2024 Ather Rizta Family Electric Scooter Launched at Rs 1.10 lakh || 160 km range, 80 kmph Top Speed

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 25 апр 2024
  • 2024 Ather Rizta Family Electric Scooter Launched at Rs 1.10 lakh || 160 km range, 80 kmph Top Speed
    In this first look video, we tell you everything about the newly launched Ather Rizta including its quality, features, spaciousness, boot storage and seating comfort. Priced at Rs 1.09 lakh , the Ritza aims to attract ICE buyers who are otherwise going to ICE alternatives. It's claimed to offer segment's biggest seat and under seat storage along with multiple accessories options.
    The long-awaited Ather Rizta has finally been launched with prices starting at Rs 1.10 lakh and going up to Rs 1.45 lakh (ex-showroom). The Rizta is a more practical and affordable electric scooter from Ather than the sporty 450 range, but it still packs in novel features like traction control and a combined 56-litre storage space.
    Ather Rizta: लॉन्च हो गया ये धांसू फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर, 165Km की रेंज और कीमत है इतनी
    Ather Rizta Electric scooter launched: देश की प्रमुख इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Ather Energy ने आखिरकार भारतीय बाजार में अपना पहले फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather Rizta लॉन्च कर दिया है. कंपनी का कहना है कि, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को ख़ासतौर पर भारतीय परिवारों की जरूरत को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. Ather Rizta में सेग्मेंट की सबसे बड़ी सीट और 56 लीटर का स्टोरेज स्पेश दिया जा रहा है. जिसमें आप अपने जरूरत के सारे सामान रख सकते हैं. कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को महज 10,99,99 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया है.
    Ather Rizta में कंपनी ने कमाल की तकनीक और फीचर्स का इस्तेमाल किया है, जो कि इसे सेग्मेंट में बाकियों से बिल्कुल अलग बनाता है. कंपनी के को-फाउंडर और CEO तरूण मेहता का कहना है कि, ये नया फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर चालक और सहयात्री को बेहतर सीटिंग स्पेश प्रदान करेगा. इसके अलावा ये स्कूटर स्टोरेज स्पेस के मामले में भी ज्यादा प्रैक्टिकल है.
    बैटरी पैक और ड्राइविंग रेंज:
    Ather Rizta को कंपनी ने दो वेरिएंट्स Rizta S और Rizta Z में पेश किया है. इसे दो अलग-अलग बैटरी पैक के साथ बाजार में उतारा गया है. Rizta S में छोटा बैटरी पैक (2.9 kWh) दिया गया है जो सिंगल चार्ज में 121 किमी (105 किमी ट्रू रेंज) तक की रेंज देता ळै. वहीं Rizta Z में बड़े बैटरी पैक (3.7 kWh) का विकल्प मिलता है जो कि सिंगल चार्ज में 160 किमी (125 किमी ट्रू रेंज) तक का सफर करने में सक्षम है. स्कूटर 0-40 kmph की स्पीड 3.7 सेकंड में हासिल कर सकता है। इसकी टॉप स्पीड 80 किमी/प्रतिघंटा है। IP67 रेटिंग के साथ आने वाले इस बैटरी पैक की वॉटर वेडिंग कैपेसिटी 400 मिमी है. यानी कि आप इसे तकरीबन हर तरह के रोड कंडिशन में आसानी से ड्राइव कर सकते हैं.
    Rizta S स्कूटर 3 मोनोटोन कलर्स में आता है, जबकि Rizta Z 7 रंगों में मौजूद है। जिसमें 3 मोनोटोन और 4 डुअल टोन कलर शामिल हैं।
    बेहतर स्पेस और कम्फर्ट:
    Ather Rizta को एक फैमिली स्कूटर के तौर पर पेश किया गया है. जाहिर है कि कंपनी ने इसमें स्टोरेस और स्पेस का बखूबी ख्याल रखा है. इस स्कूटर पर एक साथ दो व्यस्कों के बैठने के बाद भी सीट पर काफी जगह बचती है. कंपनी का कंपनी है कि, इसमें लंबे कद के लोगों के लिए भी बेहतर और स्पेसियश फ्लैटबोर्ड दिया गया है. इसके अलावा पीछे बैठने वाले (पिलन राइडर्स) के लिए बैक-रेस्ट सपोर्ट भी मिलता है.
    स्टोरेज स्पेस की बात करें तो इसकें 22 लीटर का फ्रंक (फ्रंट स्टोरेज स्पेस) और 34 लीटर का बूट स्पेस मिलता है. यानी कि इस स्कूटर में कुल 56 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है. अंडर सीट स्टोरेज में कंपनी ने एक छोटा पॉकेट भी दिया है, जहां पर आप अपने वॉलेट, साफ करने वाला कपड़ा या फिर कोई अन्य छोटी चीज रख सकते हैं.
    मिलते हैं कमाल के फीचर्स:
    Rizta S में कंपनी ने डैशबोर्ड पर 7.0 इंच का नॉन-टच डीपव्यू डिजिटल डिस्प्ले दिया है, जो 450एस में देखा गया है. जबकि Z वेरिएंट 7.0-इंच का TFT टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है जैसा कि 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर में देखा गया है.
    इस स्कूटर में कई खास फीचर्स दिए गए हैं। रिज्टा में 450X में मिलने वाली कई खूबियां बरकरार हैं। इसमें कई खास सुविधाएं मिलती हैं जो इसे बाकी स्कूटर से अलग बना देती हैं। इसमें TFT डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी मिलती है। एथर ने 450X से लेकर रिज्टा तक में पार्क असिस्ट, ऑटो हिल होल्ड जैसे फीचर्स को बरकरार रखा है। इसमें स्मार्ट ईको और जिप मोड मिलते हैं।
    टेलीस्कोपिक फोर्क, 12-इंच अलॉय फ्रंट व्हील और फ्रंट डिस्क ब्रेक से लैस स्कूटर में सिक्योरिटी कवर और एक रैपराउंड एलईडी टेल लाइट भी दी गई है.
    बेहद मजबूत है बैटरी:
    हाल ही में कंपनी ने इस स्कूटर की बैटरी का एक ड्रॉप टेस्ट वीडियो भी सोशल नेटवर्किंग साइट 'X' (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर किया था. इस वीडियो में दिखाया गया था कि, एक व्यक्ति स्कूटर में इस्तेमाल की जाने वाली बैटरी को लेकर एक क्रेन पर चढ़ता है. क्रेन के स्लाइडर को 40 फीट की उंचाई तक ले जाने के बाद बैटरी को उपर से नीचे की तरफ गिरा (Drop-Test) दिया जाता है. हैरानी की बात ये है कि, बैटरी इतनी उंचाई से गिरने के बाद के भी बिल्कुल सुरक्षित रहती है.
    इनसे है मुकाबला
    Ather Rizta फैमिली स्कूटर का मुकाबला मार्केट में पहले से मौजूद टीवीएस आईक्यूब, ओला एस1 प्रो, बजाज चेतक जैसे स्कूटर से होता है।
    ather rizta
    ather rikta official
    ather rizta launch date
    ather rizta scooter
    ather rizta teaser
    ather rizta seat
    ather rizta tamil review
    ather rizta review
    ather rizta malayalam
    ather rizta family electric scooter
    ather rizta electric scooter
    ather rizta price
    ather ritza family scooter
    ather rizta launch
  • Авто/МотоАвто/Мото

Комментарии •