वसुंधरा को माँ लक्ष्मी ने दिया चिर योवना का वरदान और मंदिर में बसाया निवास |श्री कृष्ण महिमा

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 5 фев 2025
  • "श्री कृष्ण की आज्ञा से विश्वकर्मा वृंदापुरी के हर एक घर को महल में बदल देते हैं और उसके बाद वो सुदामा की कुटिया को भी महल में बदल देते हैं। लक्ष्मी माता वसुंधरा से प्रसन्न हो कर उसे चिर योवना का वरदान देती हैं। लक्ष्मी माता सुदामा के महल में अपनी चरण धुली छोड़ कर चली जाती हैं। सभी गाँव वासी सुदामा के महल में आते हैं और वसुंधरा और उनके पुत्रों को देख हैरान हो जाते हैं वसुंधरा सभी को बताती हैं की हमारे घर लक्ष्मी माता आयी थी और उन्हें लक्ष्मी माता की चरण चिन्ह देखते हैं। सभी गाँव वासी वसुंधरा को धन्यवाद करते हैं।
    वसुंधरा चक्रधर को कहती है की वह सुदामा के बिना राज महल में रह नहीं सकती वह नगर के बाहर मंदिर में जाकर रहेगी। श्री कृष्ण और तीनों रानियाँ सुदामा के साथ बैठ कर उनकी मित्रता की पुरानी बातों को याद करते हैं। दोनों मित्र अपने बचपन की बातों के बारे में सोच सोचकर भावुक हो जाते हैं। सुदामा को अपने बच्चों की याद आने लगती है और श्री कृष्ण से कहते हैं की मैं प्रातः अपने घर के लिए लौट जाऊँगा वो मेरे बच्चे मेरी राह देख रहें होंगे।
    श्रीकृष्णा, रामानंद सागर द्वारा निर्देशित एक भारतीय टेलीविजन धारावाहिक है। मूल रूप से इस श्रृंखला का दूरदर्शन पर साप्ताहिक प्रसारण किया जाता था। यह धारावाहिक कृष्ण के जीवन से सम्बंधित कहानियों पर आधारित है। गर्ग संहिता , पद्म पुराण , ब्रह्मवैवर्त पुराण अग्नि पुराण, हरिवंश पुराण , महाभारत , भागवत पुराण , भगवद्गीता आदि पर बना धारावाहिक है सीरियल की पटकथा, स्क्रिप्ट एवं काव्य में बड़ौदा के महाराजा सयाजीराव विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग के अध्यक्ष डॉ विष्णु विराट जी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसे सर्वप्रथम दूरदर्शन के मेट्रो चैनल पर प्रसारित 1993 को किया गया था जो 1996 तक चला, 221 एपिसोड का यह धारावाहिक बाद में दूरदर्शन के डीडी नेशनल पर टेलीकास्ट हुआ, रामायण व महाभारत के बाद इसने टी आर पी के मामले में इसने दोनों धारावाहिकों को पीछे छोड़ दिया था,इसका पुनः जनता की मांग पर प्रसारण कोरोना महामारी 2020 में लॉकडाउन के दौरान रामायण श्रृंखला समाप्त होने के बाद ०३ मई से डीडी नेशनल पर किया जा रहा है, TRP के मामले में २१ वें हफ्ते तक यह सीरियल नम्बर १ पर कायम रहा।
    In association with Divo - our RUclips Partner
    #shreekrishna #shreekrishnamahina #krishna #krishnamahima"

Комментарии • 13