सौरभ तुम भी nalle लोगों को लेकर आते हो. ये आदमी देश विरोधी बातें करता है नरेंद्र मोदी साहब की विरोध करता है. मंदिर का विरोध करता है. 40 साल से चार लाइन ही सुना रहा है आज तक कुछ नया नहीं सुन पाया. इसका मतलब वह चार लाइन भी किसी और की यह सुनता है . इस चैनल पर ज्यादातर गाली गलौज वाले देश की विरोध करने वाले आते हैं.
इतना लम्बा इंटरव्यू पहली बार बिना रुके, बिना स्किप किए हुए और बिना बोर हुए देखा। उच्च विचार, पॉजिटिविटी, निडर, उतना ही धार्मिक, जिसको समाज की फिक्र हो, ऐसे अनमोल रत्न को हमसे मिलाने के लिए lallantop की पूरी टीम का शुक्रिया।
जब चीन ने 1962 में भारत पर आक्रमण किया, उस समय भारतीय कवि और बुद्धिजीवीयो ने भारतीय समाज को सिर्फ कल्पना, आदर्शवाद और भावुकता में उलझा कर देश के कोने - कोने में अपनी महफ़िल सजाई और बोला "हम सोए हुए शेर है हमें जगाओ मत" चीन को अंदाजा भी नहीं हम क्या कर सकते है l शेर ने कभी ऐसा नहीं बोला कि हम सोए है हमें जगाओ मत, शेर हमेशा प्रतिकार के लिए तैयार होता है l इन कवियों ने उस समय पद्मश्री और पद्मविभूषण ले कर चूहे की भाती बिल में सो गए l और जब भारत हार गया तो , इसने वाक्य थे " ये बंजर जमीन हमारे किसी काम के नहीं " फिर तुमने हमारे सैनिकों को मारने क्यों दिया सिर्फ अपने पुरस्कार के लिए ? अगर इन जैसे कुछ कवि यहूदियों में पैदा होते तो आज इसराइल का अस्तित्व भी नहीं बचता l आज इसराइल विश्व के मान चित्र पर इस लिए क्यों कि वो सिर्फ शेर की भाती प्रतिकार पर भरोसा करता है l ये सिर्फ शब्दों के माध्यम से तुम्हारे मन मस्तिष्क से खेलते है l तुम पल भर में अपने नजरिया बदल लेते हो... यही समाज को बहुत नुकसान पहुंचाती है l इनको बोलो इसराइल पर कुछ बोले नहीं बोल पाएंगे क्योंकि इसराइल अपने समाज में इनके लिए शब्द छोड़े ही नहीं है जिस पर ये बोल सके l
Maine aaj tak Koi bhi Podcast/interview 2 minute se jyada nahi dekha.....but pahli baar iss interview ko poora dekha ...hasa bhi aur bahut kuch Gyan ki bate bhi suni
पहली बार मुझे इस बातचीत को देखकर सही राह पे तसल्ली दिख रही है। बहुत बहुत धन्यवाद सौरभ भैया, सुरेंद्र शर्मा जी से बातचीत करने के लिए। बहुत कुछ सीखने को मिला आज।
अफ़गानिस्तान को भी मंदिर बनाने की कोशिश हुई थी आज न मंदिर बचे और न मंदिर जाने वाले । मंदिर देश बचाने के लिए नहीं संस्कृति के लिए होते है और जब संस्कृति न रहे तो मंदिर नहीं मस्ज़िद बनती है सर तन से जुदा होते है
पहली बार 5-6 साल की उम्र में पापा के साथ इनकी कविताएँ टीवी पे सुनी थी। आज इनका ये कहना के मैं वो लिखता हूँ जो बाप और बेटी इकट्ठे बैठ के देख पाएँ। अस्सी के दशक से आज की बिकाऊ दुनिया तक का सफ़र बिना अपने असुलों को छोड़े हुए तेय करना अपने आप में एक बड़ी सीख है। मेरी मम्मी पंजाबी बोलती और समझती थी, हिन्दी में ज़रा कमजोर थी, और टीवी की ज़रा भी शौक़ीन ना थी, पर जब भी पापा इनकी कविताएँ सुनते, तो माँ कही दूर से ही बड़े मज़े से चटकारे ले के इनकी हाँ में हाँ मिलाती। शुक्रिया सुरेंद्र शर्मा जी का ये इंटरव्यू करने के लिए। बचपन की यादें ताज़ा हो गई।
He is my neighbour's relative. And we have grown up seeing him very closely in their marriage functions. Trust me humare unn padosi k shadi k functions ek taraf aur Surender uncle k kisse ek taraf. poori raat haste katt jati thi. He is gem of a person.
@@MAHUMMADTAHAMIDKazi really? unke jokes main kaise sunaun? unke jokes unko pata honge na? aur wo mere relative nai hain. jinke relative hain unse sun lo ja kar.
साधारण, सच्ची और स्पष्ट बातें, जिनका लल्लनटॉप के पास कोई काट नहीं। ऐसा लग रहा है जैसे सुरेंद्र शर्मा जी नहीं स्वयं भगवान का अवतार आकर अपनी बात रख रहे हैं।
@DalvirSingh24 When you don’t have anything constructive to say that's when you feel the need to judge others Learn to think before you speak or else you’ll just come across as oversmart not intelligent chotu 🫰🏻
सुरेंद्र जी आप ने सच में साबित कर दिया.... की जहाँ ना पहुचे रवि वहाँ पहुचे कवि........ बेहतरीन जवाबदेही है आप की...भगवान आप को स्वथ्य व दीर्घायु रखे...❤
ऐसा इंटरव्यू पहली बार देखा, जीने के लिए अलग दिशा मिलती है , ये परमात्मा के देन है आप जैसे लोग अगर देश के प्रधानमंत्री मंत्री बने तो सच में देश ही मंदिर बन जाए ❤❤❤😢😢
मेरे जीवन में अब तक मैने ऐसा एपिसोड कभी नहीं देखा और ये मेरे जीवन का सबसे सुंदर और सबसे ज्यादा आँखें खोल देने वाला वीडियो है । शब्द कम है जो इन महान कवि की तारीफ में हमेशा कम पड़ेंगे । 🙏🙏🙏🙏
Mai ek stroke patient hu mera left side body paralyzed hai aj inhe sun bohoot himmat Mila. " Bimari mere body me hai mind me nhi. Salute sir🙏. Thnx lallantop
I start listening to the interview hoping I will listen some jokes. But, end up understanding the philosophy of a well versed comedian. Very thoughtful.
