बस्तर टॉकीज का बहोत बहोत धन्यवाद इस तथ्य को बस्तर वासियों समक्ष लाने की लिए। मेरे बचपन की जिज्ञासा थी इस हत्या कांड को जानने की।मेरे घर पर एक काम करने वाली बाई थी(जिन्हे हम प्यार से नानी बोलते थे ) वो पहले बस्तर राजमहल में ही काम किया करती थी, उनके द्वारा बस्तर पैलेस की कहानियां सुनने को मिलती थी।
इंदिरा गांधी के कहने पर ये सब हुआ है दादा के हिसाब से जो कि प्रत्यक्षदर्शी थे। और वही कॉंग्रेस आज जल जंगल जमीन आदिवासी की बात करते हैं थु है। विनम्र श्रद्धांजलि महाराज प्रवीरचंद भंजदेव जी।
कितनी अच्छी मानसिकता विकसित हो रही है! जिसके पिता चोर, तो उसका बेटा चोर होगा ही, और उसके बेटे का बेटा भी चोर होगा!! जिसके पिता हत्यारा हैं, उसके बेटे भी हत्यारे निकलेंगे ही, और उसके बेटे के बेटे भी हत्यारे निकलेंगे ही। अगर यही विधि का विधान है तो किसी भी क्रिमिनल के पूरे खानदान, पूरे वंश को खत्म कर देना ठीक रहेगा!!?
🙏जय जोहर 🙏 जिस तरह से सुदू दादा बता रहे थे मुझे तो ऐसा लग रहा था की मै उस घटना को अभी देख रहा हूँ ! इस घटना को बताने के लिए बस्तर तकीज को बहुत-बहुत धन्यवाद 🙏🙏🙏
सुद्दु दादा प्रत्यक्षदर्शी हैं,जो बात बता रहे हैं सही है। महाराजा साहब बस्तर वासियों के मसीहा थे उनके समय में जल जमीन और जंगल में बस्तर वासियों को पूर्ण अधिकार था,
तिवारी जी आपकी प्रस्तुतिकरण बेहद सम्मोहक है आपके प्रत्येक वीडियो को देखने से ऐसा महसूस होता है कि विडियो जल्दी समाप्त हो गई आपमें क्वालिटी है बहुत आगे जायेंगे सुभकामनाएं
आजादी के बाद... राजवाडो को खलनायक के रूप में प्रस्तुत करने का प्रयास क्यों किया गया? जबकी mujhe lagta hai ki बहुत सारे राजपरिवार तो असली स्वतंत्र सेनानी है... JAI BASTER
उसमें कुछ गलत नहीं है। बाबासाहेब के संविधान ने हर किसी को अपना धर्म चुनने, पालन करने और प्रचार-प्रसार का अधिकार दिया है। खुद बाबासाहेब ने अपने पुराने धर्म की पुस्तकें जलाकर धर्मपरिवर्तन कर लिया था।
विडियो के लिए धन्यवाद। सच्ची ऐतिहासिक जानकारी बहत जरूरी है । करीब 20 वर्षो की देश की आजादी के बाद इतनी दर्दनाक घटना सैकडों वर्षो तक नहीं भुलाई जा सकती । कयी सो वर्ष देश की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी गयी । यह तो अन्दरूनी जनता का विषय था जिसके ऊपर और ध यान देना चाहिए था।
धन्यवाद सर आपने काफी मेहनत की इस जानकारी खोजने के लिए ।जिता जागता उस महान दादा सूध्दु जी ने प्रमाणित कर दिया की षडयंत्र किनका था प्रवीणचंद भंजदेव को मरवाने में ।जित सदा सत्य की होती है ।जय बस्तर 🙏🌹
जहां तक मुझे याद है! मैं बहुत छोटी थी। कभी कभी कांकेर पैलेस में जाती थी बाबूजी के साथ। भानुप्रतापदेव जी कांकेर महाराजा, दीदी साहिबा हमारे यहां आते भोजन करते। जब बस्तर महाराजा प्रवीर चंद्र जी को मारे तब रेडियो में सुन सुनकर रो रहे थे। जब बाद में जगदलपुर में गए बाबूजी के साथ तो। उन लोग बोल रहे थे सुना कि । तात्कालीन सरकार को नही ।सारे आदिवासी महाराजा जी को ही सरकार मानते थे और कट्टर सनातनी, मां दन्तेश्वरी के साक्षात् दर्शन करते । वे धर्मान्तरण के सख्त खिलाफ थे। इसलिए मरवाया तत्कालीन सरकार ने। और ये भी सुना मेरे बाबूजी से । पुरोहित ने हाथ में जल लेकर श्राप दिया था कि जैसे तुमने मरवाया हमारे देवीभक्त राजा को वैसे ही तुम मारी जाओगी गोलियों से भून दी जाओगी। मैं 10साल की थी।
