आपकी समस्याएं समाधान हमारा || Gaurav Sir || SSC CGL , CHSL , CPO || Sure 60 Gurukul

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 28 авг 2024
  • दोस्तों अक्सर ऐसे विद्यार्थीयों से बात होती है जो 1-2/3 वर्षों से तैयारी कर रहे होते हैं परंतु किसी न किसी वजह से सिलेक्शन नहीं ले पाते हैं l सबसे बड़ा कारण होता है regularity न बना पाना l एक Exam का प्री नहीं हुआ तो हम और ज़्यादा मेहनत करने की बजाय 2-3 महीने ऐसे ही सोचते सोचते निकाल देते है की अब क्या किया जाए l उसके बाद किसी छुटकु exam की तैयारी में अपना बहुत सारा समय बर्बाद कर देते है और इतने में अगला CHSL, CPO या CGL आ जाता है l फिर हमें ये महसूस होता है कि एक साल में साला कुछ भी तो नहीं किया, बिलकुल भी Improvement नहीं हुई l और इस तरह से एक और प्री बिना पास हुए निकल जाता है l और असफलता के ये झटके हमें दिन-ब-दिन कमज़ोर बनाते चले जाते है l इस समस्या से निपटने का एक ही तरीक़ा है कि समस्या को आड़े हाथों लिया जाए l बहुत हुआ ड्रामा l अब थोड़ा समय लगाना है अपने लिए, अपनी life बनाने का यही सही समय है l एक भी सेकंड बर्बाद न करते हुए आगे आने वाले सभी Exam line में Clear करने हैं और इसके लिए ज़बरदस्त वाली मेहनत करनी है l
    दोस्तों गुरुकुल का Concept आपकी हर समस्या पर बारीकी से जाँच करके आपकी उन सारी कमीयों को दूर करने की क्षमता रखता है जो आपके सिलेक्शन में बाधा बन रही है l हम आपके साथ एक ही कैम्पस में 24 में से 15 घंटे मेहनत करतें हैं l आपको प्रतियोगी परीक्षाओं के अनुकूल वातावरण प्रदान करा रहें हैं l आपको हर वो सुविधा यहाँ उपलब्ध करवायी जा रही है जो एक प्रतियोगी छात्र के लिए आवश्यक है l एक बार आप गुरुकुल के प्रांगण में आना ज़रूर । इस बात की गारंटी हमारी है की आप यहाँ आए तो यहीं के होकर रह जाएँगे l क्यूँकि हम तो सेवा करते हैं, हमें ना हार का फ़िक्र, ना जीत का ज़िक्र .
    SURE 60 है क्या ?
    मैं बस इतना ही कहुंगा कि यह मेरा एक ऐसा सपना है जिसके तहत मेरा हर Student सफल हो । मात्र Course पूरा कराना मेरा मक़सद नही है । यह कठोर परिवेश में संचालित किया जाने वाला एक Mission है जिसका मक़सद केवल व केवल सफलता है । यह नही होगा कि आप आयें fee दें और मनमर्ज़ी से पढ़े, जब मन किया पढ़े जब मन किया सो लिया ,Mobile में लग गये और पूरी मस्ती में रहे ऐसा नही होने देंगे ।यदि आपके अंदर आपकी सफलता को प्राप्त करने का जुनून है तथा कठिन मेहनत पर भरोसा है तो यह आपके लिये सर्वोत्तम परिवेश है अन्यथा लाखों Students प्रति वर्ष Graduate हो रहे है तथा बेरोज़गारों की संख्या में वृद्धि कर रहे है ।
    फ़ैसला आपका है कि आराम से जो मिल रहा है उसे प्राप्त करके ख़ुश रहा जाये या उसे पाने के लिये दिन रात एक कर दिया जाये जिसका सपना आपने तथा आपके Parents ने देखा है क्योंकि 150+ Marks के Cutoff को Qualify करने के लिये कठिन मेहनत तो करना होगा ।
    सामान्यतः Students अकेले रह कर Study करता है तो 2-4 दिन अच्छा मेहनत करता है परंतु फिर कमज़ोर पड़ जाता है। कई बार सही मार्गदर्शन के अभाव में सफलता मुश्किल लगने लगती है परंतु सच्चाई यह है कि सही रणनीति एवं मार्गदर्शन में तैयारी की जाये SSC की तैयारी 1 वर्ष में बहुत अच्छे से की जा सकती है । यही है SURE 60.
    कई बार Students के इस प्रकार के Message बहुत दुख देते थे-"हम नही हारे है ना केवल हमारे सपने ख़त्म हुये है बल्कि हमारा पुरा परिवार हारा है ।" बस तभी लगा कि कुछ करना है और चल पड़ा मैं और SURE 60 की नींव डाल दी।
    जब एक student अपने छोटे शहर से अपने पुरे परिवार की उम्मीदें लेकर आता है तब उसके monthly ख़र्चे के लिये पुरा परिवार अपनी ज़रूरतों के साथ समझौता करता है.। परंतु यहाँ शहरों मे आकर कई बार वह ग़लत संगत मे पड़ जाता है अथवा सही मार्गदर्शन के अभाव में निराश हो जाता अथवा आत्मविश्वास कम करता चला जाता है कई बार घर से लंबे समय आर्थिक सहयोग भी प्राप्त नही हो पाता कई बार Student स्वयं को बहुत ही दुविधा की स्थिति में पाता है क्या करे ,कैसे करे, कितना करे ??
    इन सभी का परिणाम होता है कि सिवाय असफलता के उसके पास कुछ नही होता ।
    सच यह है कि यदि वह यह Exam कर सकता था क्योंकि वह मुखर्जी नगर में आकर best coaching में पढ़ता है परंतु उस पर किसी बड़े Guardians का सही नियंत्रण एवं मार्गदर्शन नही होता ।
    बस इन्हीं कारणों ने मुझे मजबूर कर दिया कि कुछ करना है और फिर अपने कुछ मित्रों से जो कि वर्तमान में IAS,ITTans एवं UPSC के अध्यापक है तथा मेरे कुछ ऐसे Student जो SSC में अच्छे Ranks से Selected है तथा कुछ ऐसे साथी अध्यापक है जिन्होंने मुझे हिम्मत दी तथा मेरे Team के सदस्य बने तथा एक बेहतर दिशा में कार्य करने के लिये सहयोग किया ।
    मैं यह तो नही कह रहा कि मैं कुछ अलग कर रहा हूँ हाँ ये ज़रूर है कि इमानदारी से प्रयास कर रहा हूँ क्योंकि मेरा मानना है कि Student की सफलता मे तीन कारक होते है -
    1. अध्यापक (सबसे महत्वपूर्ण )
    2.शैक्षिक वातावरण
    3.Student
    मैंने इन तीनों पर कार्य किया फिर निर्णय लिया कि अब किसी भी Student को निराश या असफल नही होने देंगे परंतु मेरा यह भी मानना है कि "विधारथी को सुख कहा और सुखारथी को विधा कहा"
    मेरे लिये भी बहुत दुखद होता था किसी Student के लिये झुठा सांत्वना देना.। परंतु अब मुझे यह खुशी रहती है कि मैं सच में कुछ बेहतर कर पा रहा हूँ अपने Students के लिये ।
    परंतु आपका जज़्बा सबसे महत्वपूर्ण होता है । हम लोगों ने अब Girls Student के लिये भी आरंभ कर दिया है..!!
    दोस्तों ये मात्र Gurukul के Pattern पर Residential Campus है जिसमे आपको अच्छे माहौल में सिर्फ़ पढ़ाई करनी है ना तो आपको खाने ,ना रहने ,ना Classes की चिंता करनी है ये सारी ज़िम्मेदारी हमारी है । अच्छे faculties (selected)आपको मार्गदर्शन देंगे जिससे आपकी सफलता सुनिश्चित की जायेगी । हमारा Gurukul Sonepat (Haryana) में प्रारम्भ किया गया है । हमारे साथ जुड़िये ,फ़र्क़ देखिये और अपने सपने को साकार कीजिये ॥
    Contact Number -9992165784, 9667630755 ,7289003333
    ,7289007777,7289008888

