कबीरा खड़ा बाज़ार में - Kabira Khada Bazaar Mein (Hindi)
HTML-код
- Опубликовано: 11 фев 2025
- शबनम विरमानी द्वारा निर्देशित फिल्म
अवधि - 94 मिनट
पन्द्रहवीं सदी के भक्ति कवि कबीर के शब्दों में वे अक्सर बाज़ार के बीचों बीच खड़े पाए जाते हैं. शायद इसलिए उनका अध्यात्म जंगल में या हिमालय की चोटी पर नहीं, बल्कि सार्वजनिक चौराहे में गढ़ा था. आज 600 साल बाद हमें कबीर - धार्मिक और धर्मनिर्पेक्ष - दोनों क्षेत्रों में मिलते हैं. एक तरफ़ वे कबीर पंथ के अनुयायिओं के लिए पूजनीय देवता हैं और दूसरी तरफ़ "एकलव्य" जैसे सामाजिक संगठनों के लिए वे धार्मिक आडंबर के तीखे आलोचक हैं. यह फ़िल्म मालवा के दलित लोक गायक प्रहलाद टिपान्या के जीवन के माध्यम से इस विरोधाभास को समझने की कोशिश करती है. इन दोनों पक्षों से प्रहलाद जी का जुड़ना उनके लिए ना सिर्फ़ एक दुविधा उतपन्न करता है बल्कि उनके सामने रीति रिवाज और धार्मिक व्यवस्था को लेकर कुछ कठिन सवाल भी उठाता है.
'कबीरा खड़ा बाज़ार में' शबनम विरमानी द्वारा बनी कबीर पर कई फिल्मों में से एक है. शबनम फिल्म निर्माता व गायिका हैं, और २००३ में उन्होनें 'कबीर प्रोजेक्ट' की शुरुआत की, जो कि सृष्टि इंस्टिट्यूट ऑफ़ आर्ट, डिज़ाइन व टेक्नोलॉजी, बैंगलोर में स्तिथ है. संपर्क करें: thekabirproject@gmail.com.
फ़िल्म DVD यहाँ उपलब्ध है - www.amazon.in/d...
फ़िल्म को अंग्रेज़ी सब टाइटल्स के साथ देखें - • Kabira Khada Bazaar Me...
यह वीडियो आने वाली 'अजब शहर' नामक वेबसाइट का एक हिस्सा है, जिसमें भारत और पास के देशों की भक्ति, सूफ़ी और बाउल परंपरा से सम्बंधित गीत, चर्चाएं और चित्र शामिल होंगे. इस वेबसाइट का निर्माण बैंगलोर की कबीर प्रोजैक्ट टीम कर रही है. www.ajabshahar.org, www.kabirproject.org.
फ़िल्म क्रेडिट्स -
छाया व निर्देशन - शबनम विरमानी
लेखन व संकलन - शबनम विरमानी, रिखव देसाई
संकलन सहाय - आरती पार्थसारथी, परमेश के.
छाया सहयोग - जयश्री टी.
