Nida Fazli Biography||Hindi||By Meri Diary Se|| Biography No.1

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 16 сен 2024
  • #Biography #Nidafazli
    Full Biography in Hindi 👇👇👇
    मशहूर शायर निदा फ़ाज़ली का जन्म 12 अक्टूबर 1938 को दिल्ली में एक कश्मीरी परिवार में हुआ था। उनका वास्तविक नाम मुक़्तदा हसन निदा है। भारत पाकिस्तान बंटवारे का दंश भी निदा फाजली ने झेला है। उस वक़्त वो सिर्फ 9साल के थे।
    निदा फ़ाज़ली का सारा परिवार पाकिस्तान चला गया लेकिन निदा फ़ाज़ली ने भारत में ही बसे रहने का फैसला किया, और सदा यहीं के हो के रह गये।
    'निदा' का मतलब आवाज, और फ़ाज़िला क़श्मीर के एक इलाके का नाम है जहाँ से निदा के पुरखे दिल्ली में आ बसे थे, इसलिये निदा साहब ने अपने नाम में 'फ़ाज़ली' उपनाम जोड़ लिया।
    और आखिर में निदा फाज़ली के नाम से मशहूर हुए।
    शुरुआती जीवन ग्वालियर में ही गुजरा,
    ग्वालियर में रहते हुए, निदा फाज़ली ने उर्दू अदब में अपनी अलग पहचान बना ली, बहुत जल्द ही उस दौर के मशहूर उर्दू शायरो में अपना खास मुकाम बना लिया।
    अपने सपनों को हक़ीक़त में बदलने लिए,
    निदा साहब 1964 में मुंबई आ गए। एक दशक से भी ज्यादा वक़्त तक मुंबई में जद्दो-जहद करने के बाद 1980 में प्रदर्शित फिल्म ‘आप तो ऐसे न थे' में गायक 'मनहर उधास' की आवाज़ में आपके गीत ‘तू इस तरह से मेरी जिंदगी मे शामिल है' को काफी सराहा गया। अब निदा फ़ाज़ली कुछ हद तक गीतकार के रूप में मुंबई की मायानगरी में अपनी पहचान बनाने में कामयाब हो गए।
    फिल्म ‘आहिस्ता-आहिस्ता' के लिए निदा फ़ाज़ली ने 'कभी किसी को मुक्कमल जहां नहीं मिलता' गीत लिखा।
    आशा भोसले और भूपिंदर सिंह की आवाज़ में उनका यह गीत श्रोताओं के बीच काफी लोकप्रिय हुआ।
    करियर
    फ़िल्म प्रोड्यूसर-डायरेक्टर-लेखक कमाल अमरोही उन दिनों फ़िल्म रज़िया सुल्ताना बना रहे थे, जिसके गीत जाँनिसार अख़्तर लिख रहे थे, जिनका अचानक से देहांत हो गया। जाँनिसार अख़्तर ग्वालियर से ही थे, और निदा के लेखन के बारे में जानकारी रखते थे, उन्होने निदा के बारे में कमाल अमरोही को बताया हुआ था। तब कमाल अमरोही ने उनसे राबता किया, और उन्हें फ़िल्म के वो बाकी बचे दो गाने लिखने को कहा,
    जो कि निदा साहब ने लिखे। इस तरह उन्होंने फ़िल्मी गीत लिखना शुरु किया और उसके बाद इन्होने कई हिन्दी फिल्मों के लिये भी बेहतरीन गाने लिखे।

Комментарии • 10