सुरोजीत चैटर्जी वाराणसी--------- ******************************* ******************************* मैं शुरू से ही आपकी "सनसनीखेज़ टोन" जैसी आवाज़ का फैन हूं। "क्राइम तक" तो बाद में शुरू हुआ। सभी एपिसोड देखता हूं। इसकी प्रत्येक स्टोरी पेश करने से पहले आप किस तरह का "होमवर्क" करते हैं, ये जानने की उत्सुकता हमेशा से रही है। यहां तक कि आपके सन्स्थान के कुछ स्टाफ जो मेरे जानने वाले हैं, उनसे भी मैं इस बारे में पूछ चुका हूं। आप खुद बताना चाहें तो अच्छा लगेगा। ख़ैर, किशोर दा के "गौरीकुंज" के लिए उस क्षेत्र के समय-समय पर चुने गए सांसदों तक ने कभी सोचने की ज़रूरत तक नहीं समझी, ये बेहद दुःखद और वहां के सभी जनप्रतिनिधियों के लिए शर्मनाक भी है। अभी भी वक़्त गया नहीं है। किशोर दा के बारे में आपके इस अत्यंत सराहनीय एपिसोड की जितनी भी तारीफ़ की जाय कम है। यह रिपोर्ट ही यदि भारत सरकार और पर्यटन मंत्रालय को "सलाह" के तौर पर आप भेज दें तो शायद सरकार की नींद टूटे।
रोते हुए आते हैं सब हंसता हुआ जो जाएगा वह किशोर कहलाएगा । किशोर दा को याद कर और उनके घर की स्थिति को देखकर आंखें नम हो गई । गला भर आया है ऐसे महान कलाकार की यह दशा । 😢😢
किशोर कुमार जैसा सिंगर इस धरती पर ना पैदा हुआ ना होगा,,लोग कहेंगे रफी और मुकेश की दर्द भरी आवाज थी, हा थी,,लेकिन किशोर कुमार सिंगिंग के जितने तरीके थे सब तरीको की चाबी हमको दी किशोर कुमार ने उस उस अंदाज में गाने गाए थे,,,जो कभी कोई न कर सकता जिसने किशोर कुमार के हजारों गाने सुने होंगे वही समझ पाएगा❤❤❤
किशोर कुमार जी का घर हम सब मिल कर संवारेंगे। शम्स भाई हम सब मिल कर पैसे जमा करेंगे और घर को फिर से बनाएंगे यही उनकी श्रद्धांजलि होगी । आप इस मुहिम को शुरू करिए हम सब आपका साथ देंगे।
मैं ख़ुद 03/08/2023 को खंडवा गया था, इतनी ख़राब हालत मे यह हवेली है की देखा नही जाता. Sitaramji saoner ने बहोत दुःख जताया, कोई नहीं आता, किसी भी समय ये हवेली गिर सकती है. मैं personally किशोर दा से मिल चूका हूं, उनकी पर्सनैलिटी मुझे बहोत अच्छी लगी. Kishoreda ka nature बहोत रॉयल था. He was very gooood human being.खण्डवा शहर के लिए Kishoreda और उनका पूरा परिवार बड़े गौरव कि बात है. Kishoreda को भारत रत्न प्रदान करना चाहिये, और गौरी कुंज का punervasan करना चाहिये ,ये सभी भारतीय लोगों कि सदिच्छा है.❤❤❤❤❤ अरविंद कुमार शिंदे नागपूर।
आप सच में किशोर दा से मिले है क्या sir... काश हम भी मिल पाते किशोर दा से ...मेरी उम्र अभी 25 साल है...मेरा बस चलता तो उनको भगवान से वापस मांग लाते...!!
मैं किशोर कुमार का बहुत बड़ा प्रशंसक हूँ....मैं इंदौर से हूँ और जहाँ से किशोर दा हैँ कॉलेज की पढ़ाई की क्रिश्चियन कॉलेज... यें कॉलेज मेरे घर के पास हैँ म.. मेरे CA साहब नें तो एक फ्लैट किशोर दा के... कैसेटस और बहुत सी दूसरी चीजों का.... संग्रहालय खोल रखा है....
" कभी टूट गया, कभी तोडा गया, सौ बार मुझे फिर जोडा गया, यू ही लूट लूट के, और मीट मीट के बनता ही रहा हू मै,.... घुंगरू की तरह बजता ही रहा हू मै.... शम्स साहाब आपने" चोर मच्याये शोर " इस फिल्म के गीत की ये लाईने जो किशोर दा ने गायी है सुनाकर अपनी भावनाये व्यक्त की.सबको रुला दिया.... महान गायक, अभिनेता, निर्माता, दिग्दर्शक आभास कुमार गांगुली ( किशोर दा ) के जीवन पर आपकी सुंदर प्रस्तुती. गौरीकुंज वास्तू की आजकी स्थिती हमे आपने बताई, वास्तू की वर्तमान दशा देखकर बहोत दुख हुवा. इस वास्तू पर किशोर दा का भव्य स्मारक, बनाना चाहिये. किशोर दा जैसा गायक ना पहले कभी हुवा ना भविष्य मे कोई होगा. एक अनोखी और जादूई आवाज थी किशोर दा की. उन्हे तो भारत रत्न मिलना चाहिये. इस महान गायक को विनम्र अभिवादन और श्रद्दा सुमन अर्पित. शम्स साहाब इस सुंदर प्रस्तुती के लिये आपका बहोत बहोत शुक्रिया... " जिंदगी का सफर है ये कैसा सफर, कोई समझ्या नही कोई जाना नही. "
Sir mea Jammu me rahta hun.Army duty me 1986 kuchh bhuj me tha. Singer Kishore Kumar,sadhna sargam, programme kar rahe the. Hum bhi sunne gye.meri wife money purse le kar nahin gye.hum bahir khade ho kar gaane sun rahe the.jab aadha programme ho gya.kishore ne bola jo bahir janta khadi hai,un ko andar aane do, phir hum ne bhi pura programme sun aur un ko nazdik se dekha bhi.wo din mea kabhi nahi bhool sakta.aise mahan aatma ko shradhanjali.