निर्देशन व निर्माण सहाय - स्मृति चंचानी, रूमाह रसाक़
शोध व अवधारणा - शबनम विरमानी, तारा किणी
गायन - प्रहलाद टिपान्या, कालूराम बामनिया
वायलिन - देवनारायण सारोलिया, सह-गायन - अशोक टिपान्या, ढोलक - अजय टिपान्या
ध्वनि रिकार्डिंग - पी. एम. सतीश
ध्वनि मिश्रण - फ़ाइयरफ़्लाईज़ पोस्ट साउंड, मुंबई
ऐनिमेशन - एम. एम. प्रदीप
हिंदी अनुवाद - दिव्या जैन, शबनम विरमानी
कथन - शबनम विरमानी
प्रोजेक्ट सलाहकार - लिंडा हैस, अशोक वाजपाई, विद्या राव, पुरुषोत्तम अग्रवाल, तारा किणी
आर्थिक सहाय - फ़ोर्ड फाऊँडेशन
निर्माण - सृष्टि, बैंगलोर
संग्रह - कबीर प्रोजैक्ट
निर्माण वर्ष - 2009
उत्कृष्ट फिल्म .... वर्तमान में कबीर और कबीर पंथ ... की जिज्ञासा को शांत करती हुई ... बहुत बहुत साधुवाद
आदरणीय श्री प्रहलाद टिपानिया जी धन्यवाद आपको।आप बाकई में सच्चे कबीर दास साहब के अनुयायी हैं।आपकी बातों से सहमत हूँ,कि अंधविश्वासी ढकोसला नहीं होना चाहिये।आपकी मधुर वाणी,लय ताल बहुत ही गजब का है।जय भीम जय कबीर जय बुद्ध जय भारत जय विश्व।
aaaj jo jai bheem or jai kabir kar rhe ho ye bhi usi andhvisvas me ata he
वेर्र्वी
ᗪᗩᑎᐯᗪ Տ
कबीर ने जो कहा, उसका बेड़ा गर्क कर दिया। इनके पंथ के स्वार्थी लोगों ने धंधा खोल दिया।धन्यवाद डॉक्यूमेंट्री द्वारा सच सामने लाने का।
ruclips.net/video/3abGns6CPz8/видео.htmlsi=MvYaBIm1TOmMSKxe
कबीर पर जो भी बात करेंगे उनका भला होगा ही ।
सुन्दर प्रस्तुति ।
एक सीधी सरल और प्रभावशाली डॉक्यूमेंट्री के लिए शुक्रिया।
Shabnam ji Dil se abhari hu aapka....kabir das ji ke bare me itna jaanne ko mila
सब भक्तों में श्रेष्ठ थे कबीर जी उन्होंने सरल शब्दों में पूरी मानवता को संदेश दिया कबीर जी की वाणी श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी में भी दर्ज़ है
कैसी विडंबना है कि कबीर ने उम्र भर जिसका विरोध किया, आज ये लोग उसी का प्रयोग करके कबीर के भक्त बन रहे है।
किस चीज का विरोध किया कबीर जी ने स्पस्ट करेंगे
मैंने पूरा सुना और बहुत अच्छा,बुद्धिवादी दृष्टिकोण से विश्लेषण किया गया है।जय भीम जयकबीर जय बुद्ध जय भारत जय विश्व।
बुद्ध, कबीर, रैदास, नानक के विचारों को पहुँचाने का प्रयास सरकारों ने किया होता तो आज जातिवाद छुआछूत अशिक्षा बेरोजगारी से हम बहुत पहले ही छुटकारा पा सकते थे और आज विश्वगुरु भी होते और विज्ञान विकास गुरू भी होते 🤔🤔🤔🤔
❤
D😊😊
Àltwqwywwg55tddtts55dttttttttttttttlllllllllllllllllllllllllllllllllllllllllllllllllllllllllllllllllllllllelllllllllllllllllllllllllllllllllllllllllllllllllllllllllllllllA51p😊❤
ruclips.net/video/3abGns6CPz8/видео.htmlsi=MvYaBIm1TOmMSKxe
कबीरदास जी एक सिद्ध संत थे उनके मार्ग पर इनमें से कोई नही चल रहा है बस आडंबर कर के अपनी रोजी चला रहे हैं जो कबीरदास जी आडम्बर के खिलाप थे उनके ही नाम से आडम्बर करना दुर्भाग्यपूर्ण है जय सन्त कबीरदास जी की 🙏🙏🌹🌹
बहुत ही बेहतर
साधुवाद आप सबको
कबीर की दुकान सजाए बैठे हैं 🙏🙏🙏अफसोस, कबीर को बाज़ार में रखकर बेच रहे हैं 😭😭😭
Right
Acharya Prashant is taking Kabir Saab to masses in this time…..
