भारतीय मुग़ल शासकों के द्वारा बनवाई गयी इमारतें। Historical Monuments of India - Hindi - EP#2

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 29 сен 2024
  • भारतीय मुग़ल शासकों के द्वारा बनवाई गयी इमारतें। Historical Monuments of India - Hindi - EP#2
    दोस्तों हमारा हिन्दुस्तान: हमेशा से विशाल और अनेक धर्मों की एकता के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध रहा है. आज भी हमारे देश में, कई ऐसी इमारते और स्मारक मौजूद हैं जो के भारत के गौरवशाली इतिहास की कहानियों को बयां करते हैं. भारत हमेशा से ही अपनी ऐतिहासिक इमारतों और धरोहरों को लेकर दुनियाभर में मशहूर है. तभी तो सदियों से आज तक लाखों विदेशी, पर्यटक यात्री इन्हें देखने और भारत घूमने के लिए आते हैं.क्या लगता है आपको, किसने बनवायीं है ये इमारतें, वो धरोहरें जिनकी गाथाएं तब तक सुनी जायेंगी जब तक धरती पर जीवन का वजूद मौजूद रहेगा. यह इमारतें कोई और नहीं बल्कि भारत देश के भारतीय मुस्लि’म Indian Muslims King, राजाओं द्वारा बनवाई गयीं थीं. वो हमेशा से चाहते थे कि इस देश में कुछ ऐसा हो जिसे सदियों तक लोग याद रखें.भारतीय मुसलमानों द्वारा बनायीं गयी मशहूर इमारतें और स्मारकभारतीय मुसलमानों और शासकों के द्वारा बनवाई गयी इमारतें आज भी अमर हैं. आज तक कोई देश इनकी नक़ल नहीं कर सका है. ताजमहल, लाल क़िला, चार मीनार, क़ुतुब मीनार, इमाम बाड़ा देखने के लिए पर्यटकों का सेलानियों को भारत ही आना पड़ता है. हमारे देश की गंगा-जमुनी तहज़ीब की मिसालें आज भी कायम हैं. जो सदियों से इस प्रथा को हम लोग निभाते आ रहे हैं.आज इस पोस्ट के ज़रिये कुछ ऐसी इमारतों के बारे में आपको बताएँगे जिनका निर्माण मुगलों ने करवाया है. ये एतिहासिक धरोहरें, इमारतें आज भी भारत की जीडीपी बढ़ाने और देश के खज़ाने को भरने में अपना योगदान दे रही हैं. ऐसे कैसे भुला डोज तुम भला इन इमारतों को?.ये सभी इमारतें ऐसी हैं जिनमें से कई को तो दुसरे देशों ने बनाने की कोशिश भी की, लेकिन वो सफल न हो सके. और शायद आगे भी कभी वो ऐसी इमारतों को बनाने में कामयाब न हो सकें, तो चलिए जानते हैं हमारे देश की उन अनमोल धरोहरों को जो भारतीय मुसलमानों द्वारा बनायीं गयीं हैं.ताज महल, आगरादोस्तों ताज महल दुनिया की वो इमारत है, जिसको दुनिया के सात अजूबों [7 Wonder of The Word] में शामिल किया गया है. सारी दुनिया में ताज महल मोहब्बत की निशानी के नाम से जाना जाता है.इसके पीछे ख़ास वजह ये है कि इस ताज महल को मुग़ल बादशाह, शाहजहाँ ने अपनी पत्नी मुमताज़ की याद में बनवाया था. आपको बता दें कि इस ताजमहल के अन्दर बादशाह शाहजहाँ और मुमताज़ बेगम का मकबरा है. यह ताजमहल का मुख्य आकर्षण है.इसको देखने के लिए हजारों पर्यटक हर साल दुनिया भर के देशों से आते हैं, इससे सरकार के खज़ाने में लाखों रुपए की कमाई होती है. साथ ही आगरा में सैलानी आने की वजह से इससे जुड़े हुए हजारों लोगों को रोज़गार मिलता है.