अपराधों की देवभूमि बनता Uttarakhand | Extra Cover 24
HTML-код
- Опубликовано: 18 ноя 2024
- हफ़्ते भर की छुईं-बात, बकी-बात समेटे हम एक बार फिर से हाज़िर हैं अपने साप्ताहिक कार्यक्रम के साथ जिसका नाम है एक्स्ट्रा कवर.
बीते हफ़्ते देहरादून से एक दुखद खबर सामने आई. शहर के चर्चित बिल्डर सत्येंद्र साहनी, जिन्हें बाबा साहनी के नाम से भी जाना जाता था, उन्होंने बीते शुक्रवार यहां स्थित एक बहुमंज़िला इमारत की आठवीं मंज़िल से कूदकर आत्म हत्या कर ली. अपने Suicide Note में उन्होंने इसके लिए सहारनपुर के कुख्यात गुप्ता बंधुओं को ज़िम्मेदार बताया है. अब तक सामने आई खबरों के अनुसार बाबा साहनी अपने एक पार्ट्नर के साथ मिलकर देहरादून में दो बड़े प्रोजेक्ट बना रहे थे जिन्हें पूरा करने के लिए उन्हें कुछ पैसों की ज़रूरत थी. इस सम्बंध में वो एक भाजपा नेता से मिले जिसने उन्हें गुप्ता बंधुओं से मिलवाया. उत्तराखंड पुलिस के अनुसार अजय गुप्ता ने साहनी के प्रोजेक्ट में पैसा तो लगा दिया लेकिन कुछ ही समय बाद वो पूरा प्रोजेक्ट अपने नाम किए जाने का दबाव बनाने लगे. बाबा साहनी ने आत्महत्या करने से कुछ दिनों पहले पुलिस को एक तहरीर देते हुए बताया भी था कि उन्हें अजय गुप्ता और अनिल गुप्ता से जान का खतरा है. लेकिन इस दिशा में कोई कार्रवाई होती उससे पहले ही बीते शुक्रवार बाबा साहनी ने सहस्त्रधारा रोड स्थित Pacific Golf Estate की आठवीं मंज़िल से कूद कर आत्म हत्या कर ली. इस मामले में पुलिस ने अजय गुप्ता और उनके बहनोई अनिल गुप्ता को गिरफ़्तार कर लिया है.
सत्येंद्र साहनी (बाबा) साहनी आत्महत्या | Baba sahni suicide case
अतुल गुप्ता सहारनपुर | Atul Gupta Saharanpur
अजय गुप्ता सहारनपुर | Ajay Gupta Saharanpur
अनिल गुप्ता सहारनपुर | Anil Gupta Saharanpur
त्रिवेंद्र सिंह रावत | Trivendra Singh Rawat
सतपाल महाराज | Satpal Maharaj
उत्तराखंड वनाग्नि (जंगलों की आग) | Forest Fire Uttarakhand
चार धाम यात्रा उत्तराखंड | Char Dham Yatra Uttarakhand
राधा रतूड़ी मुख्य सचिव | Radha Raturi Chief Secretary
अस्कोट आराकोट अभियान | Askot Arakot Abhiyan
#uttarakhand #uttarakhandnews #chardham
Join this channel to support baramasa:
/ @baramasa
बारामासा को फ़ॉलो करें:
Facebook: / baramasa.in
Instagram: / baramasa.in
Twitter: / baramasa_in
उत्तराखंड में इस तरह की पत्रकारिता की बहुत जरूरत है।
Haan pr patrkarita se he kya hogaa sarkar to chutiya he h
आपकी बेबाक पत्रकारिता को सलाम❤❤
सही आवाज उठाने वाले को दबाने के लिये प्रशासन के हाथ बहुत जल्दी लम्बे हो जाते हैं जी।इस बात का भी ध्यान रखना मेरे साथी पत्रकार महोदय
🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼
बहुत सुन्दर जी निपक्ष खबर दिखाई आपने
dil se salam aapki patrakarita ko❤❤❤❤❤❤
बढ़िया भैजी आपकी पत्रकारिता को समन्या, पैलाग
Bahut hi Sundar mere bade bhai ji
Excatly very nice information Salute you sir
सत्यमेव जयते बहुत ही सुंदर एवं सटीक जानकारी 💐🙏
