सत्यमेव जयते, हमें गर्व है राजीव जैसा पत्रकार, मैं पत्रकार ही कहना बेहतर समझता हूं, मेरे आज़मगढ जिले से हैं, जो वर्तमान भ्रष्ट मीडिया को समाज का आइना दिखा रहे हैं।
मैं जब T.V. पर राजीव रंजन सिंह जी को देखा करता था तब भी बहुत अच्छे उम्दा किस्म के रिपोर्टर पत्रकार लगे थे पर आज उनके पारिवारिक जीवन और उनके विचारों को सुनकर स्व विनोद दुआ जी की बातें याद आ गई। मुन्वर राणा जी भी याद आ गए। आजकल रविशकुमार कीबातें याद आ गई। बहुत शानदार राजीव जी
यह कार्यक्रम हर व्यक्ति को देखने लायक है। बहुत ही शिक्षा प्रद कार्यक्रम है । राजीव जी के दादा जी का संयुक्त परिवार के प्रति समर्पण एवं राजीव रंजन के विचार एवं जीवन शैली आज के विकृत समाजिक मानसिकता के समाज के लिए अनुकरणीय है। ।
राजीव रंजन जी आप कंपलिट ( सम्पूर्ण) इंसान बनने के राह पर हैं सलाम दोस्त, आपके दादा जी को भी बहुत बहुत ही शिद्दत से सलाम, इस वक्त की आत्ममुग्धता की बीमारी के चलते आपने जन संपरक को अहमियत दी ये बड़ी बात हैमै सौभाग्यसाली हूँ आपके माहौल क्या है का हिस्सा बन चुका हूँ, क़ाश देश के जागरुक इंसान इनकी( राजीव जी की) जीवन शिक्षा को आदर्श की तरह लें तो क्या बात हैचेनल वाले भाई धन्यवाद आपका आपने एक सार्थक वार्ता की, महिपाल मानव हिसार हरियाणा
राजीव रंजन जी की विशेषता यही है कि उनकी भाषा बेहद सहज और सरल हैं जो सबसे कम पढ़े लिखे से लेकर बेहद बुद्धिमान व्यक्ति तक को प्रभावित करते है। इसमें इनका कोई भी जोड़ नहीं है। सबसे अलग और बेहद प्रभावी और बांध कर रखने वाला पत्रकार है और व्यवहार घुलने मिलने वाले व्यक्ति है।
राजीव जी आपने तो दिल ही जीत लिया लेकिन आप ऐसे इंसान है जो हमेशा ही दिल जीतते हो आप हमेशा ही ऐसा रहना कही गोदी पत्रकारों के झांसे मे मत आ जाना अगर आपने कभी ऐसा किया तो सबसे ज्यादा दुःख इस दुनिया मे मुझे होगा. आपको जो सच लगे वो दिखाए वह कहे चाहे मेरी पसंद की पार्टी ही क्यो न हो लेकिन आप आज तक जो निष्पक्ष पत्रकारिता कर रहे है वही आपके जीवन की पूंजी है बहुत बहुत शुभकामनाएं
राजीव रंजन भाई जब प्रोग्राम करते हैं या जब माहौल क्या है प्रोग्राम देखते हैं तो ऐसा लगता है कि राजीव रंजन कोई पत्रकार न हो के हमारे में से ही एक है और हम ऐसे ही महसूस करते हैं।
राजीव रंजन जी वास्तव में आप योग्य और अनुभवी तथा निरपेक्ष लोकतंत्रात्मक पत्रकार हैं।।आज पता चला कि आप निर्भीक होकर पत्रकारिता करते हैं।आपका विष्लेषण सत्य और निर्भीक होता है। आपको बहुत बहुत बधाई व शुभकामनाएं।
कुछ महीनों से मैं यह तय नहीं कर पा रहा था कि मैं राजीव रंजन के प्रति इतना आकर्षित क्यों होता जा रहा हूँ ? बहुत समय तक रवीश पर मैं ठहरा हुआ था, परन्तु शनै:-शनै: राजीव रंजन की तरफ झुकाव बढ़ता जा रहा है। अभी भी रवीश को सूचना के नजरिए से सुन लेता हूँ, लेकिन राजीव रंजन के प्रति झुकाव का कारण आज मुझे पता चला ,जब उनकी निजी जिंदगी के बारे में जानकारी मिली। आश्चर्यचकित हूँ कि क्या ऐसा भी हो सकता है कि एक आदमी का निजी जीवन दूसरे व्यक्ति के इतना समरुप हो जाय ?