Dear शबनम जी Aap ki jitni taarif karu kam है, आप जितनी सुन्दर हैँ, आपकी राह मैं ये अडचन नहीं बनी कभी, कैसे आप ने आत्मा की सुंदरता को देहिक सुंदरता से अलग समझा, आप धन्य हैँ, (कबीरा खड़ा बाजार मैं) इस यात्रा ने मुझे सही मायनो मैं कबीर जी को समझने मैं मदद मिली, आप सभी टीम का शुक्रिया। राजेश कुमार पूनिया, न्यू दिल्ही
बहोत ही खूबसूरत प्रस्तुती...धन्यवाद.
Me apke is channel ka tahe dil se sukriya krta hu
बहुत ही बढीया विश्लेषण ।
पहले तो मे मे आपकी अवाज सुनता था आप अच्छा गाती थी।
परन्तु आपके दवारा कबीर की प्रस्तुति काबीले तारीफ है ।
असल ये ही असली जिवन की परिभाषा है
कबीर प्रचारक अपनी जय जय कार करवाना क्या सही है।
Dil ko chhu jata hei jab jab ye documentary sunta hu... Ty universe ty saheb ty shabnam ji
बहुत धन्यवाद शबनम दीदी 'कबीर प्रोजेक्ट' बनाने के लिए 🙏🙏
I am very thankful to Ms. Linda Hans for presenting such a revolutionary documantary
जो मन में आता है इन बुद्धिविलासों का कर देते हैं।ऐसे जैसे इतिहास इन्हीं के बाप दादाओं ने बताया था।
कबीर discovery के लिये आपको कोटि कोटि धन्यवाद
कबीर जी महासागर हैं... ऐसा सागर जिसके एक ओक पानी से समस्त पाप मीट जाए... कबीर जी अलग हैं उनको पाने के लिए अपना घर फूकना पड़ता है... तब वो दिखते हैं
Not exceptable
@@preetiyadav54 ek saal baad msg kr rhe ho
सत साहिब जी। कबीर साहब पूर्ण परमात्मा है। यह हम सभी प्राणियों के परमपिता हैं।
अनंत कोटि ब्रह्मांड का,
एक रत्ती नहीं भार ।
सतगुरु पुरुष कबीर हैं
यह कुल के सिरजनहार।।
वेदों, गीता में प्रमाण है ।
कबीर साहिब भगवान है।।
प्रमाण के लिए अवश्य देखें शाम को 7:30 बजे से ही साधना चैनल पर अनमोल सत्संग।
अवश्य पढ़ें पुस्तक ज्ञान गंगा,
गीता तेरा ज्ञान अमृत, जीने की राह भक्ति से भगवान तक
गरीबों का अध्यात्म कही न कही किसी बाबा या महंत के पास ही आके रुक जाता है जिसका जीवन भर कबीर दास जी ने विरोध किया लोगो मे समझ विकसित करना ही उनका प्रमुख धेय था जो बस गुम ही हो जाता है।।।
Kabir .... An Saint poet, whose composition cover's all aspects of life, irr-respective of religion. Time tested, withstanding in today's modern era.
उत्तम उत्तम................... सुंदर सुंदर.....