सर जी बहुत अच्छी जानकारी दीये ही मुझे सुधु दादा से मिलना हैं।किलेपाल का नाम ले रहे थे मेरे दादा ही राजा की सेवा और राजा से मिलने हर समय जाते थे ।मेरे दादा जी का नाम mata दाड़ी था।
इंदिरा गांधी की कहने पर यह सब हुआ सुदू दादा के अनुसार, जो कि प्रत्यक्ष दर्शी रहे है और वहीं कांग्रेस आज जल जंगल जमीन की बात करती है छी है बस्तर के राजा हमेशा अमर रहे
Aur bjp kya kar rah h koyle ke liye hasdeo jangal kyo kata ja rah hai say say bastar ka etihas ko dekho aur abhi ka Jo rah h aadiwasiyo ka kuchh ho rah h kya.
महाराजा प्रवीण चंद्र भंजदेव जब भी बड़े डोंगर आते थे पहले आलोर में उनका पैर धुलाया जाता था उसके बाद ही महाराजा प्रवीण चंद्र भंजदेव बड़े डोंगर के लिए निकलते थे इसीलिए बोलते हैं आगे आलोर पाछे डोंगर
Bhajpa walon ne hi kaun sa unhen bahut Samman Diya hai kyon nahin aadivasiyon ke muddon per baat ki jaati hai kyon jameen aur Jungle per aadivasiyon ka Aaj bhi kyon nahin hai kyon lagatar utkhanan ke karya kiye ja rahe Hain
मोतीलाल जिसका हाथ को काट दिये थे उनका भी कहानी भी सुदू दादा से आँखों देखा हाल वीडियो बनाओ छिंदगढ़ में मोतीलाल को कोला सेट के नाम से जानते थे उनका 5-6साल पहले निधन हो चूका है क्यूंकि मैं छिंदगढ़ से हूँ
@@BastarTalkies तिवारी भैया सुदू दादा से और जानकारी जुड़िए ना सुधु दादा कह रहे थे कि राजा के हत्या करने के आदेश इंदिरा गांधी के कहने पर हुआ उन लोगों ने राजा की हत्या करवा कर आखिर क्यों आदिवासियों के माथे डाल दिया कि राजा की हत्या आदिवासियों ने किया🙏🙏
Ye bhi maine suna hai ki raaja maata danteswari se direct baat krte the aur ek time me bahut se jagah me dikh the mtlb ek smy me do kaam ho toh dono jgh moujud hote the
में गुजरात से हु, अभी कुछ दिनों पहले मुझे दंतेवाड़ा पहली बार जाने का मौका मिला,, वहा कई आदिवासियो से बात करने का भी मौका मिला,, राजाजी श्री प्रवीण देवजी के प्रति लोगो का आज भी वैसा ही प्रेम है,, एक असाधारण आदमी जो दिखने में बिलकुल साधारण से लगते थे पर उनका जंगल और आदिवासियो के प्रति प्रेम ने उन्हें हमेशा हमेशा के लिए अमर कर दिया
सर मैं आपकी सारी वीडियो देखती हूं। आपसे एक request हैं कि बारसूर के एक मंदिर के बारे मे जानकारी दीजिए जिसका नाम पैदम्मा मंदिर है उस मंदिर को (देवी दंतेश्वरी कि गुड़ी भी कहा जाता है) थोड़ा reporting कर k details बताइए 😊
बहुत ही अच्छा जनकारी दी आपने आपको मेरा प्रणाम छात्तीसगढ़ के लोगो को ये जानना जरूरी था पर मेरे मन मे एक सवाल है क्यो राजा जी को मरवाया गया कौन परमिशन दिया आप इसकी जनकारी जरूर दीजिये
