Sangat Ep.60 | Ibbar Rabbi on Poetry, Delhi, Aligarh, NBT, Exams, Gogol & Cancer | Anjum Sharma

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 19 дек 2024

Комментарии •

  • @rameshwarnbt
    @rameshwarnbt 10 месяцев назад +3

    पालगोमरा का स्कूटर कई बार पढ़ी। आज उसके "मुख्य पात्र" के दर्शन हो गए। आनंद !
    पता था कि इस लंबी कहानी का कथानक रब्बी जी के चरित्र के आसपास ही लिखा गया है। यह बात मुझे खुद उदय प्रकाश जी ने बताई थी, जब वह रोहिणी में रहते थे।
    शानदार व्यक्तित्व हैं इब्बार साहब।
    इब्बार साहब, निवेदन करना चाहूंगा कि मुझे भी दिल्ली से बहुत प्यार है। मैं पुरानी दिल्ली का वाशिंदा हूं और मेरे पूर्वज गालिब-मीर से पहले के हैं।

  • @SangeetaG2011
    @SangeetaG2011 10 месяцев назад +2

    कल- कल बहते झरने से चंचल , धवल , पवित्र❤ आप कितने प्यारे हैं !

  • @बतकहीयादवेन्द्र

    खूब मजेदार बातचीत। रब्बी जी को जिस रूप में जानता रहा हूं उनकी शख्सियत और ज्यादा पुख्ता हुई। मुझे लगता है कि उन जैसा अनौपचारिक और बेवाक मेहमान संगत में कोई और नहीं रहा ❤❤

  • @Navgeetdhara
    @Navgeetdhara 10 месяцев назад +1

    मज़ा आ रहा है अंजुम भाई। बोलने वाले के आगे सुनने के सिवा कोई और चारा नहीं बचता।
    राजा अवस्थी, कटनी (मध्यप्रदेश)

  • @aradhanachoubey2518
    @aradhanachoubey2518 10 месяцев назад

    बहुत आनंददायी है,अंजुम जी सुनिए तो सही लेनिन की कहानी ।टमाटर की त्रासदी अदभुद 👏👏👏

  • @Visionwithvv
    @Visionwithvv 9 месяцев назад

    ग़ज़ब ज़िंदादिल आदमी हैं आप तो रब्बी जी।कैंसर का पता चलने के बाद लोग खाना-पीना तक छोड़ देते हैं और आप !
    अद्भुत हैं आप!❤

  • @govindsen2693
    @govindsen2693 10 месяцев назад +1

    वाह! नायाब बातचीत। रब्बी जी सवालों की नकेल से बार बार बाहर चले गए, लेकिन बहुत प्यारे लगे। गजब की जीवंतता। दोनों को हार्दिक बधाई। 🎉

  • @rishibph
    @rishibph 10 месяцев назад

    इब्बार रब्बी जी को सादर प्रणाम।❤
    क्या बतकही हुई !! शानदार व्यक्तित्व !शानदार अभिव्यक्ति!
    अंजुम जी आपको भी बहुत बधाई।

  • @aradhanachoubey2518
    @aradhanachoubey2518 10 месяцев назад

    भटकाव का बहुत दिलचस्प साक्षात्कार!👏

  • @ajeyklg
    @ajeyklg 10 месяцев назад +8

    इन्हें पढ़ा खूब है पर सुना और देखा पहली बार। सच पूछो तो बहुत गंभीरता से नहीं लिया इन के लेखन को। अभी प्रण किया है कि इन की कविता पुस्तकें खरीद कर विधिवत पढ़ूँगा। इन के कहने का अंदाज़ बड़ा प्यारा है। और सचमुच बेहद क्यूट व्यक्ति ❤

  • @ashutoshmishra5374
    @ashutoshmishra5374 10 месяцев назад +1

    विश्वनाथ त्रिपाठी जी की संगत के बाद सबसे ज्यादा तृप्त करने वाली संगत लगी हमें..
    अंजुम जी का नियंत्रण थोड़ा तो चिकोटी काटता ही है ख़ैर.. उनकी अपनी प्रतिबद्धताएं होंगी लेकिन .. रब्बी जी को सुनना ज़िया साहब को सुनने जैसा लगा..रस आ गया ।
    पूरी टीम को साधुवाद।

  • @aradhanachoubey2518
    @aradhanachoubey2518 10 месяцев назад

    इ्ब्बार रब्बी साहब स्वत:स्फूर्त है , अनोखे रचनाकार हैं ।👏🙏

  • @devendramewari4372
    @devendramewari4372 10 месяцев назад +2

    अद्भुत, आनंददायक बातचीत। सलाम रब्बी जी।

  • @nareshjain6575
    @nareshjain6575 10 месяцев назад +2

    कुल मिलाकर "रब्बियों" को देखना सुनना रोमांचक होता है .

