Manu Vaishali का गीत सुन रोने लगे श्रोता l Red FM I The Kavi Collective

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 15 янв 2025

Комментарии • 887

  • @karuneshkumar2347
    @karuneshkumar2347 11 месяцев назад +90

    अद्भुत!!!!! आज जहां हास्य कविता के नाम पर ओछी कविता का फैशन चल रहा है, वहां आपकी कविता में भाषा की उत्कृष्टता, लालित्य एवं प्रस्तुति का अनुपम जोड़ हैं!!! आपको बहुत बहुत शुभकामनाएं!!!!

  • @janardantiwari8191
    @janardantiwari8191 10 месяцев назад +65

    मनु वैशाली की रचना अत्यंत सुन्दर
    माँ सरस्वती अपनी कृपा तुम पर हमेशा
    बनाये रक्खें.

  • @kundanverma2753
    @kundanverma2753 11 месяцев назад +134

    बहुत उत्तम,
    भाषा - शैली , पठन - पाठन ।।
    मनमोहक गीत ।।।

  • @AKARSHANDUBEY
    @AKARSHANDUBEY 6 месяцев назад +115

    आज के हिंदी विद्यार्थियों को इस बिटिया की कविता पर शोध करना चाहिए। इतनी उत्तम रचना शब्द शब्द सरल किन्तु कितने गहराई रखते हैं अपने आप में।

  • @shashiverma7140
    @shashiverma7140 10 месяцев назад +57

    मनु वैशालीजी,आपकी उत्कृष्ट भाषा शैली,शब्द चयन एवम काव्यात्मकता मन को छू लेने वाली है ।उत्तम भविष्य के लिए बहुत सारी शुभकामनाएं। आज के परिवैश मैं हिंदी आप जैसी कवित्री पाकर धन्य होगी।नमन

  • @maharajsingh394
    @maharajsingh394 11 месяцев назад +73

    बहुत सुंदर बेटा ईश्वर तुम्हें मुबारक बुलंदियों तक पहुंचाए एक एक अच्छर, शब्द,अनुप्रास, व्याकरण सब कुछ इस्तरीके से इतना सुंदर सुनाया वाह!

  • @sunildwivedi5927
    @sunildwivedi5927 10 месяцев назад +164

    आज के हिंदी विद्यार्थियों को इस बिटिया की कविता पर शोध करना चाहिए l इतनी उत्तम रचना शब्द शब्द सरल किन्तु कितने गहराई

  • @engineerofemotions1183
    @engineerofemotions1183 11 месяцев назад +24

    कुमार विश्वास सर के लिए.....
    आपके प्रेम की अभिव्यक्ति से मुझे हिम्मत मिली थी अपने प्रेम और विरह की पीड़ा को कागज पर उतारने की, और अब आपके अपने अपने राम और आध्यात्म के सफर को सुनकर मुझे असीम शांति का अनुभव होता हैं....मुझे आशीर्वाद दीजिए कि मैं भी अपने प्रेम के कुछ गीत गजल गुनगुना पाऊं और खुद से मिलने का सफर तय करूं.....मुझे हमेशा इक जुड़ाव महसूस होता हैं आपके व्यक्तित्व और आपकी वाकपटुता से....भगवान आपको लंबी उमर और मानसिक शांति दे😊

  • @gunjagupta1171
    @gunjagupta1171 11 месяцев назад +76

    हर कोई कुमार विश्वास नहीं बन सकता।यूंही नही उन्हें युग कवि का नाम मिला है।वास्तव में इन्होंने जाने कितनी भटकती प्रतिभाओं को उचित स्थान और सम्मान दिया है।
    आप मेरे आदर्श कवि है।

  • @jyotsnaawasthi1774
    @jyotsnaawasthi1774 10 месяцев назад +87

    कितनी सादगी व सरलता से इतनी अच्छी कविता पढ़ी बिटिया। तुम्हें वो तुम्हारे मां पिताजी को खूब सारी बधाई।