I am feeling Blessed Now...... This is the very rare to watch full Interview without skip..... Surendra Sahab ki baatein sunkar jeevan ka gyan mil gaya....❤ Mahaan Shakshiyat 🙏🙏🙏🙏
Started listening to Surendra Ji on cassettes , and then on doordarshan . This podcast has ignited back the golden era and associated memories. Heartfelt thanks Saurabh
सौरभ जी आपका बहुत बहुत धन्यवाद जो अपने सुरेंद्र शर्मा जी को इस मंच पर बुलाया और ऐसे ऐसे कवियों के नाम सुना जो मैं बचपन में अपनी मां से सुना करता था उनकी की कविताओं के बारे में काका हाथरसी का नाम बहुत प्रमुख होता था नीरज जी, कुंवर बैचैन, बाल कवि बैरागी सबको मेरा सादर नमन जय मां भारती
बिलकुल सही कहा है सुरेंद्र शर्मा जी ने आज सिर्फ़ पढ़ाई है, ज्ञान की कमी है, स्कूलों में अध्यापकों को चाहिए कि जब कभी मौक़ा मिले, ( मिलते हैं जैसे कि extra period adjustment, school excursions, short useful talks in assembly time etc. बच्चों को मनोरंजक तरीक़े से ऐसा ज्ञान दें जो ज़रूरी है लेकिन स्कूली पाठ्यक्रम के बाहर हो! बच्चे अच्छे नागरिक बनें तो हमारा भविष्य भी अच्छा रहेगा।
अद्भुत, सुरेंद्र शर्मा जी के चुटकुले बचपन में सुने हैं, पढ़े हैं, अब तक उनको कॉमेडियन समझता था लेकिन आज समझ आया कि वास्तव में आप एक दार्शनिक हैं। 👏🏼👏🏼🙏🏽
अद्भुत एक कवि एक दम सटीक एवं मानवीय बात, की आपके अंतर्मन को झंझोड़कर रख देना अपनी देश की संस्कृति और गरिमा को बनाए रखना और अपने ज्ञान बूंदें लल्लनटॉप के माध्यम से साझा करना हम सभी के लिए कृतज्ञता पूर्ण है। सौरभ सर को इस बातचीत की शुरुआत में सुनकर लग रहा था कि पूरे मन से अपने को समर्पित नहीं कर रहे हैं पर यह मेरी सीमित समझ को गलत साबित करके जो सम्मान एक घर के बड़े को देना और उससे उसकी बात पूरी करने देना में और बातों को गंभीरता बनाए रखने के लिए बहुत बहुत आभार❤आज के युग में हमारे दौर में हमारे पास घमंड करने के लिए सौरभ सर हैं जिनको आँखें हर आदमी के अंदर उसका सच ढूंढती हैं और उसकी गरिमा भी बनाए रखती हैं❤❤❤
लल्लंटॉप ने जबसे न्यूज रूम स्टार्ट किया है,तब से बहुत कुछ जानने और सीखने को मिला है ,सौरभ सर भी बहुत अच्छा काम कर रहे है ऐसे ज्ञानी लोगों को बुलाते रहिए । Straight forward personality hai ,surendra sharma sir ji , Acha laga unhe sunkar dekhkar unke vichar bahut ache hai ,har ek vishay per sahi pratikriya di hai
आज सुरेंद्र शर्मा जी के दार्शनिक पहलू को भी जानने का मौका मिला ... यही होता है आपने से बड़े और महान लोगों की संगत में हमेशा कुछ नया सीखने को मिलता है । Lallantop की पूरी टीम को आभार ❤
पत्थर मेरा भाग्य थोड़ी बनाएंगे... सबसे वजनदार पंक्ति ❤ बीमारी मेरे शरीर में है दिमाग़ में नहीं 👌 माता_ पिता के प्रति सम्मान भाव, सभी पीढ़ियों के लिए प्रेरणा संदेश। अद्भुत भाषा शैली, प्रशंसनीय विचार। ❤ शुक्रिया द लल्लन टॉप न्यूज़ रूम। आज के आदरणीय अतिथि को सभी को सुनना चाहिए।
धन्य है मेरा देश जिसमें ऐसे कवि आज भी है।सुरेन्द्र शर्मा छोटी छोटी बातों में बहुत गहरी बात बोल जाते हैं, सीधे दिमाग और दिल में उतर जाती है। सादा, सरल, मृदुभाषी, हँसमुख, उच्च विचार, अंदर से मजबूत इंसान, कोई दिखावा नहीं, उच्च व्यक्तित्व।
बचपन से इच्छा थी शर्मा जी से मिलने की, आज लल्लनटॉप का बहुत बहुत धन्यवाद, विशेष रूप से सौरभ भाई का मेरे मन के लगभग सभी प्रश्न पूछ लिए, लगा कि खुद ही शर्मा जी से अपने बचपन के हर सवाल को पूछ रहा हू, पता ही नहीं चला कि प्रोग्राम ख़तम हो गया मन कर रहा था कि और चले
बिना रुके और बिना स्किप किए पहली बार किसी कवि का इंटरव्यू सुना और देखा है, शब्दों में जो वजन और जो गहराई और सत्यता है वो किसी ओर कवि के शब्दों में नहीं देखी, मैं हमेशा सुरेन्द्र शर्मा जी को हमेशा सुनना चाहूंगा... सुरेन्द्र शर्मा जी के विचारों को हमारे समक्ष प्रस्तुत करने के लिए lallantop team का तह-ए-दिल से शुक्रिया...