Dhanya hai aap jaise patekar, Dil se Naman hai apko
This is the kind of journalism we need
Thankyou so much for your support🙏🏼
बहुत ही शानदार रिपोर्ट।
Bahut badhiya patrakarita...... Best wishes you
Best report bharamas ❤❤❤❤
🚩 जय जय देवभूमि उत्तराखंड 🙏
लोकतन्त्र हे आमजन क्या करे सांपनाथ को हटाते हें तो नागनाथ आ जाता हे
V बिल्कुल सही बोल रहे हो पत्रकार जी आप
बहुत ही सुन्दर पत्रकारिता।
शाबाश,, एवं शुभकामनाएं, सत्य दिखाने के लिए,,,
honest journalism,
Wah Rahul ji bahut achhi patrakarita 👌❤
Bhot sunder patrakarita 🎉
बेहतरीन कार्यक्रम ।
हम तो रोजाना वाले प्राइम टाइम का इंतजार कर रहे हैं °®
बहुत अच्छी खबर आपका बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं आप उत्तराखंड को जागरूक कर रहे हो 👏
Uttam patrikarita k liya apka bahut2 abhar ise tarah in choron k karname ujagar karte rahiye🙏
लगे रहो गुरुजी उत्तराखंड बचाना है
शिक्षा समाज को ज्ञानवान, सशक्त, समृद्ध, और सुखी बनाती है। शिक्षा समाज में सामाजिक न्याय, समानता, एकता, और शांति को बढ़ावा देती है। शिक्षा समाज में गरीबी, अशिक्षा, अज्ञानता, अन्धविश्वास, और अन्य सामाजिक बुराइयों को दूर करने में मदद करती है। शिक्षा के बिना हमारा जीवन अधूरा लगता है।👍👍👍👍👍⌛⌛⌛
Uttrakhand के लोग 5kg फ्री की राशन से खुश हैं आपके दिल में गैरसैंण के प्रति बहुत प्यार है
वोटभी इन्ही लोगो को मिलते है भाई आप ने अच्छी बात बोली
Salute to freedom of press
सबका हिसाब करेंगे महादेव, बस धैर्य रखें, इन सबकी हालत देखना आप कुछ समय बाद, हमारे देवों का तरीका थोड़ा अलग है दण्ड देने का ।। जय हरिहर, जय देवभूमि।।
सत्य,निर्भीकता और सजगता को सलाम
Thanks sir you are A Great man
सास्वत सत्य। सटीक विश्लेषण।
Great journalism
Good reporting janab.Salute
मान्यवर आपको और आपके बारामासा के टीएम को निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए दिल की गहराइयों से बधाई।
भाई साहब उत्तराखंड में कोई भी सरकार रहे आप कभी भी पत्रकारिता के साथ समझौता मत करना यही आपसे उम्मीद है।
🙏🙏🙏🙏🙏
सतपाल महाराज जी =हिरण्यकश्यपु
जय देवभूमि उत्तराखंड जय जवान जय किसान जय कामगार जय उ०क्रांति०से०
आपकी पत्रकारिता को सलाम भेजी
उत्तराखंड क्रांति सेना
गजब ऐसे निष्पक्ष पत्रकार कम ही हैं आजकल ❤❤❤
अपने उत्तराखंड के लिये निष्पक्ष और बहादुरी भरी पत्रकारिता को दिल से सलाम 🙏🙏
Uttrakhand ke logo ko es channel ko support karna chaiye .Thanks!
Thankyou so much. Keep supporting 🙏🏼
Nhi krenge bhaii ynha ke log ynha ke neta logo ke chele ban gye hhh
Rahul Bhai hats off to you...🙌
जितने भी देश के अपराधी है वो उत्तराखण्ड को सुरक्षित जगह देख कर यहि रह जाते हैं
किसी भी प्रदेश में अपराध बिना नेताओं के संरक्षण के नहीं बढ़ता। और इसी का अंजाम आज उत्तराखंड में दिखाई दे रहा है और अब यह निरंतर ही बढ़ता रहेगा। इन्हीं के लिए बना यह उत्तराखंड।
Kotiyaal ji u r the real whistle blower.
