क्रिसमस त्योहार है बुराई पर अच्छाई की जीत का, लेकिन बुराई कहीं बाहर नहीं, मनुष्य के अंदर ही है पाप के रूप में जैसे - गुस्सा, स्वार्थ, लालच, हिंसा, घमंड, जलन, झूठ बोलना, नशा करना, व्यभिचार इत्यादि अगर कोई मनुष्य अपने पापों में ही मर जाए तो वह मरने के बाद स्वर्ग में नहीं जा सकता।😢 इसलिए हमे इन सब पापों से बचाने और अनंत जीवन देने के लिए प्रभु यीशु मसीह † मनुष्य बनकर इस पृथ्वी पर आए!!❤ लेकिन उद्धार(salvation) उसी का होगा जो प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा मांग कर उसे एकमात्र परमेश्वर और उद्धारकर्ता स्वीकार करेगा, और उसके बताए गए मार्ग बाईबल पर चलने का निर्णय लेगा। वह इस पृथ्वी पर शांति पाएगा और मृत्यु के बाद स्वर्ग में अनंत काल का जीवन पाएगा।। यही क्रिसमस का सही संदेश है।
क्रिसमस त्योहार है बुराई पर अच्छाई की जीत का, लेकिन बुराई कहीं बाहर नहीं, मनुष्य के अंदर ही है पाप के रूप में जैसे - गुस्सा, स्वार्थ, लालच, हिंसा, घमंड, जलन, झूठ बोलना, नशा करना, व्यभिचार इत्यादि अगर कोई मनुष्य अपने पापों में ही मर जाए तो वह मरने के बाद स्वर्ग में नहीं जा सकता।😢
इसलिए हमे इन सब पापों से बचाने और अनंत जीवन देने के लिए प्रभु यीशु मसीह † मनुष्य बनकर इस पृथ्वी पर आए!!❤
लेकिन उद्धार(salvation) उसी का होगा जो प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा मांग कर उसे एकमात्र परमेश्वर और उद्धारकर्ता स्वीकार करेगा, और उसके बताए गए मार्ग बाईबल पर चलने का निर्णय लेगा। वह इस पृथ्वी पर शांति पाएगा और मृत्यु के बाद स्वर्ग में अनंत काल का जीवन पाएगा।।
यही क्रिसमस का सही संदेश है।