हे कविवर, हिन्दी साहित्य के मूर्धन्य कवियों और रचनाओं को आपके स्वर में सुनना एक पवित्र सुखद अनुभूति है। अत: सर्वप्रथम आपके इस पुनीत कार्य हेतु हार्दिक धन्यवाद। गुप्त जी के महाकाव्य साकेत को सुनने की उत्कट अभिलाषा है।
हे कविवर मैने कवि कुमार विश्वाश जी का अपने अपने राम एपिसोड को सुना था इसके बाद ऐसा कोई कवि नहीं हुआ जो राम पर इससे अच्छा सुना पाया हो , मुझे आपकी आवाज भी बहुत अच्छी लगती है आप पर मा शारदा का आशीर्वाद है करपा कर के राम पर कुछ ऐसा सुनाइए जो अमर हो जाए ।।
आपके श्रीचरणों में प्रतापगढ़ व प्रयागराज से मेरा सादर प्रणाम 🙏🏻 आपकी गरिमामयी ओजपूर्ण वाणी में "वरदान मागूँगा नहीं" सुनने की पवित्र अभिलाषा है। कृपा करें। 😊
गुरूजी में ऐसी जगह रहता हूं जहा बड़ा शहर नहीं है जिससे किताबे खरीद सकू और हैं भी तो सामान्य ज्ञान की ही किताबे मिलती हैं इसलिए आप जैसे लोग हमे काफी सारा सुना देते हो इसके लिए धन्यवाद आपको भी हिंदी दिवस की दिल की अनंत गहराइयों से बधाई ❤️❤️❤️❤️❤️❤️
हिंदी साहित्य अनमोल मोतियों से परिपूर्ण है। हिंदी की सेवा ही प्रत्येक भारतवासी का कर्तव्य होना चाहिए। ऐसी कविताएँ सुनाइए कि हर व्यक्ति हिंदी की, भारत की गौरव गाथाएँ सुनने-सुनाने लगे।
Kaun kaun sa Kavya sunane ko kahe...sare ek se badhkar ek hai. Aise kavya Jab aapki aawaj ka sparsh paate hai tab ek alag hi mahaul paida kar dete hai. 'Ji' karta hai bas sunte hi rahe. Aapka bahut bahut Dhanyavaad Muntashir ji🙏
Yes Mr Manoj, although I am not frequent with Hindi yet I would love to hear you reciting Nirala’s poem of stone crusher women as I have seen them in action myself…..you read beautifully….thanks from across the miles….
हमारे दसवीं कक्षा के पाठ्यक्रम में शामिल थी .. पंचवटी.. उस उम्र में भी इतनी समझ थी कि हम भावविभोर हो जाते .. इतना सुन्दर वर्णन किया है कवि महोदय ने.. और आप के पढ़ने का अंदाज.. क्या कहें स्कूल के दिनों की यादें ताजा हो गईं
आप तो कहते हो मैथिली जी की लेखनी लेकिन मैं कहता हु की हम बहुत सौभाग्यशाली जो आप को सुनते है। आपकी लेखनी लाखों लेखनी से बहुत सुंदर है। इंडियन आइडल 12 में आपकी उपस्थिति ने मुझे आपका फैन बना दिया।
हिंदी जीवनका अभ्यास हैं जो सरलता से भी सरल यादोका एहसास कराए यह हिंदी की महाशक्ति हैं, जो सबके हृदय में जन्म से जानने वाली सुंदर भाषा हे, हमारे देशके सभी बहुवाचक वचन वाचक इसे सार्थक सत्य से मानते हैं, हमारे माननीय प्रधानमंत्री उपयुक्त वचन बोलते हैं, जो सहायक हैं, मनोज सर आपके कथन भी सहायक हैं,
मनोज जी ! आपकी प्रखर ओजस्वी वाणी से सम्पूर्ण हिन्दी जगत गौरवान्वित है.मां शारदे आपकी कंठ में विराजती हैं. बस ऐसे ही आप हमारे ज्ञान में संवर्धन करते रहें.
