Narsingh Kavach in Hindi - नरसिंह कवच हिंदी में | Narsingh Kavach Hindi - नरसिंह कवच हिंदी

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 5 фев 2025
  • Narsingh Kavach in Hindi - नरसिंह कवच हिंदी में | Narsingh Kavach Hindi - नरसिंह कवच हिंदी
    ______________________________________________________________________
    narsingh kavach in hindi / narsingh kavach hindi / narsingh kavach hindi mein
    narsingh kavach / narsingh kavach mantra in hindi / narsingh kavach stotra in hindi
    narsingh kavach with lyrics
    नरसिंह कवच हिंदी में / नरसिंह कवच हिंदी / नरसिंह कवच
    अब मैं उसी नृसिंह कवच का वर्णन करता हूं जिसका उच्चारण पहले प्रहलाद महाराज ने किया था। यह कवच बहुत शुद्ध, सभी विघ्नों को नष्ट करने वाला तथा सुरक्षा प्रदान करने वाला है।
    यह कवच समस्त संपत्ति, मुक्ति तथा स्वर्गीय उपलब्धियां प्रदान करने वाला है। स्वर्ण सिंहासन पर विराजमान नृसिंह देव, जो सभी देवताओं के स्वामी हैं, उनका स्मरण करते हुए इस कवच का उच्चारण करना चाहिए।
    भगवान नृसिंह स्वर्ण सिंहासन पर विराजमान हैं तथा उनका मुख खुला हुआ है। उनकी तीन आँखें हैं और उनका रंग शरद क़ालीन चंद्रमा की कांति जैसा है उनके वाम अंग में लक्ष्मी देवी सुशोभित होती है। अपने शौर्य द्वारा वह सभी भौतिक एवं दिव्य आध्यात्मिक गुणों के आश्रय दाता हैं।
    उनकी चार भुजाएं तथा कोमल अंग है उन्होंने स्वर्ण कर्ण कुंडल धारण कर रखे हैं। उनकी छाती पर दिव्य मणि स्थित है। वह हाथों में सोने के आयुध धारण किए हुए हैं
    उनके पीले निर्मल वस्त्रों का रंग पिघले सोने की कांति जैसा है। वह अपने हारों, गलमालाओं व चमकीली मणियों द्वारा इंद्र एवं अन्य देवताओं के मध्य सुशोभित है।
    उनके दोनों चरण कमल भी सुंदरता से सजे हुए हैं तथा उनपर कमल, चक्र व शंख आदि चिन्ह अंकित है। उनके अनेक पार्षद जैसे कि गरुड़ जी उनकी स्तुति तथा मान ( गौरव का वर्णन ) करने में लगे हु हैं।
    नृसिंह कवच पढ़ते हुए अपने हृदय में श्री नृसिंह देव का इस प्रकार सिंहासन पर बैठे हुए रूप में चिंतन करते हुए अपना मन स्थिर करके उनसे यह प्रार्थना करनी चाहिए की 'हे नृसिंह देव, आप विश्व की रक्षा करने के लिए प्रकट हुए हैं, कृपया मेरी भी रक्षा करें।........
    rest of the narsingh kavach in hindi is in the video
    narsingh kavach ke fayde / narsingh kavach ke labh / narsingh kavach benefits
    नरसिंह कवच के फायदे / नरसिंह कवच के लाभ
    नरसिंह कवच के पूजन से तंत्र-मंत्र-बाधा, भूत-पिशाच-भय, अकाल मृत्यु का डर, असाध्य रोग , घोर शत्रु भय , धन हानि , मृत्यु का भय , शोक और दुःख आदि से छुटकारा मिलता है तथा जीवन में शांति की प्राप्ति हो जाती है।
    जो भी मनुष्य पढ़ अथवा सुन लेता है वह प्रह्लाद जी की ही भांति भगवान् नरसिंघ की छत्र-छाया में सुरक्षित हो जाता है
    image of narsingh bhagwan / narsingh bhagwan photo
    Link - www.google.com...
    नरसिंह भगवान - narsingh bhagwan
    नरसिंह अथवा नृसिंह (मानव रूपी सिंह) को पुराणों में भगवान विष्णु का अवतार माना गया है।[1] जो आधे मानव एवं आधे सिंह के रूप में प्रकट होते हैं, जिनका सिर एवं धड तो मानव का था लेकिन चेहरा एवं पंजे सिंह की तरह थे[2] वे भारत में, खासकर दक्षिण भारत में वैष्णव संप्रदाय के लोगों द्वारा एक देवता के रूप में पूजे जाते हैं जो विपत्ति के समय अपने भक्तों की रक्षा के लिए प्रकट होते हैं।[3]
    नरसिंह देव के नाम
    नरसिंह
    नरहरि
    उग्र विर माहा विष्णु
    हिरण्यकशिपु अरी
    नरसिंह देव मन्दिर . narsingh dev mandir
    खरकड़ा, खेतड़ी, राजस्थान
    यह मंदिर सतयुग कालिन है। कहते है कि यहाँ पर भृगु ऋषि ने तपस्या की थी जब विष्णु जी ने नर्सिंग जी का अवतार ले कर हिरण्यकश्यपु का वध किया तब भृगु ऋषि ने भगवान विष्णु को याद किया और तब भगवान नरसिंह जी ने उन्हें दर्शन दिए और यहाँ पर अपने नाखूनों से एक कुंड का बनाया और अपने शरीर को साफ किया और यही पर अंतर्ध्यान हुए।यहाँ पर नर्सिंग चौदश को भगतों का तांता लगा रहता है। इस मंदिर को औरंगजेब ने नष्ट कर दिया था बाद में इसका फिर से जीर्णोद्धार हुआ है।।
    उदामाण्डी,झुंझुनूं
    यह मंदिर 1331 में बनवाया गया था बहुत ही विशाल और भव्य मंदिर है।
    मथुरा
    अति प्राचीन मथुरा पुरी में भगवान नरसिंह का मंदिर मानिक चौक में स्थित है यहाँ भगवान नरसिंह और वाराह की घाटी है यहाँ नरसिंह चौदस को भगवान नरसिंह का उत्सव मनाया जाता है तथा लीला भी की जाती है।
    ________________________________________________________
    स्वर - भास्कर पंडित
    Voice By - Bhaskar Pandit
    ________________________________________
    "लगाइये आस्था की डुबकी "
    ~ मंत्र सरोवर ~
    @MantraSarovar
    _________________________________________
    #mantrasarovar #narsinghkavachinhindi #narsinghkavach #नरसिंहकवचहिंदीमें

Комментарии • 179