किशोर दा के गीतों को गाते हुए देश ने कितनी ही पीढ़ियों को बड़ा होते हुए देखा है। खंडवा में उनके निवास स्थान पर स्मारक अवश्य बनाया जाना चाहिए चाहे इसके लिए देश के लोगों से चंदा इकट्ठा ही क्यूं न करना पड़े। 😮😮
सर आज आपकी कहानी सुनते सुनते मेरी आँख भर आईं क्योंकि मैं अपने बचपन से दा को फॉलो करता आया हूँ । उनके गानों ने मुझे अपने शहर में एक पहचान दी । मैं आज भी उनके ही गीत गुनगुनाता हूँ ।। मैं जल्द ही खंडवा जाऊंगा ।।
मेरी गुजारिश है भारत सरकार या कोई संस्था या आम पब्लिक किशोर दा के घर को एक म्यूजियम बनाए जिससे किशोर दा की यादें हमेशा लोगों के दिल में बसी रहे और किशोर दा की आत्मा को शांति मिले धन्यवाद आपका किशोर दा की यादें दिलाने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद
न कोई था... न कोई होगा... उनके जैसा... वो no1 थे ...है और हमेशा रहंगे... उनके सामने कोई टिक नही सकता है...किसी की कोई औकात नही है उनके सामने....!!! #किशोरkumar❤❤❤🎉🎉
शम्स साहेब - आज तो आपने दिल जीत लिया। सचमुच रुला दिया आज तो। गौरीकुंज को बचाने की कोशिश में जुडना है तो बताए क्या प्रयास कर सकते है। कुछ काम आयें तो खुद को बडा भाग्यवान समझेंगें।🙏🏻
बहुत बहुत धन्यवाद शम्स भाई आपने ये एपिसोड बना के किशोर कुमार को आपकी तरफ से भी और हम सब चाहने वालों की तरफ से भी एक श्रद्धांजलि अर्पित किया है में आपका तहे दिल से धन्यवाद करता हु🙏 और उम्मीद करता हु कि किशोर दा के इस घर को उनकी याद में एक म्यूजियम के तौर पर बनाया जायेगा❤❤
गौरी कुंज के प्रति परिवार और सरकार की लापरवाही वाकई काबिले गौर है, शम्स ताहिर खान साहब आपने महान, बेहद सुरीले और आवाज़ के जादूगर की कहानी उम्दा ढंग से सुनाई और अपनी आवाज़ में उनका गाया गाना, " घुँघरू की तरह बजता ही रहा ... " सुनाया जो मुझे भी बेहद पसंद है, शुक्रिया जी.
Shams bhai kabiletareef hai apka presentation and singing of Kishore Da favorite song " घुंघरू की तरह बजता ही रहा हूँ मैं, कभी इस पग में कभी उस पग में सजता ही रहा हूँ मैं " शुक्रिया।
स्वर्गीय किशोर दा जी की जन्मस्थली को राष्ट्रीय म्यूजियम बनाना चाहिए था, जितना सरकार जिम्मेदार है, उतना ही फिल्मी दुनिया और उनका परिवार भी जिम्मेदार है 😢 फिल्म जगत कंगाल नहीं है कि अपने ही साथियों की धरोहर को संजोकर ना रख पाये। #खंडवा #किशोर #दा #एमपी
I can feel the remarkable pain in ur voice which was an essential part of many a song sung by Kishoreda.Done agreat job by reminding hs of this great singer.Thanks.🙏
Sir i am an avid listener for the last 5 years.. Presently based out of India, i try to listen to each and every story that your platform post..But this is so special and emotional ..you are so true that we could do so much to preserve assets of the greatest artist of all times , Kishore Kumar...Thanks for sharing
ज़िन्दगी के सफर में गुज़र जाते हैं जो मकाम वो फिर नहीं आते... वो... उम्र भर चाहे कोई पुकारा करे उनका नाम वो फिर नहीं आते..... वो... मैं 1885 में गौरीकुंज देखने गया था तब इतनी बुरी हालत नही थी लेकिन आज देखकर बेहद अफसोस हुआ कि किशोर दा के करोड़ों फैन होने के बावजूद स्मारक नहीं बन सका ।
शम्स जी आपके इस एपिसोड ने मुझे इस प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए प्रेरित किया है और अगर खुदा ने चाहा तो मैं इसी साल चार अगस्त को खंडवा पहुंच कर इस पर काम चालू कर दूंगा! अशोक संन्यासी
हमे सारी बाते किशोर जी के बारे में सुनकर बहुत ही अब से है उनकी जिंदगी हो या उनकी मौत के बारे में उनके घर के बारे मे बहुत तकलीफ हुई है और आपने बहुत अच्छा गुणगुण आया आपकी आवाज तो प्यारी हमे लगती है गाना अगर हो सके तो हम सब मिलकर किशोर दा के घर के बारे में सोच करून को सुधारकर कुछ अपना हिस्सा उनके घर मे लगा सकते है
Lajawab video Khan Sahab 🎥. Main bhi Kishore Kumar Sahab ke gaane hi stage par gaata raha hoon, lagbhag 4 dashakon se. Public ka bahut pyar bhi milta hai magar sarkari department jo kalakaron ke uthan ke liye zimmedar hai, sadiyon se mungphali par hi tarkati aayi hai. Har jagah yehi haal hai afsoos. Meri khushkismati ki Amit Kumar Sahab ke ashirwad se main unke Juhu sthith Gaurikunj ki darshan kar paya aur mere Facebook page par wo videos bhi hain, Amit ji ki interview ke saath..Regards from Andaman Islands 🏖️.
