#Narhar

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 5 фев 2025
  • Hazrat Hajib Shakarbar was born in the year 1213 AC (590 Hijri). राजस्थान के झुंझुनूं जिले के नरहड़ गांव का अलग ही ऐतिहासिक महत्व है। यहां की दरगाह कौमी एकता की मिशाल है । खादिम अजीज पठान और शाहिद पठान ने बताया कि भारत में जब सूफी संतों का आगमन हुआ उस समय शक्करबार पीर बाबा भी सब्जवारी इरान की तरफ से भारत में आए। वे यहां रूके तथा दीन-दुखियों की मदद करते रहे। धीरे-धीरे इनकी प्रसिद्धि फैलने लगी। बाबा ने नरहड़ में 752 साल पहले समाधि ली तब से लेकर हर साल उर्स होता है तो जन्माष्टमी पर मेला भी लगता है।
    narhad village
    गांव चौहानों के समय जैन धर्म का प्रसिद्ध केंद्र था । यहां से जैन धर्म के प्रसिद्ध तीर्थों की मूर्तियां मिली थी जो आज भी अल्बर्ट हॉल जयपुर की शोभा बढ़ा रही हैं। वहीं मूर्तियां पिलानी में भी लगी हुई हैं। गांव में समय-समय पर खुदाई करते मूर्तियों के अवशेष दिखाई पड़ जाते हैं। हालांकि गांव का हजारों साल का इतिहास खंडहरों के रूप में दफन हो चुका है। ग्रामीणों का कहना है कि खुदाई की जाए तो पुरात्व की सामग्री व हजारों साल पुराना इतिहास निकलकर सामने आ सकता है।
    #narhad dargah jhunjhunu
    नरहड़ गांव को कौमी एकता की मिशाल कहा जाता है। यहां अनेकों प्राचीन मंदिर हैं। शिव मंदिर, बिहारी जी का मंदिर, नरियावाला बालाजी, शीतला मंदिर तो हैं ही साथ ही गांव में हाजी हजरत शक्करबार पीर बाबा की प्रसिद्ध दरगाह भी है। जहां जन्माष्टमी पर मेला भी लगता है।
    अंग्रेजों की सेना में भी दी सेवाएं-
    गांव के जवानों ने स्वतंत्रता संग्राम, समाजसेवा, किसान आंदोलन में अपनी भूमिका निभाई। ग्रामीण रामसिंह बगराणिया बताते हैं, सैनिक हरसुखराम, हवलदार गोपाल, सूबेदार मेजर गणेशाराम, हवलदार खेताराम, हवलदार गोरू जुलाहा, सूबेदार सागरराम, श्योनारायण धायल, हवलदार गोकुलराम आदि अंग्रेजों की सेना में भर्ती हुए थे। गणपतराम बगराणिया भी स्वतंत्रता आंदोलन के लिए लड़ाई लड़ी। जिसे राजद्रोह के आरोप में जेल की हवा भी खानी पड़ी। गांव के रामकुमार सिंह मैजर के पद पर रह चुके हैं।
    राजनीति में भी रहा गांव का दखल-
    नरहड़ गांव में पहली पंचायत साल 1958 में बनी। जिसके पहले सरपंच विश्वेश्वर सिंह थे। साल 196 1 में देवरोड़ गांव के हटने से बाद पहले और दूसरे सरपंच नागरमल स्वामी बने। चिड़ावा पंचायत समिति के चौथे व नरहड़ गांव के पहले प्रधान साल
    1985 में निहालसिंह रणवां बने। सुनीता स्वामी और मीरा देवी भी प्रधान रह चुकी हैं। मीरा देवी पूर्व प्रधान निहालसिंह की पत्नी हैं।
    Hazrat Hajib Shakarbar was born in the year 1213 AC (590 Hijri). was born as the younger of the two sons of Hazrat Shams Tabrizi and Hazrat Shams Sabzwari in 1213 AC. His grand parents named him Alauddin Muhammad, but when his father returned from Tabriz to see his newborn baby, he changed the name from Alauddin Muhammad to Syed Ahmad because he had a dream to this effect in Tabriz. The new baby showed the signs of a born Hafiz and so came to be known as Zinda Pir from his very infancy.
    When he was 14, he earned the title of Shakarbar (one who cause a rain of sugar or, one for whom sugar is rained), because he had caused such a downpour by praying to Allah in favour of a poor old woman near Sabzwar in 1227.
    In 1235, when he was on pilgrimage to Makkah, by Providential Coincidence, he became the gatekeeper of the Grand Mosque there and came to be known as Hajib, as the gate keepers of the Grand Mosque used to be called Hajib-i-K’aba. Three years later when he returned home after relinquishing the post to the legally appointed person, he was received outside the city of Sabzwar with the shouts of Hajib. The new title, holy as it was, took precedence over his former title of Shakarbar and he came to be known as Hajib Shakarbar. This combination of his titles became so popular that his original birth names soon went into oblivion.
    In early 1302 he arrived with his faithful soldiers in Narhar on a preaching mission, where a fighting was imposed on him by the then Raja of Narhar, which the Hajibi army won. Three nights later, however, the defeated Raja, who had fled to Sambar, staged a late night surprise raid and martyred Hazrat Hajib Shakarbar who was offering his late night prayers. The Hajibi forces eventually won, killed the Raja and renamed the town as Narhar Sharif.
    He joined his father in Multan, Pakistan, with his elder brother Hazrat Naseeruddin, and a large armed escort of Turkish, Iraqi and Kabul fighters in 1289 AC.
    #jhunjhunu #rajasthan #pilani
    #नरहड़_दरगाह

Комментарии • 6

  • @kuldeepji7355
    @kuldeepji7355 2 года назад +3

    Bahut hi Achcha coverage

  • @ashoksain1624
    @ashoksain1624 2 года назад +2

    अति सुंदर दिल खुश हुआ
    मगर कुछ ही km की दूरी पर देश का दूसरा वृन्दावन भी है ।क्या किसी ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर कवरेज की है?

  • @niranjanrohila8174
    @niranjanrohila8174 2 года назад +2

    👌👌👍

  • @Hollywoodmovies95013
    @Hollywoodmovies95013 2 года назад +1

    🙏🙏🙏🙏

  • @heeragurjar7693
    @heeragurjar7693 10 месяцев назад

    Baba pir ji

  • @dr.NaveenChoudhary
    @dr.NaveenChoudhary 2 года назад +1

    अजमेर भी क़ौमी एकता को दर्शाता था , उदयपुर की घटना के बाद बयान बाज़ी जगज़ाहिर है ।।
    और यहाँ से भी उदयपुर घटना का कितना विरोध हुआ वो भी सबको पता ही है , आप एकतरफ़ा क़ौमी एकता निभाते जाईये और दूसरी तरफ से उपेक्षा ना रखिये तब तक क़ौमी एकता बनी रहेंगी।
    ये मेरे निजी विचार है ।