@@BastarTalkies जी जरूर माता रानी की कृपा आप पर सदा बनी रहे जिस दिन बस्तर की पावन धरा मे आने का अवसर मिलेगा उस दिन आपसे मुलाकात करेंगे आप हमे अच्छा जनकारी देते है बस्तर के बारे में
Aap bahut hi acha video bnate h Tiwari ji maa danteshwari ka aashirwad aap pr bna rhe aap bahut aage badhe our hme aise hi baster riyast k bre me jankari dete rhe. Ek sawal puchna tha aapse Tiwari ji ye suddu dada subhdra krke name liye ek bar video me ye subhdra kon h enke bre me kuch bta skte h ... Please reply kariyega Tiwari bhaiya
तिवारी जी क्या ये जो दादा बता रहे है वो सारे इतिहास कही पुस्तक मे लिखा मिलेगा.. मैं इसका और विस्तार से जानना चाहता हूँ.. कृपया कोई स्रोत होगा तो बताइयेगा.. 🙏
Sir एक वीडियो इस पर बनाइए की आखिर वह कौन सा कारण था जिसके कारण आदिवासी प्रजा हितैसी महाराज जी की हत्या हुई यह जानकारी हम आपके चैनल के माध्यम से जानना चाहते है 🙏🙏 #Bastartalkies
कारण राजनैतिक थे...1957 में विधायक होने के बाद अगले चुनाव 1962 में नामांकन निरस्त होने के कारण कांकेर से चुनाव लड़ना बड़ी हार का कारण बना (पाँचवा स्थान) और भानुप्रताप देव विजयी रहे..तदोपरांत तात्कालिन सरकार से होने वाली प्रशासनिक रस्साकशी ही इस हत्याकांड का कारण बनी..
बस्तर के राजा जो अभी हैं उनका बस्तर के लोगों के लिए क्या क्या उपलब्धि है और उन्होंने बस्तर के विकास के लिए क्या क्या किया है इसका भी विडिओ बनाएं तिवारी जी
कैसे कहूँ कि अच्छा लगा, हमारा तकदीर ही है कि उनका सच्चा सेवक उस दिन की दर्दनाक कहानी सुनाया.
धन्यवाद बस्तर टाकीज
दादा जी ने बहुत अच्छी तरह से जानकारी दी है।इनका स्वभाव एकदम ठीक तरह से निर्दोष है।
जय दंतेश्वरी,जय आदिवासी,जय श्री राम
बस्तर टॉकीज का बहोत बहोत धन्यवाद इस तथ्य को बस्तर वासियों समक्ष लाने की लिए। मेरे बचपन की जिज्ञासा थी इस हत्या कांड को जानने की।मेरे घर पर एक काम करने वाली बाई थी(जिन्हे हम प्यार से नानी बोलते थे ) वो पहले बस्तर राजमहल में ही काम किया करती थी, उनके द्वारा बस्तर पैलेस की कहानियां सुनने को मिलती थी।
इंदिरा गांधी के कहने पर ये सब हुआ है दादा के हिसाब से जो कि प्रत्यक्षदर्शी थे। और वही कॉंग्रेस आज जल जंगल जमीन आदिवासी की बात करते हैं थु है।
विनम्र श्रद्धांजलि महाराज प्रवीरचंद भंजदेव जी।
Congress kab kiski sagi hui hai wo sirf khangress hai or kuch ni
Lekin phir bhi Bastar ki Janta Congress ke sath hai
कितनी अच्छी मानसिकता विकसित हो रही है! जिसके पिता चोर, तो उसका बेटा चोर होगा ही, और उसके बेटे का बेटा भी चोर होगा!!
जिसके पिता हत्यारा हैं, उसके बेटे भी हत्यारे निकलेंगे ही, और उसके बेटे के बेटे भी हत्यारे निकलेंगे ही।
अगर यही विधि का विधान है तो किसी भी क्रिमिनल के पूरे खानदान, पूरे वंश को खत्म कर देना ठीक रहेगा!!?