Hariod ji ki priyapraywas ...plz 🙏🙏 Aap jab khani sunate h toh patra jivant ho ut tay h ! Main lucky hu ki hindi mera subject h ! Jo aap ka bhi h aur hame aap jaise Great teacher mile !
हृदय भाव विव्हल हो उठा 👌🏼👌🏼👌🏼👌🏼अति सुंदर प्रस्तुति! आपसे परिचय “ज़िंदगी with ऋचा” के द्वारा हुआ🙏🏼🙏🏼”तेरी मिट्टी “सुना था...दिल रो उठता था सुनकर पर रचेयता का नाम ना पता था....ईश्वर आपको निरंतर रचनात्मक अभिव्यक्ति का आशीर्वाद यूँ ही प्रदान करते रहें 🙌🏼🙌🏼🙌🏼🙌🏼🙌🏼❤️
श्रीमान मनोज जी आपको मेरा नतमस्तक प्रणाम, मां हिंदी को इस प्रकार से प्रोत्साहित करने और इसे इसकी खोई हुई ख्याति को पुनः वापिस लाने में आपका प्रयास अनमोल है, इसी प्रकार से हिंदी मां को सम्मान दिलाते रहिए, हर भारतीय आपके साथ है।
You are absolutely right in your initial observations. I will appreciate if you can bring poets from Awadhi and Bhojpuri ( not of the present genere) on this platform. It would be great service to mother languages of Hindi. You will agree that some of the feelings are only conveyed in these mother languages. Nevertheless you are doing a great service to India through your medium of proficiency. God bless you
Continuing....... You have taken me back 60 years . But let me come to the present .The nation needs you to write and render it in music .Rastra prerana songs for the generation to come . I am simply fired by "mere miti mein" every night ,with tears , I listen to it.Keep going Let Maa Bharti always bless you.
Sir, I like very much your style of expression in hindi literature while describing especially Rashmirathi poem written by the great poet Ramdhari singh Dinkar. I like & love Rashmirathi as like as I love myself. So I request you please let us enjoy such happiness once again from your sweet voice. Thanks a lot to you. Regards, SUBAL CHANDRA DAS.
प्रणाम आपको माँ हिन्दी को इतना सवाँरने के हेतु।यह कविता हमारी स्कूल की हिन्दी विषय की काव्य माधुरी में सम्मिलित थी और , चारु चंद्र चंचल का यमक अलंकार पर आधारित यह कविता अब तक याद आती है।आपसे अनुरोध है की मैथली शरण गुप्त का काव्य यशोधरा का वह प्रसंग जब सिद्धार्थ महल से जाते हैं, भाग रहा है, सुना दें? आभार।
विश्व हिंदी दिवस कि हार्दिक बधाई 🙏 मेरी इच्छा है कि आप हमें ये काब्य ज़रूर सुनाए। 1) परशुराम की प्रतीक्षा 2) कामायनी 3) पंचवटी 4) उर्मिला 5) साकेत 6) उर्वशी * रस्मिरथी के लिए आपको कोटि कोटि धन्यवाद 🙏
Shri Manoj ji Apka koti koti dhahanyavad Hey Prabhu Aapne MERI bhakti roopi Bel ko aisa Amrit pila Diya hai jisse wo or BHI majbut ho gai hai ! Mai Aapke dwara har wo dharmik Granth Ka Amrit pan Karna Chahta hu Jo ram or Krishna se Jude ho Please apna sath dena
चिरंजीव अनुज मनोज अपने अनूठे शब्द विन्यास एवं विलक्षण प्रतिभा से नई काव्यमय राम-कथा ( वाल्मीकि से रामचरितमानस एवं कदम्ब आदि के संदर्भ लेकर) रचें तथा प्रस्तुत करें। रामकथा अमृत है,अमरत्व प्रदान करती है।आपके स्वस्थ,सुखी,समुन्नत एवं सुरक्षित उज्ज्वल भविष्य हेतु माँ गायत्री एवं परमपूज्य गुरुदेव से प्रार्थना।
बहुत बेकार आदत हो गयी है जब तक सोते समय आपकी आवाज में रश्मीरथी नही सुनता नींद ही नही आती।। आपकी आवाज इतनी मधुर है कि सुनते सुनते कब नींद आ जाती है पता ही नही चलता।।
प्रणाम सर, मैं मां हिन्दी का अनन्य भक्त हूं। मैं मिथिलांचल का पुत्र हूं,मैं पूर्ण विश्वास से कहना चाहता हूं कि मेरे बाबा विद्यापति के मैथिली, अवहट और संस्कृत के सारे रचनाओं को आप अपने मुखवाणी से फिर जीवंत कर देंगे । धन्यवाद,🙏
Sir, आप को सुनते हुए इतना अच्छा लगता है कि बस सुनते ही रहें... आप की वाणी इतनी ओजस्वी है कि वीर रस की कविताएं जीवंत हो उठती हैं... Sir, आप ऐसे ही videos बनाते रहिये👌👌🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏...