  • @31parisingh19
    @31parisingh19 3 месяца назад +11

    गीत गानो कीर्तन में
    आरती में आचमन में
    ध्यानवर्त पूजन हवन में
    मंत्र श्लोकों में भजन में
    एक ही वरदान मांगा
    प्रेम का यह दान मांगा
    पर प्रबल है भाग्य के फल
    है विफल सब साधनाएं
    हो विधानों को बधाई
    है हमे शुभकामनाएं
    हो विधानों को बधाई
    है हमे शुभकामनाएं
    कि चूम दर मंदिर शिवालय
    नद नदी सिक्के उछाले
    चूम दर मंदिर शिवालय
    नद नदी सिक्के उछाले
    पाठ जप तप कर के हारे
    कर लिए उपवास सारे
    मन्नतों के बांध धागे
    काश कोई पुण्य जागे
    के सुनी जाए कहीं तो
    अनसुनी सब प्रार्थनाएं
    हो विधानों को बधाई
    है हमे शुभकामनाएं
    ज्ञान के प्रवचन विफल है
    प्राण ले के प्रण अटल है
    ज्ञान के प्रवचन विफल है
    प्राण ले के प्रण अटल है
    जीत का हठ योग साधे
    प्रश्न है अंतस में आधे
    क्यों नहीं तुम भाग्य मेरे
    क्या नहीं मैं योग्य तेरे
    पूर्ण हो किस विधि कहो तुम
    ये मनोरथ कामनाएं
    हो विधानों को बधाई
    है हमे शुभकामनाएं

  • @noormohammad3962
    @noormohammad3962 10 месяцев назад +26

    दिल धो देने वाली कविता,ऐसे कोमल मर्मस्पर्षी काव्य की आज के भारत मे बङी आवश्यकता है

  • @premchandjoshi4044
    @premchandjoshi4044 11 месяцев назад +21

    आवाज के साथ साथ गायन की लय अद्भुत है। जौहरी है कुमार विश्वास, तराश कर हिरे को विश्वास है कोहिनूर अवश्य बना देगें

  • @sudhirgoyal6758
    @sudhirgoyal6758 11 месяцев назад +76

    सुपर इस बिटिया का गीत
    कोटि कोटि प्रणाम लेखनी को

  • @dpandey1331
    @dpandey1331 11 месяцев назад +53

    बिटिया ने मन मोह लिया ।मैं क्या बोलु ? बिटिया को मेरा ढेर सारा प्यार तथा शुभ कामनाएँ ।जय हो भारत की बेटी

  • @sunilmamgain2150
    @sunilmamgain2150 9 месяцев назад +8

    बहुत सुन्दर संस्कार दिए हैं दादी -बाबा ने
    माता पिता जी
    विश्वास जी कहते हैं कि जब कोई व्यक्ति या बच्चे जब अपने गांव से या शहर से कहीं दूसरी जगह जातें हैं तो बह अकेला नहीं जाता उस के साथ पूरा गांव होता है पुरा शहर होता है
    इस बिटिया ने कुमार विश्वास जी को सच साबित कर दिया। बहुत बहुत शुभकामनाएं आशीर्वाद

  • @meelaankhohar3849
    @meelaankhohar3849 10 месяцев назад +126

    कुमार जी के साथ , और बाद भी चमकेगी मनू, कुमार जी तो युगकवी है ही, उनकी सोच भी युग प्रवर्तक है, मेरा समय जा रहा है कहना उन को बहुत उंचा उठाता है

  • @nareshsuman3479
    @nareshsuman3479 11 месяцев назад +90

    मनु वैशाली के काव्य पाठ ने सच मे दिल छु लिया। माँ सरस्वती के आशीर्वाद से आपकी लेखनी बुलंदियों को छुये। ✍️❤😊💯