शम्स ताहिर भाई सलाम है आप के दिलेरी को महान गायक किशोरदा की जीवनी बताने के लिए. इसमें कोई शक नहीं कि किशोर दा 1 अद्भुत फनकार थे जिनकी कोई तोड़ नही है.क्या कला नहीं थी उनमे गायक. गीतकार. संगीतकार. कथालेखक. निर्माता. निर्देशक. हर कला में माहिर थे हमारे महान किशोरदा. उनके याद में श्रधा के फूल अर्पित करता हू 💐💐💐🌹🌹🌹🥀🥀🥀🌺🌺🌺🌻🌻🌻🌼🌼🌼🌷🌷🌷⚘⚘⚘☘☘☘🍀🍀🍀🍁🍁🍁💐💐💐🌹किशोरदा आप जहां हो भगवान वहां है.
मुश्किलें दिल के इरादे आजमाती है निगाहों से स्वप्न का पर्दा हटाती है हौसला मत हर वो मुसाफिर ठोकरे इंसान को चलना सिखाती है । देखना एक दिन किशोर कुमार जी का घर बहुत बड़ा स्मारक के रूप में हम सबके सामने आएगा ❤लव U किशोर दादा
Shams shaahab, aapko tahe dil ka shukriya. Kishore da ka fan main chhoti umr se he raha hun. Aaj unke gaaye geeton se retired life mein rang laane ki koshish jaari hai.
गज़ब, घुंगरू की तरह बजता ही रहा। फिल्म, अमानुष का ये गीत जो किशोर दा ने गया था, ये फिल्म मैं बैरक पुर, 24परगना प.बंग में 8वी कक्षा में पढ़ने के दरमियान देखा था। वाकई एक महान गायक के जन्म स्थान पर स्मारक बनाना चाहिए, ताकि किशोर दा को याद किया जा सकेगा।
जी, ' घुँघरू की तरह बजता ही रहा हूँ मैं " फ़िल्म " अमानुष " का नही है बल्कि " चोर मचाए शोर " का है. " दिल ऐसा किसीने मेरा तोड़ा " फ़िल्म " अमानूष का है.
Also Amit aur Jeetender jinke liye Dada ne 300 gane gaye, even they have their eyes closed. Koi baat nahin, hum billions of fan ye kaam karenge, Kaash koi leader mil jay, How about that Shams Tahir Khan sab. Can you lead us?
भया में जुनागढ़ का रहनेवाला हु। हमारा देशका बड़ा सिंगर है में! किशोर डाका चाहनेवाला हु उसके गीत और आवाज बहुत अच्छी । लगती हे खंडवामे उसकी प्रतिमा स्थापित करना चाहिए इस सरकार ने ध्यान दे।जे के चांडेगरा
यह देश स्वार्थी लोगों से भरा हुआ है, यहां महान लोगों कि कोई ज्यादा कदर नहीं होती है,खास कर तब जब वोह खुद या उनका दोर खत्म हो जाये परिवार भी कुछ ख्याल नहीं रखते हैं, उम्मीद है उस विडियो के बाद यह पुराने घर का कुछ समारकाम हो सके, किशोर कुमार लाजवाब थे और रहेगे 😂❤😢
ये समझ नहीं आया की करोड़ों रुपए कमा कर फिर भी अपना घर अच्छे से नहीं बना पाए किशोर भाई.... इनकी दौलत का क्या हुआ इनके बेटे का क्या हुआ... पूरी स्टोरी कबर किया करो सम्म्स भाई
खंडवा के रहने वाले एवम किशोर दा को चाहने वालो ने वहा के जनप्रतिनिधियों,के जरिए गौरीकुंज को एक बेहतरीन म्यूजियम के रूप में विकसित करना चाहिए,,भले ही इसके लिए जनप्रतिनिधियों पर दबाव बनाना पड़े,,,🎉🎉शासन प्रशासन का उचित सहयोग लेवे।🎉🎉
Zindagi ka safar hai ya kaisa safar, koi Jana nahi koi samjha nahi. Hai ye kaise dagar chaltay hai sab magar, Koi samajh nahi koi Jana nahi. Zindagi ko bahut pyar humne Diya, Maut say bhi mohabbat nibhayenge hum. Rote rote jamanay may aya magar, hastay hastay jamanay se jayenge hum. Love you Kishore da ❤
किशोर दा को बचपन मे हमेशा एक सपना आता था,सपने में एक कब्रस्तान में एक कबर हमेशा दिखाई पडती थी,किशोर दा ने वह खंडवा के कब्रस्तान में वह कबर खोज ली. ताज्जुब की बात ये थी की ऊस कबर पर जो मौत की तारीख थी वह किशोर दा की जन्मतारीख थी.🎉❤
खण्डावाके लोगोंकी यह जिम्मेवारी है कि वहाँसे सांसद और प्रदेश सरकारसे दवाब बनाएँ कि इसे संरक्षण कर किशोर कुमार स्मारक बनाएँ। किशोर कुमार खण्डावा और मध्य प्रदेशके होनहार हिरा हैं, गौरव हैं ।स्मारक बननेसे खण्डावा संगितप्रेमियोंका तिर्थ बन सकता है, लाखौं किशोर कुमारके चाहनेवालोंके लिए आकर्षणका केन्द्र बन सकता है ।
बड़ी निराशा होती है इस घर को देखकर किशोर कुमार अपने पीछे करोड़ों की संपति छोड़ गए परंतु उनके सुपुत्रों मे से एक अमित कुमार जी ने भी इस घर को बनाए रखने के लिए कुछ क्यों नहीं किया यह एक दुर्भाग्य ही कहा जाएगा
Kishor Daa ko koti koti pranam salute.. Mere naazar me Kishor Daa Duniya ka 1 number Singer hai.. Chaahe Purush ho ya Mahila Singer sab se badhiya humare Kidhor Daa.. Kishor Daa Sangeet Samraat the, hai, aur humesha rahega.. Aap ek Patrakaar hote huye bhi gaana gaaya wahi badi baat hain.. Jai Shree Ram