I wanna hear 'Nar ho na nirash karo man ko' from u .... It's a very Inspirational poem I have ever heard. I read it several times but the way u r performing poetry is incredible so plzzzz make a video on this poetry... Plzzzzz plzzzzzz
भाई मनोज मुन्तशिर जी मैं हिन्दी भाषा का अनन्य प्रेमी हूँ मुझे महाभारत ग्रंथ से बहुत प्रेम है । मैं आपकी वाणी से पंडित रामनरेश की "पथिक" सुनना चाहता हूँ।
मेरे राम से सबसे ज्यादा प्रेम करने वाले लक्ष्मण जी 🙏 14 वर्ष सोए नही, 14 वर्ष कभी भूखे रहे 🙏🙏🙏 नमन हैं प्रभु जी
मनोज भाई, देवभूमि उत्तराखंड से सादर प्रणाम।
आज पुनः यह कविता आपके मुखारबिंब से सुनकर में प्रसन्नता से अपने अश्रु ना रोक पाया।
धन्य हो🙏
Beautiful poem
Very well recited
The spirit of the poem well brought out
हे कविवर, हिन्दी साहित्य के मूर्धन्य कवियों और रचनाओं को आपके स्वर में सुनना एक पवित्र सुखद अनुभूति है। अत: सर्वप्रथम आपके इस पुनीत कार्य हेतु हार्दिक धन्यवाद।
गुप्त जी के महाकाव्य साकेत को सुनने की उत्कट अभिलाषा है।
हे कविवर मैने कवि कुमार विश्वाश जी का अपने अपने राम एपिसोड को सुना था इसके बाद ऐसा कोई कवि नहीं हुआ जो राम पर इससे अच्छा सुना पाया हो , मुझे आपकी आवाज भी बहुत अच्छी लगती है आप पर मा शारदा का आशीर्वाद है करपा कर के राम पर कुछ ऐसा सुनाइए जो अमर हो जाए ।।
आप नए भारत मे जोश भर रहे हो,हमे हमारे कवियों को पढ कर मन प्रफुल्लित हो जाता है
आपके श्रीचरणों में प्रतापगढ़ व प्रयागराज से मेरा सादर प्रणाम 🙏🏻
आपकी गरिमामयी ओजपूर्ण वाणी में "वरदान मागूँगा नहीं" सुनने की पवित्र अभिलाषा है।
कृपा करें। 😊
मनोज जी आप का कविता पाठन उत्तम है ।वीर रस से ओतप्रोत पंडित श्याम नारायण पांडेय रचित। “हल्दीघाटी” का पाठ आपके मुखारविंद से सुनने के लिए अधीर हूँ।🙏🙏🙏
हल्दीघाटी
Chetak ki veerta 🙏🏻
Ramnath Dinkarji
Aa
गुरूजी में ऐसी जगह रहता हूं जहा बड़ा शहर नहीं है जिससे किताबे खरीद सकू
और हैं भी तो सामान्य ज्ञान की ही किताबे मिलती हैं
इसलिए आप जैसे लोग हमे काफी सारा सुना देते हो
इसके लिए धन्यवाद
आपको भी हिंदी दिवस की दिल की अनंत गहराइयों से बधाई ❤️❤️❤️❤️❤️❤️
हिंदी साहित्य अनमोल मोतियों से परिपूर्ण है। हिंदी की सेवा ही प्रत्येक भारतवासी का कर्तव्य होना चाहिए। ऐसी कविताएँ सुनाइए कि हर व्यक्ति हिंदी की, भारत की गौरव गाथाएँ सुनने-सुनाने लगे।
Kaun kaun sa Kavya sunane ko kahe...sare ek se badhkar ek hai. Aise kavya Jab aapki aawaj ka sparsh paate hai tab ek alag hi mahaul paida kar dete hai. 'Ji' karta hai bas sunte hi rahe.
