Sir do something on this सेवा में, अध्यक्ष महोदय, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग, हरिद्वार,उत्तराखंड। विषय - उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के द्वारा "उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2024 के पाठ्यक्रम में विसंगति के सम्बन्ध में। महोदय, सविनय निवेदन है कि उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के द्वारा "उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2024 का विज्ञापन, विज्ञापन संख्या: A-2/E-1/PCS/2023-24 के क्रम में दिनांक - 14 मार्च 2024 को प्रकाशित किया गया। जिसके साथ प्रारंभिक परीक्षा एवं मुख्य परीक्षा का पाठ्यक्रम अति महत्वपूर्ण निर्देश बिंदु (10) के अनुसार, परिशिष्ट - 2 के अंतर्गत दिया गया। साथ-ही उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के द्वारा मुख्य परीक्षा की योजना के साथ पुनः पाठ्यक्रम को वेबसाइट के माध्यम से दिनांक 11 सितंबर 2024 को जारी किया गया। पाठ्यक्रम के कुछ अंश, जो कि अंग्रेजी भाषा में हैं, को हिंदी भाषा में लिखे पाठ्यक्रम से पूरी तरह से विलोपित कर रखा है। सामान्य अध्ययन - 2 ( शासन व्यवस्था, संविधान, शासन - प्रणाली, सामाजिक न्याय तथा अंतर्राष्ट्रीय संबंध) के अंग्रेजी पाठ्यक्रम में प्रकरण - • Interventions for development in various sectors and issues arising out of their design and implementation • Development processes and the development industry - the role of NGOs, SHGs, various groups . लिखित है। लेकिन हिंदी में इस प्रकार का कोई भी प्रकरण नहीं है। सामान्य अध्ययन - 4 ( नीतिशास्त्र, सत्यनिष्ठा और अभिरुचि) के अंग्रेजी पाठ्यक्रम में प्रकरण - dedication to public service - tolerance and compassion towards the weaker - sections. - concerns and dilemmas in government and private institutions; laws, rules, regulations and conscience as sources of ethical guidance; accountability and ethical governance लिखित है। लेकिन हिंदी में इस प्रकार का कोई भी प्रकरण नहीं है। यह दोनों प्रश्नपत्र कुल परीक्षा का 400 अंक (लगभग 27%) हैं। यदि प्रश्नपत्र में इन क्षेत्रों से प्रश्नपत्र का निर्माण किया जाता है तो हिंदी माध्यम से तैयारी करने वाले तमाम छात्र पूरी प्रतियोगिता से बाहर हो जायेंगे। चूंकि विज्ञापन में कहीं भी इस तथ्य को उजागर नहीं किया गया है कि यदि विज्ञापन में किसी प्रकार की कोई मुद्रण या तथ्यात्मक त्रुटि हो तो विज्ञापन के अंग्रेजी और हिंदी रूपान्तरों में से अंग्रेजी रुपान्तर को मानक माना जायेगा। साथ-ही अति महत्वपूर्ण निर्देश बिंदु (18) में Uttrakhand Public Service Commission (Procedure and Conduct Of Business) Rules - 2013 की चर्चा है। उपर्युक्त नियम में हिंदी और अंग्रेजी भाषा के अनुवाद का समाधान केवल परीक्षा के लिए है, न कि विज्ञापन के लिए। “If there is any discrepancy/factual error in the Hindi and English versions of a question, The English version shall be considered standard” ऐसे में आवश्यक नहीं कि अभ्यर्थी द्वारा अंग्रेजी भाषा में लिखित पाठ्यक्रम पर ध्यान दिया जाए। राज्य में हिंदी भाषी लोगों की अधिकता ही नहीं है, बल्कि राज्य ने शासकीय प्रयोजन के लिए हिंदी को राजभाषा के रूप में अंगीकार किया है। इसी क्रम में सामान्य हिन्दी का एक प्रश्नपत्र भी मुख्य परीक्षा पाठ्यक्रम का हिस्सा है। उपर्युक्त तथ्यों के आलोक में पाठ्यक्रम में विसंगति को दूर कर संशोधित पाठ्यक्रम जारी करते हुए प्रतियोगिता को सभी के लिए समान बनाने की कृपा करें। साथ - ही संशोधित पाठ्यक्रम के आधार पर यथोचित समय देते हुए परीक्षा तिथि पर पुनः विचार करने की कृपा करें। आपकी महान कृपा होगी। धन्यवाद दिनांक - प्रार्थी संलग्नक - 1. सामान्य अध्ययन - 2 ( शासन व्यवस्था, संविधान, शासन - प्रणाली, सामाजिक न्याय तथा अंतर्राष्ट्रीय संबंध) व सामान्य अध्ययन - 4 ( नीतिशास्त्र, सत्यनिष्ठा और अभिरुचि) का अंग्रेजी पाठ्यक्रम। 