  • @abhijeetvgk2767
    @abhijeetvgk2767 11 месяцев назад +41

    वाह वाह .. मन मोह लिया आपकी कविताओं ने और आपकी अंदाज ने।

  • @omprakashchaudhary7329
    @omprakashchaudhary7329 10 месяцев назад +35

    मनु वैशाली को अशेष शुभकामनाएं।बहुत ही मधुर वाणी,उससे भी सुंदर शब्द

  • @KavisandeepSararti
    @KavisandeepSararti 10 месяцев назад +12

    वाह वाह वाह मनु वैशाली को सुनकर लग रहा है भारत में साहित्य का स्तर आज भी सर्वश्रेष्ठ है

  • @shailmishra4398
    @shailmishra4398 10 месяцев назад +55

    आज के शोरगुल में एक सकून की आवाज है वैशाली। वाग्देवी की साक्षात कृपा है। हर कविता और प्रस्तुति के साथ क्व्य जगत के क्षितिज पर जल्दी ही विराजमान होगी वैशाली।❤जय हो ।जिंदाबाद।

  • @md.qaiserejaz7964
    @md.qaiserejaz7964 10 месяцев назад +33

    बिखरे - बिखरे साहित्य का उज्जवल भविष्य है , मनू वैशाली। ढेरों शुभकामनाएं।

  • @kksinghsingh1702
    @kksinghsingh1702 11 месяцев назад +68

    बेटी तुझे बहुत बहुत बधाई , तुम्हारे सुन्दर भविष्य की कामना करते हैं।

  • @SureshYadav-el1pb
    @SureshYadav-el1pb 11 месяцев назад +29

    वाह बिटिया धन्य हो
    हिन्दी हिन्दू हिन्दुस्तान।

  • @pawankumarsen1941
    @pawankumarsen1941 11 месяцев назад +10

    बहुत ही मार्मिक और हृदय को द्रवित करने वाली कविता।thanks and best of luck sister

  • @chesslovers618
    @chesslovers618 11 месяцев назад +17

    10:06 😢😢😢पिछले ही वर्ष मेरी दादी का स्वर्गवास हो गया है यह पंक्ति सुनते ही हृदय विदीर्ण हो गया ।वैसे आपने बहुत ही खूबसूरत लिखा है जी

  • @RaghunathSinghYadav-tj7jw
    @RaghunathSinghYadav-tj7jw 9 месяцев назад +2

    भाषा, शैली, भाव, मीठा स्वर और अंतर्मन तक चहलक़दमी करने की जो मीठी गुदगुदाहट भरी अलंकारित प्रस्तुति बहुत विशेष सी लगती है। कुछ तो है इस नवयुवती कवित्री में। जो शहर-शहर एक गाँव को भी लेके चलती है। मुझे इस युवा कवित्री के स्वर व शैली में कवित्री सुश्री काले की छाया सी दिखती है। मेरी ढेर सारी शुभकामनाएँ। माँ सरस्वती अपना आशीर्वाद बनाए रखें।

  • @grijeshsrivastav3372
    @grijeshsrivastav3372 9 месяцев назад +3

    बहुत ही सुंदर कविता पाठ, कानो से होता हुआ दिल तक उतर गया
    विशेष कर गाँव की जो तस्वीर आपने खींची सच में आँखें भर आयीं।
    बहुत - बहुत शुभकामनाएं

  • @thevidhouse1701
    @thevidhouse1701 10 месяцев назад +15

    अदभुत!!👌👌 बार बार सुनने को मन करता है! सभी रचनायें!👌👌

  • @Prashant_verma192
    @Prashant_verma192 11 месяцев назад +53

    ऐसी सरस्वती स्वरूपा बेटियों पर ही तो मेरे देश को नाज है।

  • @rajshourie3319
    @rajshourie3319 11 месяцев назад +16

    वाह बिटिया
    खूबसूरत पंक्तियों में दिल निकाल कर रख दिया ❤
    बहुत खूब

  • @Rajendra-y7z
    @Rajendra-y7z 6 месяцев назад +4

    कुमार जी का जितना साहित्य में जितना बड़ा कद है उससे बड़ा दिल है युवा प्रतिभावान कवियों को प्रोत्साहित करना एवं मंच पर मनोबल बढ़ाने में आपका विशेष योगदान है