mail us:- Crimetak@aajtak.com
सुरोजीत चैटर्जी वाराणसी---------
*******************************
*******************************
मैं शुरू से ही आपकी "सनसनीखेज़ टोन" जैसी आवाज़ का फैन हूं।
"क्राइम तक" तो बाद में शुरू हुआ। सभी एपिसोड देखता हूं। इसकी प्रत्येक स्टोरी पेश करने से पहले आप किस तरह का "होमवर्क" करते हैं, ये जानने की उत्सुकता हमेशा से रही है। यहां तक कि आपके सन्स्थान के कुछ स्टाफ जो मेरे जानने वाले हैं, उनसे भी मैं इस बारे में पूछ चुका हूं।
आप खुद बताना चाहें तो अच्छा लगेगा।
ख़ैर,
किशोर दा के "गौरीकुंज" के लिए उस क्षेत्र के समय-समय पर चुने गए सांसदों तक ने कभी सोचने की ज़रूरत तक नहीं समझी, ये बेहद दुःखद और वहां के सभी जनप्रतिनिधियों के लिए शर्मनाक भी है।
अभी भी वक़्त गया नहीं है। किशोर दा के बारे में आपके इस अत्यंत सराहनीय एपिसोड की जितनी भी तारीफ़ की जाय कम है।
यह रिपोर्ट ही यदि भारत सरकार और पर्यटन मंत्रालय को "सलाह" के तौर पर आप भेज दें तो शायद सरकार की नींद टूटे।
Sir kavi Mohammed Rafi ji ke baare me v kuch bataiyega unke gaane mujhe bahut achhe lagte hain
Shams Sir out of country hai
Asuvidha ke liye khed hai 🙏
out of country होने पर mail नही चेक कर सकते क्या 😃😃
Sir usa me pr to ni leli aaapne kya?
रोते हुए आते हैं सब हंसता हुआ जो जाएगा वह किशोर कहलाएगा ।
किशोर दा को याद कर और उनके घर की स्थिति को देखकर आंखें नम हो गई । गला भर आया है ऐसे महान कलाकार की यह दशा । 😢😢
😂😂sarkar ka kam hai
Sahi ka
गौरीकुंज किशोर दा का स्मारक बनना चाहिए. आपने अच्छा गाया.
Smarak banana chahiye. Kishore da ka
किशोर कुमार जैसा सिंगर इस धरती पर ना पैदा हुआ ना होगा,,लोग कहेंगे रफी और मुकेश की दर्द भरी आवाज थी, हा थी,,लेकिन किशोर कुमार सिंगिंग के जितने तरीके थे सब तरीको की चाबी हमको दी किशोर कुमार ने उस उस अंदाज में गाने गाए थे,,,जो कभी कोई न कर सकता जिसने किशोर कुमार के हजारों गाने सुने होंगे वही समझ पाएगा❤❤❤
😢😢😢😢😢😢😢❤
🎉🎉🎉🎉
किशोर कुमार multitelent कलाकार थे ,अब कभी दूसरे किशोर कुमार नहीं जनम ले सकते 🙏🙏
कोकण के लोग मुंबई मे रहेते है फिर भी आपने गाव मे घर मेन्टेन रखते है हो लीना ऑर अमित कुमार भी purana घर मेन्टेन कर सकते है
@@anuradhakulkarni1440 हा
किशोर कुमार जी का घर हम सब मिल कर संवारेंगे। शम्स भाई हम सब मिल कर पैसे जमा करेंगे और घर को फिर से बनाएंगे यही उनकी श्रद्धांजलि होगी । आप इस मुहिम को शुरू करिए हम सब आपका साथ देंगे।
Sabka theka hinduon ne Liya hai unke biwi bacche aish Karen aur Janata apna pet cut karke Chanda jama Karen
जैसा भी गाए आप, लेकिन आवाज दिल से और ईमानदारी से गाए है।
❤यू किशोर दा
ये स्वयं ही जानते हैं कि गुनगुनाते समय इन पर क्या बीती 😂😂😂❤
5:18 @@tusharpushyamrit5719
@@tusharpushyamrit5719😅😊
I am from Khandwa..
Bahut dukh hota hai, Kishore Kumar ke ghar ko dekh kar..
बोहोत दुख हुआ गौरी कुंज को देख के ओर जो उसकी देखभाल कर रहे ,वो भी 80 साल ऊपर ।उनको भी देखभाल की जरूरत है ,।😢😢
Sahi hai..Mujhe bhi bahut dukh hua😥
आपने यह बिलकुल सही कहा हैं !
मैं ख़ुद 03/08/2023 को खंडवा गया था, इतनी ख़राब हालत मे यह हवेली है की देखा नही जाता. Sitaramji saoner ने बहोत दुःख जताया, कोई नहीं आता, किसी भी समय ये हवेली गिर सकती है. मैं personally किशोर दा से मिल चूका हूं, उनकी पर्सनैलिटी मुझे बहोत अच्छी लगी. Kishoreda ka nature बहोत रॉयल था. He was very gooood human being.खण्डवा शहर के लिए Kishoreda और उनका पूरा परिवार बड़े गौरव कि बात है. Kishoreda को भारत रत्न प्रदान करना चाहिये, और गौरी कुंज का punervasan करना चाहिये ,ये सभी भारतीय लोगों कि सदिच्छा है.❤❤❤❤❤ अरविंद कुमार शिंदे नागपूर।
आप सच में किशोर दा से मिले है क्या sir...
काश हम भी मिल पाते किशोर दा से ...मेरी उम्र अभी 25 साल है...मेरा बस चलता तो उनको भगवान से वापस मांग लाते...!!
