इस चैनल से जुड़े बहुत से लोग ऐसे है जिन्हे एक ऐसे गुरु की तलाश थी, जो उन्हे सनातन धर्म आध्यात्म इत्यादि की शिक्षा दे सके; आपसे मिलकर , जुड़ कर हमारी वो तलाश खत्म हुई | आपको कोटी कोटी प्रणाम 🙏💐 बहुत ही अद्भुत कार्यक्रम 💐
आप का किस तरह से धन्यवाद करूं। आप ने अपने जीवन की एक सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि को हमारे साथ साझा किया। पहले यही कार्य ऋषि किया करते थे। आप धन्य हैं। आप को शत शत नमन करता हूँ। आप का धन्यवादकरने के लिए शब्द नहीं बने हैं
कोटिशः प्रणाम भूदेव। इस अद्भुत रहस्योद्घाटन के लिए आपका कोटि कोटि आभार । नित्य संध्यावंदन में प्राणायाम करता हूँ ,किन्तु आज आपके माध्यम से उसका महत्व प्रतिपादित हुआ। धन्योस्मि।
जयश्री कृष्ण। हां शास्त्री जी आपने जो इस विडियोस के माध्यम से हम सभी दर्शकों को। प्राणायाम की जो विधि पुरक कुम्भक रेचक यह विंघी शास्त्री जी बहोत ही कठीन हे लेकीन फीर भी शास्त्री जी आपने हम सभी दर्शकों को रीयल में करके दीखाया हे आपने। क्योंकी शास्त्री जी यह विघी करनी उस जातको केलीये बहोत ही कठीन जींस आदमी को मावा पान सिगारेट का बंधन हे क्योंकी शास्त्री जी इस बंधन से आदमी अपना श्वास ठीक से रोक नहीं पाता हे क्योंकी यह सब सभी गुटका के कारण यह विंघी करना बहोत ही कठीन है आपने जो यह करके हम सभी दर्शकों बताया ओर समझाया हे वो आपकी बातें रीयल में बिल्कुल बहोत ही बहोत बेस्ट ऐनड ला जवाब है में अर्जुन चासीया आपको दीलसे धन्यवाद करता हुं। GOD BLESS YOU THANKYOU SO MUCH
Bahut sundar gurujii Aap bhagwaan ke banye huaye anmol ratnon hni.. Banaras ka naam liya abhi aapne aap ke jaisa sajan insaan kashi vishwanath ka den ho sakta hi mujhe v banaras bahut pasand hi mere liye puri duniya ek tarf aur kasi VISVANTHH ek taraf aho Bhag unke jinhone aapke jaisa ratn ke janam data bne aur jinke aap jivan sathi bne... Bhagwaan aur insaan dono ko pirye hin aur hmko to sbse jada.. Koti koti pranaam hi aapko 🙏🙏🙏🙏🙏🙏😘😘😘🌹🌹🌹🌹🌹
प्रणाम गुरु जी 🙏 आपके सानिध्य में आकर जीवन धन्य हो गया गुरुजी..मैं आपकी सारी विडियो देखती हूं और हर विडियो में बस प्रशंसा ही करने को दिल करता है, परन्तु शब्द ही नही मिलते और केवल प्रणाम भेज देती हूं । आपका आशीर्वाद सदा बना रहे गुरुजी🙏 धन्यवाद ।
Pranam gurujee, Maine aaj hi yeh vdo dekha shreekrishna janmashtmi ke ardh ratri prayog ke liye. Aapka aashirwad mile aisi hi ichchha hai meri ShreeKrishna janmashtmi ki bahut bahut shubhkamnayein.. Jai shreekrishna 👏
यह अद्वितीय प्राणायाम मै करता हूं। मेरे गुरु जी ने मुझे पिछले वर्ष सिखाया था। लेकिन आज आपने रहस्य बोलकर मेरे आंतरिक बदलाव का सत्य मार्मिक साबित किया। सहृदय आभार🌹🙏🙏🙏
