इनसे देश के अन्य स्कूल टीचर व शिक्षा क्षेत्र से जुड़े हुए लोगों को प्रेरणा लेनी चाहिए, मुझे ये वीडियो देख कर बहुत अच्छा लगा। ऐसे टीचर को अवार्ड की जरूरत नहीं है ऐसे टीचर खुद एक अवॉर्ड है। हमे गर्व है ऐसे टीचर पर. जय हिंद, जय भारत
आज के समाज में पहला ऐसा शिक्षक मिला है जो शिक्षा के प्रति पूरी तरह समर्पित है ये सच्चे अर्थों में गुरुजी है ,इनको दिल से सलाम। हमें भी इनका अनुकरण कर देश के विकास में सहयोग करना चाहिए।
😭😭😭😭😭 शर्म आनी चाहिए बड़े न्यूज़ चैनल स्कोर मुझे दुनिया की खबर दिखाने का दावा करते हैं लेकिन 1% मात्र भी नहीं दिखा पाते प्रधानाचार्य महोदय हम आपके दिल से आभार व्यक्त करते हैं हमारे देश के उज्जवल भविष्य के लिए आपको इतना परिश्रम करते देख हमें भी प्रेरणा मिली है।
कपिल मालिक जी आप सरकारी टीचर और सरकार के लिए एक प्रेरणा है। सरकार को व अन्य लोगों को आपसे सीखना चाहिए। मेरा देश महान कहने से नहीं करने से होगा। ये आप चरितार्थ करते है। मैं ऐसे देश भक्त को सलाम करता हुं।
ऐसे लोग शिक्षा मंत्री होना चाहिए जो practical पर भरोसा करते हैं ....सर आप कोई donation account दे सकते हैं मैं इस school में कुछ donation देना चाहता हु ....इससे मैं भी देश की सेवा कर पाउँगा
सर आपका काम सराहनीय है उन लोगों के मुंह पर थप्पड़ है जो लोग अपने कर्तव्य से पीछे हटते हैं। सर आप महान हो काश हर स्कूल का अध्यापक ऐसा हो जाए तो भारत की साक्षरता और भारत का विकास सबसे आगे होगा
आपके इस प्रयास को हम तहे दिल से सलाम करते हैं l आप बहुत बड़े जिगर वाले हैं l हम सब को भी मिलकर ऐसे ही काम करना चाहिए l हम भावुक हो गए हैं आपके प्रति...
मन में ठंडक पड़ गई एक हेड मास्टर साहिब की ईमानदारी और मेहनत देख कर......सबसे बड़ी बात.....कि स्कूल के बच्चों की बेहतरी के लिए अपनी जेब से बहुत खर्च किया इसे देख कर सिर्फ एक पवित्र इंसान याद आ गया .......केजरीवाल और उस की टीम
ऐसे साफ सुथरा छवि वाले, और अपने नेक सोच से सामाजिक परिवेश को ,इतना सुधार करने वाले लोग, आखिर राजनीति में कियू नहीं आते ??? ऐसे ही असली इंसानों की जरूरत हैं,हमारी राजनीति को भी। ताकि राजनीति में जो गंदगी का दल - दल है, ऐसे साफ सुथरा छवि वाले और ईमानदारी से काम करने वाले लोगों से सुधर सके । अगर ऐसे ही लोग नेता बन कर आते तो आज हमारा भारत देश दुनिया में नंबर 1 होता।👍 सच में।
ईमानदार नेताओ की कमी नही है देश की राजनीति मे लेकिन ९०% इनको वोट नही करेगी क्योकि इनके साथ भारी लाव लश्कर नही चलता है इसलिए इनकी गिनती छोटे और पिछडे नेताओ मे होती है
गुरु ब्रह्मा गुरु विष्णु गुरु देवो महेश्वर गुरु साक्षात् परब्रह्म तस्मै श्री गुरुवे नमः!! आप ने इस श्लोक को इस भ्रष्टयुग में भी चरितार्थ कर दिया!! आप वन्दनीय हो कपिल सर महान आत्मा को मेरी तरफ से कोटि-कोटि प्रणाम!! 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
टूटने लगे होसले तो ये याद रखना, बिना मेहनत के तख्तों-ताज नही मिलते, ढूंढ लेते हैं अंधेरों में मंजिल अपनी, क्योकि जुगनू कभी रौशनी के मोहताज नही होते… Great person Great Teacher
धन्य है ऐसे अध्यापक से जिसने तन मन धन तीनों का हकीकत मे प्रयोग किया है अन्य किक्षकों को आपसे सीखना चाहिये आपका यह प्रयास आने बाले समय में भारत देश को शिखर पर ले जायगा
Shoaib Exellent Ahmad Did u see the name of Muslims students.. almost all student seems to be Muslim. Look only a Hindu can spend his hard earned money on Muslims. While the muslims with poisonous islam can never set this type of example..