ऐसा मुझे और राजीव रंजन जी को सुनने वाले मेरे अन्य मित्रों को भी लगता है . रवीश का फैन मैं भी हूँ . रवीश और रंजन जी में एक ख़ास फ़र्क़ ये है कि रवीश समसामयिक जनसरोकारों से लेकर राजनीतिक समाजार्थिक विषयों पर सधी हुई सटीक पत्रकारिता करते हैं लेकिन उनकी भाषा उनके तर्क और एनडीटीवी की विशिष्ट अचूक फैक्टस वाली पत्रकारिता को समझने के लिए हिंदी पट्टी के कम पढ़े लिखे लोगों को दिमाग़ पर ज़रा जोर डालना पड़ता है . कम शब्दों में कहा जाए तो वे बौद्धिक जगत के पत्रकार हैं . यानी रवीश की रिपोर्ट को सुनने और समझने के लिए आपको चैतन्य होकर बैठना पड़ता है . रवीश जनता के मुद्दों पर तथ्यों के आधार पर हमेशा सीधे मोर्चे पर रहते हैं सरकार चाहे किसी भी पार्टी की हो. वहीं रंजन जी हर विचारधारा की जनता के प्रिय हैं उनपर सत्ता विरोधी होने का टैग चस्पा नहीं है जैसा कि रवीश जी पर है . रंजन जी अपनी रिपोर्ट में सचेत रहते हैं शायद इसका ख्याल रखते हैं और संतुलन बनाकर चलते हैं . इसके अलावा रंजन जी की सीधी सपाट बोलचाल वाली जनभाषा , प्रस्तुतीकरण का तरीक़ा , जनता के सुखदुख में उनकी विलयनशील उपस्थित और सीधे मौके से की गयी रिपोर्टिंग ने उन्हें लोकपत्रकार के रूप में तेजी से प्रतिष्ठित किया है . बेशक़ फैक्टस के लेवल पर रवीश बहुत आगे हैं .
@Podcast-zk-h मुझे न कांग्रेस से मतलब है न भाजपा या किसी भी अन्य राजनीतिक पार्टी से। मुझे भारत में राजनीति की वर्तमान दशा और उसके भविष्य की दिशा से इस देश की बर्बादी साफ-साफ दिखाई दे रही है। मैंने जिन दो पत्रकारों का जिक्र किया है उनकी विचारधारा से भी मेरा कोई लेना- देना नहीं है।मेरी उम्र अब भाग-दौड़कर सूचनाएं संग्रह करने वाली नहीं है। माहौल क्या में राजीव सवाल क्या करते हैं उसमें भी मेरी रुचि नहीं होती है। मैं तो केवल बोलने वाले व्यक्ति की बातों से उस कारण की तह में जाने का प्रयास करता हूँ व समझने की कोशिश करता हूँ कि आखिर भारत के लोकतंत्र को दुनियाभर में जंगली लोकतंत्र क्यों कहा जाता है ? अब तक जितना मैं समझ पाया हूँ वह है अशिक्षा। देश में साक्षरता तो बढ़ी है ,लेकिन गुणवत्ता विहीन साक्षरता से लोगों की समझ कम हो रही है और जाहिलियत बढ़ रही है। ध्यान देने की बात है कि साक्षरता और शिक्षा में जमीन-आसमान का अंतर है। उदाहरण के लिए- सच बोलना चाहिए और झूठ को कैसे सच बनाकर प्रस्तुत किया जाय, यह आज के साक्षरता की देन है। वहीं सच बोलना चाहिए, इसका अनुशीलन करके उसे आचरण में उतार लेना शिक्षा है।
@@VijayVerma-hx4vy मेरी आयु 67 वर्ष है। कृपया अपनी आयु बताने का कष्ट करें, ताकि यह निश्चित हो सके कि मैं आपके "बेटा" सम्बोधन के उपयुक्त हूँ या नहीं ? रही बात भाजपा विरोध की तो न मैं किसी राजनीतिक दल का समर्थक हूँ ना ही विरोधी । मैं सत्ता विरोधी जरुर हूँ और उसमें सुधार का आंकाक्षी भी। जिसका एक ही उपाय है। सत्ता से जनता सवाल करती रहे, क्योंकि जो भी सत्ता में होता है, सत्ता उसे भ्रष्ट बना देती है।यही सत्ता का मूल चरित्र है। बाबा तुलसी दास के शब्दों में " कोउ जनमा नहीं अस जग माही,प्रभुता पाई जाहि मद नाही" ।