Shabnam ji You re emerged KABIR ji before us..कबीर को जिसने समझ लिया उसे कहीं भटकने की जरूरत नहीं।कबीर जी ने दुनियां को सच्चा ज्ञान दिया।🙏🙏शबनमजी आप बहुत अच्छा कार्य कर रहीं हैं।आपको कोटि कोटि प्रणाम🙏🙏
ʼn
Ogup
Ĥjkjhhhjjjbvkmvlllllllllbbbbbbbbbbbbbbbbbnnnmlkjjhgcffffgfgyufffxxgjpojllķķkkķķĺlkllkmbnbbbbbbbvvvvccvvhjj
इतनी क्रांतिकारी यात्रा आपने करी।
हमें तो घर बैठे काल्पनिक कबीरपंथी से मुक्ति या आज़ादी मिल गई।
*आओं वास्तविक बनों अभियान से जुड़ें!!*
बहुत बढ़िया वर्णन किया आपने आज के समाज
का आपकी आवाज बहुत अच्छी है।
अच्छाई ओर सच्चा गुरु ओर उसके प्रति भक्ति ही हमें पार लगा सकती है। जय श्री राम ॐ
।सतगुरु रामपाल जी महाराज के चरणो मे आजाऔ ।।सत साहेब।।
जेलधाम से तो निकलने दो। 😂
Sahi hai 😂
@@yash-lu7qp Bhagat ji aapko lag raha hai ki Satguru purn Braham jail Dham mein hai Aisa Nahin Hai aap khud kabir sahab ki Vani dekh Lijiye Jis Bhakt Ko Jab jarurat hai vahan per Bandi Chhod Rampal Ji Maharaj prakat hai vahan upsthit hai Anant bhavishyvani dekh Lijiye Bhagat ji aap Sab comment Kariye Bhagat ji aap Bhagat Ji Hain Is Tarah Se Na boliye
राम जपत है नाम को,
नाम जपत है थीर।
ताहुं तें कछु उपरे,
तांकु रटै कबीर।।
Kabir Sena nahi....Kabir ki.nirmalta se sabko Dil ko jetenge
टिपानिया जी एवं शबनम जी कबीर पंथ की गायकी को जन जन तक पहुंचा कर बहुत बड़ी समाज सेवा कर रहे हैं पूरी टीम को साधुवाद लखनऊ में टिपानिया जी को सुना है शबनम मैडम को भी लखनऊ में सुनने की जिज्ञासा है
The last minutes were so true , I m a Kabirpanthi and we r in a very small population who don't believe in the lies and evils of the system, still follow this system, But my great Grandfather was also a saint and he never believed that any human is superior, We follow the raw truth
मुझे यह विडियो देखकर बहोत ही दुख हो रहा है क्योंकि जिन सब चीजों का कबीर साहेब ने विरोध किया आज के कबीपंथी उन्हें ही अपनाकर चल रहे हैं फिर सही राहा कौन दिखाएगा महंत लोग तो खुद ही सांसारिक भोग भोगने में लगे हैं
. . Hamare sansi samaj mein Kabir Bhakti bahut hi log hai jo Achcha Gyan ka Bhandar Bhara Hua Hai Kabir Saheb ka sat Saheb
बस में हुई बात इसलिए संत कबीर के हते है एक साधे सब सधे सब साधे सब जाए
आदरणीय पहलाद टिपानिया जी तनिक मन में विचार कर ले जहां से पाया और वही का निंदा कर रहे हो थोड़ा सोच 600 साल से वंश गुरु सदगुरु कबीर साहब का शब्दों का धरोहर को संभाल कर रखा है और आपके पूर्वज को मिला हम सबके पूर्वज को मिला तब कहीं जाकर आज हम कबीर को समझ पाए वंश गुरु ही एक आधार है आज उन्हीं का वंश गुरु के माध्यम से सदगुरु कबीर साहब को ग्रंथों के माध्यम से हम सब आज और आप भी जाने समझे और वही का खिल्ली उड़ा रहे हो पता नहीं आपके खानदान में दादा परदादा लोग कबीरपंथी में थे कि नहीं थे पता नहीं मगर आप कबीरपंथी हो तो दामाखेड़ा में आकर अपनी बात रखें तब हम जानेंगे कि आपके विचार आपके दुर्गुण भक्ति को आशा तष्णा नातजेकह गए साहिब कबीर इंसान का एक आशा ही निंदा करने के लिए प्रेरित करता है औरों का साहब भी संसार में एक ही हुए जैसे सूरज चांद एक है तो हम सब एक ही देश से आए हैं जाने के लिए अलग अलग रास्ता में उलझ गए हैंआप कबीर को जानते समझते हो संसार में कभी रह चुके हैं तो उनका संदेश को बताने में आपका क्या पड़ता है आओ हिम्मत करके दामाखेड़ा में जगन्नाथ में निमंत्रण है साहब का 5 दिन का कार्यक्रम है कार्तिक पूर्णिमा में और हिम्मत से बात रखो आदान-प्रदान करो अपना विचार इसको कहते हैं भक्त विवेक की चूहे के बिल में छुप के रामपाल जैसा स्टाइल मत मारो सप्रेम धन्यवाद साहिब बंदगी साहिब
Rampal ji maharaj ji tatvdarshi sant hai
Sat saheb
Kabirdas ji 🙏💝🙏💝
ओर ज्ञान सो ज्ञानडी कबीर ज्ञान सो ज्ञान जैसे गोला तोप का करते चले मैदान👈🙏🙏
पूरी टीम को साधुवाद ओर धन्यवाद की आपने कबीर की विचारधारा को हम जनमानस के सामने रखा🙏
🙏🙏साहेब बन्दगी🙏🙏
BAHUT SUNDER , SARTHAK DECOMENTARY , LOK MAIN KABIR KI MUJUDGI KA AHSAS KARANE VALI , PRAHLAD JI JAISE GAYAK KA DWAND HAR VICHARWAN VYAKTI KA DWAND HAI...JO KABIR TAK PAHUNCHNE KE RASTE TALASH RAHA HAI....THANKS A LOT.