महान कलाकार, गायक किशोर दा को दिल से हार्दिक श्रद्धांजलि💐💐💐
Sad
Kishore da ...was legend ..he was god of singing . Acche aache singer bhi aaj unke jaisa 10% bhi nahi gaa sakte hain .
मैं किशोर कुमार का बहुत बड़ा प्रशंसक हूँ....मैं इंदौर से हूँ और जहाँ से किशोर दा हैँ कॉलेज की पढ़ाई की क्रिश्चियन कॉलेज... यें कॉलेज मेरे घर के पास हैँ म.. मेरे CA साहब नें तो एक फ्लैट किशोर दा के... कैसेटस और बहुत सी दूसरी चीजों का.... संग्रहालय खोल रखा है....
wah wondarfull
That's great 👍❤❤
🌹🙏❤😚
Main Khandwa ki Rahane wali hun main aapki baton se Puri tarah sahmat hun
मै असम से हु किशोर कुमार जी का प्रशंसक हु
मै खंडवा गया हूँ गौरीकुंज समाधि और किशोर कुमार स्मारक देख आया हु ❤
Assam er kon district ❤
@@vijaysfact2420tinsukia
You are so lucky 👍👍
किशोर दा जैसे लोग इस धरती पे सिर्फ एक ही बार आते हैं❤❤
Apka bhi awaaz kishor da ki tarah hi laga sir ji...👌👌
Aur a p j Abdul Kalam jaise kitni bar ate kyu
@@guddhubadsha3279
Ek hi baar dobara koi nahi kabhi nahi aayega unke jaisa
Unko Dil ki gahraiyo Naman 🙏
Sams bhai Kishore Kumar hamara jiwan hai. Chaliye hum sab milkar unka GOURIKUNJ banaye.
बहुत खूब गाया शम्स जी आप ने, एकदम दिल से
" कभी टूट गया, कभी तोडा गया, सौ बार मुझे फिर जोडा गया, यू ही लूट लूट के, और मीट मीट के बनता ही रहा हू मै,.... घुंगरू की तरह बजता ही रहा हू मै.... शम्स साहाब आपने" चोर मच्याये शोर " इस फिल्म के गीत की ये लाईने जो किशोर दा ने गायी है सुनाकर अपनी भावनाये व्यक्त की.सबको रुला दिया.... महान गायक, अभिनेता, निर्माता, दिग्दर्शक आभास कुमार गांगुली ( किशोर दा ) के जीवन पर आपकी सुंदर प्रस्तुती. गौरीकुंज वास्तू की आजकी स्थिती हमे आपने बताई, वास्तू की वर्तमान दशा देखकर बहोत दुख हुवा. इस वास्तू पर किशोर दा का भव्य स्मारक, बनाना चाहिये. किशोर दा जैसा गायक ना पहले कभी हुवा ना भविष्य मे कोई होगा. एक अनोखी और जादूई आवाज थी किशोर दा की. उन्हे तो भारत रत्न मिलना चाहिये. इस महान गायक को विनम्र अभिवादन और श्रद्दा सुमन अर्पित. शम्स साहाब इस सुंदर प्रस्तुती के लिये आपका बहोत बहोत शुक्रिया... " जिंदगी का सफर है ये कैसा सफर, कोई समझ्या नही कोई जाना नही. "
Sir mea Jammu me rahta hun.Army duty me 1986 kuchh bhuj me tha. Singer Kishore Kumar,sadhna sargam, programme kar rahe the. Hum bhi sunne gye.meri wife money purse le kar nahin gye.hum bahir khade ho kar gaane sun rahe the.jab aadha programme ho gya.kishore ne bola jo bahir janta khadi hai,un ko andar aane do, phir hum ne bhi pura programme sun aur un ko nazdik se dekha bhi.wo din mea kabhi nahi bhool sakta.aise mahan aatma ko shradhanjali.
Great Memories 👏👏👍
આઈ લવ યુ કચ્છ
Aap dhannya hain ki un mahaan aatma swaroop ka sakshat darshan kiye,main to miss kar gaya,😭😭😭❤❤❤🙏🙏🙏
ये दुख भरी कहानी सुनकर मैं बहुत रोया, क्योंकि किशोर दा से में बहुत प्यार करता हूं 😢😢😢😢
किशोर दा के गीतों को गाते हुए देश ने कितनी ही पीढ़ियों को बड़ा होते हुए देखा है। खंडवा में उनके निवास स्थान पर स्मारक अवश्य बनाया जाना चाहिए चाहे इसके लिए देश के लोगों से चंदा इकट्ठा ही क्यूं न करना पड़े। 😮😮
आवाज का बादशहा थै किशोर कुमार जी my favourite singer
बहुत ही खूबसूरत और कशिश के साथ गाया है आपने गाने की feel को पकड़ते हुए..😊🎉
बहुत अच्छा गाना गाया है आप ने
Sahi me aaj aapne to rula hi diya😭
Dil se Shukriya shams Bhai ji🙏
Aapki singing bhi lajwab 👌👌
Kishore Da ji ko koti koti pranam 🙏❤️
सर आज आपकी कहानी सुनते सुनते मेरी आँख भर आईं क्योंकि मैं अपने बचपन से दा को फॉलो करता आया हूँ । उनके गानों ने मुझे अपने शहर में एक पहचान दी । मैं आज भी उनके ही गीत गुनगुनाता हूँ ।। मैं जल्द ही खंडवा जाऊंगा ।।
❤❤ किशोर दा हमेशा यादों में जिंदा रहेंगे।🙏
मेरी गुजारिश है भारत सरकार या कोई संस्था या आम पब्लिक किशोर दा के घर को एक म्यूजियम बनाए जिससे किशोर दा की यादें हमेशा लोगों के दिल में बसी रहे और किशोर दा की आत्मा को शांति मिले धन्यवाद आपका किशोर दा की यादें दिलाने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद
हम तो आपके आवाज के दिवाने है. आपका कहानी बयां करने का अंदाज हमें भा गया है और आज पता चला की आप गाते भी अच्छा है. ... अॅड. अनिल वाणी
न कोई था... न कोई होगा... उनके जैसा... वो no1 थे ...है और हमेशा रहंगे... उनके सामने कोई टिक नही सकता है...किसी की कोई औकात नही है उनके सामने....!!!