2. सामान्य अध्ययन - 2 ( शासन व्यवस्था, संविधान, शासन - प्रणाली, सामाजिक न्याय तथा अंतर्राष्ट्रीय संबंध) व सामान्य अध्ययन - 4 ( नीतिशास्त्र, सत्यनिष्ठा और अभिरुचि) का हिन्दी पाठ्यक्रम। प्रतिलिपि सादर सूचनार्थ - 1. माननीय राज्यपाल, उत्तराखंड। 2. माननीय मुख्यमंत्री, उत्तराखंड।
सर अजय रावत जी और राजपाल सिंह जी book कि( पर्यायवाची अनेकार्थी विलोम शब्द व समश्रुतीभिन्नार्थक शब्दों शुद्ध शब्द कि) एक मास्टर विडियो बाना दो सर
Sir aapki sari class bhut acchi ho ti h😊😊❤
Sir Diwali offer main apne darshan kra do 🙏🙏
Happy dhanteras sir apka aashirwad rha to agle sal selection ho jaye bs m v achi diwali mna pao 😢
M bhi
करेंट अफेयर्स वीडियो सर🙏🙏🙏🙏🙏🙏
समसमयिकी परीक्षावाणी
Happy diwali sir ji🎉❤ aap eshi he padhte rho🙌♥️
Sir ji computer ki class bhi lao 🙏😊
Happy diwali sirji🎇 🙏🏼❤️
Happy diwali sir
Thank you sir ❤😊
Sir bahut easy questions h thoda uksssc ke type ke question lekar aao
Thanks sir ❤❤❤❤🎉🎉🎉🎉
❤❤
20 out 17 sir
Sir plz thoda hard Q le aao plz ye same ajay rawat bs negi thoda hatke Q dalo har book se plz ye sab same hi Q aare h
Sir please Ro Aro mains Gs paper solved kara dijye 🙏
❤
Sir do something on this
सेवा में,
अध्यक्ष महोदय,
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग,
हरिद्वार,उत्तराखंड।
विषय - उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के द्वारा "उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2024 के पाठ्यक्रम में विसंगति के सम्बन्ध में।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के द्वारा "उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2024 का विज्ञापन, विज्ञापन संख्या: A-2/E-1/PCS/2023-24 के क्रम में दिनांक - 14 मार्च 2024 को प्रकाशित किया गया। जिसके साथ प्रारंभिक परीक्षा एवं मुख्य परीक्षा का पाठ्यक्रम अति महत्वपूर्ण निर्देश बिंदु (10) के अनुसार, परिशिष्ट - 2 के अंतर्गत दिया गया। साथ-ही उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के द्वारा मुख्य परीक्षा की योजना के साथ पुनः पाठ्यक्रम को वेबसाइट के माध्यम से दिनांक 11 सितंबर 2024 को जारी किया गया।
पाठ्यक्रम के कुछ अंश, जो कि अंग्रेजी भाषा में हैं, को हिंदी भाषा में लिखे पाठ्यक्रम से पूरी तरह से विलोपित कर रखा है।
सामान्य अध्ययन - 2 ( शासन व्यवस्था, संविधान, शासन - प्रणाली, सामाजिक न्याय तथा अंतर्राष्ट्रीय संबंध) के अंग्रेजी पाठ्यक्रम में प्रकरण -
• Interventions for development in various sectors and issues arising out of their design and implementation
• Development processes and the development industry - the role of NGOs, SHGs, various groups . लिखित है। लेकिन हिंदी में इस प्रकार का कोई भी प्रकरण नहीं है।
सामान्य अध्ययन - 4 ( नीतिशास्त्र, सत्यनिष्ठा और अभिरुचि) के अंग्रेजी पाठ्यक्रम में प्रकरण
- dedication to public service
- tolerance and compassion towards the weaker - sections.