Ese himmati patrakar aur nishpax patrakarita ko dil se salam hai uttrakhand ka koi neta sahi nahi hai lekin yaha ki janta aakhen band kerke baithi hai
Great work sir ...❤
Bohot badhiya video❤, isi terha reality check hum logo ko milna chahiye uttrakhand ke bare mai .
Rahul Bhai aapki patrakarita ko mera salam hai bhut buland aawaj chahiye 👏👏 ese mudde uthane ko
पूर्ण सहमत आपकी बातों से ।
अच्छा अवलोकन सर
बहुत बढ़िया रिपोर्टिंग है बारामासा की❤❤
कोटियाल जी नमस्कार,मैं आप की भाषा शैली से बहुत प्रभावित हुआ। जब भी आप अपनी गड़वाली बोलिमा पुराणों का पखणा वुलदवं तो मन थे एक न ई उर्जा मिलद लिखणैं तो मन भौत कनूच पर आपल जु पोल नेताओं की खोली भविष्य भी तत्परता से खुलयं ताकि समाज नेताओं की काली करतूतों से वाकिफ हूंदा राला।पुनः नमस्कार
आप ऐसी ही बेबाक पत्रकारिता करते रहे। नीब करौरी महाराज जी की कृपा सदैव बनी रहे।
मैं नैनीडांडा ब्लॉक से हूं और यहां पर बोलने आया हूं कि उत्तराखंड के लोगों का ज़मीर सो चुका है हम केवल पार्टी की राजनीति करते रह जाते हैं और भ्रष्ट नेता हमें बेवकूफ बनाते रहते हैं अफसोस होता है कि हमारे आंदोलनकारी पुरखों का खून ही है हमारी नसों में या किसी और का?
@@KiranYadav-cu5py, aap ko kya karna hai aap to desi ho. Apna kaam karo na
@@KiranYadav-cu5py , unhone bhi jawab isliye nhi diya kyuki kisi desi ko pahadi se jawab kyu chahiye??
@@KiranYadav-cu5py , chii chii nas@l barbad kar di pahadiy0 ki. Ab mast OBC quota mein jindagi bita0.
Byah karenge desiy0 mein aur pahadi/garhwali karna hai byah ke baad bhi. Aapka koi sambandh nhi garhwal se.
Ab apne desi khasam0 aur rishtedaar0 ke liye pahad mein janeen bhi le lena aur pahadi ladki bhi dh00nd lena. Tum jeso ne bedagrk kar rakha hai hamare samaj ka.
@@KiranYadav-cu5py , kitne shrm ki baat hai bahar byah ne ke baad bhi garhwali bol rahi ho apne ko. Ab tum desi ho. Pahadi purush to mar gye the na??
@@KiranYadav-cu5py , ab maje se OBC quota khaate rehna aur apne pahad ki jameen apne desi ristedaar0 ko dena. Aur rishtedaari mein koi pahadi ladki hogi uska bhi byah bahar kara lena. Tum gaddar yhi to kar sakti ho.