1:23:10 bhaishaab kya soch rakhte hai sir 😮😮😮😮😮😮😮😮😮😮😮surendra sharma ji aaj se aap mere inspiration ki list main added ho gaye 🌼🙌🏻🤞🏻👏🏻🔥🙇🏻💫👌🏻👌🏻👌🏻👌🏻👌🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻✨✨✨✨🌼✨🌼✨🌼✨✨🙌🏻✨🙌🏻✨✨✨🤞🏻✨👏🏻✨👏🏻✨🤞🏻✨✨🙌🏻✨🙌🏻✨🌼✨🌼✨✨🌼✨🌼✨✨🌼✨✨🌼✨🌼✨✨🌼✨🌼
सुरेन्द्र शर्मा जी लल्लन टौप के स्टूडियो में बिल्कुल सीधे चलते हुए आए और बिना अटके स्पष्ट शब्दों में धाराप्रवाह बोलते रहे। इससे पता चलता है कि वे मानसिक और शारीरिक रूप से नब्बे वर्ष की उम्र में भी कितने फिट हैं।कवि तो वे बेहतरीन हैं ही। साधुवाद।
Sense of humor wala interview 😊😊😊 Maza aagya sunke Lallantop ka ye wala interview jo non stop dekha Warna Baki interview ko break le lekar dekha hai😂❤❤❤❤❤
मेंने thelallantop पर gest room मैं सभी को देखा लेकिन आज तक ऐसा व्यक्तित्व विचार, सोच शानदार बहुत सीखने को मिला thanks सौरभ जी और आदरणीय शर्मा जी ❤❤❤❤❤
Naman hai Surendra Sharma ji ko ,bahut badiya vyakti aur usse bhi jyada shamdaar inka vyaktitva . He is saying many deep and visionary things isse inke ek philosopher vyaktitv ka bhi pata chala .. Inko sunkar zindagi jeene ki ek nayi soch mili. Poora interview bina ruke dekha,maja aa gya Ek Surendra Sharma ke roop mein mahaan vyaktitv ko sunkar . Ome of the best Interview so far. Thanks to Lallatop team for inviting him❤❤❤❤❤
लल्लनटॉप का बहुत बहुत धन्यवाद जो आपने आदरणीय सुरेंद्र शर्मा जी को बुलाया। ऐसे दार्शनिक लोग भारत में कम है इन्हें सहेज कर रखा जाना चाहिए लल्लनटॉप का धन्यवाद जो आपने इंटरव्यू किया
गजब के सोच है आपकी सर... ~सैल्यूट आपको~ 🫡 हम तो आपका फैन बन गये सर...❤ हम आपको कॉमेडियन ही समझते थे और देखते भी थे कभी कभार l लेकिन आज हम आपके असली व्यक्तित्व/सोच/ विचार और ... को जन पाए l देख पाए l सौरभ द्विवेदी सर के आशीर्वाद से....🙏 मैं आपके विचार को धार देता हूं l आगे आपको जाने के बाद भी दूंगा l (your thinking matches mine...)
Superb Surender Sir 🙏 as always. एक दम सटीक एवं मानवीय बात, की आपके अंतर्मन को झंझोड़कर रख देना अपनी देश की संस्कृति और गरिमा को बनाए रखना और अपने ज्ञान बूंदें लल्लनटॉप के माध्यम से साझा करना हम सभी के लिए कृतज्ञता पूर्ण है।
Sourabh ji ..surendra ji have such a good sense of humour because so many people from your team did not understand as well.. but its nice that you invited him
सर इनको एक बार ओर बुलाये ऐसी महान व्यक्तित्व को सुनना ह इनकी हर एक बात एक हारे हुए को भी जीत की ओर ले जाती ह कृपया आपसे निवेदन ह इनको ओर बुलाया जाए आज के दौर को इनके विचारो की इनकी बहुत जरूरत ह नमो नमः
शर्मा जी छा गए जी आप महमूद के बाद आप हो जिसने कॉमेडी में आग लगा दी दिल से सैल्यूट है जी आपको, मेरा भाग्य है जो मैने आपको अपनी आंखों से देखा, धन हो गया जी मै आपका इंटरव्यू देख के
मैने आज तक बहुत से पॉडकास्ट देखे है वो भी आधे-दूधे लेकिन आज मैने ये पूरा वीडियो नॉन स्टॉप देखा है । क्या बुद्धिशाली व्यक्ति है । ऐसी शख्सियत से पहली बार रूबरू हुआ हु ।❤
धन्यवाद सौरभ सर और आपकी पूरे समूह को एक अदभुत व्यक्तित्व से मिलवाने के लिए जो हमे जीवन ,राष्ट्र, समाज, प्रचलन इत्यादि के प्रति नवीन दृष्टिकोण देते है आभार❤🙏
Saurabh ji finally aapne guest ko bolne ka mauka diya. Itna accha laga. Wajah pata nahi guest ki respect thi isilye audience ka feedback liya. Par ab jaa kar maza aaya
mai ye interview apne school ke bachho ko dikhaunga taki wo purane kaviyo ke nam sun sake aur mai unhe padhau to wo yad kar ke relate kar payen. thanku lallantop
Timecodes:
00:00:00 - 00:03:30 Precap
00:03:30 - 00:06:00 Intro
00:06:00 - 00:12:05 Childhood, Child Labour
00:12:05 - 00:17:08 Marriage
00:17:08 - 00:22:18 Education
00:22:18 - 00:24:24 Becoming Poet
00:24:24 - 00:27:51 Stage Poetry
00:27:51 - 00:31:14 Earning from poetry, Harivanshrai bachchan
00:31:14 - 00:37:15 Languages, Hindi Diwas
00:37:15 - 00:38:18 Indira Gandhi
00:38:18 - 00:39:52 Working with other Comedians
00:51:04 - 01:03:40 Working with bollywood
01:03:40 - 01:10:03 Marriage
01:10:03 - 01:14:18 Rahul Gandhi memories
01:14:18 - 01:18:02 Atal Bihari Vajpayee
01:18:02 - 01:25:12 Angry on Journalists
01:25:12 - 01:27:40 Audience Questions
01:27:40 - 01:29:53 Abuse in comedy
01:31:29 - 01:34:28 Issue with Kapil Sharma
01:34:28 - 01:37:26 Social Media Question
01:37:26 - 01:44:03 Raju Shrivastava
01:44:03 - 01:43:41 Outro
😊😊😊😊😊
औप
सौरभ तुम भी nalle लोगों को लेकर आते हो. ये
आदमी देश विरोधी बातें करता है नरेंद्र मोदी साहब की विरोध करता है. मंदिर का विरोध करता है.