आपकी यह यात्रा मुझे बहुत कुछ सिखाती है namobuddhaay
हीरालाल सिसोदिया की बात से मुझे अती प्रसन्नता हुई
हम पूरा पहलाद जी के बातो से सहमत है इनका विचार सतगुरु कबीर साहेब का है ✍️
सभी डरत है काल से,
ब्रह्मा विष्णु महेश।
काल डरत है नाम से,
सतगुरु का आदेश।।
Thanks sister! Essence of India is Kabir!
काफी उम्दा प्रोजेक्ट है आपका ।। इन लोगों की करतूत से कबीर को बदनामियों से गुजरना होगा ।। आपने सच को दिखाया आपके मेहनत को सलाम जी ।।
Hy
very good.
पाणी से पैदा नही श्वासा नाय शरीर
अन्न अहार कर्ता नही तंहा रो नाम कबीर
सच्चे कबीर भक्तों को कुछ बुद्धि जीवी लोगों ने कबीर पंथ का सहारा लेकर बिजनेस बना दिया है ओर अनुयायियों को कस्टमर की तरह मुखोटे बना दिये । अब समय यह भी आ गया है कि सच्चे कबीर भक्तों को इसका भी खंडन करना होगा।
श्री प्रहलाद टिपानिया जी ने सही रास्ता चुना है।धार्मिक लोगों के बीच में रहकर ही परिवर्तन किया जा सकता है।धन्यवाद टिपानिया जी।
Shabnam virmani
Satnamji 👏 🌺🌷
Very good song 👌
My life iS Kabir.
अहिंसा वादी कबीर सैना बने जो शब्द बाण चला कर समाज सुधार कार्य हो
शबनम जी आपको कोटि-कोटि वंदन आपने जो कार्य किया है वह बहुत ही सराहनीय है इस तरह के आडंबर और जिस तरह से धर्म के नाम पर लोगों को गुमराह किया जाता है उन्हें डराया जाता है कि तुम या नहीं मानोगे तो तुम्हें नर्क में जाना पड़ेगा या अन्य तरह की भ्रांतियां उनके मस्तिष्क में डाल दी जाती हैं इन सभी अंधविश्वासों से बाहर निकलने के लिए आपको सत्य तक पहुंचना होगा और सत्य तभी समझा जा सकता है जब आप इस गहनता झूठ से बाहर बाहर नहीं निकल जाते हैं जब तक आपको सच्चे सद्गुरु नहीं मिलते तब तक आप स्वयं को नहीं जान पाते हैं और जब तक स्वयं को नहीं जानोगे तब तक इसी कीचड़ में पड़े रहो गे इसीलिए महापुरुष कहते हैं सच्चा सतगुरु गोत ले तेरा जन्म मरण मिट जाए इन्हीं मंगल भावनाओं के साथ हरि ओम तत्सत जय सदगुरुदेव🙏🙏🙏💐💐
में कबीर साहेब और उनकी विचारधारा से पूर्णता सहमत हूं साथ ही में जात पात को भी बिलकुल नहीं मानता/ में निर्गुण ब्रह्म (प्रकृति को) मानता हूं
संत कबीर के नाम पर कितना बड़ा आडंबर खड़ा कर दिया... कबीर मंदिर, मेले...