  • @mouriran3906
    @mouriran3906 10 месяцев назад +1

    इब्बार रब्बी को पहली बार सुना ! बहुत रोचक और एकदम animated !

  • @nidhisaksena1756
    @nidhisaksena1756 8 месяцев назад

    आप खूब खूब लिखें और स्वस्थ रहें सर🙏

  • @prabhakarpandey5430
    @prabhakarpandey5430 8 месяцев назад

    इब्बार रब्बी जी जल्द स्वस्थ हो यही कामना करते हैं।

  • @radheshyamsharma2026
    @radheshyamsharma2026 10 месяцев назад

    बहुत प्यारा सहज,सच्चा साक्षात्कार।

  • @seemadatta5634
    @seemadatta5634 10 месяцев назад +1

    इब्बार रब्बी जी आप उन सभी विषयों को जल्द लिखेंगें जिनको आप लिखना चाह रहे है। अच्छे स्वास्थ्य की कामना के साथ हिन्दवी का धन्यवाद इस ईमानदार संवाद का।😊😊

  • @nidhisaksena1756
    @nidhisaksena1756 8 месяцев назад

    कितने प्यारे और विलक्षण इंसान हैं ये

  • @PRAKASHJAI799
    @PRAKASHJAI799 9 месяцев назад

    अद्भुत साक्षात्कार

  • @rajkamalsingh98
    @rajkamalsingh98 10 месяцев назад

    रब्बी जी को सुनके बहुत अच्छा लगा।
    शुक्रिया!

  • @mithileshkumari924
    @mithileshkumari924 8 месяцев назад

    इब्बार् जी अनहद और आनंद में फ़र्क़ होता है.

  • @Swatantra-i1j
    @Swatantra-i1j 9 месяцев назад

    बड़े मस्तमौला! किसी के बस में न आने वाले!😊
    अंजुम के लिए इस चंबल के नद को बाँधने का प्रयास बड़ा कठिन रहा!

  • @divyasuhag5164
    @divyasuhag5164 10 месяцев назад +2

    गज़ब बहुत बधाई अंजुम जी

  • @priyaverma1791
    @priyaverma1791 10 месяцев назад

    सुनने में जो रस आ रहा है, आहा! अवर्णनीय ❤

  • @seemasikander9164
    @seemasikander9164 9 месяцев назад

    यूनिवर्सल पावर का असर है आप के साथ 😊

  • @seemasikander9164
    @seemasikander9164 9 месяцев назад

    मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता 😊

  • @HajariRamBagani
    @HajariRamBagani 10 месяцев назад

    Vah ji vah Sharma ji vrabbiji

  • @AmarDalpura
    @AmarDalpura 10 месяцев назад +1

    बहुत सहज मनुष्य है। बहुत से लेखको की तरह भंगिमा नही बनाता।

  • @GDM0101
    @GDM0101 10 месяцев назад

    Mental breakdown of real experience, great🎉🎉

  • @rameshwarnbt
    @rameshwarnbt 10 месяцев назад +1

    अंजुम जी, कभी-कभी ट्विटर पर भी घूम आया करो😊

  • @Navgeetdhara
    @Navgeetdhara 10 месяцев назад

    मैने भी बचपन में राधेश्याम रामायण खूब पढ़ी है। फिर रामचरितमानस, सिंहासन बत्तीसी और कल्याण का बाल अंक बार-बार पढ़ा। कविता के संस्कार शायद यहीं से पड़े।

  • @d1548
    @d1548 10 месяцев назад

    कितनी बार देख लूँ!

  • @anandmishra6247
    @anandmishra6247 10 месяцев назад +1

    वह! अद्भुत

  • @princerobinsongani3617
    @princerobinsongani3617 10 месяцев назад +1

    बहुत अच्छा!

  • @manojghildiyal6854
    @manojghildiyal6854 10 месяцев назад

    मजेदार साक्षात्कार।

  • @devendramewari4372
    @devendramewari4372 10 месяцев назад

    फिर देखा आज। फिर देखेंगे।

  • @navdeepg9083
    @navdeepg9083 10 месяцев назад +2

    शानदार,बड़े लेखक हैं|
    रोकना का तरीका थोड़ा चुभा,कृपया लेखक को बहने दें ,बाद में एडिटिंग के दौरान काट पीट करे।
    ❤अंजुम जी❤Great job

  • @dr.balgovindsingh9268
    @dr.balgovindsingh9268 10 месяцев назад +2

    बढ़िया।

  • @ramudaykumar1488
    @ramudaykumar1488 10 месяцев назад

    बतरस का ऐसा आनंद कम मिलता है।

  • @Storyofभरतपुर
    @Storyofभरतपुर 10 месяцев назад +1

    बलराज साहनी के बाद रब्बी जी दूसरे ऐसे आदमी मुझे मिले जिन्होंने स्कूटर के लिए ड्राइवर रखा हुआ था.

