चलो हमारा देस - Chalo Hamara Des (Hindi)
HTML-код
- Опубликовано: 11 фев 2025
- पन्द्रहवीं सदी के भक्ति कवि कबीर के शब्दों में बार बार उनके 'देस' का ज़िक्र आता है - एक अजब देश जहां "बिना सूरज उजियारा है". कहाँ है यह कबीर का देश? कबीर के शब्दों और संगीत में रमती हुई यह फ़िल्म एक यात्रा है जो दो देशों के दो साधकों की कहानियों को एक सूत में पिरो देती है - भारत के लोक गायक प्रहलाद टिपान्या और अमेरिका की कबीर शोधक व प्रध्यापक डा. लिंडा हैस. देश और संस्कृति की हदों को सहजता से लांघते हुए, कबीर इन दोनों के बीच एक अनोखी दोस्ती मुमकिन कर पाते हैं. (अवधि: 98 मिनट)
'चलो हमारा देस' शबनम विरमानी द्वारा बनी कबीर पर कई फिल्मों में से एक है. शबनम फिल्म निर्माता व गायिका हैं, और २००३ में उन्होनें 'कबीर प्रोजेक्ट' की शुरुआत की, जो कि सृष्टि इंस्टिट्यूट ऑफ़ आर्ट, डिज़ाइन व टेक्नोलॉजी, बैंगलोर में स्तिथ है. संपर्क करें: thekabirproject@gmail.com.
फ़िल्म DVD यहाँ उपलब्ध है - www.amazon.in/d...
फ़िल्म को अंग्रेज़ी सब टाइटल्स के साथ देखें - • Chalo Hamara Des: Jour...
यह वीडियो आने वाली 'अजब शहर' नामक वेबसाइट का एक हिस्सा है, जिसमें भारत और पास के देशों की भक्ति, सूफ़ी और बाउल परंपरा से सम्बंधित गीत, चर्चाएं और चित्र शामिल होंगे. इस वेबसाइट का निर्माण बैंगलोर की कबीर प्रोजैक्ट टीम कर रही है. www.ajabshahar.org, www.kabirproject.org.
फ़िल्म क्रेडिट्स -
छाया व निर्देशन - शबनम विरमानी
लेखन व संकलन - शबनम विरमानी, रिखव देसाई
संकलन सहयोग - आरती पार्थसारथी, वसंत कुम्मी, परमेश के., रूमाह रसाक़
छाया सहयोग - जयश्री टी, स्मृति चंचानी, रूमाह रसाक़, कैलाश व अम्बुज सोनी
निर्देशन व निर्माण सहयोग - स्मृति चंचानी, रूमाह रसाक़
शोध व अवधारणा - शबनम विरमानी, तारा किणी
गायन - प्रहलाद टिपान्या, वायलिन - देवनारायण सारोलिया, सह-गायन - अशोक टिपान्या, ढोलक - अजय टिपान्या
ध्वनि रिकार्डिंग - पी. एम. सतीश, रूडी डेविड
ध्वनि मिश्रण - फ़ाइयरफ़्लाईज़ पोस्ट साउंड, मुंबई
ऐनिमेशन - एम. एम. प्रदीप
हिंदी अनुवाद - दिव्या जैन, शबनम विरमानी
कथन - शबनम विरमानी
प्रोजेक्ट सलाहकार - लिंडा हैस, अशोक वाजपाई, विद्या राव, पुरुषोत्तम अग्रवाल, तारा किणी
आर्थिक सहाय - फ़ोर्ड फाऊँडेशन
निर्माण - सृष्टि, बैंगलोर
संग्रह - कबीर प्रोजैक्ट
निर्माण वर्ष - 2009