#किशोरkumar❤❤❤🎉🎉
शम्स साहेब - आज तो आपने दिल जीत लिया। सचमुच रुला दिया आज तो। गौरीकुंज को बचाने की कोशिश में जुडना है तो बताए क्या प्रयास कर सकते है। कुछ काम आयें तो खुद को बडा भाग्यवान समझेंगें।🙏🏻
पहले उनके वारिसों कों क़दम बढ़ाने के लिए प्रेरित करे
@@ParijaatTextile Hum sab unke millions of fans bhi to waris hain.
Thanks for this Video.
Kishore Kumar - Anth Nahi Jiska
Regards
Janta Talkies Official
भई रोज किशोर कुमार का गाना की लाईन सुनाए दिल से
बहुत बहुत धन्यवाद शम्स भाई आपने ये एपिसोड बना के किशोर कुमार को आपकी तरफ से भी और हम सब चाहने वालों की तरफ से भी एक श्रद्धांजलि अर्पित किया है में आपका तहे दिल से धन्यवाद करता हु🙏 और उम्मीद करता हु कि किशोर दा के इस घर को उनकी याद में एक म्यूजियम के तौर पर बनाया जायेगा❤❤
गौरी कुंज के प्रति परिवार और सरकार की लापरवाही वाकई काबिले गौर है, शम्स ताहिर खान साहब आपने महान, बेहद सुरीले और आवाज़ के जादूगर की कहानी उम्दा ढंग से सुनाई और अपनी आवाज़ में उनका गाया गाना, " घुँघरू की तरह बजता ही रहा ... " सुनाया जो मुझे भी बेहद पसंद है, शुक्रिया जी.
Shams bhai kabiletareef hai apka presentation and singing of Kishore Da favorite song " घुंघरू की तरह बजता ही रहा हूँ मैं, कभी इस पग में कभी उस पग में सजता ही रहा हूँ मैं "
शुक्रिया।
मैं भी खंडवा से हूं बहुत अच्छा लगा आपका कार्यक्रम देखकर
स्वर्गीय किशोर दा जी की जन्मस्थली को राष्ट्रीय म्यूजियम बनाना चाहिए था, जितना सरकार जिम्मेदार है, उतना ही फिल्मी दुनिया और उनका परिवार भी जिम्मेदार है 😢
फिल्म जगत कंगाल नहीं है कि अपने ही साथियों की धरोहर को संजोकर ना रख पाये।
#खंडवा #किशोर #दा #एमपी
ऐसे 10 महान गायक हैं जो पूरे हिंदुस्तान क्या विदेश में चर्चा बनी हुई है। सदाबहार गीत गाए हैं नमन करते हैं हम सब दिल से ❤❤
नाम भी बता दो 10 गायकों का 😊
😂
@@PawanKumargehlot इसमें हँसने वाली कोई बात नहीं है मेरे पप्पू 🙏🤣🤣🤣🤣🤣
@@AalamOfficial किशोर कुमार, रफ़ी साहब लता मंगेशकर, आशा भोंसले, मुकेश जी , ऊषा मंगेशकर, माना डे, सानू कुमार, उदित नारायण, अनुराधा पौडवाल, और में,,,,अबे समझा 🙏🤣🤣🤣🤣🌹❣️
@@SachinYadav-fe1ek Gulshan Kumar also
बिल्कुल सही कहा आपने शम्स भाई हम। सब देश बीसियों सहयोग करना चाहिए
I can feel the remarkable pain in ur voice which was an essential part of many a song sung by Kishoreda.Done agreat job by reminding hs of this great singer.Thanks.🙏
Sir i am an avid listener for the last 5 years.. Presently based out of India, i try to listen to each and every story that your platform post..But this is so special and emotional ..you are so true that we could do so much to preserve assets of the greatest artist of all times , Kishore Kumar...Thanks for sharing
ज़िन्दगी के सफर में गुज़र जाते हैं जो मकाम
वो फिर नहीं आते... वो...
उम्र भर चाहे कोई पुकारा करे उनका नाम
वो फिर नहीं आते..... वो...
मैं 1885 में गौरीकुंज देखने गया था तब इतनी बुरी हालत नही थी
लेकिन आज देखकर बेहद अफसोस हुआ कि किशोर दा के करोड़ों फैन होने के बावजूद स्मारक नहीं बन सका ।
Dear Shams sahab,
Aapne toh dil jeet liya aur rulaya bhi!
Sir is story को सुनाते हुए आज आप bht भावुक लग रहे है ,आपके आँखों में आंसू सब बता रहा hai😢😢😢😢😢😢😢😢
गौरी कुंज की जर्जर हालत देखकर रोना आ गया।
जहां तक पता लग रहा कि अब इस भवन को उसके वर्तमान मालिक ने बेच दिया है?
शम्स जी आपके इस एपिसोड ने मुझे इस प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए प्रेरित किया है और अगर खुदा ने चाहा तो मैं इसी साल चार अगस्त को खंडवा पहुंच कर इस पर काम चालू कर दूंगा! अशोक संन्यासी
Mast
Salute to you dost!