इन्हीं के कारण मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की कुर्सी गई।
बहुत ही सुन्दर जानकारी 👌👌👌।
Himmat Aur nishpaksh patrakarita Ko sat sat Naman
बहुत बहुत धन्यवाद बहुत सुंदर।
कोई तो है,सच बोलने वाला,गजब
Really impressive presented the coverage. Hats of to you and the team doing great job
उत्तराखण्ड के ज्वलंत मुद्दों व समस्याओं को प्रस्तुती करण की अपनी विशिष्ट भाषा - शैली व पैनी नजर से विश्लेषण करने, आमजन को विस्तार से जानकारी देने तथा सरकारी विभागों एवं जिम्मेदार विभागीय अधिकारियों तथा सरकार का ध्यान आकर्षित करते हुए खबरों को बेबाकी से दिखाने के लिए बारामासा के रिपोर्टर श्री राहुल कोठियाल जी की अदाकारी को नमन।👌👌👍❤🙏
- नरेश चन्द्र कुलाश्री - समाजसेवी देहरादून।
I think you are great Baramasa chennal 🎉🎉🎉 I like it 👌
कोठियाल जी आपको सैल्यूट आप निर्भिकता पूर्वक जनमुद्दों को उठाते है
Sahi bat hai sir bilkul sahi bataya
भाईयो इसे कहते है पत्रकारिता निडर ,सच्चा,अपने उत्तराखंड को सही बातों से अवगत कराना, हमारा काम क्या है थोड़ा सोचिए।जय उत्तराखंड
कोठियाल जी आपके बीच बीच gadwali भाषा के घरेलू शब्द बहुत ही रोचक लगाते है, कृपया पत्रकारिता में ऐसा बराबर चालू रखे।
बहुत सुंदर पत्रकारिता भाई साहब
इन सभी लोगो के लिए एक ही बात बोलूंगा जो महाराज की आरती कर रहे विनाश काले विपरीत बुद्धि!!!
आप जैंसे पत्रकारों को देखकर लगता है कि लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ अभी जीवित है वरना पत्रकारिता शब्द से ही नफरत होने लगी है क्योंकि वर्तमान समय में ज्यादातर पत्रकारों व राजनेताओं में कुछ भी अन्तर नहीं है दोनो एक ही थैले के चंटू- बंटू दिखाई देते है|
Dhanyawad bharamas 🎉
उत्तराखंड की बहुसंख्यक जनता जागरूक नहीं है जिन्हें न आज की चिंता है न भविष्य का डर । आप जैसे विद्वान पत्रकारों को जनजागरण के लिए अधिक परिश्रम करना होगा ।आपकी मेहनत का असर दिखाई देता है।
राजनीति और अपराध के अपवित्र गठबंधन का खुलासा करने के लिए साधुवाद। शीर्षक कुछ अटपटा-सा लगता है। अपराधों की 'देवभूमि' के बजाय अपराधों की 'भूमि' लिखना उचित रहेगा।
Dil se salute
बहुत सुन्दर जानकारी,
अंधेरे के बाद उजाला होना ही है।
और न जाने किनते बंधु इस देश में बैठे हैं।
उत्तराखंड में अभी तक पत्रकार ने नेताओं के साथ मिलकर जितनी भी अखबार वाले हैं मीडिया है सब पैसे खाकर सत्य को छुपा कर असली मुद्दा आगे नहीं किया उत्तराखंड में गरीबों के लिए सरकार का अभी तक कोई ठोस कदम नहीं लगता है उत्तराखंड में कमीशन सबसे बड़ी समस्या है इसीलिए उत्तराखंड का विकास नहीं हो पा रहा है घटिया निर्माण कम लागत कम मजदूरी उत्तराखंड की शान है
धन्यवाद भाई साहब प्रणाम बहुत ही अच्छा काम कर रहे है ,,🙏🙏
Great job sir 👍. Well done ✅
पत्रकारिता का धर्म ही सत्ता की कमियों को गिनाने का है! आप ऐसा कर पा रहे है इसलिए आपकी पत्रकारिता को सलाम!