महंत कबीर दास जी ने जिन पाखंड वादी परंपराओं का विरोध किया आज हम उनके तसवीर के सामने अगरबत्ती लेकर उसी पाखंड का स्वांग रचते है, कबीर दास जी होते तो हमें कतई माफ ना करते
jay satguru dev..🌹🌹🙏🙏🙏🌹🌹..jay kabir saheb
मैं टिपानिया जी से काफी आत्मीयता रखता हूं उनका सम्मान करता हूं। बस उन्हें चुनाव नहीं लड़ना था।
Kya chiz ka chunaav lade bhaiya wo
@@im_enormous loksabha
@@rajeshpaable yr baat he hai ki bjp bahut jyada kattarwad la rahi hai use rokne ke lie aana to oadega na
Sach or aadambar ke bhed ko Janne ka achha tarika tha..bahut sundar prastuti🙏
निर्देशक महोदया आपने कबीर दास जी का अद्भुत गुलदस्ता भेंट दिया... सहृदय धन्यवाद 🙏🙏🙏💐
कोटि कोटि नमन है उन सभी लोगों को जिन्होने इस विडियो में सहयोग दिया।🙏💐
आपकी मनमोहक आवाज़, प्रश्न शैली, सत्य तथ्य और कबीर माला के सभी नायाब मोतियों ने विडियो में चार चांद लगा दिया💐🙏
प्रहलाद जी में आप के भजन सुनता हूं आज इस वीडियो के माध्यम से मैने आप के जीवन के बारे में बहुत कुछ जाना, आप जैसे और भी लोगो के दर्शन करे और उनके विचारों को सुना,में भी संत कबीर,गुर राविदास जी,गुरु नानक देव जी,गौतम बुद्ध,और ओशो रजनेश जी को सुनता हूं ,मेने आप के और इन सब संत -गुरूओ सबके विचारो में वही अनहद का नाद सुना जो शब्दो में बयां नहीं किया जा सकता। प्रहलाद जी जिंदगी में आप से मिलने की तमन्ना रहेगी ? में आप का दोस्त दिल्ली से , जय भीम 💐
में कबीर साहेब की विचार धारा ब भजनों का आनंद लेता हूं
Thanks. Just wonderful. ❤
प्रह्लाद जी टिप्पणिया को मेरा दर्शनीय प्रणाम। आप के सभी विचार अच्छे और प्रेरणादायक है। जो हर व्यक्ती को सरल बनाने की सीख देते है और परमात्मा की सच्ची प्राप्ती करने का साहस सिखाते है ।शत शत नमन।
Satya Kabir Saheb Bandagi Saheb Ji.Kabir Saheb ne ye Sansarke Bandhan se Chhuda dete hai Saheb .
