BPSC पेपर लीक होने की सच्चाई CCTV से सामने आई RIGHT4NEWS

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 10 фев 2025
  • उपर्युक्त विषयक संदर्भ में सादर सूचित करना है कि दिनांक-13.12.2024 को बापू परीक्षा केन्द्र, कुम्हरार में बिहार लोक सेवा आयोग, पटना द्वारा आयोजित 70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा के दौरान मुझे वरीय दण्डाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया था।
    परीक्षा की तिथि को सभी प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल ससमय अपने कर्त्तव्य पर उपस्थित थे। सभी परीक्षार्थियों को भी ससमय शांतिपूर्ण ढंग से प्रवेश करा दिया गया। परीक्षा केन्द्र पर प्रश्न-पत्र भी ससमय करीब 10.55 बजे पूर्वा० में जोनल दण्डाधिकारी द्वारा उपलब्ध करा दिया गया।
    विधिवत् तरीके से प्रश्न-पत्र का सील्ड बॉक्स खोलने के पश्चात् प्रत्येक ब्लॉक (ब्लॉक A एवं B) के विभिन्न कमरों में प्रश्न-पत्र एवं ओ०एम०आर० सीट का सील्ड पैकेट उपलब्ध कराया जाने लगा। प्रश्न-पत्र वितरण में 10-15 मिनट विलंब होने पर कुछ परीक्षार्थी, केन्द्राधीक्षक एवं वीक्षकों के यह समझाने के बावजूद कि विलंब के लिए अतिरिक्त समय दिया जाएगा, हंगामा करने लगे। परीक्षार्थियों की आपत्ति इस बिन्दु पर भी थी कि उनके ही कमरे में सील्ड बॉक्स को क्यों नहीं खोला गया ? शोर-गुल सुनकर अन्य कई कमरों के कुछ छात्र भी बाहर निकल आए एवं बुकलेट एवं उपस्थिति पत्रक छीनकर फाड़ने लगे। उनके द्वारा यह अफवाह भी फैलाई जा रही थी कि परीक्षा रद्द हो गई है, जिस कारण कुछ अन्य परीक्षार्थी भी बाहर आ गए तथा बुकलेट एवं OMR सीट लेकर परीक्षा केन्द्र के बाहर परिसर में एकत्रित हो गए। उन्हीं में से एक परीक्षार्थी ने ट्रंक से प्रश्नपत्र का पैकेट लूट लिया और हाथ में लहराते हुए समूह के साथ गेट तोड़कर बाहर निकल गया। परीक्षार्थियों ने कई कमरों में जाकर उपस्थिति पत्रक आदि प्रपत्रों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। इसके बावजूद उपस्थित दण्डाधिकारी एवं पुलिस बल द्वारा स्थिति को नियंत्रित करते हुए शेष परीक्षा को सम्पन्न कराया गया। सूचना प्राप्त होते ही जिला पदाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना भी केन्द्र पर पहुँचे और स्थिति को नियंत्रित किया, अन्यथा भारी तोड़-फोड़ एवं आगजनी कर परीक्षा
    नहीं होने दिया जाता। नियंत्रित परिस्थिति में कुल 5,671 परीक्षार्थी परीक्षा को पूरा किये।
    परीक्षा प्रारंभ होने में विलम्ब निम्न कारणों से हुआ:-
    1. चूँकि परीक्षा भूतल के साथ-साथ सभी पाँचो तलों पर आयोजित की गयी थी, जिसमें हजारों की संख्या में परीक्षार्थी भाग ले रहे थे। विधिवत् तरीके से प्रश्न-पत्र का सील्ड बॉक्स खोलने के पश्चात् क्रमवार तरीके से अभ्यर्थियों को प्रश्न पत्र उपलब्ध कराये जाने लगा। प्रत्येक हॉल में 273 अभ्यर्थियों को बैठने की व्यवस्था थी एवं प्रत्येक स्टील बॉक्स में 192 प्रश्न-पत्र थे, जिसे 16 सील्ड TES Bag (Tamper Evident Security Bag) में रखा गया था एवं प्रत्येक TES Bag में 12 प्रश्न-पत्र थे।

Комментарии •