जय माता की । उत्तराखंड बनने कै बाद देव भूमि को हर तरफ से शोषण हुआ है । भूमाफियाओं की पौ-बारह हो रही है । जय उत्तराखंड ।
आप जैसे पत्रकारों की इस प्रदेश को बहुत आवश्यकता है अब समय आ गया है कि जनता को अगले विधानसभा चुनाव में किसी भी पार्टी को पार्टी के नाम पर नहीं ब्लकि candidate को देखकर अपना वोट करना चाहिए यदि आपको किसी भी व्यक्ति पर भरोसा नहीं है तो नोटा ही अच्छा विकल्प होगा
बहुत बहुत धन्यवाद आपको की आपने इस भ्रष्ट सरकार की करनी और कथनी को हसिए पर रखा, ये सरकार करती कुछ नही खुद ही गुणगान करती है सेंटर से लेकर प्रदेश तक यही हाल है इन नेताओं से इतनी नफरत हो गई की
Baramasa को निर्भीक पत्रकारिता के लिए साधुवाद,
❤ salute आपको और आपकी पत्रकारिता
बहुत ही सराहनीय ।हमे सच्चाई से रूबरू करवाने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद।
जब तक जनता नही शुद्धरेगी तब तक सरकार भी नही शुद्धरेगी !!! शुरुआत जनता से होती है
वाह भेजी क्या खबर बनाई है आपने,,, निष्पक्ष पत्रकारिता,, आप जैसे लोग ही अब उत्तराखंड को बचा सकते है जय देव भूमि,,,,
Sir aap Jaise logo ki jarurat hai Uttarakhand में
सच बात तो यह है कि हम पहाड़ी लोगों से बड़ा बेवकूफ़ कोई नहीं, हम सरकारों के भरोसे बैठे हैं और सरकारें पहाड़ों पर सेंध लगाने से जरा भी नहीं चूक रही। जागो पहाडियों जागो ...
बारहमासा को धन्यवाद ऐसी रिपोर्टिंग के लिए
धन्यवाद इसी तरीके से उत्तराखंड के ज्वलन्त मुद्दे उठाते रहे । धन्यवाद
Thankyou so much for your support🙏🏼
राहुल जी आपकी पत्रिकारिता कबिल तारिफ है दिल से धन्यवाद। ssrawat
mahatvapoorn jaankaari shaandaar prastutikaran
शानदार जबरदस्त जिंदाबाद 🎉🎉🎉🎉
सबसे पहले राहुल कोटियल भाई आपका धन्यवाद, कि इस तरह की खबर आपने निडर होकर जनता के सामने रखी। और मै उत्तराखंड की जनता को कहना चाहूँगा कि यहां पर देश की दो बड़ी पार्टियों ने राज किया, परंतु उत्तराखंड के विकास ओर सुविधा के लिए कोई खास अच्छा काम नही किया। यह जो सतपाल महराज का विडिओ सामने आ रहा है, वै तो मूर्ख है ही उन से वी महामूर्ख ये लोग है जो इन जैसे लोगों को सर पे बैठाकर रखते है। और यह गुप्ता बंधु वाले कांड आगे न जाने कितने ओर होते रहेंगे अगर भू-कनून न लाया गया तो।
( धन्यवाद बारमासा)
भेजी आपकी सारी वीडियो बहुत अच्छी हैं। ऐसी पत्रकारिता की सख्त जरूरत है।
हमेशा की तरह उत्तराखण्ड के सोये हुए लोगों को जगाने के लिए... आप जैसे बेबाक पत्रकार को सलाम...!! अफसोस... लोभ में आकण्ठ डूबे...'सत्तानशी' जब तक देवभूमि को ऐशगाह समझेंगे... ऐसी घटना इस प्रदेश में होती रहेंगी...!!
इतना मुखर पत्रकारिता मैंने उत्तराखंड में पहली बार देखा सलाम है आपको और आपके रिपोर्टिंग करने की सेली को 🎉🎉🎉🎉
Excellant reporting ,maintained this spirit as neutral journalist.
आप ऐसी ही हम सभी को जगाते रहिये। हम सभी आपके साथ है।
बारहमासा को सुनकर लगता है की लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहीं ना कही अभी भी जिंदा है।
चाटुकारिता के इस दौर में इस तरह की पत्रकारिता को दिल से सलाम करते हैं।
Salute sir
bahut shandar research & detailed news report.... 🙏👍
सब बदल गया लेकिन नहीं बदला तो वो है उत्तराखंड की किस्मत।
पलायन के नाम पे राजनीति शुरुवात से होती आई है , सरकारें आई और गई लेकिन पलायन तब भी था और आज भी है और आगे भी होता ही रहेगा।
उत्तराखंड के सरोकारों से सम्बन्धित शानदार चैनल...👍👍👍
उत्तराखंड की जनता के प्रवक्ता हो आप , आपकी पत्रकारिता को नमन है। 🙏