नमन कबीरा नाम का एक खूबसूरत आहट होय
प्रह्लादजी आप को सत सत नमन
सत साहेब भगत जी 🙏🙏🙏
पूरे विश्व में कबीर साहेब का रूप लेकर संत रामपाल जी महाराज जी आए है जो आज भारत के हरियाणा राज्य में जिला हिसार में हैं उनसे नाम दीक्षा लेकर अपना कल्याण करवाएं और यहां से मोक्ष पावे इस काल लोक से।
बहुत खूब
कबीरा खड़ा बाज़ार में, मांगे सबकी खैर,
ना काहू से दोस्ती,न काहू से बैर।
इस पंथ में कबीर शब्द के अतिरिक्त कुछ भी कबीर जी का नहीं है,न आचार,न विचार|शांति जी ने कबीर को समझा है,प्रल्हाद जी सोचते है प्रवाह केबीच रहकर वे परिवर्तन कर पाएंगे जो असंभव है|
स्वानुभव ही कबीर के निकट ले जासकता है
@@meenajadhav717 🔥i
कबीर जीवन भर जिन कुरीतियों पर कटाक्ष करते रहे लड़ते रहे उन्ही कुरीतियों को अपना कर कबीर की ही दुकान सज़ा दी इन कबीर पंथियों ने,कबीर होना ही हम है जहाँ मैं हूँ वहाँ कबीर दूर दूर भी नहीं है,देश में ग़रीब और वंचित लोगो को धर्म नाम की अफ़ीम का नशा बहुत जल्दी चढ़ता है,कबीर ने कब कहा कि तुम टेंट लगा कर हु हल्ला करो कबीर ने बोला था जहाँ हो जिस हाल में हो उस मालिक को याद रखो फीर देखना तुम कोई ग़लत काम कर ही नहीं पाओगे ,क्योंकि तुम कुछ भी ग़लत करोगे तो तुम्हें उस मलिक का डर रहेगा और वही डर धर्म है वही मालिक है वही कबीर है
Sundar Kalpna thi sant Kabir samajh ne ki , aam aadmi ke samajh mai kabir ek pooja Bhakti ka dwaar hai.jab ki ve jeevan jine ka saar hai
Thank you 🙏🏻
People who are completely unknown about village tradition Miss this Fortune love
डाॅ.बाबासाहेब आंबेडकरजी पिताजी भी कबीर पंथी थे लेकिन वह भक्त नही थे वही सच्चे विज्ञानवादी कबीर पंथी थे अब इस पंथ मे मनुवादी लोग घुसे हू है इन से जुडे वापस वही करमकांण्ड कि ओर चल रहै कबीरजी की विचारो को तोडमरोड कर विकॄती फैसला रहे है
मै भी कबीर पंथ से हूं और मै मानता हूं कि ऐसे ढोंग के कारण कबीर का ज्ञान जो की सहज मिल जाता है अगर ये खो गया तो सायद आने वाली पीढ़ियों को केवल आडम्बर ही मिलेगा। पता नहीं ये प्रभु की कैसी महिमा है?
Thank you, Shabnam for bringing this full episode of practicing Kabir's teaching in real life.l appreciate Shanti ji for clear cut vision of life.
आप हिंदी बहुत अच्छी बोलती है ।
जय श्री कृष्णा, कबीर दास जी और सभी भगवान के भक्तों के श्री चरणों मे मेरा दण्डवत प्रणाम
It's worth watching!
A heartfelt thanks for bringing this out.
Kabir is not just a poet.
पियहू रामरस होही ख़ुमारी।
कसतूरी कुंडल बसे मृग ढूँढे बन माही
ऐसो घट घट राम हैं दुनिया देखे नही।
Kabirdas ji 💝🔥😍🙏
कबीर पन्थ में जन्म लेने से कबीर पन्थी नहीं होते।कबीर पन्थ का धन्धा करने से कबीर पन्थी नहीं होते।कबीर साहब जिस ज्ञान की चर्चा कर रहे हैं।उसकी खूब चर्चा कर रहे हैं।और लगे पाण्डित्य कर्मों के करने में।वह भी नाम मात्र के लिये कबीर पन्थी नहीं है।
जो सिर्फ कबीर साहब के वतलायेज्ञान के मार्ग पर चल रहा है (जो किसी के देखने में नहीं आता)सिर्फ वही कबीर पन्थी है।
कबीर पन्थी का मतलब लोग जाति समझते हैं।कबीर पन्थी का मतलव कबीर ज्ञान मार्गी है।
मरने के वाद नहीं, इसी जीवन मैं ईश्वर की प्राप्ति का निश्चित और सरल उपाय है।जिसमें मन के अलावा तुम्हारा कुछ नहीं लगना है।वह भी कष्ट मय नहीं, सुखी जीवन के साथ।
Actual documentary , balanced questions , energetic answers,,,nice videography.. and special introduction of the real Kabir panthi,...Lithuania hi an honest person trying the same which Sant Kabir tried.. really the blessed person .