लाल क़िला, दिल्लीइस लाल किले को प्रसिद्ध ‘किले ‘ए’ मोअल्ला’ के नाम से भी जाना जता है. यह देश की राजधानी दिल्ली में मौजूद है जो शाहजहाँ का केंद्र बिंदु होने के साथ-साथ उस समय भी राजधानी था. लाल किले को 17 वीं सदी के दौरान बनाया गया था.आपको बता दें कि इस किले का निर्माण उस्ताद अहमद द्वारा सन 1639 में शुरू किया गया था, जो सन 1648 तक जारी रहा. यह किला दुनिया के विशाल महलो में से एक है, जो 2.41 किलोमीटर में फैला हुआ है. वहीँ इस किले में दो मुख्य द्वार भी हैं, जिन को लाहौर गेट और दिल्ली गेट कहा जाता है. जिसे उस्ताद अहमद के शाही परिवार के लिए बनवाया गया था.क़ुतुब मीनार, दिल्लीदिल्ली के क़ुतुब परिसर में मौजूद यह देश की सबसे प्रसिद्ध संरचना है. इसे यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर के रूप में यह देश की सबसे ऊंची मीनार माना गया है.यह इमारत हैदराबाद की खास पहचान मानी जाती है, जिसको मोहम्मद क़ुतुब शाही द्वारा 1591 में बनवाया था. जिस के नाम से साफ जाहिर होता है की इस इमारत में चार टावर यानि की मीनारें है. यह एतिहासिक भव्य ईमारत, प्राचीन काल की वास्तुशिल्प का बेहतरीन नमूना माना जाता है.चार मीनार में चार चमक-धमक वाली मीनारें हैं, जो चार मेहराब से जुड़ी हुई हैं. जो मीनार को सहारा देती हैं. बता दें कि जब क़ुतुब शाही ने गोलकुंडा के स्थान को अपनी नई राजधानी बनाया था, यह उस वक़्त बनवाई गयीं थीं. वाकई यह आज भी हमारे देश के गौरव में चार चाँद लगाती है.Bara Imam Bada, Char Minar, Hindustan, Humayun's Tomb, Jama Masjid, Muslim Ruler, Qutub Minar, Red Fort, Taj Mahal, Taj-ul-Masajid, historical places in india, historical monuments of india, historical places in delhi, जानें देश के इन 10 प्रमुख ऐतिहासिक स्थल और उनसे जुड़ी कहानियों के बारे में जैसे ताज महल, कुतुब मीनार, लाल किला, हुमांयू का मकबरा आदि, world tourism day, world tourism day Monuments, Historical Monuments, Historical Monuments india, Historical Monuments of India, india Famous Historical Monuments, taj mahal, hawa mahal travel-tourism lifestyle, Mughal, Battle of Panipat, Historical building, Panipat, Masjid,मुगल, पानीपत की लड़ाई, ऐतिहासिक इमारत, पानीपत, मसजिद, historical monuments in india,historical places in india,great monuments of india,भारत के ऐतिहासिक स्मारक,भारत के ऐतिहासिक स्थान,ऐतिहासिक स्थान, भारतीय aitihasik mugalo ki imarat, मोनुमेंट्स ऑफ़ इंडिया इन हिंदी, भारत के ऐतिहासिक स्थलों के नाम, भारत के ऐतिहासिक स्मारक, भारत के स्मारक और स्थान, 10 ऐतिहासिक इमारतों के नाम, मुगल कालीन स्थापत्य कला का वर्णन कीजिए, भारतीय स्मारक, मुगलकालीन इमारतों की सूची, historical monuments in india,historical places in india,great monuments of india,भारत के ऐतिहासिक स्मारक,भारत के ऐतिहासिक स्थान,ऐतिहासिक स्थान, Indian fort, fort, historic Fort, India Fort, भारतीय किला, किले, ऐतिहासिक दुर्ग, इंडिया फोर्ट,.

Комментарии • 137