Комментарии • 17

  • @sonukumar-gb7kt
    @sonukumar-gb7kt Месяц назад

    Sir exam tak aese hi video dhalte rhna to hum jarur exam pass karlege

  • @shruti2657
    @shruti2657 Месяц назад +3

    Sir aap week mein ek bar video daal diya kriye kyu ki aap se jo guidence milta hai wo nahi mil sakta kahi sb log bus misguide hi krte hai selling their course only

  • @GurvinderSingh-wj3kh
    @GurvinderSingh-wj3kh Месяц назад +3

    17 july ke baad nest foundation batch kab agggya sir

  • @vikashssc7129
    @vikashssc7129 Месяц назад

    dear sir ,
    please follow the same routine of food..most humble request to you sir.
    in murthal branch

  • @jeetkr1999
    @jeetkr1999 Месяц назад +1

    Sir hm railway science k liye kya padhe plzzz bata dejyeye

  • @VikashKumar-pp5fq
    @VikashKumar-pp5fq Месяц назад +1

    Weekly main ek bar guidance ka video upload kar dijiyega sir please

  • @SanjayKumar-tw4em
    @SanjayKumar-tw4em Месяц назад

    Ha sir week main hmlog ko bhi guide kar dijye sir apka guide sach main no increase hota hi thanku sir❤❤❤❤🎉🎉🎉🎉🎉

  • @GurvinderSingh-wj3kh
    @GurvinderSingh-wj3kh Месяц назад +1

    Sor next batch 17 july ke baad kab aggya sir batch jaldey se

  • @dhruvgopaliya8681
    @dhruvgopaliya8681 Месяц назад

    Sir mere pyq m 140 A rhe hai apka gurukup join kr skta hu kya plz reply mains apke sath krna hai

  • @ashuyadavup8222
    @ashuyadavup8222 Месяц назад

    Next foundation batch kb ayega....😢

  • @RAHUL-fx3wc
    @RAHUL-fx3wc Месяц назад

    sir free mock cgl pre hote h kya

  • @sunilthakur3609
    @sunilthakur3609 Месяц назад

    सर आप हर वीडियो में कहते हैं की हिस्ट्री में 3000 सवाल पूछे गए यह किस किताब में है क्वेश्चन,,, पिनेकल मैं तो 6000 क्वेश्चन है कुल

  • @Revisionguruji369
    @Revisionguruji369 Месяц назад

    Ham CGL 2025 me denge to abhi aayenge to selection batch mil jayega sir