Dil se Salaam krta hu principal sir ko... Aisa kaam kiya hai ki badey badey neta or deshbhakti ka nakli gyaan dene walo ne socha bhi nhi hoga... Bina kis faedey k...great🙏
प्रधानाचार्य और उनके सहयोगि अध्यापको को साधुवाद जिनका कार्य अत्यन्त सराहनीय है।पर दुर्भाग्य है की इनको ये कार्य अपने स्तर पर बिना सरकारी सहायता के करना पड़ा। रिपोर्टर को बोलिये की अपने बोलने की रफ्तार और बढाये
हमें इस विद्यालय के प्रिंसिपल पर गर्व है जिसने अपनी तरफ से पैसा खर्च करके यह सब सुविधा विकसित की है वरना तो आज देश के सरकारी विद्यालय के अधिकांश टीचर और हेडमास्टर इतने स्वार्थी और मतलबी होते हैं कि ₹2 का पेन भी अगर लाना हो तो सरकारी बजट में से ही लाएंगे जबकि पढ़ाते लिखाते कुछ नहीं है और 30-40- 50 हजार रूपए की मोटी मोटी तनख्वाह सरकार से उठाते है
Ravindra Kumar Verma Ravindra बिल्कुल सही,बल्की विद्यार्थीयोंको मिलनेवाली सुविधायें खुद रख लेते हैं,विद्धार्थीयोंको मिलनेवाला मिडडे के खानेमेसे अच्छी अच्छी चीजे टीचरलोग घर ले जाते है.देशमे कितनी घटिया सोचवाले टीचर लोग है जिनके कंधोंपर देशके भविष्यको सवारनेका काम होता है,पर दिखता है बिल्कुल उल्टा.
@@SantoshGupta-sp2ns aaj ke teacher to15 august aur 26 January ko school children ko batne bali mitai bhee Apni bibi aur baccho ko pahle rakte he aur aade me se school baccho ko batte hai
शिक्षा जगत में ऐसा महान कार्य जैसा कि किरण बेदी ने पुलिस विभाग में कर दिखाया था। आप तथा आपके विद्यालय के सभी अध्यापक प्रशंसा के पात्र हैं।आप से मिलने को दिल चाहता है।आप प्रेरणा के स्रोत हैं।
इस देश में आप जैसे शिक्षकों ही शिक्षक शब्द की मर्यादा को बना कर रखा है सच्चे मायने में शिक्षक आप है आप को कोटि-कोटि धन्यवाद और आप समाज के उन सभी शिक्षकों के लिए उदाहरण हैं और मूंह पे थप्पड़ मारा है जो समाज में शिक्षा का व्यापार कर रहे है !! 🙏😇🙏🙏
अगर भारत देश के 10% स्कूल और उनके टीचर्स और प्रिन्सिपल इस स्कूल की तरहा बन जाये तो भारत से प्रायव्हेट कॉन्व्हेंट स्कूल बंद हो जायेंगे. इस महान प्रिन्सिपल को देखकर हमारे दुसरे टीचर्स और प्रिन्सिपल ने प्रेरणा लेणी चाहिये और भारत देश को उज्वल भविष्य देना चाहिये. हमारे सरकार को भी चाहिये की इन लोगो को बढावा दे और ईन से कुछ ना कुछ प्रेरणा जरूर ले. प्रिन्सिपल सर आपके इस महान कार्य को बहोत बहोत बधाई और आपके उज्वल और सेहत भरे जीवन के लिये शुभकामनाये.
Every child on this earth deserve this kind of school and teachers. Thumbs up to all school staff for making children's childhood memories great and rememberable and giving the right foundation they need. 👍
मेरे को आपका स्कूल बहुत अच्छा लगा और आपके स्कूल में पढ़ाने का तरीका भी बहुत अच्छा लगा Aap Jo School ko Banane Mein Apna Paisa Laga rahe ho Bhagwan aapko aur day aur aapke Parivaar ko Khush Rakhe
बहुत शानदार अगर ऐसी सिक्षा की व्यवस्था पूरे उत्तर प्रदेश या पूरे भारत में हो जाए तो बकाई हमारे देश को विश्वगुरु बनने से कोई नहीं रोक सकता बहुत अच्छा लगा सर आपको देखकर और टीम l top
हमे इस विद्यालय के प्रधानाचार्य पे गर्भ है।अगर इसी तरह सभी प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य कार्य करे तो वह दिन दूर नही जिस दिन भारत फिर से सोने की चिड़िया कहलाएगा। और शिक्षा मंत्री जो को सिख लेनी चाहिए प्रधानाचार्य जी से ताकि इसी तरह भारत देश के सभी प्राथमिक विद्यालय बन सके सही पूछिये तो शिक्षा मंत्री भी ऐसा होना चाहये प्रधानाचार्य जी जैसा जो समझ सके की विद्यालय में किन चीजो की जरूरत है। और कैसे इसे और बेहतर बनाया जा सके सभी अध्यापको को कुछ सीखना चाहिए प्रधानाचार्य जी से साथ ही सभी नेताओ और मंत्रियो को भी को भी सीखना चाहिए। सरकार से अनुरोध है की अध्यपको को शिक्षा कार्य के आलावा कोई अन्य कार्य न दिया जाए जिससे शिक्षा बाधित हो प्रधानाचार्य जी को कोटि कोटि सादर प्रणाम है। जय हिन्द जय भारत
निस्वार्थ भाव से करे गए कार्य का प्रतिफल निश्चित तौर पे उपर वाला जरूर प्रतिफल देगा प्रधानाध्यापक को सल्यूट हैं जो सरकारी स्कूल में निस्वार्थता से कार्य कर रहे हैं स्कूल का कोना कोना आपके कार्य करने की ललक व क्षमता को उजागर कर रहा हैं उससे भी अधिक बच्चों पर मेहनत व सहयोगी अध्यापकगणों का सहयोग व बच्चों के अंदर स्वावलम्बन की भावना का उत्तपत्ति करना अपने आप में बहुत सराहनीय हैं ईश्वर अल्लाह आपको इस प्रकार कार्य करने के लिए हौसला व हिम्मत प्रदान करें यही हमारी आपके लिए दुवा हैं !
