखा गया है, और जो भारतेंदु नाट्य अकादमी के श्री सुरेश काला द्वारा पहली बार निर्देशित हुआ था। वो उसमें मुख्य गायक थे और अब लगभग हूबहू नाटक अपने नाट्यमंडल के साथ करते हैं।
बहुत सुंदर पूरी टीम को... 🎉
धन्यवाद सर...
बहुत अच्छे से पुरोहित जी को सुना। बहुत बढ़िया प्रस्तुति। धन्यवाद
धन्यवाद सरला जी।
🙏💐
🙏🙏
🏹❤️🙏🏼
गरीबी मुफलिशी गुरबत सब स्मरण है यह निशानी 👍
❤❤❤
बहुत सुंदर
🙏🙏❤🤗🤗
Original presentation🙏🕉️🕉️🕉️🪔🌈🔥
धन्यवाद
डा० पुरोहित उत्तराखण्ड की संस्कृति के गहन जानकार हैं। 🙏🙏
एकदम सही कहा आपने।
❤
Sir mera Goun chaien hi hai jaha sir abi naam lere the Joshimath ke just opposite
Bahut sunder...ek bar me hi poora interview dekh liya...kitna knowledge hai sir ko....team ko bhi is behtreen interview ke liye saduvad
Ramayan to ek kalpnik katha h ye 150 sal ye prchalan me aaya h
37:02
Badrinath to bodh math h eska rmbad se kya mtlb
Sabse pehle apne paridhaan daalo .koi nahin daalna chahta .saare log himachali topian daalte hain.koi shaq nahin himachali topian attract karti hain.par apne yahan koi paridhaan daalna nahin chahta......
आपने सही कहा कि हमें अपने परिधान को बढ़ावा देना चाहिए। हम ज़रूर इस पर काम करेंगे।
@ghughuti_official good move..keep it up and thanks for your revert
आधा सच आधा झूठ
@@pooranrana3824 kaun si baat jhooth thi?
❤
उत्सव ग्रुप के डॉ राकेश भट्ट जी को भी invite kijiye sir
ज़रूर पंत जी... जल्द करेंगे। धन्यवाद सुझाव के लिए
कल क्यों नहीं लाए आप ये एपिसोड??
Sir तकनीकी dikkat ki vajah se video upload hi nahi ho paya.... Is vajah se aa nahi paya। Ummeed hai ye interview aapko zarur pasand aaya होगा
❤❤❤❤
37:25