यह कार्यक्रम एक अच्छी पहल है।हर क्षेत्र से जुडे अनुभवी लोंगों के बारे में आमजनमानस तक पहुँचाने का सफल प्रयास है।मनोज दुबे पूर्व एसएसबी हेड सहारा मीङिया टीवी नेटवर्क
जो व्यक्ति महज व्यूज बढ़ाने के लिए IPS लिख सकता है उसका विश्लेषण या जमीन पर रिपोर्ट करना कितना विध्वंसकारी हो सकता है।इस व्यक्ति की विश्वशनीयता पर हमेशा संदेह होता था आज इसने इसे इति सिद्धम कर दिया।
Mai kaksha 12 ka chatra hu ranjiv ji ko 2022 ke up election se dekh rha hu. Inki patrakarita ka tarika aam bol chal jaise mujhe sabse jyada prabhavit krta hai aur sab samaj aur dharm ke logo ke beech rajiv ji ki ek alag he pahal hai unhone aam bhartiya ke roop ko patrakarita me dikhaya hai jaise kabhi munsi prem chandra ji apne upnasyash me dikhate the
Wahh kya bat he maza a gaya dil ko bahut sukoon mila apki khuddari apke sanskar apko mahan banate he esa ek imandar admi lakho jiwan ko परिवर्तित कर सकता है 😊
राजीव रंजन सर वर्तमान समय के एक बेहतर और होनहार पत्रकार हैं। और हमेशा सकारात्मक पत्रकारिता करते हैं।। सर मैं civil services exam की तैयारी कर रहा हूं मुझे आभास है कि आज कल के बहुत से पत्रकार अपने कर्तव्यो का निर्वहन किसी कारणवश/स्वार्थहित के कारण,, नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे समय में आप निडर होकर अपने कर्तव्यो का निर्वहन बहुत अच्छे तरह से कर रहे हैं।। सर हम आपको सच में एक बेहतर पत्रकार मानते हैं।।आप बस ऐसे ही अपने देश की जनता की आवाज को सरकार के सामने निडर होकर रखें।। हमें आप पर गर्व है।। धन्यवाद सर।।
Rajiv ji your grandfather was institution to teach the society out of his sacrifices and you carry forward the same .I really learnt a lot from you and your family history.
अच्छा प्रोग्राम है। राजीव रंजन को मैं एक पत्रकार के रूप में जानता हूं लेकिन एक नयी इनफार्मेशन से आकर्षित हुआ कि राजीव पहले आईपीएस थे। हालांकि देखने के बाद यह सूचना ग़लत सिद्ध हुई। फिर भी यह क्षम्य है, लेकिन कोशिश यह होनी चाहिए कि बगैर झूठ बोले भी viewership बढ़े।
अपने साक्षात्कार में राजीव रंजन जी ने नहीं कहा है कि मैं सिविल सेवा परीक्षा पास करके किसी नौकरी लायक बने फिर झूठ कहाँ बोले ? इनके नाम के आगे सिंह भी पहली बार लिखा देखा ।
Rajeeva Ranjan ji has very few equalls in journalism .He is the most popular n has a very long fans n following. He connects with the rich and the poor janta in a most realistic manner n connects with the masses n decode the mood n pulse of the nation most passionately .He mixes with people like some one from among them .n it's great quality of sri Ranjan ji .Mahal kya hai is most awaited n seen portion of news 24 .today very few anchors are candid enough to put questions from political leaders n comment over that impartiality. It difficult to do candid n fearless journalism n rajiva Ranjan ji does it n it's secret of his popularity .govind singh .gorakhpur .
