07 दिवस का वेतन वाधित सीएमओ ने किया आदेश
HTML-код
- Опубликовано: 27 ноя 2024
- वीटी न्यूज विकास तिवारी
आज दिनांक 18.11.2024 को अपरान्ह् 03.00 बजे सामु0स्वा0केन्द्र भदोही की सोमवार की बैठक में अधोहस्ताक्षरी के संज्ञान में लाया गया कि कुछ ए0एन0एम0 मुख्यालय पर निवास नही बनाकर नही रहती है एवं प्रसव भी नही कराती है। जो निम्नवत है। श्रीमती चंद्रकला पटेल बरदहॉ, श्रीमती चंदा देवी रबेली, श्रीमती छाया देवी ममहर, मुख्यालय पर निवास नही करती है। श्रीमती मंजू ए0एन0एम0 अमीलौरी, मुख्यालय पर निवास नही करती है। श्रीमती संगीता देवी ए0एन0एम0 मईहदोपटटी, श्रीमती दीपिका चौधरी ए0एन0एम0 चांदी गहना, श्रीमती भानमती ए0एन0एम0 तारापुर, मुख्यालय पर निवास नही करती है। श्रीमती सरिता कुमारी ए0एन0एम0 कुकरौठी, श्रीमती उर्मिला देवी ए0एन0एम0 अमवा, श्रीमती अर्चना राय ए0एन0एम0 निदुर, जब तक मुख्यालय पर निवास बनाकर प्रसव का कार्य नही करती है तब तक 07 दिवस का वेतन वाधित रहेगा ।
श्रीमती वंदना ए0एन0एम0 मर्चवार एवं श्री प्रशांत सी0एच0ओ0 बिना चिकित्सा अधीक्षक को बताये अवकाश लिया गया इनका स्पष्टीकरण व 07 दिवस का वेतन माह नवम्बर का वाधित किया जाता है। श्री मती पूजा दुबे जमुनीपुर सी0एच0ओ0, श्री सतीश मिश्रा सी0एच0ओ0 जोगीपुर श्रीमती रागनी विश्वकर्मा सी0एच0ओ0 बिना सूचना के अनुपस्थित थे अधोहस्ताक्षरी द्वारा 07 दिवस का वेतन वाधित किया गया ।