  • @razveersingh9293
    @razveersingh9293 10 месяцев назад +18

    2:35 night.. बहुत ही सुंदर
    आंशू बह निकले। मां सरस्वती जी की कृपा आप पर सदा बनी रहे।🙏🌹

  • @balmikchaube430
    @balmikchaube430 7 месяцев назад +12

    बहुत बहुत सुन्दर प्रस्तुति।
    बहुत अच्छा लगा।
    धन्यवाद
    मंगलमस्तु शुभं भूयात्

  • @pankajsrivastava2735
    @pankajsrivastava2735 11 месяцев назад +48

    गांव का बहुत सुन्दर चित्रण कविता के माध्यम से नवोदित कवियत्री द्वारा किया गया है। आदरणीय कुमार sir ने समय को लेकर बहुत बड़ी बात कही है।❤

  • @nandlalpathak2279
    @nandlalpathak2279 9 месяцев назад +1

    मनू वैशाली सुप्रसिद्ध कवयित्री सरस्वती पुत्त्री इस मातृशक्ति को नमन। जयहिंद।

  • @kanwarsingh5533
    @kanwarsingh5533 4 месяца назад +1

    बेटी के लिये पवित्र हृदय और मन से शुभाशीष एवं शुभकामनाएं ! मै बेटी के उत्तम स्वास्थ्य,दीर्घायु एवं उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना करता हूँ ! बेटी मनु वैशाली के माता-पिता को प्रणाम ,जिन्होंने ऐसी उत्तम संस्कारित बेटी को जन्म दिया ! आपतो धन्य हो ही गये और भारतभूमि भी धन्य हुई ! मै परमपिता परमात्मा से प्रार्थना करता हूँ ,हे सर्वरक्षक परमेश्वर आप सब प्रकार से बेटी पर अपनी कृपादृष्टि और आशीर्वाद बनायें रखना ! आपका आशीर्वाद पाकर बेटी जल्द ही राष्ट्रीय कवित्री बने ! क्या गजब स्वर और सरस्वती के साथ गम्भीर शब्दों को पिरोया है ! शाबाश बेटी ! तुम वास्तव में भारतमाता के लिये काव्य क्षेत्र में वरदान साबित होंगी!आने वाला कल आपके सम्मान और स्वागत के लिये फूलमालाएं लेकर खड़ा है ! आपका शुभेच्छु :---- पुरोहित पण्डित कंवरसिंह आर्य आनावास,महेन्द्रगढ़,हरियाणा !

  • @sureshprasad8470
    @sureshprasad8470 11 месяцев назад +3

    मनु जी आपने तो हम सभी को अपना बना लिए । कोई तुक बंदी नही सिर्फ दिल से लिखी गईं कविता । बहुत कम लग इतनी शुद्ध लिखते है । बहुत सुंदर

  • @AshishKrGupta12359
    @AshishKrGupta12359 11 месяцев назад +9

    मनु वैशाली ji aapka aaj पहला वीडियो देखा..क्या रखा h गाव me...ग़ज़ब अद्भुत दिल जीत ली Aap to...god bless u..❤❤

  • @cpdubey5421
    @cpdubey5421 11 месяцев назад +23

    बहुत सुन्दर, #गाँव में क्या रखा है #👌🏻👌🏻👏🏻👏🏻

  • @Aristottle
    @Aristottle 10 месяцев назад +6

    बहुत दिनों बाद मन को अंदर तक छूने वाली कविता सुना, बहुत शुभकामनाएं आगे के भविष्य के लिए

  • @mohammadhabibhabib8575
    @mohammadhabibhabib8575 11 месяцев назад +51

    तुम्हारे शहर में मिट्टी को सब कांधा नहीं देते।
    हमारे गांव में छप्पर भी सब मिलकर उठाते हैं।।
    बहुत सुंदर प्रस्तुति और कविता भी ब_कमाल 🙏🙏

  • @PavanYadav-ce6ob
    @PavanYadav-ce6ob 11 месяцев назад +43

    मैं शब्दों में नहीं बयां कर सकता इतना लाजवाब। वाह!