Aapka bahut bahut Dhanyavaad Muntashir ji🙏
गुरु जी हम किसी खास कवि के नहीं, पूरे हिंदी के है। आप हमेशा कुछ ऎसा सुनाइए जो दिल तक पहुंचे। चाहे लेखक या कवि कोई भी हो 🙏
Yes Mr Manoj, although I am not frequent with Hindi yet I would love to hear you reciting Nirala’s poem of stone crusher women as I have seen them in action myself…..you read beautifully….thanks from across the miles….
Vah todti pathar ❤
हमारे दसवीं कक्षा के पाठ्यक्रम में शामिल थी .. पंचवटी..
उस उम्र में भी इतनी समझ थी कि हम भावविभोर हो जाते .. इतना सुन्दर वर्णन किया है कवि महोदय ने..
और आप के पढ़ने का अंदाज.. क्या कहें
स्कूल के दिनों की यादें ताजा हो गईं
"Teeno lok ki laxami ne aaj kuti ye apnayi hai" ye meri favourite line thi
मिथला की धरती से मैं आपको प्रणाम करता हूँ।🙏🙏🙏
विश्व हिन्दी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।💖💖💖
महावेवी वर्मा जी की.... सर् 💕
आप जो सुनाएंगे ,सनातन संस्कृति का भला होगा।सब सुनने की इच्छा है क्योंकि आपके जैसा कोई सुनाए तो साधारण लेख भी असाधारण हो जाते हैं।
श्री मनोज जी, हमारा हिन्दी साहित्य विशाल है।
आप स्वयं ही महान कवियों की उपयुक्त रचनाएँ देते रहे।
आपके इस पुनीत प्रयास के लिए ह्दय से नमन व आभार।
मनोज जी अद्वैत कुमार द्विवेदी का प्रणाम।
आपने लुप्त होती इन महान कवियों की मिठास को पुनः घोलदी आपका धन्यवाद।
हाई स्कूल के कोर्स में ये कविता रहने के कारण मुझे पूरा याद था । आज फिर वो समय याद आ गया । धन्य हैं गुप्त जी ।
आप तो कहते हो मैथिली जी की लेखनी लेकिन मैं कहता हु की हम बहुत सौभाग्यशाली जो आप को सुनते है। आपकी लेखनी लाखों लेखनी से बहुत सुंदर है। इंडियन आइडल 12 में आपकी उपस्थिति ने मुझे आपका फैन बना दिया।
जितना महान काम हिंदी साहित्य के कवियों और लेखकों ने किया है उतना ही अच्छा काम आप कर रहे हो मनोज जी।
हिंदी जीवनका अभ्यास हैं जो सरलता से भी सरल यादोका एहसास कराए यह हिंदी की महाशक्ति हैं, जो सबके हृदय में जन्म से जानने वाली सुंदर भाषा हे, हमारे देशके सभी बहुवाचक वचन वाचक इसे सार्थक सत्य से मानते हैं, हमारे माननीय प्रधानमंत्री उपयुक्त वचन बोलते हैं, जो सहायक हैं,
मनोज सर आपके कथन भी सहायक हैं,
मनोज भाई आप लाखो युवाओ की प्रेरणा है , आपसे अनुरोध है कि आप इसी तरह अच्छे साहित्य काव्य को नई पीढ़ी तक पहुँचाए जय माँ भारती
मुझे बस आपको सुनना है...चाहे किन्ही की भी सुनाए...मनोज भैया आप बहुत शानदार हो
apki videos ko dekh ke hindi ke mahan writers ke bare me pata chal raha hai aur interest jag raha hai unko padhne ka
कामायनी - जयशंकर प्रसाद ❤️🙏
han kamayani bhi
कामायनी
कामायनी
धन्यवाद सर जी आप हम लोगों के हिन्दी के इन महान कवियों के रचनाओं से रुबरु करते हैं।
आज पुनः पंचवटी पर आप के मुखारविंद से कविता सुनने कर बहुत अच्छा लगा दूसरा भाग नहीं मिल सका है