Kishore Kumar God father of Hindi Cinema 🙏❤️
Greatest Singer of all-time
Greatest Actor
Music Director
Lyricist
Director
Producer
हमे सारी बाते किशोर जी के बारे में सुनकर बहुत ही अब से है उनकी जिंदगी हो या उनकी मौत के बारे में उनके घर के बारे मे बहुत तकलीफ हुई है और आपने बहुत अच्छा गुणगुण आया आपकी आवाज तो प्यारी हमे लगती है गाना अगर हो सके तो हम सब मिलकर किशोर दा के घर के बारे में सोच करून को सुधारकर कुछ अपना हिस्सा उनके घर मे लगा सकते है
Lajawab video Khan Sahab 🎥. Main bhi Kishore Kumar Sahab ke gaane hi stage par gaata raha hoon, lagbhag 4 dashakon se. Public ka bahut pyar bhi milta hai magar sarkari department jo kalakaron ke uthan ke liye zimmedar hai, sadiyon se mungphali par hi tarkati aayi hai. Har jagah yehi haal hai afsoos. Meri khushkismati ki Amit Kumar Sahab ke ashirwad se main unke Juhu sthith Gaurikunj ki darshan kar paya aur mere Facebook page par wo videos bhi hain, Amit ji ki interview ke saath..Regards from Andaman Islands 🏖️.
Aap ka awaz sahi 👌! Aisa koi ek raat nahi gaya jo KISHOREDA ka gaana na sun kar shoye hai! Bahut bahut dhanyawad!!!!💐❤️🙏
Sir, This is really bestest episode. We always miss our great Kishore da.Kash dada abhi bhi hote. ❤❤
Me bachpan se hi kishore da ka fan hu
Unke har ek gaane or film ko maine dekha or suna h
Vo film: chalti ka naam gadi h, ❤❤
Sir aaj aapka kishor kumar kaa episode dekha, very good. U selected very good song and sung it beautifully
शम्स ताहिर भाई सलाम है आप के दिलेरी को महान गायक किशोरदा की जीवनी बताने के लिए. इसमें कोई शक नहीं कि किशोर दा 1 अद्भुत फनकार थे जिनकी कोई तोड़ नही है.क्या कला नहीं थी उनमे गायक. गीतकार. संगीतकार. कथालेखक. निर्माता. निर्देशक. हर कला में माहिर थे हमारे महान किशोरदा. उनके याद में श्रधा के फूल अर्पित करता हू 💐💐💐🌹🌹🌹🥀🥀🥀🌺🌺🌺🌻🌻🌻🌼🌼🌼🌷🌷🌷⚘⚘⚘☘☘☘🍀🍀🍀🍁🍁🍁💐💐💐🌹किशोरदा आप जहां हो भगवान वहां है.
मुश्किलें दिल के इरादे आजमाती है
निगाहों से स्वप्न का पर्दा हटाती है
हौसला मत हर वो मुसाफिर
ठोकरे इंसान को चलना सिखाती है ।
देखना एक दिन किशोर कुमार जी का घर बहुत बड़ा स्मारक के रूप में हम सबके सामने आएगा ❤लव U किशोर दादा
Shams shaahab, aapko tahe dil ka shukriya. Kishore da ka fan main chhoti umr se he raha hun. Aaj unke gaaye geeton se retired life mein rang laane ki koshish jaari hai.
Kishore kumar. Never was a trained singer. Born as an inborn singer wuth immense talent. Todays singer cannot be compared ❤❤RIP
इससे अच्छा श्रद्धांजलि हो नहीं सकता बहुत बहुत धन्यवाद!!
समय की जरूरत के साथ ही श्रेष्ठ जीवात्माओ का जन्म होता हैं जैसे_ कला के क्षेत्र में किशोर दा, लता जी, मन्ना डे 👌😍
शम्स साहेब आपके गाने का अंदाज देखकर लगता है कि आप भी किशोर दा के बड़े फैन रहे हैं काफी हद तक आपने किशोर दा के अंदाज में ही गाया है
Your voice is amazing sir❤❤❤and this story brought tears ...thank you..
गज़ब, घुंगरू की तरह बजता ही रहा।
फिल्म, अमानुष का ये गीत जो किशोर दा ने गया था, ये फिल्म मैं बैरक पुर, 24परगना प.बंग में 8वी कक्षा में पढ़ने के दरमियान देखा था।
वाकई एक महान गायक के जन्म स्थान पर स्मारक बनाना चाहिए, ताकि किशोर दा को याद किया जा सकेगा।
जी, ' घुँघरू की तरह बजता ही रहा हूँ मैं " फ़िल्म " अमानुष " का नही है बल्कि " चोर मचाए शोर " का है.
" दिल ऐसा किसीने मेरा तोड़ा " फ़िल्म " अमानूष का है.
Kishore da ke two sons hai lekin tab bhi ghar ki aise bure halat mein hai. This is very sad news. They should be look after Kishore da house .
Also Amit aur Jeetender jinke liye Dada ne 300 gane gaye, even they have their eyes closed. Koi baat nahin, hum billions of fan ye kaam karenge, Kaash koi leader mil jay, How about that Shams Tahir Khan sab. Can you lead us?
Wow that gungunaana was lovely. Thank you
We all are with you
किशोर कुमार संगीत का एक बहुत बड़ा इतिहास
Dher saara pyaar ❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤
Diye jalte hn fool khilte hn... Kishore sir ne sabhi ko rula diya.adbhut😢
I am fan of Kishore Kumar
घुंगरू की तरह बजता ही रहा हुं मैं .. वाह, क्या गाया.. क्या बात है! धन्यवाद आपको !