❤sahi hai bhai thuu hai 🌱🌱🌱
Bjp to jal jangal ka bat bhi ni karta jis din karega us din vote denge
🙏जय जोहर 🙏
जिस तरह से सुदू दादा बता रहे थे मुझे तो ऐसा लग रहा था की मै उस घटना को अभी देख रहा हूँ !
इस घटना को बताने के लिए बस्तर तकीज को बहुत-बहुत धन्यवाद 🙏🙏🙏
आज भी महाराज जी को भगवान का दर्जा देते है हमारे बस्तरीया आदिवासी आज भी आदिवासियों के मन में महाराज अमर है जीवित हैं(आमचों सुंदर बस्तर)
सुद्दु दादा प्रत्यक्षदर्शी हैं,जो बात बता रहे हैं सही है। महाराजा साहब बस्तर वासियों के मसीहा थे उनके समय में जल जमीन और जंगल में बस्तर वासियों को पूर्ण अधिकार था,
उन्होंने हमारे लिए बहुत बड़ी बलिदान दिए।
और माई दंतेश्वरी और राजाजी हमेशा हमारे साथ रहेंगे।
बहुत ही अच्छी व सच्ची कहानी बयां की दादा ने। इस दादा जी को हमारा प्रणाम।
बहुत ही अच्छी बयान
तिवारी जी आपकी प्रस्तुतिकरण बेहद सम्मोहक है आपके प्रत्येक वीडियो को देखने से ऐसा महसूस होता है कि विडियो जल्दी समाप्त हो गई आपमें क्वालिटी है बहुत आगे जायेंगे सुभकामनाएं
आपका प्यार मिलता रहे
Dogale neta kutte ki mout mare maharaj amar ho gaye eak pra palak raja
आजादी के बाद... राजवाडो को खलनायक के रूप में प्रस्तुत करने का प्रयास क्यों किया गया? जबकी mujhe lagta hai ki बहुत सारे राजपरिवार तो असली स्वतंत्र सेनानी है... JAI BASTER
आज बस्तर में बड़े पैमाने पर आदिवासी भाई बहन को क्रिश्चियन में धर्म परिवर्तन करवाया जा रहा है
लेकिन उन्हे खुद होस नही अपनी संस्कृति के लिए😊
उसमें कुछ गलत नहीं है। बाबासाहेब के संविधान ने हर किसी को अपना धर्म चुनने, पालन करने और प्रचार-प्रसार का अधिकार दिया है। खुद बाबासाहेब ने अपने पुराने धर्म की पुस्तकें जलाकर धर्मपरिवर्तन कर लिया था।
Man parivartan ho raha hai
@@user-on5nw5ps8z सही बात है
जैसे-जैसे शिक्षा और जागरुकता बढ़ रही है वैसे-वैसे लोग काल्पनिक पाखंड को छोड़कर सही राह चुन रहे हैं अलग-अलग रूपों में.
@@amlf7404abe dharam parvaratan ek sajish hai bhartiya संस्कृति को खत्म करने का ।लगता है tu bhi converted hai
पहले एकता के नाम पर राजा से राज छीना फिर धोखे से आदिवासियों का हक छिना वाह रे प्रजातंत्र 😢
Are bhai agar Sarkar Raja se raj nahi chhinte to Aaj hum apne marji se jamin,padlikh,kuchh bhi nahi kar sakte.