हम जैसे हिंदी मीडियम वालों के लिए तो ये कविताएं मधुशाला है
सर ये मुझे सुनकर बहुत अच्छा लगा की जैसे मेरे सारे नाकारात्मक चिज समाप्त हो गये। सर आपको लाख लाख़ धन्यवाद।
क्या कहूँ
क्या लिखूं
सोचने पर भी शब्द नही मिल रहे
धन्य है वह महान कवि
धन्य है आप
भैया, एक बार गोश्वामी तुलसीदास जी की रामचरित मानस के कुछ वीडियो भनाइये 🙏🙏🙏🙏🙏🙏
Mahadevi verma.... Ki kavitaye
Bilkul Shree Ramcharitmanas bhi sunaie
बहुत अच्छा रामायण जी के ऊपर तो अति उत्तम
सर गुनाहों का देवता लेकर आईये
हम पढ़ चुके है लेकिन आपकी वाणी से सुनना चाहता हूँ
मनोज जी ! आपकी प्रखर ओजस्वी वाणी से सम्पूर्ण हिन्दी जगत गौरवान्वित है.मां शारदे आपकी कंठ में विराजती हैं. बस ऐसे ही आप हमारे ज्ञान में संवर्धन करते रहें.
माँ पर आपके द्वारा लिखी गई कविता
.. आपको सादर प्रणाम... सुरेंद्र मौर्य, रायबरेली...
सूर्यकान्त त्रिपाठी 'निराला' जी की एक अद्भुत रचना 'सरोज स्मृति'.....
A
Hariod ji ki priyapraywas ...plz 🙏🙏 Aap jab khani sunate h toh patra jivant ho ut tay h ! Main lucky hu ki hindi mera subject h ! Jo aap ka bhi h aur hame aap jaise Great teacher mile !
हृदय भाव विव्हल हो उठा 👌🏼👌🏼👌🏼👌🏼अति सुंदर प्रस्तुति! आपसे परिचय “ज़िंदगी with ऋचा” के द्वारा हुआ🙏🏼🙏🏼”तेरी मिट्टी “सुना था...दिल रो उठता था सुनकर पर रचेयता का नाम ना पता था....ईश्वर आपको निरंतर रचनात्मक अभिव्यक्ति का आशीर्वाद यूँ ही प्रदान करते रहें 🙌🏼🙌🏼🙌🏼🙌🏼🙌🏼❤️
"कुरुक्षेत्र" के माध्यम से एक बार फिर से राष्ट्रकवि से मिलने का अवसर प्रदान करें 🙏
मन्नू तुम जो भी सुना दो वो हमारे मन को छू ही लेता है हमें तो बस सुनना बस सुनना तुम बस बोलते रहो और हमें भाव विभोर करते रहो
Sir, would like to listen
"साकेत" and "जयद्रथ वध"....... In your voice......So, plzz make episodes on these masterpieces also 🙏
सर! पंचवटी का काव्य पाठ आपकी आवाज में सुनकर आनंद आ गया । सादर आभार सर!🙏🙏
श्रीमान मनोज जी आपको मेरा नतमस्तक प्रणाम, मां हिंदी को इस प्रकार से प्रोत्साहित करने और इसे इसकी खोई हुई ख्याति को पुनः वापिस लाने में आपका प्रयास अनमोल है, इसी प्रकार से हिंदी मां को सम्मान दिलाते रहिए, हर भारतीय आपके साथ है।
You are absolutely right in your initial observations. I will appreciate if you can bring poets from Awadhi and Bhojpuri ( not of the present genere) on this platform. It would be great service to mother languages of Hindi. You will agree that some of the feelings are only conveyed in these mother languages. Nevertheless you are doing a great service to India through your medium of proficiency. God bless you
एक बार साकेत का वह भाग आपसे सुनने का मन है जहा उर्मिला को पहली बार परिचित करवाया गया है।।👏👏
Continuing.......