देश के हर सरकारी प्राइमरी स्कूलों में आप जैसा प्रधानाध्यापक हो तो हमारा देश स्वर्ग बन जाएगा। हमारे यहां प्राइमरी स्कूलों में तो टीचर को बच्चों से अपना सर और पैर दबवाने से ही फुर्सत नहीं है।
Lallantop is doing what mainstrem media should do. This is journalism, keep doing the awesome work at this rate you will be watched more than the traditional news
हमने अपने शास्त्रों मे पढ़ा है कि जब जब पृथ्वी पर घोर कलयुग होगा तब तब भगवान का अवतार लेकर कोई मनुष्य पैदा होगा। और यह प्रधानचार्य भगवान का रूप है। इनको कोटि कोटि नमन । शिक्षा विभाग को इस प्रधानचार्य से सिख लेना होगा और शिक्षा मंत्रायलय को अपने परंपरागत ढांचा में बदलाव करना होगा।
देश भक्ति केवल सीमा पर नही होती।ऐसे महान पुरुष को सत सत नमन!!
सच मे , विडियो देख के आँखों मे आंसू आ गए....
Bhai dil jeet liya malik sahab
sahi baat bhai bilkul...
Haaa
Besak.
@@bindassguruji8606
.
इनसे देश के अन्य स्कूल टीचर व शिक्षा क्षेत्र से जुड़े हुए लोगों को प्रेरणा लेनी चाहिए, मुझे ये वीडियो देख कर बहुत अच्छा लगा। ऐसे टीचर को अवार्ड की जरूरत नहीं है ऐसे टीचर खुद एक अवॉर्ड है। हमे गर्व है ऐसे टीचर पर.
जय हिंद, जय भारत
गर्व महसूस हुआ ऐसे समर्पित शिक्षक को देखकर...वाकई *पद्मश्री* या *पद्म भूषण* मिलना चाहिए । दिल से प्रणाम करता हूँ 👍
These awards are given to those teacher who have closed relation with politician and bureaucrats.
बिल्कुल
अच्छे टीचर्स में आप लोगों का नाम लिखा जायेगा मै एक टीचर हूँ आप से प्रेरणा मिली
👍
आज के समाज में पहला ऐसा शिक्षक मिला है जो शिक्षा के प्रति पूरी तरह समर्पित है
ये सच्चे अर्थों में गुरुजी है ,इनको दिल से सलाम।
हमें भी इनका अनुकरण कर देश के विकास में सहयोग करना चाहिए।
गुरूजी का दिल बहुत ही बडा है
प्रणाम है इन महान आत्मा को 👌 अथवा बहुत से नीच तो बच्चो का आहार भी चबा जाते हैं
priyanshu upadhyay a
Ha
Sahee baat hai.
Very nice
एसे गुरू जी को शिक्षा मंत्री बनाने चहिये हमारा सलाम
Ek sahi bole bhai
भाई शिक्षा मंत्री तो 12 फेल ही बन सकती है भाई इस सरकार में
@@jjjjjjjjj4041 😂😂😂😂😂
@@jjjjjjjjj4041 bhai 10th fail...