40 साल से चार लाइन ही सुना रहा है आज तक कुछ नया नहीं सुन पाया.
इसका मतलब वह चार लाइन भी किसी और की यह सुनता है .
इस चैनल पर ज्यादातर गाली गलौज वाले देश की विरोध करने वाले आते हैं.
Hum to poora dekhenge 😃
Pplppp. PPP 😅😊 VV 😊😊😊
इतना लम्बा इंटरव्यू पहली बार बिना रुके, बिना स्किप किए हुए और बिना बोर हुए देखा। उच्च विचार, पॉजिटिविटी, निडर, उतना ही धार्मिक, जिसको समाज की फिक्र हो, ऐसे अनमोल रत्न को हमसे मिलाने के लिए lallantop की पूरी टीम का शुक्रिया।
Mai bhi
Same ❤
Op jindal
Ppppppppppppppppppppp o😅 o@@Shortvideo-is5yr
जब चीन ने 1962 में भारत पर आक्रमण किया, उस समय भारतीय कवि और बुद्धिजीवीयो ने भारतीय समाज को सिर्फ कल्पना, आदर्शवाद और भावुकता में उलझा कर देश के कोने - कोने में अपनी महफ़िल सजाई और बोला "हम सोए हुए शेर है हमें जगाओ मत" चीन को अंदाजा भी नहीं हम क्या कर सकते है l शेर ने कभी ऐसा नहीं बोला कि हम सोए है हमें जगाओ मत, शेर हमेशा प्रतिकार के लिए तैयार होता है l इन कवियों ने उस समय पद्मश्री और पद्मविभूषण ले कर चूहे की भाती बिल में सो गए l और जब भारत हार गया तो , इसने वाक्य थे " ये बंजर जमीन हमारे किसी काम के नहीं " फिर तुमने हमारे सैनिकों को मारने क्यों दिया सिर्फ अपने पुरस्कार के लिए ?
अगर इन जैसे कुछ कवि यहूदियों में पैदा होते तो आज इसराइल का अस्तित्व भी नहीं बचता l आज इसराइल विश्व के मान चित्र पर इस लिए क्यों कि वो सिर्फ शेर की भाती प्रतिकार पर भरोसा करता है l
ये सिर्फ शब्दों के माध्यम से तुम्हारे मन मस्तिष्क से खेलते है l
तुम पल भर में अपने नजरिया बदल लेते हो... यही समाज को बहुत नुकसान पहुंचाती है l इनको बोलो इसराइल पर कुछ बोले नहीं बोल पाएंगे क्योंकि इसराइल अपने समाज में इनके लिए शब्द छोड़े ही नहीं है जिस पर ये बोल सके l
बहुत उम्दा इंसान से मिलवाने के लिए लल्लनटॉप का शुक्रिया 🙏🏼
Yes 👍🏿❤❤❤❤
ऐसी कोहिनूर को निकालकर सोशल मीडिया के मंच पर लाना ऐसा अद्भुत कार्य सौरभ द्विवेदी जी ही कर सकते हैंl बहुत बहुत शुक्रिया सर ❤❤
Sorabh ji hasye kavi ka interview lene ki kuwat nahi hai aap mei. Aapke expression dekh kar laga ki aapki abhi umr hi badh rahi hai samajh nahi.
Inki small clips ne mujhe pura video dekhne par majbur kar diya😅😅😅😊❤
Same
Muje bi
For me also
👍
Right sir 👍
अब तक का सबसे शानदार वार्तालाप-अध्याय (प्रौढकास्ट) रहा..।।
धन्यवाद सौरभ जी सुरेन्द्र शर्मा को बुलाने के लिए..।।🙏🙏
Sharma ji ke interview karne ke liye aur aapke Lallantop ka shukriya !
❤ but I think in this era of time, donation is not even highlighted by someone😢
❤❤❤ brahman sher❤
@@Yoyoanuragbro😂 uneducated people like you are the biggest enemy of our
Kitne rupees diye Bhai 😂
आज आखिर लल्लनटॉप टीम ने कमेंट लिखने को मजबूर कर दिया। वाकई में बहुत अच्छा इंटरव्यू था ये।
सौरभ सर और पूरी लल्लनटॉप टीम धन्यवाद।
Maine aaj tak Koi bhi Podcast/interview 2 minute se jyada nahi dekha.....but pahli baar iss interview ko poora dekha ...hasa bhi aur bahut kuch Gyan ki bate bhi suni
Thank you The Lallantop for this Interview 🙏🏻
इनका इंटरव्यू मुझे बहुत अच्छा लगा और बहुत कुछ सीखने को मिला 🙏🏻
पहली बार कोई इंटरव्यू मैंने पूरा दिखा 🙏🏻
भाई पहली बार इतना ज्ञानी व्यक्ति देखा हर चीज को हर बात हर एक समस्या पर कया तर्क है विश्लेषण करते हैं
Bhai aapane pahli bar Suna hoga ham to Bachpan se sun rahe hain unko
Sahi he
Real gentleman ❤
Gayni to होगा hi bina रिजर्वेशन वाला h
Sahi hai yaar
बड़े बड़े मुद्दों का बड़ी सरलता से विरोध करते हैं,और सुझाव भी देते हैं,ऐसे ज्ञानी पुरुष के विचार सुनवाने के लिए lallantop टीम को धन्यबाद.. 🙏
नग्नता की ओर बढ़ रहे देश में, जरूरत है कई सुरेंद्र शर्मा की, बहुत अच्छा लगा सुरेन्द्र शर्मा जी को सुनकर
😂 लगता है सबसे ज्यादा नग्नता तुमने हे देखी है😂😂 बोलने में शर्म नहीं आते देखने में क्या आएगी चल फटीचर।
Drishti mein nagnta ho to uska kuch nahi kiya ja sakta
Nagnta Haqeeqat hai baki sab chalava
Nagnta kya kahi or se aaye hai nature ne hi Diya hai
@@newsensetalent2230😅😅😅 नादान मनुष्य
पहली बार मुझे इस बातचीत को देखकर सही राह पे तसल्ली दिख रही है। बहुत बहुत धन्यवाद सौरभ भैया, सुरेंद्र शर्मा जी से बातचीत करने के लिए। बहुत कुछ सीखने को मिला आज।
मैने 4-5 साल से कोई फिल्म ठीक से नहीं देखी लेकिन पूरा इंटरव्यू मैने बिना रुके देखा सच कहुं तो मजा आगया यार
मैं भी😊
Good
साक्षात ओशो का जीवित रूप देख लिया धन्य हो मेरा जीवन😊
😂
बहुत बहुत धन्यवाद सौरभ सर आपका, आपने सुरेंद्र शर्मा सर को बुलाया । बहुत दिनों बाद लल्लन-टॉप पर यह बात-चीत सुनकर बहुत अच्छा लगा ❤
ठेहराव और गहराई का दूसरा नाम हो आप🥰
