अमरनाथ यात्रा 2023 | Amarnath Registration | Jammu To Amarnath Yatra | Baba Barfani Amarnath Tour

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 18 май 2023
  • SHRI AMARNATHJI YATRA
    भूखे को अन्न प्यासे को पानी जय हो बाबा बर्फानी
    अमरनाथ यात्रा की प्लानिंग करने से पहले ये बातें जरूर पढ़ ले -17 April से अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन/ पंजीकरण शुरू हो चुके हैं
    2023 की अमरनाथ यात्रा 1 जुलाई से शुरू होकर 31अगस्त तक चलेगी जिसके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं।इस साल यह यात्रा 62 दिन तक चलेगी। इस यात्रा को अगर शुरुवात में ही कर लिया जाए तो शिवलिंग के बढ़िया दर्शन होंगे। यात्रा से जुडी कुछ बेसिक जानकारियां आपसे यहाँ शेयर कर रहा हु जो शायद कही किसी के काम आ जाए -
    1. योग्यता और पंजीकरण शुल्क : उम्र 13 से 70 वर्ष के बीच होनी चाहिए।अगर आप ऑनलाइन खुद आवेदन करते हैं तो 220 रूपये ,बैंक में जाकर करवाते है तो 120 रूपये शुल्क हैं। दोनों में ही मेडिकल सर्टिफिकेट की जरुरत पड़ती हैं।
    2. श्राइन बोर्ड की वेबसाइट (jksasb.nic.in/) से यात्रा फॉर्म का प्रिंट निकाल कर उसे भरना हैं। उसके बाद अपने जिले के उस हॉस्पिटल या डॉक्टर से मेडिकल करवाना हैं जिसका नाम अमरनाथ श्राइन बोर्ड की वेबसाइट पर सूचि में दिया है।यहाँ से मेडिकल सर्टिफिकेट बनवा कर आपको बैंक जाना पड़ेगा। कौनसे बैंक में पंजीयन होगा यह जानकारी अमरनाथ श्राइन बोर्ड की साइट पर मिलेगी।बैंक में शुल्क जमा करवा कर आपका पंजीकरण कर आपको यात्रा की तारीख दे दी जायेगी। अगर आप ऑनलाइन करना चाहते हैं तो आवेदन के लिए SHRI AMARNATHJI YATRA एप डाउनलोड करे और खुद ही आवेदन कर ले ।
    3. आवेदन करने से पहले आपको फाइनल करना पड़ेगा कि आपको कौनसे रुट से यात्रा करनी हैं। यात्रा के लिए दो रुट हैं एक बालटाल से और दूसरा पहलगाम से। बालटाल से यात्रा करनी हो तो आपको आपकी इच्छा अनुसार तारीख मिलने की ठीकठाक संभावना रहती हैं।यह रूट बहुत छोटा भी हैं और एक दिन में ही इस रूट से यात्रा सम्पन्न की जा सकती हैं। पहलगाम वाला रूट में आपको लगभग तीन दिन का पैदल ट्रेक जाते समय और इतना ही लौटते समय करना पड़ता हैं।यह मार्ग सबसे ज्यादा प्रचलित हैं बस इसमें समय ज्यादा लगता हैं। आप चाहे तो पहलगाम से यात्रा शुरू कर दर्शन करने के बाद बालटाल से भी उतर सकते हैं या इसका उल्टा भी कर सकते हैं।
    4.बैंक से अगर आपको वो तारीख नही मिल रही जिस पर आप यात्रा पर जाना चाहते है तो आप ऑन स्पॉट पंजीयन भी करवा सकते हैं जो कि जम्मू और श्रीनगर में होते हैं। बस आपको मेडिकल सर्टिफिकेट आपके शहर से ही बनवा कर ले जाना होता हैं नहीं तो वहां दोनों जगहों पर मेडिकल बनवाने में काफी भागमभाग होगी।
    5. अगर आप ऑन स्पॉट ही रेजिस्ट्रेशन कराना चाहते हैं तो मान कर चलिए कि आपको दो से तीन दिन बाद का स्लॉट मिले। मतलब दो से तीन दिन तक आप खाली रहेंगे तो आप तब तक कही और घूमने की प्लानिंग भी कर ले। जब मैं में बिना किसी तैयारी के श्रीनगर के ऑनस्पॉट पंजीयन ऑफिस गया था तो मुझे ही उसी दिन की ही तारीख मिल गयी थी।लेकिन यह हमेशा नहीं हो पाता हैं।