@@sanjaysaini7706 ok bhai
किसे किसे लगता है अगला ग्लोबल टीचर प्राइज इन्हे मिलना चाहिए। लाइक करे
😭😭😭😭😭 शर्म आनी चाहिए बड़े न्यूज़ चैनल स्कोर मुझे दुनिया की खबर दिखाने का दावा करते हैं लेकिन 1% मात्र भी नहीं दिखा पाते प्रधानाचार्य महोदय हम आपके दिल से आभार व्यक्त करते हैं हमारे देश के उज्जवल भविष्य के लिए आपको इतना परिश्रम करते देख हमें भी प्रेरणा मिली है।
sahi kaha bhai aapne
गुरु बिन ज्ञान कहाँ से पाय....ऐसे सोच वाले गुरु को शिक्षामंत्री होना चाहिए जो बच्चों के लिए हमेशा नया सोच रखता हो🙏🙏🙏🙏🙏
कपिल मालिक जी आप सरकारी टीचर और सरकार के लिए एक प्रेरणा है। सरकार को व अन्य लोगों को आपसे सीखना चाहिए। मेरा देश महान कहने से नहीं करने से होगा। ये आप चरितार्थ करते है। मैं ऐसे देश भक्त को सलाम करता हुं।
rohit chaudhary VBb hi
ok
rohit chaudhary आप सही कह रहे हैं सर
Wah sir ji aapne logon ki sochne ki dhang hi badal Dali. apne soch see. I proud of you.
इन्हें राष्ट्रपति द्वारा सम्मनित करनी चाहिए
Absolutely correct 👍👍I agree
Yes
बहुत सुन्दर
ऐसे अध्यापक को राष्ट्र्रीय शिक्षक सम्मान से नवाजा जाना चाहिए।।
Sahi kaha aap ne sir ji
Inko Kyu navazega koi.. smman to uska hoga jiski source hogi
@@smitarawat8906 haji
इनको तो देश का शिक्षा मंत्री बनाना चाहिए । फिर देखो बदलाव
बहुत अच्छा काम किया है भैया जी आपने जितनी तारीफ की जाए कम है
very nice sir
Anand Jat जी sir
sahi kaha aapne
Anand Jat. bilkul sahi mye sahmat hoon
करने से होता है।
सौरभ जी आपको आप के पूरी लल्लनटॉप टीम को इस पुनीत कार्य के लिए साधुवाद
Now I'm so imotional, and crying to see this great man's (teacher) work.
सत् सत् नमन शिक्षक महोदय 🙏🙏🙏
प्रणाम है ऐसे गुरू को ....
आप को सम्मानित करने के लिए शब्द नही है... आप जैसे गुरू की ही जरूरत है इस देश के बच्चो को......
ऐसे लोग शिक्षा मंत्री होना चाहिए जो practical पर भरोसा करते हैं ....सर आप कोई donation account दे सकते हैं मैं इस school में कुछ donation देना चाहता हु ....इससे मैं भी देश की सेवा कर पाउँगा
Agar ap donation dena chahte h to ap me kisi bad hal school ko do donation do bhai
Salman agar koi school badhal hai to iske liye uske teacher aur principal jimmedar hai to aise school ko donation Dena paise waste karne k barabar hai
ये हमारे गाँव का स्कूल है
@@Hifza3155 kon sa village?
@@sakshitiwariduggu8306 village itayela mafi post pakwara vikas khand asmoli distric Sambhal UP
बहुत सुंदर , जितना कहें उतना कम
dil khush kr gaye sir
@@someoneydk
शुक्रिया सर
M@@dilipvarma2505 ook
एक शिक्षक ही समाज सुधारक और राष्ट्र निर्माता होता है। ऐसे महान शिक्षक ही राष्ट्र निर्माण करते हैं।
सर आपका काम सराहनीय है उन लोगों के मुंह पर थप्पड़ है जो लोग अपने कर्तव्य से पीछे हटते हैं।
सर आप महान हो
काश हर स्कूल का अध्यापक ऐसा हो जाए तो भारत की साक्षरता और भारत का विकास सबसे आगे होगा
दिल से सलाम गुरु देव... मुझे गर्व है की मेरे देश में आप जैसे सच्चे और ईमानदार गुरूजी है.. दिल में आपके प्रति श्रद्धा बढ़ गई है प्रणाम गुरुदेव
हमारे देश को आप पर गर्व होना चाहिए जय हिन्द👍👍👍👍
abhishek soni
आपके इस प्रयास को हम तहे दिल से सलाम करते हैं l आप बहुत बड़े जिगर वाले हैं l
हम सब को भी मिलकर ऐसे ही काम करना चाहिए l
हम भावुक हो गए हैं आपके प्रति...
इनको तो उत्तर प्रदेश का शिक्षा मंत्री बना दिया जाए ताकि सभी स्कूल की हालत सुधर सके
Ramesh Gupta right dost
Kya baat hai sir aap ka kahna bilkul sahi hai
Ramesh Gupta right
Ramesh Gupta # nice thought
To bihar kaha gayga
मन में ठंडक पड़ गई एक हेड मास्टर साहिब की ईमानदारी और मेहनत देख कर......सबसे बड़ी बात.....कि स्कूल के बच्चों की बेहतरी के लिए अपनी जेब से बहुत खर्च किया
इसे देख कर सिर्फ एक पवित्र इंसान याद आ गया .......केजरीवाल और उस की टीम
ऐसे साफ सुथरा छवि वाले, और अपने नेक सोच से सामाजिक परिवेश को ,इतना सुधार करने वाले लोग, आखिर राजनीति में कियू नहीं आते ???