  • @ashokmishra1906
    @ashokmishra1906 7 месяцев назад +3

    बहुत ही सुंदर भाषा शैली विश्वास जी को बहुत बहुत धन्यवाद जो ऐसी प्रतिभाओं को मंच पर मौका देते हैं वैशाली बिटिया के मुखारविंद से तो साक्षात सरस्वती जी का गंगा जैसा उद्गम हो रहा है

  • @raviawasthi9930
    @raviawasthi9930 11 месяцев назад +41

    बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति के लिए आशीर्वाद व शुभकामनायें

  • @harioumshrivastav208
    @harioumshrivastav208 5 месяцев назад +5

    इस लाडली बिटिया को नमन इसकी सरलता को नमन ।बिश्वास सर की महानता को नमन।

  • @vishnuprakash8754
    @vishnuprakash8754 7 месяцев назад +3

    मनु बिटिया का गीत सुनकर मुझे भी अपने गांव में बिताए बचपन की यादें ताजा हो गई हैं । धन्यवाद बिटिया । खूब आगे बढ़ो ।

  • @m.shankarpatel8311
    @m.shankarpatel8311 9 месяцев назад +11

    आज की शोरगुल भरी जीवन में एक सुकून भरी आवाज है वैशाली। मां सरस्वती की आशीर्वाद से आपकी आवाज पूरे विश्व में गूंजे।

  • @ssdggaming7987
    @ssdggaming7987 11 месяцев назад +28

    बहुत ही मार्मिक और दिल को छूने वाली पंक्तिया 🙏

  • @munideosharma376
    @munideosharma376 9 месяцев назад +4

    बच्चे ऐसे भी ऐसे होते हैं जिन्हें प्रणाम करने का मन करता है

  • @studywithadarsh7869
    @studywithadarsh7869 9 месяцев назад +25

    आज कल के कविसम्मेलनो में जब कवयित्रियों को सुनता हूं तो सर शर्म से झुक जाता है, पर आपको सुनकर मन गर्व से भर गया कि अभी हिंदी मां का आंचल रिक्त नही हुआ है, आप जैसी बहनें महादेवी वर्मा की परिपाटी को जीवित रखेंगी

  • @meripadtal
    @meripadtal 11 месяцев назад +6

    मेरी बहन दिल को छू गई आपकी कविताएं अल्लाह आपको बहुत तरक्की से नवाजे

  • @Mano-babua
    @Mano-babua 10 месяцев назад +4

    12:23,, कवि कुमार विश्वास ने बहुत मुश्किल से अपने आंसू रोके,,,,,,🎉🎉🎉,, एक कवि का हृदय,,, कोमल होना स्वाभाविक है❤

  • @jittugautam178
    @jittugautam178 3 месяца назад +2

    बहुत बहुत सुंदर रचना 🎉🎉 कई कई बार सुन चुका हूं फिर भी लगता है बस सुनता रहूं मन ही नहीं भरता बहुत बहुत शुभकामनाएं वैशाली जी आप बहुत बहुत आगे जाएं आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो 🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤

  • @hariomsinghverma3662
    @hariomsinghverma3662 6 месяцев назад +11

    मां सरस्वती मनु वैशाली के गले में इस तरह से बैठ गई हैं मानो मनु की आवाज में सरस्वती खुद गा रही है अभी छोटी सी उम्र में इतना बहुत कुछ बोल पाना बहुत आगे ले जाएगा इन्हें

  • @ravipathak3924
    @ravipathak3924 4 месяца назад +1

    मनु वैशाली! निःशब्द कर दिया आपने। शब्दों में सामर्थ्य नहीं जो अपनी भावनाओं को व्यक्त कर पाऊं। निःशब्द होकर भावुकता में बहा जा रहा हूं। यही कहूंगा मां सरस्वती आपके ऊपर अपनी कृपा ऐसे ही बनाए रखें और मां जगदंबा हमेशा आपकी रक्षा करें 🙏