    • @shubhammishra6528
      @shubhammishra6528 10 месяцев назад

      KL Saigal Saab ke paas bhi motorcycle ka driver tha

  • @ubhaskar1053
    @ubhaskar1053 10 месяцев назад +2

    यह सबसे खराब और सबसे अच्छा इंटरव्यू लगा।

  • @sushilkumar-ld3oz
    @sushilkumar-ld3oz 9 месяцев назад

    बिलकुल जिंदादिली आदमी है इब्बार रवि साहेब

  • @ankur8478
    @ankur8478 10 месяцев назад +3

    पहले भी कई इंटरव्यूज में कई लोगों ने कहा है ,उदय प्रकाश जी वाले इंटरव्यू में भी एक कमेंट था कि अंजुम जी आप बीच बीच जब टोकते हैं तो वह चुभने वाला होता है। रब्बी जी के साथ इस इंटरव्यू में मैन भी यह महसूस किया ,प्लीज बीच में टाइम की दुहाई न दें। अगर आपको कुछ अंश काम करना है तो लेखक की सहमति के साथ एडिट करते समय काट सकते हैं।परंतु यह जो टोकना है...

    • @rahulasthana4607
      @rahulasthana4607 10 месяцев назад +2

      इसका कारण यह है कि उनके पास कविता और कवि के समझ को बढ़ाने वाले प्रश्नों की सूची है। अगर कवि किस्सों में खो जाता है तो यह सभी के लिए मजेदार हो सकता है, लेकिन उनके मूल्यांकन के दृष्टिकोण से, वह कार्यक्रम के उद्देश्यों को पूरा नहीं कर पाएगा।

    • @ankur8478
      @ankur8478 10 месяцев назад +1

      @@rahulasthana4607 अच्छी बात कही सर आपने। मैं तो किस्सों के चक्कर में ही इंटरव्यूज सुनता हूँ,कुछ ऐसा भी जो शायद समझा न पाऊँ कि क्यों सुनता हूँ। शायद यह मेरी कमी है बाकी मूल्यांकन के लिए पढ़कर समझने से अच्छा विकल्प दूसरा नहीं लगता मुझे । बाकी आपकी बात से सहमत हूँ

    • @ashutoshmishra5374
      @ashutoshmishra5374 10 месяцев назад +1

      विश्वनाथ त्रिपाठी जी की संगत के बाद सबसे ज्यादा तृप्त करने वाली संगत लगी हमें..
      अंजुम जी का नियंत्रण थोड़ा तो चिकोटी काटता ही है ख़ैर.. उनकी अपनी प्रतिबद्धताएं होंगी लेकिन .. रब्बी जी को सुनना ज़िया साहब को सुनने जैसा लगा..रस आ गया ।
      पूरी टीम को साधुवाद।

    • @ataullahsiddiqui2176
      @ataullahsiddiqui2176 10 месяцев назад

      Mai bhi yahi mahsoos karta hoon. Bahut baar anjum ji ka andaz bhi bura lagta hai. Thoda agressive lagte hain

    • @h4midwrites
      @h4midwrites 10 месяцев назад

      ​@@ashutoshmishra5374भाई जिया साब किस episode m h

  • @Mviews-uo4ml
    @Mviews-uo4ml 10 месяцев назад

    इतने कम views 🥲🥲🥲

  • @seemasikander9164
    @seemasikander9164 9 месяцев назад

    😀😀😀

  • @Visionwithvv
    @Visionwithvv 9 месяцев назад

    रब्बी जी अंजुम भाई को बुद्धिजीवी दिखने का मौक़ा ही नहीं दे रहे हैं😁😁

  • @swapnilsrivastava4625
    @swapnilsrivastava4625 10 месяцев назад +2

    जिंदादिल इब्बार रब्बी

  • @bhawanisharma5735
    @bhawanisharma5735 7 месяцев назад

    अंजुम शर्मा को जितना असहाय आज देखा, उतना पहले कभी नहीं देखा..... रब्बी साहब जैसे 2-4 मेहमान और बुला लिए तो अंजुम इंटरव्यू लेना भूल जायेंगे और एक अच्छा श्रोता बनकर उभरेंगे 😂😂😂