प्रणाम आप जैसे कवि को🙏🙏
गजब कवि है, नपे तले शब्दों में गहरी बात कह गए। साधुवाद
दो लाइन बहुत अच्छी थी
1,हमें भारत मैं मंदिर नहीं , भारत को मंदिर बनाना चाहिए
2, तराजू में राम से ज्यादा भार मेरा होगा❤❤
अफ़गानिस्तान को भी मंदिर बनाने की कोशिश हुई थी
आज न मंदिर बचे और न मंदिर जाने वाले ।
मंदिर देश बचाने के लिए नहीं संस्कृति के लिए होते है और जब संस्कृति न रहे तो मंदिर नहीं मस्ज़िद बनती है सर तन से जुदा होते है
Hme v bahut achi lgi
Right 👍
Or dusro se ni jalna chahiye, jo khudke paas h usme khush raho
अभी तक औकात हमारी इतनी हुई भाई मंदिर बनाने के आगे जाकर देखेंगे कम से कम इतना तो हुई आज तक आजाद होने के बाद शिकायत क्या यह भी तो देखनी हैभाई जी
पहली बार 5-6 साल की उम्र में पापा के साथ इनकी कविताएँ टीवी पे सुनी थी। आज इनका ये कहना के मैं वो लिखता हूँ जो बाप और बेटी इकट्ठे बैठ के देख पाएँ। अस्सी के दशक से आज की बिकाऊ दुनिया तक का सफ़र बिना अपने असुलों को छोड़े हुए तेय करना अपने आप में एक बड़ी सीख है।
मेरी मम्मी पंजाबी बोलती और समझती थी, हिन्दी में ज़रा कमजोर थी, और टीवी की ज़रा भी शौक़ीन ना थी, पर जब भी पापा इनकी कविताएँ सुनते, तो माँ कही दूर से ही बड़े मज़े से चटकारे ले के इनकी हाँ में हाँ मिलाती।
शुक्रिया सुरेंद्र शर्मा जी का ये इंटरव्यू करने के लिए। बचपन की यादें ताज़ा हो गई।
Hii
वास्तव में दिल जीत लिया इन्होंने 🎉 तो,हृदय की अतुल गहराइयों से आपका धन्यवाद ❤❤
Unyyasi ki उम्र मे इतना उत्साह...एक अलग नजरिया....हास्य व उपहास का सटीक अंतर ...बहुत बहुत शुक्रिया सौरभजी...सुरेंद्र शर्माजी को बुलाने के लिये.
He is my neighbour's relative. And we have grown up seeing him very closely in their marriage functions. Trust me humare unn padosi k shadi k functions ek taraf aur Surender uncle k kisse ek taraf. poori raat haste katt jati thi. He is gem of a person.
Ye hmare gav se hh nangal choudhary
😂😂😂😂
23:47 😂
Koi el kissa sunao
@@MAHUMMADTAHAMIDKazi really? unke jokes main kaise sunaun? unke jokes unko pata honge na? aur wo mere relative nai hain. jinke relative hain unse sun lo ja kar.
किसी के पास खाने को रोटी नहीं,
किसी के पास फेंकने को है ❤
Superb ♥️
9
साधारण, सच्ची और स्पष्ट बातें, जिनका लल्लनटॉप के पास कोई काट नहीं। ऐसा लग रहा है जैसे सुरेंद्र शर्मा जी नहीं स्वयं भगवान का अवतार आकर अपनी बात रख रहे हैं।
मेरी जिंदगी का अब तक का सबसे अच्छा इंटरव्यू ऐसे विचार अगर हम सब भारतीयों में हो तो ना भेदभाव ना धर्मवाद ना जातिवाद उच्च दार्शनिक विचारक
My mind has changed because of his words, he has really said many deep things, thanks for making me see the world in a new way.
You don't have mind bro. Thank me later
@DalvirSingh24 When you don’t have anything constructive to say that's when you feel the need to judge others Learn to think before you speak or else you’ll just come across as oversmart not intelligent chotu 🫰🏻
Absolutely
सुरेंद्र जी आप ने सच में साबित कर दिया.... की जहाँ ना पहुचे रवि वहाँ पहुचे कवि........
बेहतरीन जवाबदेही है आप की...भगवान आप को स्वथ्य व दीर्घायु रखे...❤
एसे एसे ज्ञानी व्यक्ति को मंच पर बुलाने के लिए बहुत-बहुत बधाई धन्यवाद सौरभ भैया l
आपका पहला interview मैंने लगातार सुना क्या शानदार व्यक्तित्व से मिलवाया बहुत ही आभार🎉
ऐसा इंटरव्यू पहली बार देखा, जीने के लिए अलग दिशा मिलती है , ये परमात्मा के देन है आप जैसे लोग अगर देश के प्रधानमंत्री मंत्री बने तो सच में देश ही मंदिर बन जाए ❤❤❤😢😢
Sahi Kaha aapane
Nhi बन skata inki jati ki पापुलेशन km h आजकल desh me जिस जाती ko पापुलेशन jayada hogi pm usika होताहै चाहे chara chor ho चाहे desh chor
35: 35:55 35:50 47 35:47 35:42 35:31 : 35:28 14
सौरभ सर आपको पहली बार कन्फ्यूज्ड देखा है सुरेंद्र सर कमाल है।
मेरे जीवन में अब तक मैने ऐसा एपिसोड कभी नहीं देखा और ये मेरे जीवन का सबसे सुंदर और सबसे ज्यादा आँखें खोल देने वाला वीडियो है । शब्द कम है जो इन महान कवि की तारीफ में हमेशा कम पड़ेंगे । 🙏🙏🙏🙏
Mai ek stroke patient hu mera left side body paralyzed hai aj inhe sun bohoot himmat Mila. " Bimari mere body me hai mind me nhi. Salute sir🙏. Thnx lallantop
आप ऐसे हँसते रहे। आपके अंदर बैठे राम से यही कामना करता हुं।
पहली बार किसी ने सुधांसु साहब का सवाल और बोलती दोनों बंद की /
जिन्दाबाद the लालंटाप ❤
सौरभ , सुधांसु नही
नमन है सुरेंदर शर्मा जी आपको और आपके देश एवं समाज के लिए उपयोगी विचारों को 🙏🙏🙏
I start listening to the interview hoping I will listen some jokes. But, end up understanding the philosophy of a well versed comedian.