  • @rudrapalchaturvedi4693
    @rudrapalchaturvedi4693 5 месяцев назад +2

    बिटिया आप के शब्दों के चुनाव से मैं प्रसन्न हूँ जैसा कि आप ने कहा कि आप गणित की छात्रा हैं तस पर इतना गहरा पकड़ हिंदी के गूढ़ रहस्यों का शब्द का निश्चित ही कुमार बिश्वास के साथ रहने का या कहूँ की आप उनकी शिष्या हो।

  • @ashoksaxena6615
    @ashoksaxena6615 11 месяцев назад +7

    रानी बिटिया ने बचपन गाँव की सुंदर तस्वीर खींच दी, हार्दिक🌹🌹 शुभकामनाएं🌹🌹

  • @Pragaticc
    @Pragaticc 11 месяцев назад +263

    कुमार विश्वास सर का ये कहना की मेरा समय जा रहा है ये कहने की ताकत बहुत ही कम लोगो में है 🙏🙏🙏

  • @rameshwarmahajan3745
    @rameshwarmahajan3745 Месяц назад +4

    बिटिया रानी बहुत सुंदर कविता पडती हो

  • @AlokSharma-ib9kc
    @AlokSharma-ib9kc 2 дня назад +1

    बिटिया रानी शुभकामनाएं , शुभाशिष❤

  • @wgcfindia3713
    @wgcfindia3713 6 месяцев назад +2

    शानदार प्रस्तुति मनु वैशाली की और उसे प्रोत्साहित करते युग कवि कुमार विश्वास अपने आप में एक संपूर्णमंच❤❤❤

  • @anupamakulkarni8720
    @anupamakulkarni8720 2 месяца назад +1

    गाँव की खासियत बताने वाली कवियत्री का नाम क्या है । बहुत नाविन्यपूर्ण ढेगसे माँ पिता की खुबियाँ बताकर बहुत आनंद दिया । कोटी सलाम नव कवियत्रीको ।।
    ❤❤❤❤❤❤❤❤❤😊😊😊😊😊😊😊😊😊👌👌👌👌👌👌👌👌👌😂😂😂😂😂😂😂😂😂👍👍👍👍👍👍👍👍👍💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐

  • @AshokSahu-we9qq
    @AshokSahu-we9qq 3 месяца назад +2

    बिटिया मनु वैशाली,स्वर शब्द भाव सरस गहन हो नित रखवाली।जय मां शारदे।

  • @yashpalnegi3395
    @yashpalnegi3395 9 месяцев назад +6

    मनु वैशाली तो साहित्य जगत का नया हीरा प्रतीत हो रही हैं, उन्हें बहुत बहुत शुभकामनाएं, साथ ही कुमार विश्वास जी ने उन्हें दोबारा समय देकर अपनी महानता का परिचय दिया है 🙏

  • @saurabhsingh-zh6zf
    @saurabhsingh-zh6zf 2 дня назад

    मेरी तो आँखों में आँसू आ गया....बहुत गर्वी महशुश हो रहा है कि हिंदी इतने कुशल हाथो है....बहुत खूब बेटा

  • @abhayanandpathak9250
    @abhayanandpathak9250 11 месяцев назад +4

    अतिशय सुन्दर एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन। वैशाली का

  • @baliramprasad9941
    @baliramprasad9941 11 месяцев назад +6

    अप्रतिम बेटा मनु जी आपका गीत सुना प्रस्तुति मनमोहक भावविभोर करनेवाली राही बहुत बहुत बधाईयां 🎉🎉🎉

  • @Gentle-fello
    @Gentle-fello 10 месяцев назад +2

    बिटिया मनु कि बहुत ही सुंदर प्रस्तुति असीम आशीर्वाद व शुभकामनाएं

  • @OmPrakash-ws9tn
    @OmPrakash-ws9tn 9 месяцев назад +1

    Jai ho apki Manu Vaishali Ji 🙏🙏.
    Ap kavya kala ki apratim kriti hai. Maa Sarswati ki apar kripa bani rahe.

