All india ride on bike 35000km in 90 days | Anjana Rathore| Nirmala Godara | Talks With BMR |

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 6 окт 2024
  • Rider Anjana Rathore, Nirmala Godara | Talks With BMR | Yogesh Rajasthani
    Talks with BMR के आज के एपिसोड में अंजना राठौड़ और निर्मला गोदारा उपस्थित रहें। अंजना और निर्मला दोनों की बाइक राइडर है। दोनों पूरे भारत की यात्रा पर निकले हैं यह यात्रा 35 हजार किलोमीटर लंबी होगी और इसमें लगभग 90 दिन का समय लगेगा। इससे पहले दोनों ने एक साथ विश्व की सबसे ऊंची मोटर योग्य सड़क उमलिंग ला की यात्रा भी सफलतापूर्वक पूरी की है। अंजना जयपुर में अध्यापिका है। वो मोबाईल के बढ़ते उपयोग एवम् मानसिक तनाव को देखते हुए, इस यात्रा के माध्यम से स्क्रीन टाइम और मानसिक स्वास्थ्य के महत्त्व पर जागरूकता फैलाने का काम करेंगी तो वहीं पंजाब नेशनल बैंक, वडोदरा में अधिकारी के रूप में काम कर रही निर्मला यात्रा के दौरान महिला सशक्तिकरण का संदेश देंगी। यात्रा का पहला पड़ाव दिल्ली होगा, इसके बाद उत्तर की ओर बढ़ते हुए, वे पूर्वोत्तर, दक्षिण, मध्य भारत और गुजरात होते हुए राजस्थान वापस आएंगी।
    -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
    टॉक विद बीएमआर के प्रस्तुतकर्ता बृजमोहन रामावत साधारण ग्रामीण पृष्ठभूमि की अपनी जड़ों से सतत जुड़ाव के बावजूद सामाजिक और राजनीतिक परिवर्तनों पर पैनी नजर रखने वाले व्यक्ति के रूप में पहचाने जाते हैं। बृजमोहन रामावत को उनकी संवेदनशीलता, सहजता और विषय पर पकड़, भीड़ से एक अलग पहचान देती है।
    लॉयन एक्सप्रेस के संस्थापक श्री बृज मोहन रामावत का जन्म एक बहुत ही साधारण परिवार में बीकानेर जिले के एक बहुत ही छोटे से गांव बासी बरसिंहसर में एक किसान परिवार में हुआ था। उन्होंने परिस्थितियों से हार मानने के बजाय हिम्मत और लगन के साथ मेहनत का रास्ता चुना। असंभव शब्द तो बृजमोहन जी के शब्दकोश में है ही नहीं। वो एकबार जो सपना देख लेते हैं तो फिर उसे साकार करके ही मानते हैं। लॉयन एक्सप्रेस उनके इसी जुनून की सफल परिणीति है। आज लॉयन एक्सप्रेस पश्चिमी राजस्थान के श्रेष्ठतम और सफलतम पोर्टल्स में से एक है। जरूरतमंद लोगों की सहायता को सदैव तत्पर श्री बृजमोहन रामावत स्वयं एक बहुत ही अच्छे वक्ता, लेखक और पत्रकार हैं तथा अपनी सादगी और सहजता के लिए जाने जाते हैं।
    पत्रकारिता बृजमोहन रामावत के लिए कोई व्यवसाय नहीं है बल्कि समाज में सबसे पिछली पंक्ति में खड़े व्यक्ति के जीवन में बदलाव लाने और राष्ट्र की उन्नति में सहयोग देने का माध्यम भर है। देश की आधी आबादी यानी मातृशक्ति एवम् समाज में पीड़ित व शोषित बच्चों पर उनके कई आलेख प्रकाशित हो चुके हैं। बिना लाग लपेट हर वर्ग के संवैधानिक अधिकारों के पुरजोर समर्थक बृजमोहन रामावत एक संस्कारी और अनुशासित समाज के पैरोकार हैं।
    समय के साथ चलने वाले बृजमोहन रामावत नवाचार के लिए सदैव तत्पर रहते हैं और टॉक विद बीएमआर उसी का परिणाम है।
    टॉक विद बीएमआर का उद्देश्य बिना किसी पूर्वाग्रह के समाज को दिशा देने वाले विषयों और व्यक्तियों से आपका परिचय कराना है ताकि आप भी राष्ट्र उत्थान के इस महायज्ञ में सहभागी बन सकें।
    ------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
    #talkswithbmr #brijmohanramawat #bikaner #birajmohanramawat #interview #bmr #allindia #travel #rider #riders #biker #bikeride #tranding #motorcycle #womenempowerment #screentime #royalenfield #explore #india #thegirlonabike #motorcycletourinindia #motorcycleadventure #motorcyclelife
    ----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

Комментарии • 9