Very thoughtful.
मैं इन्हें नहीं जानता लेकिन इंस्टाग्राम पर महोदय की 2,4 reels देखीं , जो मुझे बहुत पसंद आया इनका विचार... अब पूरा सुनना चाहता हूं महोदय को...
exactly
Mein bhi
@@SoyBSThat means u r not from 80-90s , if u see old doordarshan hasya kavi sammelan then you would know him , what he is!!
@@yayashivaya3719 Yes brother
मैं भी😊
😊❤ पहली बार आज पूरा इंटरव्यू देखा जी । धन्यवाद लालनटॉप टीम । सुरेंद्र जी हमेशा से आप प्यारे रहे हैं मेरे । ❤
सौरभ भाई का बहुत बहुत धन्यवाद! ऐसे ही हमारा ज्ञानवर्धन करवाते रहें।
I am feeling Blessed Now......
This is the very rare to watch full Interview without skip.....
Surendra Sahab ki baatein sunkar jeevan ka gyan mil gaya....❤
Mahaan Shakshiyat 🙏🙏🙏🙏
Started listening to Surendra Ji on cassettes , and then on doordarshan .
This podcast has ignited back the golden era and associated memories.
Heartfelt thanks Saurabh
सौरभ जी आपका बहुत बहुत धन्यवाद जो अपने सुरेंद्र शर्मा जी को इस मंच पर बुलाया और ऐसे ऐसे कवियों के नाम सुना जो मैं बचपन में अपनी मां से सुना करता था उनकी की कविताओं के बारे में काका हाथरसी का नाम बहुत प्रमुख होता था नीरज जी, कुंवर बैचैन, बाल कवि बैरागी सबको मेरा सादर नमन जय मां भारती
बिलकुल सही कहा है सुरेंद्र शर्मा जी ने आज सिर्फ़ पढ़ाई है, ज्ञान की कमी है, स्कूलों में अध्यापकों को चाहिए कि जब कभी मौक़ा मिले, ( मिलते हैं जैसे कि extra period adjustment, school excursions, short useful talks in assembly time etc. बच्चों को मनोरंजक तरीक़े से ऐसा ज्ञान दें जो ज़रूरी है लेकिन स्कूली पाठ्यक्रम के बाहर हो! बच्चे अच्छे नागरिक बनें तो हमारा भविष्य भी अच्छा रहेगा।
Maene Aaj Tak aesi personality nahi dekhi .
Salute to this channel for conducting this kind of interview.
Thanks to all team members of Lallantop
अद्भुत, सुरेंद्र शर्मा जी के चुटकुले बचपन में सुने हैं, पढ़े हैं, अब तक उनको कॉमेडियन समझता था लेकिन आज समझ आया कि वास्तव में आप एक दार्शनिक हैं। 👏🏼👏🏼🙏🏽
अद्भुत एक कवि एक दम सटीक एवं मानवीय बात, की आपके अंतर्मन को झंझोड़कर रख देना अपनी देश की संस्कृति और गरिमा को बनाए रखना और अपने ज्ञान बूंदें लल्लनटॉप के माध्यम से साझा करना हम सभी के लिए कृतज्ञता पूर्ण है। सौरभ सर को इस बातचीत की शुरुआत में सुनकर लग रहा था कि पूरे मन से अपने को समर्पित नहीं कर रहे हैं पर यह मेरी सीमित समझ को गलत साबित करके जो सम्मान एक घर के बड़े को देना और उससे उसकी बात पूरी करने देना में और बातों को गंभीरता बनाए रखने के लिए बहुत बहुत आभार❤आज के युग में हमारे दौर में हमारे पास घमंड करने के लिए सौरभ सर हैं जिनको आँखें हर आदमी के अंदर उसका सच ढूंढती हैं और उसकी गरिमा भी बनाए रखती हैं❤❤❤
शानदार!गज़ब!! कविवर को सुनकर दिल खुश हो गया.💐लल्लनटॉप को सामान्य हृदय से विशेष बधाई❣️🙏🙏
what a beautiful person! I am feeling nostalgic about this generation. Sadar Pranam to Surender Sharmaji. "Bache educated hain learned kahan hain"
लल्लंटॉप ने जबसे न्यूज रूम स्टार्ट किया है,तब से बहुत कुछ जानने और सीखने को मिला है ,सौरभ सर भी बहुत अच्छा काम कर रहे है ऐसे ज्ञानी लोगों को बुलाते रहिए ।
Straight forward personality hai ,surendra sharma sir ji ,
Acha laga unhe sunkar dekhkar unke vichar bahut ache hai ,har ek vishay per sahi pratikriya di hai
इनका विचार से मैं मोहित हो गया
एक ऊर्जावान व्यक्ति बनने का प्रेरणा मिला।
Sir your thoughts is amazing and motivate us🙏
आज सुरेंद्र शर्मा जी के दार्शनिक पहलू को भी जानने का मौका मिला ... यही होता है आपने से बड़े और महान लोगों की संगत में हमेशा कुछ नया सीखने को मिलता है ।
Lallantop की पूरी टीम को आभार ❤
Lallantop ne lajavab kaam kiya hai is interview ke jariye.
Bahut badiya.