निष्पक्ष पत्रकारिता और लोकतंत्र का फोर्थ पिलर जैसे शब्द कहीं सुने हैं अगर इन शब्दों की थोड़ा सच्चाई लगती है तो राजीव रंजन जी की पत्रकारिता में मिलती है।
Many thanks for kulvriksh,rajiv sir is very helpful daimenic journalist his program in kashmiri pandit rehabilitation very difficult shutting in kashmir 2year above
Rajeev Ranjan icon bante ja rahe hai aane wale samay mae hame gumaan hoga hum us Bharat k baasi yanha Rajeev Ranjan g rehte hai 🇮🇳 Jai Bharat 🇮🇳 Jai Hind 🇮🇳 Bharat ek mahaan desh 🇮🇳 hum uski santaane hai 🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
सत्यमेव जयते, हमें गर्व है राजीव जैसा पत्रकार, मैं पत्रकार ही कहना बेहतर समझता हूं, मेरे आज़मगढ जिले से हैं, जो वर्तमान भ्रष्ट मीडिया को समाज का आइना दिखा रहे हैं।
कुछ महीनों पहले लोकसभा चुनाव के समय से मैं राजीव रंजन जी को देखना शुरू किया तब से इन्हें सुन और पसन्द कर रहा हूं।
इस वार्तालाप ने बहुत कुछ सीखा दिया जिवन जिने के लिए धन्यवाद राजीव भाई आपका🙏🙏
IPS की तैयारी करते करते पत्रकार बने।
सिंह साहब निष्पक्ष पत्रकार है। उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनायें।
😂
राजीव रंजन जी आप एक महान पत्रकार है, आपके संस्कार आपको महान बनाते है । आपकी पारिवारिक कहानी प्रेरणा सरौत है ।🙏🏻🙏🏻
मैं जब T.V. पर राजीव रंजन सिंह जी को देखा करता था तब भी बहुत अच्छे उम्दा किस्म के रिपोर्टर पत्रकार लगे थे पर आज उनके पारिवारिक जीवन और उनके विचारों को सुनकर स्व विनोद दुआ जी की बातें याद आ गई। मुन्वर राणा जी भी याद आ गए। आजकल रविशकुमार कीबातें याद आ गई।
बहुत शानदार राजीव जी
राजीव रंजन जैसे पत्रकार आज के दौर में निष्पक्ष निर्भीक पत्रकार टीवी चैनल में कोई नहीं है ❤❤❤
Congress ki dalali karta hai sur har bar beijat hora hai har bar congress ka mahol dhikhata hai
यह कार्यक्रम हर व्यक्ति को देखने लायक है। बहुत ही शिक्षा प्रद कार्यक्रम है । राजीव जी के दादा जी का संयुक्त परिवार के प्रति समर्पण एवं राजीव रंजन के विचार एवं जीवन शैली आज के विकृत समाजिक मानसिकता के समाज के लिए अनुकरणीय है।
।
राजीव रंजन जी जैसे मीडिया कर्मी के बल पर लोकतंत्र जिन्दा है। आजमगढ की धरती के रत्न हैं आप।
Congress ka godi har bar munh ke bal pe girte hai
राजीव रंजन जी आप कंपलिट ( सम्पूर्ण) इंसान बनने के राह पर हैं सलाम दोस्त, आपके दादा जी को भी बहुत बहुत ही शिद्दत से सलाम, इस वक्त की आत्ममुग्धता की बीमारी के चलते आपने जन संपरक को अहमियत दी ये बड़ी बात हैमै सौभाग्यसाली हूँ आपके माहौल क्या है का हिस्सा बन चुका हूँ,
क़ाश देश के जागरुक इंसान इनकी( राजीव जी की) जीवन शिक्षा को आदर्श की तरह लें तो क्या बात हैचेनल वाले भाई धन्यवाद आपका आपने एक सार्थक वार्ता की,
महिपाल मानव हिसार हरियाणा
राजीव रंजन जी की विशेषता यही है कि उनकी भाषा बेहद सहज और सरल हैं जो सबसे कम पढ़े लिखे से लेकर बेहद बुद्धिमान व्यक्ति तक को प्रभावित करते है। इसमें इनका कोई भी जोड़ नहीं है। सबसे अलग और बेहद प्रभावी और बांध कर रखने वाला पत्रकार है और व्यवहार घुलने मिलने वाले व्यक्ति है।
Congress ki dalali karta hai
राजीव रंजन जी के प्रति मेरी हार्दिक शुभकामनाएं हैं
राजीव जी आपने तो दिल ही जीत लिया लेकिन आप ऐसे इंसान है जो हमेशा ही दिल जीतते हो आप हमेशा ही ऐसा रहना कही गोदी पत्रकारों के झांसे मे मत आ जाना अगर आपने कभी ऐसा किया तो सबसे ज्यादा दुःख इस दुनिया मे मुझे होगा. आपको जो सच लगे वो दिखाए वह कहे चाहे मेरी पसंद की पार्टी ही क्यो न हो लेकिन आप आज तक जो निष्पक्ष पत्रकारिता कर रहे है वही आपके जीवन की पूंजी है बहुत बहुत शुभकामनाएं
राजीव रंजन भाई जब प्रोग्राम करते हैं या जब माहौल क्या है प्रोग्राम देखते हैं तो ऐसा लगता है कि राजीव रंजन कोई पत्रकार न हो के हमारे में से ही एक है और हम ऐसे ही महसूस करते हैं।
Har bar congress ks mahol dhikhata hai chahe mahol bjp ka ho janbpojh kar Congress ka mahol dhikhata hai
Right 👍
राजीव रंजन जी वास्तव में आप योग्य और अनुभवी तथा निरपेक्ष लोकतंत्रात्मक पत्रकार हैं।।आज पता चला कि आप निर्भीक होकर पत्रकारिता करते हैं।आपका विष्लेषण सत्य और निर्भीक होता है। आपको बहुत बहुत बधाई व शुभकामनाएं।
Anubhsbj hin patrakar hai
Rajiv Ranjan is truly Great and outstandingly different. I love him and admire his integrity.।.।।
गलत थम्ब नेल लगा कर जनता को भ्रमित करना गलत है एक IPS होना और IPS कि तैयारी करने मे बहुत अन्तर
Report karo for false info, meine bhi kara. Let us teach them a lessom
Sahi baat hai
Correct
Murkh bnata hai sbko
It's not good.. misguided thumbnail ...Ranjan don't be a part of this wrongdoing.