@@sadeshkumar8487उस राजा ने 9 लाख आदिवादिसियो को बचाया ,जमीन वापिस जो सरकार ने खनन, माफिया को दी,
राजा अमर हो गए अपने अच्छे और जनहितैषी विचारों के लिए🙏🏼
नमन है ऐसे जन प्रिय देव तुल्य महाराज प्रवीर चंद्र भंजदेव जी को 🙏
विडियो के लिए धन्यवाद। सच्ची ऐतिहासिक जानकारी बहत जरूरी है ।
करीब 20 वर्षो की देश की आजादी के बाद इतनी दर्दनाक घटना सैकडों वर्षो तक नहीं भुलाई जा सकती । कयी सो वर्ष देश की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी गयी । यह तो अन्दरूनी जनता का विषय था जिसके ऊपर और ध यान देना चाहिए था।
धन्यवाद सर आपने काफी मेहनत की इस जानकारी खोजने के लिए ।जिता जागता उस महान दादा सूध्दु जी ने प्रमाणित कर दिया की षडयंत्र किनका था प्रवीणचंद भंजदेव को मरवाने में ।जित सदा सत्य की होती है ।जय बस्तर 🙏🌹
बहुत-बहुत धन्यवाद, अति सुंदर रिपोर्टिंग के लिए सर ,आगे भी ऐसी ही बस्तर की संस्कृति के बारे में रिपोर्टिंग करते रहेंगे धन्यवाद
राजा प्रमिणचन्द भाजदेव आदिवासीयों के हक अधिकार के लिए अपना प्राण निछावर करने वाले राजाजी के चरणों को सेवा जुहार
सेवा जोहर
जहां तक मुझे याद है! मैं बहुत छोटी थी। कभी कभी कांकेर पैलेस में जाती थी बाबूजी के साथ। भानुप्रतापदेव जी कांकेर महाराजा, दीदी साहिबा हमारे यहां आते भोजन करते। जब बस्तर महाराजा प्रवीर चंद्र जी को मारे तब रेडियो में सुन सुनकर रो रहे थे। जब बाद में जगदलपुर में गए बाबूजी के साथ तो। उन लोग बोल रहे थे सुना कि । तात्कालीन सरकार को नही ।सारे आदिवासी महाराजा जी को ही सरकार मानते थे और कट्टर सनातनी, मां दन्तेश्वरी के साक्षात् दर्शन करते । वे धर्मान्तरण के सख्त खिलाफ थे। इसलिए मरवाया तत्कालीन सरकार ने। और ये भी सुना मेरे बाबूजी से । पुरोहित ने हाथ में जल लेकर श्राप दिया था कि जैसे तुमने मरवाया हमारे देवीभक्त राजा को वैसे ही तुम मारी जाओगी गोलियों से भून दी जाओगी। मैं 10साल की थी।
ओह
क्या यह सच है दीदी
नेहरू और उसके वंशजो ने भारत की संस्कृति का विनाश किया, भगवान करे नेहरू की पीढ़ी के साथ भी यही होना चाहिए
Kisne marwaya unko smjh ni aya..clear kre
मै समझ गई आप किसकी बात कर रहे हो
जानकारी बहुत बेहतरीन है। अपने इतिहास को और अच्छे से जानने के लिए एक अच्छी कवरेज।
सुद्दू दादा को नमन करता हूं धन्य हैं दादा जिन्होंने महाराज जी जैसी विभूति के साथ रहने का मौका मिला
सर जी बहुत अच्छी जानकारी दीये ही मुझे सुधु दादा से मिलना हैं।किलेपाल का नाम ले रहे थे मेरे दादा ही राजा की सेवा और राजा से मिलने हर समय जाते थे ।मेरे दादा जी का नाम mata दाड़ी था।
स्वर्गीय महाराजा श्री प्रवीणचन्द्र भंजदेव जी🙏 को प्रणाम करता हूँ मैं बरुण प्रताप सिंह बाघेला त्योधरी खोखम रामपुर बाघेलान जिला सतना मध्यप्रदेश
Bahut hi achha jankari, diye Jay jouhar 🙏🙏🙏, Jay jouhar Aadiwasi ✊✊✊,Jay maa 🙏🙏🙏💐💐💐
शुक्रिया
सर कभी उनको एकांत जगह में बुलाकर या वही राजमहल में भीड़ भाड़ दिन न हो उस दिन दादा का इंटरव्यू लीजिये।ताकि ओर अच्छे से जानकारी मिल सके
इस वीडियो को बनाने वाले को बहुत बहुत धन्यवाद
बहुत अच्छी जानकारी दी
हम इतिहास का पता ही नहीं था
जय आदिवासी जय जोहार, जय माँ दंतेश्वरी
आप का विडियो कफी शानदार लगा वहाँ की संस्कृति के बारे में जानने का मौका मिला इसी तरह और भी विडियो बनाये
Bahut achha etihasik jaankaari thanks Tiwari ji and dada jai johar
माँ हमारी ज़िंदा है तो सब कुछ मुमकिन है,भरोषा माँ पर है बाकी दुनियां तो संदेह में है
लाइक के अलावा एक बटन और चाहिए जो सिर्फ हाथ जोड़कर नमन करता हुआ हो निधन वार्ता को लाइक करना मन दहलता है
इंदिरा गांधी की कहने पर यह सब हुआ सुदू दादा के अनुसार, जो कि प्रत्यक्ष दर्शी रहे है और वहीं कांग्रेस आज जल जंगल जमीन की बात करती है छी है
बस्तर के राजा हमेशा अमर रहे
Aur bjp kya kar rah h koyle ke liye hasdeo jangal kyo kata ja rah hai say say bastar ka etihas ko dekho aur abhi ka Jo rah h aadiwasiyo ka kuchh ho rah h kya.
