कौन से भावों में तथा कैसे ग्रहों से युक्त लग्नेश होता है अत्यंत शुभ फलदायक। देखें पार्ट 446

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 11 окт 2024
  • लग्नेश के अत्यंत शुभ फलदायक योग-
    जिस मनुष्य की जन्म कुंडली में यदि लग्नेश लग्न में स्थित हो या बुध वृहस्पति, शुक्र से युति होकर केन्द्र में स्थित हो या लग्नेश उच्च का हो मित्र के घर में बैठा हो या शुभ गृह में शुभ ग्रहों की दृष्टि हो।
    उपरोक्त इन योगों में से कोई भी योग हो तो ऐसे मनुष्य का राजयोग होता है ऐसी स्थिति में मनुष्य सुन्दर शरीर वाला,पुण्यशाली, परोपकारी, सभी लोगों के द्वारा सम्मानित, अर्थात अत्यंत लोकप्रिय सभी प्रकार की सम्पत्तियों से युक्त तथा अत्यंत ज्ञानवान होता है। ऐसा मनुष्य अत्यंत सुंदर नेत्रों वाला, सर्वोच्च पद प्राप्त करने वाला मन्त्री के समान सुख सुविधाओं से युक्त तथा राजतुल्य सुखों को प्राप्त करने वाला होता है।
    आपसे अनुरोध है कि यदि यह वीडियो अच्छा लगे तो ज्योतिष हिमगिरि चेनल को अवश्य सब्सक्राइब करें। वीडियो को लाइक करें, शेयर करें। नियमित वीडियो देखने वाले सज्जनों का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। वीडियो देखने के लिए बहुत -बहुत धन्यवाद।

Комментарии •