    6. आप दी गयी तारीख से पहले तो यात्रा शुरू नहीं कर सकते। लेकिन उस तारीख पर यात्रा करने से अगर आप चूक गए तो कुछ बाद में यात्रा कर सकते हैं। उसके लिए आपको अलग से पंजीयन नहीं करवाना होता हैं।
    7. अगर आप जम्मू से होते हुए यात्रा का प्लान बना रहे हैं तो जम्मू के भगवती नगर के यात्रीनिवास में पंजीयन के दो दिन पहले की तारीख को अपना पंजीकरण दस्तावेज चेक करवा कर रुक सकते हैं।वही से पहलगाम और बालटाल के लिए बस भी चलती है और टिकट की बुकिंग भी होती हैं।इन बसों में सफर के दौरान आपकी बस के साथ भारतीय सेना की गाडी भी चलेगी ,मतलब पूरी सुरक्षा के साथ गंतव्य स्थल तक पहुंचाया जाएगा।
    8. जम्मू-कश्मीर में postpaid सिम ही चलती हैं। आप यात्रा के लिए एक अस्थाई सिम ऑनस्पॉट पंजीकरण वाले ऑफिस से खरीद सकते है या अपने शहर से भी ले जा सकते हैं।
    9. अगर आप एक दिन पहले पहलगाम पहुंच जाओ तो वहां आर्मी केम्प में रुक सकते हैं। खाना तो हर जगह लंगर में मिलता ही हैं।आप लोकल पहलगाम भी घूम सकते हैं ,ट्रेक से जुड़े आइटम्स खरीद सकते हैं। यात्रा चंदनवाड़ी नामक जगह से शुरू होती हैं जो कि पहलगाम से 15 किमी ही दूर हैं। इसके लिए भी अनेकों साधन वहां मिल जाते हैं।
    10. चंदनवाड़ी चेकपोस्ट पर पंजीयन चेक करवा यात्रा को सुबह जितना जल्दी हो सके ,उतना जल्दी शुरू कर लेवें।
    11. यात्रा में हर जगह लंगर में खाना मिलेगा। कई जगह मुफ्त में रहने की सुविधा भी मिल जाती हैं। अन्यथा आप करीब 500रूपये देकर किसी भी तम्बू में रुक सकते हैं।
    12. खच्चर वगैरह अगर आप लेते हैं तो पहले उनसे उनकी आईडी जरूर लीजिये और खुद के पास ही रखिये।
    Social Media-:
    Facebook:- yatra mitra hindi profile.php?...
    gmail id :-
    Your Query Solved-:
    amarnath yatra details in hindi,
    amarnath yatra 2023,
    amarnath yatra vlog,
    complete tour guide amarnath,
    complete details amarnath yatra,
    amarnath yatra registration,
    amarnath date opening 2023,
    amarnath yatra by helicopter,
    jammu to amarnath yatra marg ,
    pahalgam to amaranath,
    baltal to amarnath,
    amarnath gufa jammu,
    baltal to amarnath gufa,
    story of amarnath gufa,
    complete tour guide amarnath,
    how to reach amarnath,
    travel budget amarnath yatra,
    baba barfani amarnath,
    holy cave amarnath yatra,
    documentary of amarnath yatra,
    yatra vats amarnath yatra 2023,
    amarnath yatra tour package,
    amarnath yatra pahalgam route
    amarnath yatra helicopter
    amarnath yatra baltal route
    amarnath yatra news today
    amarnath yatra latest update
    amarnath yatra live
    amarnath yatra distance from pahalgam
    amarnath guide, amarnath yatra guide
    amarnath yatra important information
    important video amarnath yatra
    #amarnathyatra #kedarnathyatra2023 #livedarshan #amarnathyatra2023

Комментарии •