Delhi U17 Football Team Trial Matches for PEFI National Held in June | 25 खिलाड़ियों का चयन किया गया

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 8 фев 2025
  • राजधानी दिल्ली के अटल आदर्श विद्यालय, लोधी रोड पर दिल्ली अंडर 17 बॉयज फुटबॉल टीम का प्रशिक्षण मैच रखा गया, फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया (PEFI) के तत्वावधान में 22 से 28 जून, 2024 तक बर्दवान विश्वविद्यालय, पश्चिम बंगाल में आयोजित होने वाला तीसरा PEFI राष्ट्रीय अंडर-17 फुटबॉल टूर्नामेंट 2024 के लिए दिल्ली टीम ने अपनी तैयारी को मजबूत करने में जुटी है । दिल्ली अंडर-17 टीम के लिए चयन समिति द्वारा 25 बच्चो को चुना गया है, जो 27 अप्रैल, 2024 को अमित कुमार (सचिव, दिल्ली चैप्टर) की अध्यक्षता में आयोजित की गई प्रशिक्षण मैच में हुए थी, कुल 55 खिलाड़ी ट्रायल के लिए आए थे जिसमे से 25 खिलाड़ियों का चयन किया गया। पहला प्रशिक्षण मैच 4 मई, 2024 को और दूसरा प्रशिक्षण मैच 10 मई, 2024 को आयोजित किया गया था। स्क्रीनिंग के बाद, अंतिम फिटनेस शिविर 18 मई, 2024 को आयोजित किया गया था। इसी कड़ी में 28 मई को भी मैच रखा गया, अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष कल्याण चौबे ने कहा कि यह अंडर-17 टूर्नामेंट भारत के लिए अच्छे प्रतिभाशाली खिलाड़ी ला सकता है ।
    टीम के हेड कोच चंदर मोहन गोस्वामी ने बताया कि हम खिलाड़ियों की तैयारी में पूरा जोर लगा रहे है जिसके परिणाम भी बेहतरीन होंगे। बच्चो की फिटनेस ट्रैनर तरुण मेहरा ने बताया कि हम सभी तरह की मेडिकल और फिजिकल फिटनेस पर ध्यान दे रहे है और पूरी टीम को प्रतियोगिता से पहले सही व सटीक डाइट भी दे रहे है। टीम मेंटोर संदीप ढोले (फुटबॉल कोच) ने बताया कि दिल्ली के खिलाड़ियों का बहुत अच्छी क्षमता है और उच्चस्तरीय प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है ।
    टीम मैनेजर अमित कुमार ने कहा कि खिलाड़ी का चयन से लेकर फ़िटनेस, ट्रेनिंग व टूर्नामेंट में ले जाने तक कि जिम्मेदारी हम पूरी निष्ठा से निभा रहे है और खिलाड़ियों का जीत पक्की करने के लिए उनका उत्सवर्धन भी लगातार कर रहे है ।
    डॉ. पीयूष जैन, सचिव, पेफ़ी और भारतीय खेल प्राधिकरण, शासी निकाय के सदस्य और पेफी के अतिरिक्त सचिव और खेलो इंडिया ई-खेल पाठशाला के गवर्निंग बॉडी सदस्य डॉ. चेतन कुमार ने चैंपियनशिप के लिए दिल्ली अंडर-17 फुटबॉल टीम की सराहना की।

Комментарии •