You have taken me back 60 years . But let me come to the present .The nation needs you to write and render it in music .Rastra prerana songs for the generation to come . I am simply fired by "mere miti mein" every night ,with tears , I listen to it.Keep going Let Maa Bharti always bless you.
Ek hi toh dil h kitne baar jetoge sir..At last sarg of Rashmirathi i really jus went off my head..
Sir devdas
"वो तोड़ती पत्थर" - सूर्यकांत त्रिपाठी निराला
👍
Bhut khub vani sir
Kshudito pasan.
Vo todti pathar
Vo todati pather allahabad ke path pe
Thanks sir! Bahut samay ke bad aaj fir me hindi kaviyo se rubaru hui.Aap ki kavita pathan ne muje aapane school teacher ki yad dila di
आपके द्वारा प्रसाद की "कामायनी" सुनकर हम धन्य हो जाएंगे।
👍
'कुरुक्षेत्र' पर एपीसोड्स बनाये।
बहोत सुंदर कविता पठन और कविता का क्या कहना शब्द नही मिलेंगे गौरवार्थ.
बहुत सुंदर सर !
कामायनी ( श्रद्धा और इड़ा सर्ग ) , जय शंकर प्रसाद
Manoj ji, the more I hear you recite the poems, I am reminded of Atal ji. God bless you.
Sir,
I like very much your style of expression in hindi literature while describing especially Rashmirathi poem written by the great poet Ramdhari singh Dinkar. I like & love Rashmirathi as like as I love myself. So I request you please let us enjoy such happiness once again from your sweet voice. Thanks a lot to you. Regards,
SUBAL CHANDRA DAS.
जिस पापी को गुढ़ नहीं गोत्र प्यारा है
समझो उसने ही हमें मारा है।।
"Parasuram ki pratigya"
Pratiksha
“समर शेष है, नहीं पाप का भागी केवल व्याध,
जो तटस्थ हैं, समय लिखेगा उनका भी अपराध” ― Ramdhari Singh ‘Dinkar’
Tu urdu ka ghar wapsi ho gyi kya
@@sumitjai3022 andhbhakt gandu
@@sumitjai3022 ky chutiyapa h bhai bhasa kisi ki nhi yah apni sankriti h
Hm aaj alag alag maywalmbi h lekin sbke purvaj ek h
"समर शेष हैं, नहीं पाप का भागी केवल व्याध,
जो तटस्थ हैं, समय लिखेगा उनका भी अपराध "
_ रामधारी सिंह दिनकर
प्रणाम आपको माँ हिन्दी को इतना सवाँरने के हेतु।यह कविता हमारी स्कूल की हिन्दी विषय की काव्य माधुरी में सम्मिलित थी और , चारु चंद्र चंचल का यमक अलंकार पर आधारित यह कविता अब तक याद आती है।आपसे अनुरोध है की मैथली शरण गुप्त का काव्य यशोधरा का वह प्रसंग जब सिद्धार्थ महल से जाते हैं, भाग रहा है, सुना दें? आभार।
विश्व हिंदी दिवस कि हार्दिक बधाई 🙏
मेरी इच्छा है कि आप हमें ये काब्य ज़रूर सुनाए।
1) परशुराम की प्रतीक्षा
2) कामायनी
3) पंचवटी
4) उर्मिला
5) साकेत
6) उर्वशी
* रस्मिरथी के लिए आपको कोटि कोटि धन्यवाद 🙏
परीक्छापयोगी रचनाएं आपको अर्थ सहित हमारे चैनल पर मिल जायेंगी जैसे साकेत का नवम् सर्ग
Please make available Giridhar ki kundalia if you can
@@sushilkumar-jn8lh किस प्रतियोगी परीक्छा के सिलेबस में हैं अवश्य बताइए
Kya @manojmuntashirshukla sir bhul gye
"जयद्रथ वध" मैथिली शरण गुप्त 🙏🏻
Shri Manoj ji
Apka koti koti dhahanyavad
Hey Prabhu Aapne MERI bhakti roopi Bel ko aisa Amrit pila Diya hai jisse wo or BHI majbut ho gai hai !