  • @madhumohiniupadhyaya6508
    @madhumohiniupadhyaya6508 11 месяцев назад +30

    बहुत मार्मिक गीत गाँव का 🎉🙏

  • @thegolden6070
    @thegolden6070 11 месяцев назад +12

    कुमार सर आपका समय जा रहा यह सुनना बहुत भावुक करता हैं, आप युग कवि हैं, इस युग में आपका समय सदैव नीरत रहेगा ❤️🙏

  • @ramroopsharma353
    @ramroopsharma353 6 месяцев назад +3

    धन्य हो बेटी, माँ सरस्वती और परमपिता परमात्मा, आपको सदैव, उन्नति के साथ दीर्घायु प्रदान करने की क्रपा करें।

  • @D_AND_D17
    @D_AND_D17 3 месяца назад +1

    आप आगे बढ़ो, ईश्वर का आशीर्वाद आपके साथ हो।
    ऐसे प्रतिभाशाली कवियत्री/कवि ने हिंदी को जीवंत रखा है।

  • @nirmalamoriya8988
    @nirmalamoriya8988 Месяц назад

    वाह क्या बात है है बेटा आप ने शब्दों को इतने गहराई से चुन चुन कर रखी है कि आप की कविता को सुनकर मन प्रसन्न हो गया । बेटी आप का ये शब्दो का जो भण्डार है आप को एक सफल मानस कोकिला के रूप में विश्व भर में आप गुनगुनाइ जाएगी ❤❤❤

  • @jagdishsinha6225
    @jagdishsinha6225 10 месяцев назад +1

    कुमार विश्वास यथार्थ को जितनी सहजतासे खुले मंच से ये उद्घोषणा मेरा समय प्राभब (गुजरते समय ) का है संदर्व नए ( कबि की शुरुआती दौर) को प्रेरित कर बुलंदी की प्रकासटा पर पहुंचा देने के लिए है । कवि कला से कभी वंचित नही होता काया साथ न दे तो बात अलग है जिस्मानी तौर पे।

  • @ManmohanBahety
    @ManmohanBahety 22 дня назад +1

    मां सरस्वती की आप अनुपम कृति हो

  • @sangeetaverma8923
    @sangeetaverma8923 11 месяцев назад +6

    Beta, aaapki kavitayen man ko chhooo leti hain. Bht bht pyaar,aashirwaad evm shubhkamnaayen.

  • @Divine77335
    @Divine77335 11 месяцев назад +9

    Is choti si umr mein itani saadgi ,saral,sahaj,gahraee wali baaton ko bahut acchey sabdon mein piroti sarahniay prayaas.❤🎉❤

  • @NibhaKumari-fg
    @NibhaKumari-fg 7 месяцев назад +2

    इतना मधुर ध्वनि आप लोग लाते कहां से है
    दिल को छुने वाला गीत❤
    कास आपकी थोरी सी चरण रज मुझपर भी परे और मैं भी माँ हिन्दी की शोभा बढ़ा सकूं

  • @RajjanKaushik
    @RajjanKaushik 5 месяцев назад +2

    बेटी की सरलता से भाव मे गीत के बोल ने मन छू लियाश❤🎉❤

  • @gopalvyasvyas4519
    @gopalvyasvyas4519 4 месяца назад +1

    अति सुंदर प्रस्तुति मन वैशाली को बहुत बहुत शुभकामनाएं

  • @rightpathforeducation1199
    @rightpathforeducation1199 11 месяцев назад +1

    Wah बहुत खूब मन मोह लिया मोहिनी तेरी वाणी❤❤❤❤❤

  • @narendrakumarsingh8793
    @narendrakumarsingh8793 10 месяцев назад +4

    बहुत सुन्दर बेटा। आपके उज्वल भविष्य की अनंत शुभकामनायें और आशीर्वाद।

  • @ramnareshprasadmishra1812
    @ramnareshprasadmishra1812 11 месяцев назад +2

    वाह क्या बात है...
    अति सुंदर
    दिल को छू गया।
    हार्दिक सुभकामनाएँ

  • @kalpanamurti9051
    @kalpanamurti9051 11 месяцев назад +4

    Kamal kar diya Manu ne.May God bless you and continue your writing like this .beta . Heart touching ❤️😘 . your lines of poetry .