ऐसे ही असली इंसानों की जरूरत हैं,हमारी राजनीति को भी। ताकि राजनीति में जो गंदगी का दल - दल है, ऐसे साफ सुथरा छवि वाले और ईमानदारी से काम करने वाले लोगों से सुधर सके ।
अगर ऐसे ही लोग नेता बन कर आते तो आज हमारा भारत देश दुनिया में नंबर 1 होता।👍 सच में।
ईमानदार नेताओ की कमी नही है देश की राजनीति मे लेकिन ९०% इनको वोट नही करेगी
क्योकि इनके साथ भारी लाव लश्कर नही चलता है इसलिए इनकी गिनती छोटे और पिछडे नेताओ मे होती है
हार जाएंगे अगर राजनीति में आए तो
Imandar log ko vote kaun deta hai ya batao
अगर हर सरकारी स्कूल का प्रधानाध्यापक आप जैसा बन जाए तो भारत मे शिक्षा व्यवस्था की तस्वीर ही बदल जाएगी,,,a big salute to you principal sir,,,,👍👏👏
यैसे प्रधानाध्यापक जी को शत् शत् नमन्।
इन्हें हमारे देश का शिक्षामंत्री होना चाहिए।
मास्टर साब को भारत रत्न मिलना चाहिए।जीतनी निस्वार्थ भाव से सर काम कर रहे हैं।यह सबसे संभव नहीं है।इनके बारें में जितना कहा जाय कम है।जय हिन्द।
गुरु ब्रह्मा गुरु विष्णु गुरु देवो महेश्वर
गुरु साक्षात् परब्रह्म तस्मै श्री गुरुवे नमः!!
आप ने इस श्लोक को इस भ्रष्टयुग में भी चरितार्थ कर दिया!!
आप वन्दनीय हो कपिल सर
महान आत्मा को मेरी तरफ से कोटि-कोटि प्रणाम!!
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
Inko avard sa samant karna chia cm jee ko
Salaam sir
wow aapka itnna payara reply thnq
सभी गुरु द्रोणाचार्य नहीं बन सकते, पर इनकी संख्या बहुत कम है,
ये असली देश भक्त है....न कि हिन्दू मुस्लिम करने वाले मूर्ख
👍👍👍👍👍
Shabash.
Tum jaiso ka sahara hai jihadio ko 👍
Yah Hamare gaon ke Teacher hain
Jara akhilesh Yadav ko sikha do
946 dislike by private school owners & corrupt teachers
bilkul sahi bhai g
nup....also bcz of bad journalist.....teacher is that much capable that saurabh dwivedi sir sholud take their interview.
Right
Bilkul shi baat
U r genius 🤣🤣🤣
Ye kha Aa Gaye
Ye to swarag hai
Very congratulated
👍👍👍👍
अद्वितीय, अदभुत, शिक्षा के छेत्र में आपका सहयोग अकल्पनीय है महोदय।।
टूटने लगे होसले तो ये याद रखना,
बिना मेहनत के तख्तों-ताज नही मिलते,
ढूंढ लेते हैं अंधेरों में मंजिल अपनी,
क्योकि जुगनू कभी रौशनी के मोहताज नही होते…
Great person Great Teacher
एसे ही महापुरूषों की बजह से तो मानव जाति का अस्तित्व है वरना कब का खत्म हो गया होता।
Ye hn real bharat Ratan 😊😊Jay hind sir.. I proud of you
देश के प्रति आप ने शिक्षक के रूप अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया ,आप को नमन ,जय हिंद ।।
कुछ ऐसे ही शिक्षकों की वजह से शिक्षा तंत्र का वजूद बचा हुआ है।
सलाम है सर आपको,
शिक्षा तंत्र को आपके जैसे जिम्मेदार शिक्षकों की जरूरत है।
क्या इन्हें राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कृत नहीं किया जाना चाहिए।?
Ye mehnat karte h raajniti ni..so
Ise UP bolte h yha jyada accha kaam krne pr NSA bhi lg jata h
Yesss sure
Right
धन्य है ऐसे अध्यापक से जिसने तन मन धन तीनों का हकीकत मे प्रयोग
किया है अन्य किक्षकों को आपसे
सीखना चाहिये
आपका यह प्रयास आने बाले समय
में भारत देश को शिखर पर ले जायगा
वास्तव में भारत रत्न ।।।।प्रणाम गुरुदेव !!💐💐💐
This princiapl and school deserves national , president award...
अगर पूरे देश मै ऐसे ही टीचर होते तो देश बहुत आगे बढता। बहुत अच्छा लगा।बहुत बहुत धन्यवाद। सर जी तुस्सी ग्रएट हो जी।
very good. AAP jaise teachers ki is desh ko BAHUT zaroorat hai.