Mai Aapke dwara har wo dharmik Granth Ka Amrit pan Karna Chahta hu Jo ram or Krishna se Jude ho
Please apna sath dena
आंसू :-
जयशंकर प्रसाद जी की।
A LOVER FROM AYODHYA.👋 MANOJ SIR.
Thanks. It has been a pleasure to hear this poem after 50 years in your powerful voice.
यदि गुप्त जी की लिखी हुई "यशोधरा" को आप की आवाज में सुनने का मौका मिले तो क्या बात हो!!!!
I think the background music made your recitation more Beautiful.
चिरंजीव अनुज मनोज
अपने अनूठे शब्द विन्यास एवं विलक्षण प्रतिभा से नई काव्यमय राम-कथा ( वाल्मीकि से रामचरितमानस एवं कदम्ब आदि के संदर्भ लेकर) रचें तथा प्रस्तुत करें।
रामकथा अमृत है,अमरत्व प्रदान करती है।आपके स्वस्थ,सुखी,समुन्नत एवं सुरक्षित उज्ज्वल भविष्य हेतु माँ गायत्री एवं परमपूज्य गुरुदेव से प्रार्थना।
बहुत बेकार आदत हो गयी है जब तक सोते समय आपकी आवाज में रश्मीरथी नही सुनता नींद ही नही आती।। आपकी आवाज इतनी मधुर है कि सुनते सुनते कब नींद आ जाती है पता ही नही चलता।।
Sme problem brother😂❤
सूर्यकांत त्रिपाठी"निराला" जी की अमर कृति सरोज स्मृति ।।🙏🙏
han han ye bhi
@@shriharidasimadhuridasishr4918 g sukriya
प्रणाम सर,
मैं मां हिन्दी का अनन्य भक्त हूं।
मैं मिथिलांचल का पुत्र हूं,मैं पूर्ण विश्वास से कहना चाहता हूं कि मेरे बाबा विद्यापति के मैथिली, अवहट और संस्कृत के सारे रचनाओं को आप अपने मुखवाणी से फिर जीवंत कर देंगे । धन्यवाद,🙏
साये में धूप - दुष्यंत की अमर कविताएं पढ़े 💐💐👍👍
After a long time I heard Panchwati. Your presentation is also great.
Man gadagad ho jada hai apki ye kavitayen our panktiya sunkar 🙏🙏🙏🙏
You are an inspirational personality of my life Saheb
जय शंकर प्रसाद की "आंसू"
अज्ञेय की "असाध्य वीणा"🙏
अग्येय की असाध्य वीणा हमारे चैनल पर उपलब्ध है साथ ही अन्य प्रतियोगी परीक्छापयोगी सामग्री भी , प्लेलिस्ट चैक कीजिए
@@hindinetshala7683 जय सत्य सनातन धर्म🙏🚩🚩
मेरे राम🙏 मेरे महादेव🙏
Sir, आप को सुनते हुए इतना अच्छा लगता है कि बस सुनते ही रहें... आप की वाणी इतनी ओजस्वी है कि वीर रस की कविताएं जीवंत हो उठती हैं... Sir, आप ऐसे ही videos बनाते रहिये👌👌🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏...