महाराजा प्रवीण चंद्र भंजदेव जब भी बड़े डोंगर आते थे पहले आलोर में उनका पैर धुलाया जाता था उसके बाद ही महाराजा प्रवीण चंद्र भंजदेव बड़े डोंगर के लिए निकलते थे इसीलिए बोलते हैं आगे आलोर पाछे डोंगर
Aap jaise patrakar salam hai
Mai aapka har video ko dekhta hu 👏👏
आदिवासियों के मसीहा जन नायक राजा को कोटि कोटि नमन।
बस्तर महाराजा की हत्या कैसे हुई सुदु दादा ने बहुत अच्छी तरीके से बताया
Sir aapne bahut achi jankari di
Maine iske bare me suna tha
Lekin apke sahyog se iske bare me puri jankari hue
Bahut bahut dhanywad......
बहुत सुंदर जानकारी।
💐 very good video.💐
बस्तर के आदिवासी के हित में सोचने वाले ऐसे राजा को मेरा प्रणाम 🙏
Namaskar pandit ji namaskar bahut achchha hai rajmahal ripoting ke liye dhanyvad sir
कांग्रेस के सभी पापों का हिस्सा है जायेगा ....
Bhajpa walon ne hi kaun sa unhen bahut Samman Diya hai kyon nahin aadivasiyon ke muddon per baat ki jaati hai kyon jameen aur Jungle per aadivasiyon ka Aaj bhi kyon nahin hai kyon lagatar utkhanan ke karya kiye ja rahe Hain
To BJP konse jal dhule hai vah hasdeo jangal la koyla bar say say kata det hai vahi purani sajish
राजा साहब को विनम्र श्रद्धांजलि
तिवारी जी धन्यवाद आपका 🙏
बहुत अच्छी जानकारी दादा जी दिया सादर सेवा जोहार
मोतीलाल जिसका हाथ को काट दिये थे उनका भी कहानी भी सुदू दादा से आँखों देखा हाल वीडियो बनाओ छिंदगढ़ में मोतीलाल को कोला सेट के नाम से जानते थे उनका 5-6साल पहले निधन हो चूका है क्यूंकि मैं छिंदगढ़ से हूँ
Our bhi kahani sunayiye sir suddu dada ke duhara kahani bahuth rochak hai hum sunna chahate hai
👍
@@munnamodiyam3987 7
Mai suddu dada ki kahani es trh sun rhi jaise o akkho dekha ho raha ho.... Hmare cg. Baster Ki history bhi bhutt hi romanchk h 😍 .... 👌👌👌👌👌👌
Hn bhai 🏞️🌿🙏
Hamare Adivasi Raja,,,BhanjDev...ko koti koti naman hai.Jai Johar.
Suddhu ji nice 👍
Bahut acha video ke sath jankari dene ke liye shukriya sir
Amazing Story got documented....thankyou bhaiya for sharing this story.