Oh my god aise bhi primary principal h wo bhi government school k inko national award milna chahie excellent
Shoaib Exellent Ahmad Did u see the name of Muslims students.. almost all student seems to be Muslim. Look only a Hindu can spend his hard earned money on Muslims. While the muslims with poisonous islam can never set this type of example..
Shoaib Exellent Ahmad Brother,it's a satire you wronged the spelling of excellent.
Pricipal Saab muslim hi hai. Kapil Mallik
The president award must be given to this great teacher... Love you. 💐💐💐
भाई तुमने तो रुला ही दिया।
ग्रेट मैन।
Sahi me bhai
@@BIGSMK9 pure sataf ko jay hind
Rip for disliker😐😐we can't define how much respect you deserve principal sir👍👍salute👌👌👌👌
इन्हें रास्ट्रपति जी के द्वारा अवार्ड मिलना चाहिए और दूसरे प्राइमरी स्कूलों के लोगो को जो ऐसा नही करते है इनसे कुछ सीखना भी चाहिए
Aur Sarkar Ko bhi sikhna chahiye
विजय कुमार.
प्रिंसिपल साहस को हर साल नये स्कूल में भेजना चाहिए. जिससे दूसरे स्कूल भी सुधर जाऐं....
शुभकामनाएं.....
@@VijayKumar-dk8jg sarkar kuch deti nhi
Hr sal new school
Kese possible h ek teacher ki salary se
Dil se Salaam krta hu principal sir ko...
Aisa kaam kiya hai ki badey badey neta or deshbhakti ka nakli gyaan dene walo ne socha bhi nhi hoga...
Bina kis faedey k...great🙏
Thanks to Lallantop to bring such a beautiful and ideal thing to limelight. Salutes to the HeadMaster of this school. Incredible.
Wow, it's great,. Sir आप जैसे लोगों के कारण दुनिया मे उम्मीद कायम है ,आपके काम को सलाम sir
This is a good time for this sc
बहुत अच्छा लगा देखकर कि उत्तर प्रदेश मे कोइ सरकारी विद्यालय ऐसा भी है।
आप की सोच और आप को प्रणाम
🐯🇨🇮
Kya बोलू यार शब्द नही है इनके लिए. भगवान आपको लम्बी उम्र दे
प्रधानाचार्य और उनके सहयोगि अध्यापको को साधुवाद जिनका कार्य अत्यन्त सराहनीय है।पर दुर्भाग्य है की इनको ये कार्य अपने स्तर पर बिना सरकारी सहायता के करना पड़ा।
रिपोर्टर को बोलिये की अपने बोलने की रफ्तार और बढाये
bhai kuchch bhi ho akhir is reporter ne hi sabse pahle hme is mahan insan bare me btaya hai mai to is reporter ka hardik shukriya krta hu
He deserves an national award
Patel Ravi off course sir.
sandeep yadav very good
Patel Ravi right bro agree with u
Patel Ravi : yes . agree
Patel Ravi i also agree with u
India needs such more Kapil malik............respect...
I m just crying to see all this.God bless u sir
काश भारत का हर सरकारी विद्यालय ऐसा होता।।
chandan singh nahi Bharat ke har principal ki thinking yha k principal ki tarha ho jaye
हमें इस विद्यालय के प्रिंसिपल पर गर्व है जिसने अपनी तरफ से पैसा खर्च करके यह सब सुविधा विकसित की है वरना तो आज देश के सरकारी विद्यालय के अधिकांश टीचर और हेडमास्टर इतने स्वार्थी और मतलबी होते हैं कि ₹2 का पेन भी अगर लाना हो तो सरकारी बजट में से ही लाएंगे जबकि पढ़ाते लिखाते कुछ नहीं है और 30-40- 50 हजार रूपए की मोटी मोटी तनख्वाह सरकार से उठाते है
Ravindra Kumar Verma Ravindra good
Ravindra Kumar Verma Ravindra
बिल्कुल सही,बल्की विद्यार्थीयोंको मिलनेवाली सुविधायें खुद रख लेते हैं,विद्धार्थीयोंको मिलनेवाला मिडडे के खानेमेसे अच्छी अच्छी चीजे टीचरलोग घर ले जाते है.देशमे कितनी घटिया सोचवाले टीचर लोग है जिनके कंधोंपर देशके भविष्यको सवारनेका काम होता है,पर दिखता है बिल्कुल उल्टा.
@@SantoshGupta-sp2ns aaj ke teacher to15 august aur 26 January ko school children ko batne bali mitai bhee Apni bibi aur baccho ko pahle rakte he aur aade me se school baccho ko batte hai
ऐसे टीचरो को मै सादर नमन करता हू और धन्यवाद करता हू
Aapki baat sahi he .. me bhi ek government teacher huu...