Thanks
पत्थर मेरा भाग्य थोड़ी बनाएंगे... सबसे वजनदार पंक्ति ❤ बीमारी मेरे शरीर में है दिमाग़ में नहीं 👌 माता_ पिता के प्रति सम्मान भाव, सभी पीढ़ियों के लिए प्रेरणा संदेश। अद्भुत भाषा शैली, प्रशंसनीय विचार। ❤ शुक्रिया द लल्लन टॉप न्यूज़ रूम। आज के आदरणीय अतिथि को सभी को सुनना चाहिए।
Waah❤
Phli bar comment Kiya h....😊 aj tk ka sbse best podcast h
धन्य है मेरा देश जिसमें ऐसे कवि आज भी है।सुरेन्द्र शर्मा छोटी छोटी बातों में बहुत गहरी बात बोल जाते हैं, सीधे दिमाग और दिल में उतर जाती है। सादा, सरल, मृदुभाषी, हँसमुख, उच्च विचार, अंदर से मजबूत इंसान, कोई दिखावा नहीं, उच्च व्यक्तित्व।
लीजेंड और अनुभवी वास्तविकता का परिचय ❤️❤️
Kya bakvas karta h .
Gandhi ko sarv shareshth batata h. Hu khud khsli khade hokar bakvas hinkarta rHta....
Are her samay me rs ki kimat alag hi hoti h ji
बचपन से इच्छा थी शर्मा जी से मिलने की, आज लल्लनटॉप का बहुत बहुत धन्यवाद, विशेष रूप से सौरभ भाई का मेरे मन के लगभग सभी प्रश्न पूछ लिए, लगा कि खुद ही शर्मा जी से अपने बचपन के हर सवाल को पूछ रहा हू, पता ही नहीं चला कि प्रोग्राम ख़तम हो गया मन कर रहा था कि और चले
Delhi wale Hindi ko aur waste kiye hain. "Bechna" ko Bekna ye Delhi walon ne hi start Kiya I think 15 years ago
लल्लनटॉप के इतिहास का सबसे शानदार वीडियो,,,, वो भी बिना किसी बनावटी बातों के 🎉❤
सच में बहुत ही अच्छा इंटरव्ह्यू... बिना स्किप कीए देखने लायक... शुक्रिया लल्लन top टीम.....🎉🎉
इनको सुन के लगा आज भी भारत में कुछ ऐसे कवि रहते हैं जो बेबाक बातचीत करते हैं और बेबाक लिखते हैं❤
अति उत्तम, शानदार,जितनी भी वाह की जाये कम है। Salute evergreen Dr. Surendra Sharma ❤
बिना रुके और बिना स्किप किए पहली बार किसी कवि का इंटरव्यू सुना और देखा है, शब्दों में जो वजन और जो गहराई और सत्यता है वो किसी ओर कवि के शब्दों में नहीं देखी, मैं हमेशा सुरेन्द्र शर्मा जी को हमेशा सुनना चाहूंगा...
सुरेन्द्र शर्मा जी के विचारों को हमारे समक्ष प्रस्तुत करने के लिए lallantop team का तह-ए-दिल से शुक्रिया...
1:23:10 bhaishaab kya soch rakhte hai sir 😮😮😮😮😮😮😮😮😮😮😮surendra sharma ji aaj se aap mere inspiration ki list main added ho gaye 🌼🙌🏻🤞🏻👏🏻🔥🙇🏻💫👌🏻👌🏻👌🏻👌🏻👌🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻✨✨✨✨🌼✨🌼✨🌼✨✨🙌🏻✨🙌🏻✨✨✨🤞🏻✨👏🏻✨👏🏻✨🤞🏻✨✨🙌🏻✨🙌🏻✨🌼✨🌼✨✨🌼✨🌼✨✨🌼✨✨🌼✨🌼✨✨🌼✨🌼
धन्यवाद लल्लनटॉप 🙏 अपने हमें ये सौभाग्य दिया हम इन्हें सुन पाए । सुरेन्द्र शर्मा जी ऐसे ही स्वस्थ रहे मस्त रहे 😊
लल्लनटॉप शो बनाना पूरा हो गया अगर इंटरव्यू इस टाइप से हो तो बात ही अलग है अभी तक का सबसे बढ़िया शो
मुझे नहीं पता था कि एक कवि ऐसी बातें बताते है कि उन्हें सुनते ही रहो ❤
केवल एक शब्द, लालनटॉप पर अब तक का सबसे अच्छा एपिसोड 💜💜💜💜प्यारा, सुंदर, बुद्धिमत्ता से भरा और हमें बहुत कुछ सिखाया 🫂
इस इंटरव्यू को देखने के बाद मेरे पास बोलने के लिए कुछ शब्द नहीं हैं। बस यही कहूंगा धनवाध lallantop ❤
मैं भी उनमें से एक हूं , जिसने बिना रुके सारा एपिसोड देखा, प्रेरणादायी प्रस्तुति
बहुत बहुत धन्यवाद सौरभ भैया ऐसे सहज सरल एवम ज्ञानी व्यक्तित्व से मिलवाने के लिए। ऐसे ही और शोज का इंतजार रहेगा भैया।
सुरेन्द्र शर्मा जी लल्लन टौप के स्टूडियो में बिल्कुल सीधे चलते हुए आए और बिना अटके स्पष्ट शब्दों में धाराप्रवाह बोलते रहे। इससे पता चलता है कि वे मानसिक और शारीरिक रूप से नब्बे वर्ष की उम्र में भी कितने फिट हैं।कवि तो वे बेहतरीन हैं ही। साधुवाद।
79 year
Sense of humor wala interview 😊😊😊
Maza aagya sunke
Lallantop ka ye wala interview jo non stop dekha
Warna Baki interview ko break le lekar dekha hai😂❤❤❤❤❤
Soo bad inrodaction
मेंने thelallantop पर gest room मैं सभी को देखा लेकिन आज तक ऐसा व्यक्तित्व विचार, सोच शानदार बहुत सीखने को मिला thanks सौरभ जी और आदरणीय शर्मा जी ❤❤❤❤❤
खुबसूरत व्याख्या हर तथ्य का व्यंगय के साथ 👍❤️❤️
सुरेन्द्र शर्मा जी वर्तमान भारत के महानतम कवि
Naman hai Surendra Sharma ji ko ,bahut badiya vyakti aur usse bhi jyada shamdaar inka vyaktitva .