Adivasiyo k hak liye awaz uthane vale maharaaja ji ko sat sat naman
Sir main aapka har video dekhta hu
राजा प्रविरचंद्र भंजदेव जी को सादर प्रणाम हुल जोहार,
महाराज जी के श्री चरणों में शत् - शत् नमन।
तिवारी जी आपको प्रणाम दादा जी को भी प्रणाम🙏🙏🙏
प्रणाम
@@BastarTalkies
तिवारी भैया सुदू दादा से और जानकारी जुड़िए ना सुधु दादा कह रहे थे कि राजा के हत्या करने के आदेश इंदिरा गांधी के कहने पर हुआ
उन लोगों ने राजा की हत्या करवा कर आखिर क्यों आदिवासियों के माथे डाल दिया कि राजा की हत्या आदिवासियों ने किया🙏🙏
जय माई दंतेश्वरी जय बस्तर 🚩🚩🚩
Wah my dear tiwariji,
Aap ki vyakhya kshmata adbhut hai.
Thanks Bastar Talkies🎉
Ye bhi maine suna hai ki raaja maata danteswari se direct baat krte the aur ek time me bahut se jagah me dikh the mtlb ek smy me do kaam ho toh dono jgh moujud hote the
मस्त दादा आप ला सेवा जोहार 🙏
आज पहली बार जानकारी हुई मुझे
महाराज भंजदेव जी के चरणों में सत सत सेवा जोहार।
Excellent coverage bro!
नमस्ते भैया. हृदय से धन्यवाद.।
Bahut sundar prastuti 🙏
भाई आज बस्तर स्टार हो
बहुत ही सुंदर jankari
Best knowledge sir ji
Pranam dadaji sacchi jankari hai hamara bhi dil dhal gya hmare raja ke bare me soch ke
Nice information
में गुजरात से हु, अभी कुछ दिनों पहले मुझे दंतेवाड़ा पहली बार जाने का मौका मिला,, वहा कई आदिवासियो से बात करने का भी मौका मिला,, राजाजी श्री प्रवीण देवजी के प्रति लोगो का आज भी वैसा ही प्रेम है,, एक असाधारण आदमी जो दिखने में बिलकुल साधारण से लगते थे पर उनका जंगल और आदिवासियो के प्रति प्रेम ने उन्हें हमेशा हमेशा के लिए अमर कर दिया
राजा और प्रजा के बीच कितना प्रेम था.. देखकर आंखों में आंसू आ गया
सुदू दादा National English स्कूल में peon थे। आज भी उनकी ऊर्जा का कोई जवाब नहीं।
जय सेवा जोहार.
इसलिए इंग्लिश में पूरी पकड़ है 👍🏻
बहुत सुंदर❤❤
Nice.jankari
कितना घिनौना कृत्य किया गया महाराज के साथ।
मेरा नाम प्रशांत कुमार ऊयके है।मै कांकेर जिला छत्तीसगढ़ में रहता हूं।आज भी पुलिस 5/11/2022 वैसे ही हरकत करती है, कर रही है।
जरा विस्तार से बताओगे प्रशांतजी
दादा जी को हल्बी भाषा में बात करते अच्छा लगा
ऐसे देवतुल्य महाराज जो आदिवासियों के के हितों के लिए लड़े ऐसे लोकप्रिय राजा की हत्या करना बहुत बुरी घटना थी
Abhar saheb bhut badhiya baster ke logo ko pata hona chahiye Raja hmare bhgvan the
सर मैं आपकी सारी वीडियो देखती हूं। आपसे एक request हैं कि बारसूर के एक मंदिर के बारे मे जानकारी दीजिए जिसका नाम पैदम्मा मंदिर है उस मंदिर को (देवी दंतेश्वरी कि गुड़ी भी कहा जाता है) थोड़ा reporting कर k details बताइए 😊
जी
Ok sir...😊
छिंदगढ़ वाले मोतीलाल उर्फ़ कोला सेट का कहानी जरूर सुनाओ इंट्रेस्टिंग है 🙏🙏
मेरे दादा जी भी यह कहानी सुनाया करते थे
Dada ne pura real story bta diye👌👌
Bhai dada ki awaaz me dam hai
अनगिनत पाप किया है congress ने भुगतान तो करना ही पड़ेगा।
बहुत ही अच्छा जनकारी दी आपने आपको मेरा प्रणाम छात्तीसगढ़ के लोगो को ये जानना जरूरी था पर मेरे मन मे एक सवाल है क्यो राजा जी को मरवाया गया कौन परमिशन दिया आप इसकी जनकारी जरूर दीजिये
कोशिश करता हूँ
@@BastarTalkies जी जरूर माता रानी की कृपा आप पर सदा बनी रहे जिस दिन बस्तर की पावन धरा मे आने का अवसर मिलेगा उस दिन आपसे मुलाकात करेंगे आप हमे अच्छा जनकारी देते है बस्तर के बारे में
ruclips.net/video/JGDQVrc0GPM/видео.html ye video dekho isme clear h
Thanks you sir aaj ki jankari k liye.