यह तो हमारे संस्कृत महाविद्यालय इन्दौर का परिसर है...... अद्भुत कबीर.....
Salute Tipaniya ji...Apne topi nikaldi hai...sache kabir banne ja rahe hai......
Rahul Ramkrishna कबीर ही परमात्मा है
घट(तन )का चौका कर उजीयारा कहा है कबीर साहब ने ये घर घर चौका करते है इनके अनुयायी (भक्त) शराब माँस तम्बाकु गाजा सेवन करते है कोई नियमावली नही बस महन्तो की थैली भरनी चाहिए हा बस यही कहेगे हम कबीरपंथी है इसिलिऐ मान बड़ाई छोड़ो और कुछ नही है इनके पास सातवे पीढ़ी मे खण्डित हो गया है दामाखेड़ा वालो का न तो इनके पास सच्चा नाम है आइये सच्चे संत की शरण मे वर्तमान मे सच्चा सतगुरू रामपालजी आये हुए है प्रतिदिन देखिये साधना टी वी पर 7'40 से 840 पर पहले ज्ञान समझो ये नकली कबीरपंथी लोग सत्संग सुनने के लिए मना करेगे क्योकि उनको मालुम है सत्संग सुनने बाद जान जाएगे सच्चे ज्ञान को
जब तक गुरू भिन्न लखे तब ही दु:ख होय
गुरू जाणै आपमे दू:ख पावे ना कोय
गुरू मेरे जब तक हुता जब मै था जीव
जीव मिटया जद गुरू मिटया मेटी मेरी पीड
Truth is always seems like a riddle thats why innocent people never simply understand it but the origin of lie is only to convince other n that why people first convince 🙏💐
Great Great Great Dhan Satguru Kabir Sahib Ji
0
JAI HO MERE SATGURU MERE PARBHU MERE SWAMI MERE DATTA BANDI CHHOR RAMPAL JI MAHARAJ KI JAI HO SAT SAHEB 👏🏻👏🏻👏🏻👏🏻👏🏻👏🏻👏🏻👏🏻👏🏻👏🏻👏🏻
जिस अवतारवाद के खिलाफ संत कबीर ने आजीवन क्रांति की लेकिन उसके शिष्यों ने संत कबीर को भी सर्वोच्च परमात्मा बनाकर उनके उपदेशो का खंडन कर दिया ।
भगवान और अन्य संप्रदाय के लोग नहीं पहुँच सकते , वहाँ तुम पहुँच जाओगे ?
जाना कहीं नहीं है भाई । स्वर्ग, पाताल, पृथ्वी और 4 साहेब लोक भी नहीं है । इंसान को निज स्वरूप को पहचानना है ।
इंसान किसी भी धर्म का हो या नास्तिक हो फिर भी वो परम् सत्य ( निज स्वरूप ) को अपने सत्कर्म से पा सकता है ।
सतनाम कबीर ।
Absolutely brilliant documentation
जो कबीर पाखंड को मिटाना चाहते थे उनके ही मानने वाले लोग और बढ़ा रहे है
I have no words to thank the maker of the documentary. It allowed me to understand so much about the human mind...Thanks a ton
हीरालाल बामलिया जी धन्यवाद आपको और शानदार जय भीम जय कबीर जय बुद्ध जय भारत जय विश्व।
कबीर को जानना है तो कबीर बना पडे़गा..
ब्रह्म को जानना है तो ब्रह्म को बना पड़ेगा...
प्रारंभ को जाने से सब जानना जाता है प्रारम्भ केवल सनातन है.......
तब बाकी पंथ सांप्रदाय है.... 🙏
Patthar puje khuda mile, main puju pahad.... Lekin logo ne unki hi murti bana Dee wah re log
Unka kehna mtlp ap smjhe nhi Kabir Saheb ne logo ki soch dekh ke bole the na ki Bhagwan ji ke biroth krne ke liye unhone logo ki soch ki biroth ki thi dohe ka meaning jo ap soch rahe hai wo bilkul nhi hai