शिक्षा जगत में ऐसा महान कार्य जैसा कि किरण बेदी ने पुलिस विभाग में कर दिखाया था।
आप तथा आपके विद्यालय के सभी अध्यापक प्रशंसा के पात्र हैं।आप से मिलने को दिल चाहता है।आप प्रेरणा के स्रोत हैं।
इनकी जितनी तारीफ करो कम है।।।सच्चा शिक्षक भाई।।।
इस देश में आप जैसे शिक्षकों ही शिक्षक शब्द की मर्यादा को बना कर रखा है
सच्चे मायने में शिक्षक आप है
आप को कोटि-कोटि धन्यवाद और आप समाज के उन सभी शिक्षकों के लिए उदाहरण हैं और मूंह पे थप्पड़ मारा है जो समाज में शिक्षा का व्यापार कर रहे है !!
🙏😇🙏🙏
अगर भारत देश के 10% स्कूल और उनके टीचर्स और प्रिन्सिपल इस स्कूल की तरहा बन जाये तो भारत से प्रायव्हेट कॉन्व्हेंट स्कूल बंद हो जायेंगे. इस महान प्रिन्सिपल को देखकर हमारे दुसरे टीचर्स और प्रिन्सिपल ने प्रेरणा लेणी चाहिये और भारत देश को उज्वल भविष्य देना चाहिये.
हमारे सरकार को भी चाहिये की इन लोगो को बढावा दे और ईन से कुछ ना कुछ प्रेरणा जरूर ले.
प्रिन्सिपल सर आपके इस महान कार्य को बहोत बहोत बधाई और आपके उज्वल और सेहत भरे जीवन के लिये शुभकामनाये.
सर को सम्मनित करना चाहिए सरकार को क्या principal hai Bhai । Wah मजा आ गया
Every child on this earth deserve this kind of school and teachers. Thumbs up to all school staff for making children's childhood memories great and rememberable and giving the right foundation they need. 👍
We demand such a education minister in our country.
सर आपको एक प्रश्न और भी पूछना चाहिए था कि क्या ऐसे शिक्षक को सरकार ने कोई पुरस्कार दिया भी या नहीं
या देना चाहिए कि नहीं देना चाहिए
नही मिला बस बेस्ट सरकारी स्कूल का अवार्ड मिला है और कुछ नही हमारे गाँव का स्कूल है ये
@@Hifza3155 ...achha ji
Bhai award to unme se hi kisi ko milega jo din bhar BRC pr pde rhte h r chapalusi krte h
Sir iss tarah ki mahaan aatmaye khud award se kam nhi.... Inka award yeh bache banenge ips. Ias.. Officer
सरकार को शर्म आ रही होगी ये विडियो देख के
मेरे को आपका स्कूल बहुत अच्छा लगा और आपके स्कूल में पढ़ाने का तरीका भी बहुत अच्छा लगा Aap Jo School ko Banane Mein Apna Paisa Laga rahe ho Bhagwan aapko aur day aur aapke Parivaar ko Khush Rakhe
बहुत शानदार अगर ऐसी सिक्षा की व्यवस्था पूरे उत्तर प्रदेश या पूरे भारत में हो जाए तो बकाई हमारे देश को विश्वगुरु बनने से कोई नहीं रोक सकता बहुत अच्छा लगा सर आपको देखकर और टीम l top
हमे इस विद्यालय के प्रधानाचार्य पे गर्भ है।अगर इसी तरह सभी प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य कार्य करे तो वह दिन दूर नही जिस दिन भारत फिर से सोने की चिड़िया कहलाएगा।
और शिक्षा मंत्री जो को सिख लेनी चाहिए प्रधानाचार्य जी से ताकि इसी तरह भारत देश के सभी प्राथमिक विद्यालय बन सके
सही पूछिये तो शिक्षा मंत्री भी ऐसा होना चाहये प्रधानाचार्य जी जैसा जो समझ सके की विद्यालय में किन चीजो की जरूरत है। और कैसे इसे और बेहतर बनाया जा सके
सभी अध्यापको को कुछ सीखना चाहिए प्रधानाचार्य जी से साथ ही सभी नेताओ और मंत्रियो को भी को भी सीखना चाहिए।
सरकार से अनुरोध है की अध्यपको को शिक्षा कार्य के आलावा कोई अन्य कार्य न दिया जाए जिससे शिक्षा बाधित हो प्रधानाचार्य जी को कोटि कोटि सादर प्रणाम है। जय हिन्द जय भारत
धन्यवाद मीडिया । इस स्कूल को इनाम दिया जाय। बहुत सुन्दर शिक्षण विधि।
He is not just teacher,he is a legend for these kids
Vision बड़ा है सर का
सलाम करते हैं आपको
समाज में ऐसे ही लोगों की जरूरत है 🙏🙏🙏🙏🙏
नमन
सराहनीये कार्ये सर जी...आप जैसे लोगो को इस देश की जरूरत है
Aapke school se bhi acha apka man Or dil hai 👍💯 best sir of 🇮🇳india
This teacher is our real indian hero!! I salute you sir & thank you lalan top. 🙏
शत शत प्रणाम प्रधानाचार्य को , ऐसे व्यक्ति हिन्दुस्तान के प्राइमरी स्कूलों की मरती व्यवस्था के लिए प्रेरणा हैं। 🙏🙏🙏🙏
Sir आप महान हो आपको तो एजुकेशन मिनिस्टर होना चाहिए
निस्वार्थ भाव से करे गए कार्य का प्रतिफल निश्चित तौर पे उपर वाला जरूर प्रतिफल देगा प्रधानाध्यापक को सल्यूट हैं जो सरकारी स्कूल में निस्वार्थता से कार्य कर रहे हैं स्कूल का कोना कोना आपके कार्य करने की ललक व क्षमता को उजागर कर रहा हैं उससे भी अधिक बच्चों पर मेहनत व सहयोगी अध्यापकगणों का सहयोग व बच्चों के अंदर स्वावलम्बन की भावना का उत्तपत्ति करना अपने आप में बहुत सराहनीय हैं ईश्वर अल्लाह आपको इस प्रकार कार्य करने के लिए हौसला व हिम्मत प्रदान करें यही हमारी आपके लिए दुवा हैं !
