भादवा माता मंदिर आरोग्यधाम नवनिर्माण नीमच | महामाया भादवा माता मंदिर | The Teleprinter

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 11 окт 2024
  • #भादवा माता मंदिर #neemuch #neemuchdistrict #theteleprinter #भादवामातामंदिरनीमच #नीमच #आरोग्यधाम
    भादवा माता मंदिर आरोग्यधाम नवनिर्माण नीमच | महामाया भादवा माता मंदिर | The Teleprinter
    नीमच। माँ अर्थात शक्ति का स्वरूप, जो अपने अलग- अलग रूपों में प्रकट होकर भक्तों के दुख दूर करती है फिर चाहे वह त्रिकुट पर्वत पर विराजीत माँ वैष्णवी हो, पावागढ़ वाली माता हो या फिर महामाया भादवा माता ही क्यों न हो। माता का हर रूप चमत्कारी व मनोहारी है, जिसके दर्शन मात्र से ही मन प्रसन्न हो जाता है तथा माता की भक्ति में रम जाता है।हमारे देश में कई प्रमुख धार्मिक स्थल हैं, जहाँ माता चमत्कारी मूर्ति के रूप में विराजमान हैं। माता की एक ऐसी ही चमत्कारी मूर्ति है ‘भादवा माता धाम’ में। मध्यप्रदेश के नीमच शहर से लगभग 18 किमी की दूरी पर स्थि‍त माँ भादवामाता का मंदिर एक विश्वविख्यात धार्मिक स्थल है। जहाँ दूर- दूर से लकवा, नेत्रहीनता, कोढ़ आदि रोगों से ग्रसित रोगी आते हैं व निरोगी होकर जाते हैं।माँ भादवा की मोहक प्रतिमाभादवा माता के मंदिर में सुंदर चाँदी के सिंहासन पर विराजित हैं माँ की चमत्कारी मूर्ति। इस मूर्ति के नीचे माँ नवदुर्गा के नौ रूप विराजित हैं। कहते हैं मूर्ति भी चमत्कारी है व उससे ज्यादा चमत्कारी वो ज्योत है, जो कई सालों से अखंडित रूप से जलती जा रही है। यह ज्योत कभी नहीं बुझी और माँ के चमत्कार भी कभी नहीं रूके। आज भी यह ज्योत माँ की प्रतिमा के समीप ही प्रज्ज्वलित हो रही है।
    यहाँ होते हैं चमत्कार
    माता के इस मंदिर में आपको साक्षात चमत्कार देखने को मिलेंगे। देश के अलग- अलग इलाकों से यहाँ लकवाग्रस्त व नेत्रहीन रोगी आते हैं, जो माँ के मंदिर के सामने ही ‍रात्रि विश्राम करते हैं। बारह महीने यहाँ भक्तों का जमावड़ा रहता है। मंदिर परिसर में आपको इधर- उधर डेरा डाले कई लकवा रोगी देखने को मिल जाएँगे, जो निरोगी होने की उम्मीद से कई मीलों का सफर तय करके भादवा धाम आते हैं।कहा जाता है कि रोज रात को माता मंदिर में फेरा लगाती हैं तथा अपने भक्तों को आशीष देकर उन्हें निरोगी करती हैं। कई लोग यहाँ आए तो दूसरों के कंधों के सहारे परंतु गए बिना किसी सहारे के अपने पैरों पर।
    प्रसिद्ध बावड़ी का जल है अमृत के समान
    जब से मंदिर है तब से यहाँ प्राचीन बावड़ी है। ऐसा कहा जाता है कि माता ने अपने भक्तों को निरोगी बनाने के लिए जमीन से यह जल निकाला था और कहा था कि मेरी इस बावड़ी के जल से जो भी स्नान करेगा, वह व्यक्ति रोगमुक्त हो जाएगा। मंदिर परिसर में स्थित बावड़ी का जल अमृत तुल्य है। माता की इस बावड़ी के चमत्कारी जल से स्नान करने पर समस्त शारीरिक व्याधियाँ दूर होती हैं।
    महामाया भादवा माता मंदिर को धार्मिक पर्यटन केंद्र बनाने की तैयारी
    पिछले दिनों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नीमच में आमसभा में भादवामाता मंदिर स्थल पर कॉरिडोर बनाने की घोषणा की थी। इसके बाद, कलेक्टर दिनेश कुमार जैन के प्रयासों से मंदिर विकास का प्रोजेक्ट तैयार कर शासन और समाजसेवियों की मदद से आकार देने का कार्य प्रारंभ किया। यहां की खुदाई में प्राचीन बावड़ी का द्वार निकल आया है इस बावड़ी को भव्य आकार दिया जा रहा है।
    अक्टूबर तक कार्य पूरा करने का लक्ष्य
    इसी श्रृंखला में समाजसेवी अशोक अरोरा द्वारा करीब 5 करोड़ की लागत से मंदिर परिसर के विकास का कार्य प्रारंभ करवाया गया। इसके अलावा, अन्य समाजसेवी भी अलग-अलग कार्य अपनी ओर से करवा रहे हैं। मंदिर के प्रथम चरण का कार्य अक्टूबर तक पूरा करने का लक्ष्य है। मंदिर का गर्भगृह, श्रद्धालुओं और रोगियों के विश्राम स्थल, भोजनशाला, गार्डन सहित विभिन्न विकास कार्य होंगे।
    गांधीसागर बाँध,भादवामाता मंदिर,सुखानंदजी आश्रम,neemuch,neemuch development,neemuch district,the teleprinter,shivraj singh chauhan,shivraj singh chouhan,नीमच का विकास,नीमच जिला,नीमच,भादवामाता मंदिर नीमच,गांधीसागर बाँध नीमच,shivraj singh ka samachar,shivraj singh ka samachar aaj ka,neemuch sarkar gaan,neemuch neemuch,neemuch mandi bhav,आरोग्य धाम,नीमच मंडी भाव,नीमच मंडी भाव गेहूं,नीमच मंडी भाव आज का,neemuch news,neemuch news update,नीमच न्यूज़

Комментарии • 5