He is a great & honest journalist of our country.
मैं भी आजमगढ़ से हूँ और गर्व से बताता हूँ की एक पत्रकार हैं जो पत्रकारिता की डोर सच्चाई के साथ सम्हाले हुए हैं वो भी आजमगढ़ के लाल हैं बेटे हैं शान हैं
Aap log mahan hai bhai ajamgar wale
हमारे जिले की शान महान शख्शियत राजीव जी को सादर प्रणाम🙏🙏
स्वतंत्र मिडिया का एक मजबूत स्तंभ है
राजीव रंजन सर ।
Family ke bare me compliment or dignity sunkar mja aa gya .❤
मैं राजीव रंजन जी के प्रोग्राम को बहुत पसंद करता हूँ।
कुछ महीनों से मैं यह तय नहीं कर पा रहा था कि मैं राजीव रंजन के प्रति इतना आकर्षित क्यों होता जा रहा हूँ ? बहुत समय तक रवीश पर मैं ठहरा हुआ था, परन्तु शनै:-शनै: राजीव रंजन की तरफ झुकाव बढ़ता जा रहा है। अभी भी रवीश को सूचना के नजरिए से सुन लेता हूँ, लेकिन राजीव रंजन के प्रति झुकाव का कारण आज मुझे पता चला ,जब उनकी निजी जिंदगी के बारे में जानकारी मिली। आश्चर्यचकित हूँ कि क्या ऐसा भी हो सकता है कि एक आदमी का निजी जीवन दूसरे व्यक्ति के इतना समरुप हो जाय ?
ऐसा मुझे और राजीव रंजन जी को सुनने वाले मेरे अन्य मित्रों को भी लगता है .
रवीश का फैन मैं भी हूँ .
रवीश और रंजन जी में एक ख़ास फ़र्क़ ये है कि
रवीश समसामयिक जनसरोकारों से लेकर राजनीतिक समाजार्थिक विषयों पर सधी हुई सटीक पत्रकारिता करते हैं
लेकिन उनकी भाषा उनके तर्क और एनडीटीवी की विशिष्ट अचूक फैक्टस
वाली पत्रकारिता को समझने के लिए
हिंदी पट्टी के कम पढ़े लिखे लोगों को दिमाग़ पर ज़रा जोर डालना पड़ता है .
कम शब्दों में कहा जाए तो वे बौद्धिक जगत के पत्रकार हैं .
यानी रवीश की रिपोर्ट को सुनने और समझने के लिए आपको चैतन्य होकर बैठना पड़ता है .
रवीश जनता के मुद्दों पर तथ्यों के आधार पर हमेशा सीधे मोर्चे पर रहते हैं
सरकार चाहे किसी भी पार्टी की हो.
वहीं
रंजन जी हर विचारधारा की जनता के प्रिय हैं उनपर सत्ता विरोधी होने का टैग चस्पा नहीं है जैसा कि रवीश जी पर है .
रंजन जी अपनी रिपोर्ट में सचेत रहते हैं शायद इसका ख्याल रखते हैं
और संतुलन बनाकर चलते हैं .
इसके अलावा रंजन जी की सीधी सपाट बोलचाल वाली जनभाषा ,
प्रस्तुतीकरण का तरीक़ा ,
जनता के सुखदुख में उनकी विलयनशील उपस्थित और सीधे मौके से की गयी रिपोर्टिंग ने
उन्हें लोकपत्रकार के रूप में तेजी से प्रतिष्ठित किया है . बेशक़
फैक्टस के लेवल पर रवीश बहुत आगे हैं
.