पंचवटी का इंतज़ार था ❤
Yes
I wanna hear 'Nar ho na nirash karo man ko' from u ....
It's a very Inspirational poem I have ever heard. I read it several times but the way u r performing poetry is incredible so plzzzz make a video on this poetry...
Plzzzzz plzzzzzz
हम नई पीढ़ी को जब हमारा इतिहास बताया जाता है तो बहुत अच्छा लगता है हम वह सब कुछ सुनना चाहते हैं जो हमसे अभी तक वंचित रखा गया
नागार्जुन विरचित "कालिदास सच सच बतलाना" और "बादल को घिरते देखा है"
महादेवी वर्मा, सूर्यकांत त्रिपाठी निराला, धर्मवीर भारती, अज्ञेय
Hindi bahut hi sunder bhansha , or Hum kitne bhagwan hain jo humne Bharat mein janm liya or hum hind bhashi hain.
"राम की शक्ति पूजा'' - निराला
Saroj asmrit-pant
Aapne sahi kaha
Lali bad ka megh boot sunna he
@@anudhaagarwal nahi
बीबी
मैथिलीशरण गुप्त जी की जीवित रचना साकेत ज़रूर प्रस्तुत कीजिए एक बार🙏🏻🙏🏻
ji saket bhi
साकेत को प्रस्तुत कीजिये
साकेत
Saket.... Plzz.. 🙏
Sir Saket please
प्रिय-प्रवास भी अत्यंत सरस है!
भाई मनोज मुन्तशिर जी मैं हिन्दी भाषा का अनन्य प्रेमी हूँ मुझे महाभारत ग्रंथ से बहुत प्रेम है । मैं आपकी वाणी से पंडित रामनरेश की "पथिक" सुनना चाहता हूँ।
Bachpan me padha tha Pathik... Dobara padhoonga aur aapke liye waachan bhi karoonga. Waada.
Hi
मानव🤗🤗 जब ज़ोर लगाता है😯😯
पत्थर पानी बन जाता है❤️
best line of 20th century ❤️
Pranam sir thanku meri aankhon me.aanshu aa jate h sir
सर आपके द्वारा "रामधारी सिंह दिनकर जी की रचना उर्वशी" का पाठन सुनने की आकांक्षा में जाहिर करती हूँ 😊कृपया इस पर वीडियो अवश्य बनाये,...... धन्यवाद 🙏🙂
राम धारी सिहें दिनकर
🙏👍
I feel like I can listen you forever.
So engaging and honest
Aisa hai Manoj babu Maine sabhi poets ki kavita padha ab yaad nahi became old
Excellent! Hats off to the great poet Maithilisharnji & Manoji for such an effective recitation.
Sir, I love all your videos
Plz, after filming this Panchvati ,make videos about Kuruchhetra
सर आप जो भी सुनाये हैं अभी तक सब अच्छा है। उम्मीद है आगे भी इसी तरह अच्छा ही सुनायें🙏🙏🙏
Manoj ji aap bahut apne se lagte hain , sampoorna Ramayan kariye🙏
"रश्मिरथी" कृष्ण की चेतावनी,
अति सुन्दर, शब्द नहीं अपनी feelings व्यक्त कर सकें ।Just goosebumps!!🙏🙏🙏🙏🌻🌺🌻🌺🌻🌺
महादेवी वर्मा को और सुमित्रा नंदन पंत जी को सुनना चाहते है 🙏🙏🙏
÷मिथिला पूरी का ( मैथिली भाषा ) में कोई भी एक कविता सुना दीजिए सर 🙏 जो आपका मन हो।।।❤️
Incredible work Don By You Sir❤️❤️🙏
Charu chandr ki chanchal kirne meri favourite poem hai ❤👍
Manoj Sir, I am still waiting for a series on "Gunahon ka Devta".