He is saying many deep and visionary things isse inke ek philosopher vyaktitv ka bhi pata chala ..
Inko sunkar zindagi jeene ki ek nayi soch mili.
Poora interview bina ruke dekha,maja aa gya Ek Surendra Sharma ke roop mein mahaan vyaktitv ko sunkar .
Ome of the best Interview so far.
Thanks to Lallatop team for inviting him❤❤❤❤❤
ये तो गजब की ही सोच हे सर आपकी , इंटरव्यू बहुत शानदार था ❤
लल्लनटॉप का बहुत बहुत धन्यवाद जो आपने आदरणीय सुरेंद्र शर्मा जी को बुलाया।
ऐसे दार्शनिक लोग भारत में कम है इन्हें सहेज कर रखा जाना चाहिए
लल्लनटॉप का धन्यवाद जो आपने इंटरव्यू किया
आज पहली बार पूरा वीडियो देखा है क्योंकि आपका परफेक्ट होस्टिंग है उससे भी ज्यादा शर्मा जी की बातें और बात करने का अंदाज लाजवाब है 💐
Same bro
बाल मजदूरी का विश्लेषण क्या गजब की बताई है यह हुआ सही जवाब
बहुत ही सुन्दर और सटीक आंसर दिए हैं शर्मा जी ने 👌👏👍🙏🙏 ईश्वर से शर्मा जी की लम्बी आयु और स्वास्थ्य की कामना करता हूं 🙏
गजब के सोच है आपकी सर...
~सैल्यूट आपको~ 🫡
हम तो आपका फैन बन गये सर...❤
हम आपको कॉमेडियन ही समझते थे और देखते भी थे कभी कभार l लेकिन आज हम आपके असली व्यक्तित्व/सोच/ विचार और ... को जन पाए l देख पाए l सौरभ द्विवेदी सर के आशीर्वाद से....🙏
मैं आपके विचार को धार देता हूं l आगे आपको जाने के बाद भी दूंगा l (your thinking matches mine...)
For the first time ever I saw a Real Gentleman giving and Genuine Interview 😇
पूरे दो घंटे दिए इस एपिसोड् को , लललानटॉप देख कर लग रहा है सब बड़े लोग ओशो जरूर सुनते है 😮
Tum bhi bde log lgte ho😂
@ 😂😂😂
Mujhe bhi esa hi lagta hai kyuki pichle 4,6 mahine se me bhi Osho ko sun raha hu.. lagta h me bhi ek din bada aadmi banuga 😂
Osho 100 sal age ki bat kh ke gaye hai
What a great man nd his vichardhara ...❤ I just want say thanks to you sir for inviting a Surendra Sharma ji ...
बहुत ही ज्ञानवर्धक बातचीत! शर्मा जी का कोई तोड़ नहीं। ऐसे बहुत ही विरले मिलेंगे।
17:21 Be visionary
20:43 current education problem
23:27 motivation
31:14 language dispute
44:08 health tips😅
1:00:35 1:40:33 well said
1:31:18 1:39:49 Kapil S
1:37:29 Raju S
Thankyou brother
Thanks brp
Thanks for health tips 😂😂😂😂😂
Tq bhai😂
बहुत ही बेहतरीन इनके विचार,जो सबको अपने जीवन में अमल होना चाहिए और बातचीत❤सलाम है देश के ऐसे कोहिनूर को💐💐
बलरामपुर में कहा मैं भी बलरामपुर से हु पर आज पता चला इन महान आदमी का ससुराल बलरामपुर में है
Superb Surender Sir 🙏 as always. एक दम सटीक एवं मानवीय बात, की आपके अंतर्मन को झंझोड़कर रख देना अपनी देश की संस्कृति और गरिमा को बनाए रखना और अपने ज्ञान बूंदें लल्लनटॉप के माध्यम से साझा करना हम सभी के लिए कृतज्ञता पूर्ण है।
Sourabh ji ..surendra ji have such a good sense of humour because so many people from your team did not understand as well.. but its nice that you invited him
सर इनको एक बार ओर बुलाये ऐसी महान व्यक्तित्व को सुनना ह इनकी हर एक बात एक हारे हुए को भी जीत की ओर ले जाती ह कृपया आपसे निवेदन ह इनको ओर बुलाया जाए आज के दौर को इनके विचारो की इनकी बहुत जरूरत ह नमो नमः
सौरभ भैया आप का धन्यवाद 🙏
लगता है आप के इसके बाद के सभी interwiew मे पूज्ञानिय शर्मा जी के answaero पर आधारित होंगे
शर्मा जी छा गए जी आप महमूद के बाद आप हो जिसने कॉमेडी में आग लगा दी दिल से सैल्यूट है जी आपको, मेरा भाग्य है जो मैने आपको अपनी आंखों से देखा, धन हो गया जी मै आपका इंटरव्यू देख के
मैने आज तक बहुत से पॉडकास्ट देखे है वो भी आधे-दूधे लेकिन आज मैने ये पूरा वीडियो नॉन स्टॉप देखा है ।
क्या बुद्धिशाली व्यक्ति है ।
ऐसी शख्सियत से पहली बार रूबरू हुआ हु ।❤
धन्यवाद सौरभ सर और आपकी पूरे समूह को एक अदभुत व्यक्तित्व से मिलवाने के लिए जो हमे जीवन ,राष्ट्र, समाज, प्रचलन इत्यादि के प्रति नवीन दृष्टिकोण देते है आभार❤🙏
Saurabh ji finally aapne guest ko bolne ka mauka diya. Itna accha laga. Wajah pata nahi guest ki respect thi isilye audience ka feedback liya. Par ab jaa kar maza aaya
mai ye interview apne school ke bachho ko dikhaunga taki wo purane kaviyo ke nam sun sake aur mai unhe padhau to wo yad kar ke relate kar payen. thanku lallantop
ऐसे व्यक्तित्व ही हमारे सांस्कृतिक मूल्यों को बनाए हुए है। 🙂🙂