Bhai ye sab congress hai
@Podcast-zk-h मुझे न कांग्रेस से मतलब है न भाजपा या किसी भी अन्य राजनीतिक पार्टी से। मुझे भारत में राजनीति की वर्तमान दशा और उसके भविष्य की दिशा से इस देश की बर्बादी साफ-साफ दिखाई दे रही है। मैंने जिन दो पत्रकारों का जिक्र किया है उनकी विचारधारा से भी मेरा कोई लेना- देना नहीं है।मेरी उम्र अब भाग-दौड़कर सूचनाएं संग्रह करने वाली नहीं है। माहौल क्या में राजीव सवाल क्या करते हैं उसमें भी मेरी रुचि नहीं होती है। मैं तो केवल बोलने वाले व्यक्ति की बातों से उस कारण की तह में जाने का प्रयास करता हूँ व समझने की कोशिश करता हूँ कि आखिर भारत के लोकतंत्र को दुनियाभर में जंगली लोकतंत्र क्यों कहा जाता है ? अब तक जितना मैं समझ पाया हूँ वह है अशिक्षा। देश में साक्षरता तो बढ़ी है ,लेकिन गुणवत्ता विहीन साक्षरता से लोगों की समझ कम हो रही है और जाहिलियत बढ़ रही है। ध्यान देने की बात है कि साक्षरता और शिक्षा में जमीन-आसमान का अंतर है। उदाहरण के लिए- सच बोलना चाहिए और झूठ को कैसे सच बनाकर प्रस्तुत किया जाय, यह आज के साक्षरता की देन है। वहीं सच बोलना चाहिए, इसका अनुशीलन करके उसे आचरण में उतार लेना शिक्षा है।
बेटा लगता है कि भाजपा विरोधी हो
@@VijayVerma-hx4vy मेरी आयु 67 वर्ष है। कृपया अपनी आयु बताने का कष्ट करें, ताकि यह निश्चित हो सके कि मैं आपके "बेटा" सम्बोधन के उपयुक्त हूँ या नहीं ? रही बात भाजपा विरोध की तो न मैं किसी राजनीतिक दल का समर्थक हूँ ना ही विरोधी । मैं सत्ता विरोधी जरुर हूँ और उसमें सुधार का आंकाक्षी भी। जिसका एक ही उपाय है। सत्ता से जनता सवाल करती रहे, क्योंकि जो भी सत्ता में होता है, सत्ता उसे भ्रष्ट बना देती है।यही सत्ता का मूल चरित्र है। बाबा तुलसी दास के शब्दों में " कोउ जनमा नहीं अस जग माही,प्रभुता पाई जाहि मद नाही" ।
सबसे शानदार❤❤
राजीव रंजन जी आप जैसे पत्रकार पर गर्व होता है मैं भी आजमगढ़ से हूं
यह कार्यक्रम एक अच्छी पहल है।हर क्षेत्र से जुडे अनुभवी लोंगों के बारे में आमजनमानस तक पहुँचाने का सफल प्रयास है।मनोज दुबे पूर्व एसएसबी हेड सहारा मीङिया टीवी नेटवर्क
बहुत ही सार्थक एवं प्ररेणादायक वार्ता।
श्री राजीव जी की बातें मुझे काफी पसंद आती हैं।
जो व्यक्ति महज व्यूज बढ़ाने के लिए IPS लिख सकता है उसका विश्लेषण या जमीन पर रिपोर्ट करना कितना विध्वंसकारी हो सकता है।इस व्यक्ति की विश्वशनीयता पर हमेशा संदेह होता था आज इसने इसे इति सिद्धम कर दिया।
राजीव जी की बात बिहार में चट्टी चौराहों पर जो चर्चा होती है वो उन नेताओं से ज्यादा स्तरीय होता है, बिल्कुल सही 😅
राजीव जी, आप को सुनकर बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं, और बहुत अच्छा भी लगा।
भारतीय जनसंचार संस्थान देश का सबसे अच्छा संस्थान है, एक संस्थान आपका जीवन बदल सकता है, मैने इसे आईआईएमसी में पढ़ाई के बाद महसूस किया है।
Mai kaksha 12 ka chatra hu ranjiv ji ko 2022 ke up election se dekh rha hu. Inki patrakarita ka tarika aam bol chal jaise mujhe sabse jyada prabhavit krta hai aur sab samaj aur dharm ke logo ke beech rajiv ji ki ek alag he pahal hai unhone aam bhartiya ke roop ko patrakarita me dikhaya hai jaise kabhi munsi prem chandra ji apne upnasyash me dikhate the
वास्तव में आपके paryas को बहुत बहुत sadhu vaad. Your simplicity while connecting with people is applicable 🎉
आप जिले की शान है राजीव सर🎉
Wahh kya bat he maza a gaya dil ko bahut sukoon mila apki khuddari apke sanskar apko mahan banate he esa ek imandar admi lakho jiwan ko परिवर्तित कर सकता है 😊