Maharaaj ji k charno mein pranam 🙏🙏 ese logo ko desh ka PM ya CM hona chahiye...
समर्पित होना ही, प्रेम की पहली मंजिल है...❤
वाह
आज भी हम आदिवसीय को सरकार और पुलिस फोर्स से खतरा ही नजर लग रहा है
Aap bahut hi acha video bnate h Tiwari ji maa danteshwari ka aashirwad aap pr bna rhe aap bahut aage badhe our hme aise hi baster riyast k bre me jankari dete rhe.
Ek sawal puchna tha aapse Tiwari ji ye suddu dada subhdra krke name liye ek bar video me ye subhdra kon h enke bre me kuch bta skte h ... Please reply kariyega Tiwari bhaiya
❤❤kas aj maharaja ji hote dad😢😢😢
बहुत सुंदर
bastar ke aadiwasi bhaiyo ke liye apni jan de diye ....naman unke charno me
Very good narration
Sahi jaankari ke liye dhanyavaad.... Magar raja ko q mare vo sabhi ko janna hai
Good job 😍😍😍😍❤️🥰❤️🥰🥰
तिवारी जी क्या ये जो दादा बता रहे है वो सारे इतिहास कही पुस्तक मे लिखा मिलेगा.. मैं इसका और विस्तार से जानना चाहता हूँ.. कृपया कोई स्रोत होगा तो बताइयेगा.. 🙏
ruclips.net/video/JGDQVrc0GPM/видео.html ye video dekho clear ho jayega
adiwasi the god pravir chand bhanjdeo naam hai kitab ka
kanker bus stand me book stall kitab mil gayega
Sir एक वीडियो इस पर बनाइए की आखिर वह कौन सा कारण था जिसके कारण आदिवासी प्रजा हितैसी महाराज जी की हत्या हुई यह जानकारी हम आपके चैनल के माध्यम से जानना चाहते है 🙏🙏 #Bastartalkies
Bastar me khanij sampada ka dohan karna chahte the government aor Raja jal jungle jameen aadiwasi k liye hone ki baat par jor karte the isi kaaran se
Matlab ki yaha ki jal jungle jameen par yaha ki aadiwasiyon ka adhikar hai ye maante the maharaja
@@deepakkumarminj746 जी हां महाराज आदिवासियों के देवता से कम नही थे 🙏 उनके जैसा आदिवासी हितैसी कोई नही था
Inke pichhwade mein itne dum nehin hai jo ye Raja Ji ke hatya ke karan ya hatyaraon ke warein mein kuchh bol shake.....😂😂😂😂K
कारण राजनैतिक थे...1957 में विधायक होने के बाद अगले चुनाव 1962 में नामांकन निरस्त होने के कारण कांकेर से चुनाव लड़ना बड़ी हार का कारण बना (पाँचवा स्थान) और भानुप्रताप देव विजयी रहे..तदोपरांत तात्कालिन सरकार से होने वाली प्रशासनिक रस्साकशी ही इस हत्याकांड का कारण बनी..
Bahut badhiya
बस्तर के राजा जो अभी हैं उनका बस्तर के लोगों के लिए क्या क्या उपलब्धि है और उन्होंने बस्तर के विकास के लिए क्या क्या किया है इसका भी विडिओ बनाएं तिवारी जी
बहुत ही अच्छा लगा .