- concerns and dilemmas in government and private institutions; laws, rules, regulations and conscience as sources of ethical guidance; accountability and ethical governance लिखित है। लेकिन हिंदी में इस प्रकार का कोई भी प्रकरण नहीं है।
यह दोनों प्रश्नपत्र कुल परीक्षा का 400 अंक (लगभग 27%) हैं। यदि प्रश्नपत्र में इन क्षेत्रों से प्रश्नपत्र का निर्माण किया जाता है तो हिंदी माध्यम से तैयारी करने वाले तमाम छात्र पूरी प्रतियोगिता से बाहर हो जायेंगे।
चूंकि विज्ञापन में कहीं भी इस तथ्य को उजागर नहीं किया गया है कि यदि विज्ञापन में किसी प्रकार की कोई मुद्रण या तथ्यात्मक त्रुटि हो तो विज्ञापन के अंग्रेजी और हिंदी रूपान्तरों में से अंग्रेजी रुपान्तर को मानक माना जायेगा। साथ-ही अति महत्वपूर्ण निर्देश बिंदु (18) में Uttrakhand Public Service Commission (Procedure and Conduct Of Business) Rules - 2013 की चर्चा है। उपर्युक्त नियम में हिंदी और अंग्रेजी भाषा के अनुवाद का समाधान केवल परीक्षा के लिए है, न कि विज्ञापन के लिए।
“If there is any discrepancy/factual error in the Hindi and English versions of a question, The English version shall be considered standard”
ऐसे में आवश्यक नहीं कि अभ्यर्थी द्वारा अंग्रेजी भाषा में लिखित पाठ्यक्रम पर ध्यान दिया जाए। राज्य में हिंदी भाषी लोगों की अधिकता ही नहीं है, बल्कि राज्य ने शासकीय प्रयोजन के लिए हिंदी को राजभाषा के रूप में अंगीकार किया है। इसी क्रम में सामान्य हिन्दी का एक प्रश्नपत्र भी मुख्य परीक्षा पाठ्यक्रम का हिस्सा है।
उपर्युक्त तथ्यों के आलोक में पाठ्यक्रम में विसंगति को दूर कर संशोधित पाठ्यक्रम जारी करते हुए प्रतियोगिता को सभी के लिए समान बनाने की कृपा करें। साथ - ही संशोधित पाठ्यक्रम के आधार पर यथोचित समय देते हुए परीक्षा तिथि पर पुनः विचार करने की कृपा करें।
आपकी महान कृपा होगी।
धन्यवाद
दिनांक - प्रार्थी
संलग्नक -
1. सामान्य अध्ययन - 2 ( शासन व्यवस्था, संविधान, शासन - प्रणाली, सामाजिक न्याय तथा अंतर्राष्ट्रीय संबंध) व सामान्य अध्ययन - 4 ( नीतिशास्त्र, सत्यनिष्ठा और अभिरुचि) का अंग्रेजी पाठ्यक्रम।
2. सामान्य अध्ययन - 2 ( शासन व्यवस्था, संविधान, शासन - प्रणाली, सामाजिक न्याय तथा अंतर्राष्ट्रीय संबंध) व सामान्य अध्ययन - 4 ( नीतिशास्त्र, सत्यनिष्ठा और अभिरुचि) का हिन्दी पाठ्यक्रम।
प्रतिलिपि सादर सूचनार्थ -
1. माननीय राज्यपाल, उत्तराखंड।
2. माननीय मुख्यमंत्री, उत्तराखंड।
सर वीडियो मे चचराट हो रहा है,
Sir mai apki bahut badi fan hu ,ap kaha se ho sir pls batana?
Sir economics ki class kab se aaygi plz use jaldi se kra dijiy sir
❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤
current affairs 2024 b
❤❤❤❤