Aise logo ki wajah se humanity zinda hai
देश के हर सरकारी प्राइमरी स्कूलों में आप जैसा प्रधानाध्यापक हो तो हमारा देश स्वर्ग बन जाएगा।
हमारे यहां प्राइमरी स्कूलों में तो टीचर को बच्चों से अपना सर और पैर दबवाने से ही फुर्सत नहीं है।
भारत में हमें ऐसे ही शिक्षक की जरूरत है। क्योंकि देश की नींव बच्चे ही है अगर बच्चे शिक्षित रहेंगे तो देश का भविष्य गौरवपूर्ण होगा।
Love you sir...
Aapke jaise agar teacher aa jaye to education system ki golden day aa jayegi...
दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनिष सिसोदिया जी ने दिल्ली प्रदेश के सभी स्कूलों को बोहोत सुन्दर बना दिये है देख कर दिल खुश हो जाता है जय हिन्द
Kubb baccha paida karoo aab aur delhi kaa school maa admission loo
@@amitkumartyagi1856 tu to lgta h bina bcche paida kiye hi sadd k marr jayega..nhi??
Ye UP ka school h delhi ka nhi
@Amaan Haider its not about religon its about education wether hindu or muslim well educated person knows hum do humarey do is good😅
Bhai mere inki tariff Karne ke baad Delhi ka na'am lete ,yeh poora kharch apne pass se karte hai
I admire the Head Master Ji for his contributions as a philanthropist, teacher and as an organizer 🙏🌹🍀👍🎉
He is a great teacher , really he should get a national award by the government.He deserves respect so much
कपिल मलिक जी अपका हृदय से आभार प्रकट करता हूँ । और अपके जज्बे को सलाम करता हूँ ।आप बहुत सुन्दर,महान कार्य कर रहे हैं ।
आपके जज्बे को सलाम
कौन कहता है आसमां में छेद नही होते
एक पत्थर तो उछालो यारो
कि तर्ज पर आपने काम किया है।तारीफ के लिये शब्द नही है।
जय हो सर जी 🙏, आप बहुत ही अच्छा काम किए हैं। जय हिन्द जय भारत वंदेमातरम 🇮🇳🇮🇳🇮🇳
Lallantop is doing what mainstrem media should do.
This is journalism, keep doing the awesome work at this rate you will be watched more than the traditional news
Apni life me pheli bar yesa government school dhekha he. No any answer. Sir.
ऐसे महान शिक्षक को
शत-शत नमन!👏👏
Thumbs up for whole staff of this school. Special thanks to Head Master.
हमने अपने शास्त्रों मे पढ़ा है कि जब जब पृथ्वी पर घोर कलयुग होगा तब तब भगवान का अवतार लेकर कोई मनुष्य पैदा होगा। और यह प्रधानचार्य भगवान का रूप है। इनको कोटि कोटि नमन । शिक्षा विभाग को इस प्रधानचार्य से सिख लेना होगा और शिक्षा मंत्रायलय को अपने परंपरागत ढांचा में बदलाव करना होगा।
सुन्दर भाव है है आपकी ब्ब्धै
Super sir
Kaash mujhe bhi bachpan me ease scl milta..😐😐....yeha ke principle bohot Aache hai..
Agar hamari government easi hoti phir to koi baat hi ni thi..☺☺
Mashallah..behtareen Kapil Malik sahab ko bhut mubarakbaad...kaash is tarah ki hidayat aur logo ko bhi miley
लल्लनटॉप भी अपने हुक्मरानों की चाटना शुरू कर दिया है....
वैसे इस स्कूल के सभी शिक्षकों एवं दानकर्ताओं को सलाम.....