  • @DEVENDRAPATHOLOGY-j5o
    @DEVENDRAPATHOLOGY-j5o Месяц назад +1

    कवियत्री ने बहुत सुंदर सूनया पर कुमार जी का
    ये प्रोत्साहन ही उन्हे युगकवी बनता है

  • @MithileshSharat
    @MithileshSharat 7 месяцев назад +2

    बहुत सुंदर कविता पढ़ती है मनु वैशाली बधाई हो बिटिया।

  • @umadutta8203
    @umadutta8203 4 месяца назад

    अपेक्षाओं के अनुरूप रचना किसी शुभ संयोग से ही सुनने का अवसर मिला, नि; संदेह यह बालिका मां सरस्वती का पूण्य प्रसाद है,,,मेरी ओर से बिटिया को बहुत बहुत बधाई,,

  • @shailendrasahujnv1464
    @shailendrasahujnv1464 11 месяцев назад +4

    बाकेई शब्दो में बया नहीं किया जा सकता की गांव में क्या क्या रखा है अद्भुत रचना लाज़वाब 👌👌♥️♥️🙏🙏

  • @anoopverma4182
    @anoopverma4182 10 месяцев назад +1

    मनु वैशाली को बहुत बहुत शुभकामनाएं एवं ढेर सारा आशीर्वाद, आशीर्वाद इतना कि वह संभाल न पाए

  • @Sandeep_kushwah
    @Sandeep_kushwah 20 дней назад

    मनु वैशाली जी के काव्य रचना ने एकदम हृदय को झकझोर दिया है,,,,, बहन हम भी गांव से आते है,,,,, ❤❤❤❤🎉पूरा बचपन आपकी कविता ने याद दिला दिया🎉❤

  • @shivasahu1493
    @shivasahu1493 10 месяцев назад +1

    बहुत ही सुंदर भाषा शैली और बहुत ही सुंदर आपकी प्रस्तुति। . बहुत बहुत शुभकामनाये मनु वैशाली जी को....

  • @vinaybansal3418
    @vinaybansal3418 Месяц назад

    अति सुंदर, दिल खुश हो गया। जितनी उत्कर्ष कविता है आपकी, उतनी ही सुंदर आवाज ❤❤❤
    जुग जुग जियो, ऐसे ही आगे बढ़ती रहो

  • @subhasinitiwari9123
    @subhasinitiwari9123 10 месяцев назад +9

    मनु तुम्हें देखकर ,सुनकर मनप्रफुल्लित हो जाता है भाषा,भाव ,लय सब उत्कृष्ट है ।

  • @rangbahadurtiwari5569
    @rangbahadurtiwari5569 10 месяцев назад +1

    गांव की बिटिया खूबसूरत गीत सुनाकर सबको मोहित कर दिए, बहुत बहुत धन्यवाद।

  • @dineshshrivas6952
    @dineshshrivas6952 22 дня назад +2

    कुमार जी आप मेरे सबसे प्रिय कवि है मै अभी बहुत छोटी हू पर कुछ लिखती हू और आशा है मेरी कविता कभी न कभी आप तक जरूर पहुंचेगी 😊

  • @vimaladubey3079
    @vimaladubey3079 10 месяцев назад

    बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति बिटिया रानी ऐसे ही लोगों का मार्ग दर्शन करती रहना

  • @nishisahu1612
    @nishisahu1612 11 месяцев назад +4

    Maa Hindi ki is beti Manu Vaishali ko dekh kar Aaj Naman karne ko ji chahta hai. Aaj Maa Hindi ki aankhein bhi garv aur harsh k aansoo se bhar aaye honge🙏 Aise hi likhti raho aap chhoti se gudiya Rani🙏