भया में जुनागढ़ का रहनेवाला हु। हमारा देशका बड़ा सिंगर है में! किशोर डाका चाहनेवाला हु उसके गीत और आवाज बहुत अच्छी । लगती हे खंडवामे उसकी प्रतिमा स्थापित करना चाहिए इस सरकार ने ध्यान दे।जे के चांडेगरा
यह देश स्वार्थी लोगों से भरा हुआ है, यहां महान लोगों कि कोई ज्यादा कदर नहीं होती है,खास कर तब जब वोह खुद या उनका दोर खत्म हो जाये परिवार भी कुछ ख्याल नहीं रखते हैं, उम्मीद है उस विडियो के बाद यह पुराने घर का कुछ समारकाम हो सके, किशोर कुमार लाजवाब थे और रहेगे 😂❤😢
Nice singing
Apki awaj bahut sukun Dene wali hai gane ke dhanyawad❤❤❤❤❤😌😌😌😌🙏🙏🙏🙏🙏
Bohut badhiya gaile aapon from odisha 🙏
It's also my favorite song sir 😇😅❤❤❤❤ आपकी आवाज भी बहुत ही सुमधुर है सर धन्यवाद 🚩🇮🇳🙏🙏
ये समझ नहीं आया की करोड़ों रुपए कमा कर फिर भी अपना घर अच्छे से नहीं बना पाए किशोर भाई.... इनकी दौलत का क्या हुआ इनके बेटे का क्या हुआ... पूरी स्टोरी कबर किया करो सम्म्स भाई
सुरो के सर्ताज किशोर कुमार ❤❤❤
🇮🇳💕वाह भाई 🌹सचमुच आवाज में खनक और कसक दोनों ही लगी बिल्कुल किशोर दा की तरह👀🔭🙋🪔✌️
खंडवा के रहने वाले एवम किशोर दा को चाहने वालो ने वहा के जनप्रतिनिधियों,के जरिए गौरीकुंज को एक बेहतरीन म्यूजियम के रूप में विकसित करना चाहिए,,भले ही इसके लिए जनप्रतिनिधियों पर दबाव बनाना पड़े,,,🎉🎉शासन प्रशासन का उचित सहयोग लेवे।🎉🎉
Zindagi ka safar hai ya kaisa safar,
koi Jana nahi koi samjha nahi.
Hai ye kaise dagar chaltay hai sab magar,
Koi samajh nahi koi Jana nahi.
Zindagi ko bahut pyar humne Diya,
Maut say bhi mohabbat nibhayenge hum.
Rote rote jamanay may aya magar,
hastay hastay jamanay se jayenge hum.
Love you Kishore da ❤
सभी श्रोतागण अपने अपने ... पुस्तैनी मकान जो गांव में आपकी राह देख रहे हे को पुनः जीर्णोद्धार करे ...यही किशोर दा को श्रद्धांजलि होगी .....
किशोर दा को बचपन मे हमेशा एक सपना आता था,सपने में एक कब्रस्तान में एक कबर हमेशा दिखाई पडती थी,किशोर दा ने वह खंडवा के कब्रस्तान में वह कबर खोज ली. ताज्जुब की बात ये थी की ऊस कबर पर जो मौत की तारीख थी वह किशोर दा की जन्मतारीख थी.🎉❤
जिंदगी का सफर , है ये कैसा सफर
कोई समझा नही, कोई जाना नही.......
खंडवा के लोग मिलकर इस ईमारत को जीवित कर सकते हैं.
खण्डावाके लोगोंकी यह जिम्मेवारी है कि वहाँसे सांसद और प्रदेश सरकारसे दवाब बनाएँ कि इसे संरक्षण कर किशोर कुमार स्मारक बनाएँ। किशोर कुमार खण्डावा और मध्य प्रदेशके होनहार हिरा हैं, गौरव हैं ।स्मारक बननेसे खण्डावा संगितप्रेमियोंका तिर्थ बन सकता है, लाखौं किशोर कुमारके चाहनेवालोंके लिए आकर्षणका केन्द्र बन सकता है ।
Shams sir your voice is very sweet, good.
अद्भुत, अद्वितीय, अतुलनीय विश्लेषण धन्यवाद l
किशोर दा का स्मारक " गौरीकुंज" बनना ही चाहिए
Kishore kumar ki main bachpan se bahut badi fan hoon.unki awaaz mein hi har woh nayak baste hain jo har ek ladki ke dil mein aaj bhi baste ho.
बड़ी निराशा होती है इस घर को देखकर किशोर कुमार अपने पीछे करोड़ों की संपति छोड़ गए परंतु उनके सुपुत्रों मे से एक अमित कुमार जी ने भी इस घर को बनाए रखने के लिए कुछ क्यों नहीं किया यह एक दुर्भाग्य ही कहा जाएगा
Zindagi ka safer hai kaisa safer koi samjha nhi koi Jana nhi 😭 l always missing you kishor da sir ....😭😭
Coincidentally, we are watching this program on 4th August 2024...
Great singer Kishorda !
Kishor Daa ko koti koti pranam salute.. Mere naazar me Kishor Daa Duniya ka 1 number Singer hai.. Chaahe Purush ho ya Mahila Singer sab se badhiya humare Kidhor Daa.. Kishor Daa Sangeet Samraat the, hai, aur humesha rahega.. Aap ek Patrakaar hote huye bhi gaana gaaya wahi badi baat hain.. Jai Shree Ram
सर आप एक मुहीम चलिए हम सब आपके साथ है आप एक राशि ताई कीजिये हम सब कंट्रीब्यूट करेंगे गौरी कुंज को एक मुसीम बनाने के लिए. प्लीज आप स्टार्ट करे 🙏
Superb......bhai sahab.
Wah Sam's bhai wonderful kishore kumar bhut khush hongein
Me dhany hu jo shri kishor kumar ji ki nagri khandwa me rahata hu legend of kishor kumar ji❤😊
यकीन नही होता ऐसे महान गायक की अंतिम इच्छा अधूरी रह गईं? किशोर दा के परिवार को आगे आना चाहिए और इस घर को किशोर दा के नाम पर म्यूजियम बना देना चाहिए ।
मध्य प्रदेश सरकार को इस निवास को किशोर कुमार और अशोक कुमार की स्मृति के रूप मे विकसित करना चाहिए था एक सरकार के लिए यह एक सराहनीय कदम होता