आज तक मैंने इतना बाडिया इंटरव्यू नहीं देखा. आज फिर यकिन हो गया, कि सत्य ही विजय होता है. दिल से बहुत ही प्यार है राजीव आपसे ❤
Love you ❤❤❤❤❤
राजीव रंजन सर वर्तमान समय के एक बेहतर और होनहार पत्रकार हैं। और हमेशा सकारात्मक पत्रकारिता करते हैं।।
सर मैं civil services exam की तैयारी कर रहा हूं मुझे आभास है कि आज कल के बहुत से पत्रकार अपने कर्तव्यो का निर्वहन किसी कारणवश/स्वार्थहित के कारण,, नहीं कर पा रहे हैं।
ऐसे समय में आप निडर होकर अपने कर्तव्यो का निर्वहन बहुत अच्छे तरह से कर रहे हैं।। सर हम आपको सच में एक बेहतर पत्रकार मानते हैं।।आप बस ऐसे ही अपने देश की जनता की आवाज को सरकार के सामने निडर होकर रखें।।
हमें आप पर गर्व है।। धन्यवाद सर।।
राजीव रंजन जी की पत्रकारिता निष्पक्ष ईमानदारी और सच्चाई की पत्रकारिता ❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤
बेहतरीन पत्रकारिता के लिए राजीव जी को ढेरों शुभकामनाएँ।
Lekin thumbnail galat hai...he was never an IPS officer.
Nice update
Mishra जी
Rajeev ji sahaj सरल व्यक्ति हैं
Ranjan sir you are great aapki bato ka istemal jrur krunga insaallah
Rajivbhai, your son will carry your legacy and take it to the next level. He will shine.
राजीव रंजन जी शानदार व्यक्ति है
राजीव जी ने अपनी बात को जितनी सहजता से रखा अद्भुद 🙏🏽🌹🙏🏽
❤ आप के लिए मेरे दिल में 🎉🎉🎉बहुत सम्मान 🎉🎉
आप को सुनना चाहता हूं
दिल से दुआ है आप ऐसे ही बने रहे
🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉
❤🎉bahut accha lga,, shabd nhi mere pass
Rajiv ji your grandfather was institution to teach the society out of his sacrifices and you carry forward the same .I really learnt a lot from you and your family history.
राजीव रंजन जी आपकी बातें सुनकर मुझे बचपन की यादें आने लगी है
सर, बहुत ही शानदार इंसान है।
अच्छा प्रोग्राम है। राजीव रंजन को मैं एक पत्रकार के रूप में जानता हूं लेकिन एक नयी इनफार्मेशन से आकर्षित हुआ कि राजीव पहले आईपीएस थे। हालांकि देखने के बाद यह सूचना ग़लत सिद्ध हुई। फिर भी यह क्षम्य है, लेकिन कोशिश यह होनी चाहिए कि बगैर झूठ बोले भी viewership बढ़े।
अपने साक्षात्कार में राजीव रंजन जी ने नहीं कहा है कि मैं सिविल सेवा परीक्षा पास करके किसी नौकरी लायक बने फिर झूठ कहाँ बोले ? इनके नाम के आगे सिंह भी पहली बार लिखा देखा ।
@@YadvendraSingh-jx9xg झूठ साक्षात्कार करने वाले ने बोला। अपने कार्यक्रम की व्यूवरशिप बढ़ाने के चक्कर में धोखाधड़ी कर गए।
Rajiv ranjan ji is my favourite journalist for his down to earth national media coverage of and becoming voice of ordinary people❤
Rajeev ji you Are great interview
One of my favourite program MOHOL KYA HAI❤️
Rajeev sir i am inspire you
शानदार राजीव अंकल❤🎉
রাজীব বাবু আপনি রাজনীতি তে
আসবেন না।
এই ভাবেই মানুষের পাশে থাকবেন। আপনি খুব ভালো মানের মানুষ।
Rajeeva Ranjan ji has very few equalls in journalism .He is the most popular n has a very long fans n following. He connects with the rich and the poor janta in a most realistic manner n connects with the masses n decode the mood n pulse of the nation most passionately .He mixes with people like some one from among them .n it's great quality of sri Ranjan ji .Mahal kya hai is most awaited n seen portion of news 24 .today very few anchors are candid enough to put questions from political leaders n comment over that impartiality. It difficult to do candid n fearless journalism n rajiva Ranjan ji does it n it's secret of his popularity .govind singh .gorakhpur .
I really appreciate & request the channel plz continue with Rajuv ji as part -II
निष्पक्ष पत्रकारिता और लोकतंत्र का फोर्थ पिलर जैसे शब्द कहीं सुने हैं अगर इन शब्दों की थोड़ा सच्चाई लगती है तो राजीव रंजन जी की पत्रकारिता में मिलती है।
Rajivranjan is a real journalist
आजम गढ के स्वतन्त्र तथा बहादुर पत्रकार को देव भूमि उत्तराखंड का सेल्यूट
Bahut saandar Rajiv jee.
Jo मन किया वहीँ किया वही सच्चा पत्राकार हो सकता है ।
शानदार जबरदस्त, 👌 नागरिकों की आवाज,जन जन तक पहुंच ने वाले एकमात्र पत्रकार,राजीव रंजन जी, प्रेरणास्रोत है आप,❤🌹💐🙏🙏
जोगी बाबा।
एकबहुत। निर्भय पत्रकार
आजमगढ़ वो धरती जहां आप कैफ़ी आजमी राहुल सांकृत्यायन और अयोध्या सिंह उपाध्याय हरिऔध जैसे महान हस्ती पैदा हुए। उस महान धरती को नमन है।
Rajeev ranjan ji ka jabra fan hun
Mujhe ground reporter pasand hain jisme rajeev ji top par hain
सच है कि राजीव रंजन जी को शायद सभी पसंद करते हों
Many thanks for kulvriksh,rajiv sir is very helpful daimenic journalist his program in kashmiri pandit rehabilitation very difficult shutting in kashmir 2year above
रंजन जी आज आपको सुनकर मै आपका कायल हो गया हूॅ आप खानदानी और संस्कारी जीव है भगवान आपकी रक्षा करेः
Rajiv Ranjan you are great
Nice interview Rajeev Bhaiya.
Rajivji, people love you for your honest and truthful reporting.
Sadar Parnam Shre Man je.
Maine Rajeev ji k liye channel subscribe kar liya
सर आपने किताब Five regrets of Die कन्नौज में सुझाव दिया था तभी से मैं पढ़ना शुरू किया हूँ….🙏🙏
Rajeev Ranjan icon bante ja rahe hai aane wale samay mae hame gumaan hoga hum us Bharat k baasi yanha Rajeev Ranjan g rehte hai 🇮🇳 Jai Bharat 🇮🇳 Jai Hind 🇮🇳 Bharat ek mahaan desh 🇮🇳 hum uski santaane hai 🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
Thenth Deshi Patrakar hain Rajiv Ranjan ji. Aapke talent ko salam
Inke bare me bankar acha laga...... Dilchasp insan hain rajeev ji🙏
Rajeev Ranjan sir. Anmol ratan h
Wonderful talk.
Rajiv Ranjan ajj ke yug me sache imandar journalist hai jo aam janta ke dil pe raj karte hai
Great human being ❤️ 👏
मन खुश हो गया! 🎉🎉🙏
राजीव जी i am proud of you
Pattarkarita ka sttar barqurar rakhe ho aap...sahaj bhav se
Aaj ke chillane wale pattarkar...apni aatma ka avlokan kare...
Dill se aabhar Ranjan ji
Sir, sahi kaha aapne jyada property ki kya jarurat hai rahne ke liye ek makan paryapt hai. Natural resources ko jarurat bhar ka hi lena chahiye.
Wah ❤Rajiv g
Dhany hain Rajeev bhai.
बहुत प्रभावित हुआ सर
Salute, Rajivbhai.
बहुत बढ़िया ❤❤❤❤
Very nice and humble person Rajeev Ranjan ji
सड़क पर इनकी पत्रकारिकता रोचक ओर दिलचस्प होती है पर यह अपने को राजनैतिक विशेषज्ञ मानते हैं जो की गलत है 😂😂 बाकी ठीक ठाक है
Rajiv Ranjan ji Varsit logo me se Sawal aysa puchte hai jawab Dene se Pareshan hote Kache Gyan wale Bhagte hai
Rajiv sir aapka sanskar family background jankar mai samajh gaya kyon aapki patrakarita alag se attractive hai
Jay shiya ram jay radhe Krishna
Rajeev bhai bahut achchha laga
Aapka interview
इनकी पत्रकारिता सीधी सरल, बिन लाग लपेट की है