@@maths6359 शुरुआत में बहुत उलझन होती थी लेकिन एक सप्ताह में सब नॉर्मल हो गया । इसके बाद अनुभव में ये आया की कोई नया चेहरा मेरे चेहरे को देखता है तो एक नादान सी मुस्कान जरूर छोड़ता है । चाहे वे गुस्से में ही क्यों ना हो। जो लोग अपने सगे को कोई वस्तु देने से इंकार करते है वहीं लोग बहुत आसानी से वस्तु दे देते हैं ।जब मुझे किसी कारण गुस्सा आ जाता है तो सामने वाला कितना भी उम्र में बड़ा हो वो अपनी नज़रें झुका कर ऐसा चेहरा करता है जैसा की वो मेरा बेटा हो या शिष्य हो। बस यही कुछ सत्य अनुभव है। अनजान अपरिचित व्यक्ति भी सम्मान पूर्वक आचरण से पेश होता है। चाहे किसी भी धर्म का हो। अगर आपको विश्वास ना हो रहा हो तो अवश्य करिए फ्र रिप्लाइ कीजिएगा ।
प्रणाम मान्यवर। आज आपने मेरे हृदय की बात साझा कर दिया । मेरे अनुभव अनुसार , सर्वप्रथम हमें अपने मन तथा मस्तिष्क को अपने शरीर से अलग महसूस करते हुए , अपने शारीरिक क्रियाओं का निरीक्षण करना होता है। उसके बाद हमें इन क्रियाओं पर नियंत्रण करते हुए, इनमें अपेक्षित बदलाव लाने का प्रयास करना होता है। जो कि अत्यधिक अभ्यास के बाद संभव हो पाता है। इसने सफल होने के पश्चात इससे मिलने वाले सुखमय अनुभव के बारे में हम चाह के भी किसी को समझा नहीं सकते एवं बहुतायत तो हम स्वयं भी इससे आश्चर्य में फंस जाते है कि यह क्या हुआ जो इतना सुख दे रहा है। यह केवल स्वानुभूती का विषय है। जो पावे सो जाने ।
बहुत सुंदर कार्यक्रम ये किरया तो नियमित अभ्यास से ही सम्भव है और इस क्रिया के बाद समाधि लग जाती है और उसके बाद स्थूल शरीर धारण करके प्राणी जिससे भी बात करने का मन हो समाधि मे ही मिल आते है ।
जय श्री राधेय कृष्ण पंडितजी आज आपका अद्भुत ज्ञानवर्धक वीडियो देख कर लग रहा है कि मेरी भटकन समाप्य हो जाएगी प्राणयाम करने का ये रहस्य कोई नही बताता कही छटपटाहट है स्वयं से आत्मसाक्षत्कार की लेकिन योग्य गुरु इतनी आसानी से नही मिलते बचपन से दादा जी के सानिध्य में जो सीखा प्राणायम वही एक आधार है लेकिन और अधिक परिशुद्धता के लिए स्वंम को अधिक से अधिक जानने के लिए एक निश्चित समय पा योग क्रिया करने हेतु शांत वातावरण को अति आवश्यकता रहती है महिला होने के नाते जीवन कर्तव्य पूरा करते करते भी प्राणायाम को तरस जाती थी लगता था जीवन कितनी तेज़ी से भाग रहा है हम एक मजदूर की भांति बोझा धो रहे हैं ईश्वर मन की बात समझ गए मेरी कुछ कर्तव्यबोध से मुक्त हुई और इसी प्रयास में चल पड़ी धन्यवाद इस लॉक डाउन का हम भागमभाग से दूर कुछ पल खुद को दे पाए प्राणायाम के माध्यम से शायद ईश्वर से साक्षात्कार हो जाये इसी उम्मीद के साथ राधारानी की कृपा आप पर सदैव बनी रहे
@@balendubhushandwivedi1879 द्विवेदी जी नमस्कार बस थोड़ा व्यस्तता के चलते समय रहते देख नहीं पाए प्रोग्राम कोई नहीं आज मिलते हैं मंच पर गंगा सप्तमी की बधाई हो आपको
Jay ho prbu 🙌🙌🙌🙌.apne apne jeevan ki sabse important chabi hi apne shisyo ko pakda di.bot bot dhanywad 🙏🙏🙏🙏.apne sidh ker diya aap sahi mayne me guru hn.koti koti naman .bar bar naman.
Very soulful and delightful information. It's so nice of you that you shared your knowledge with all of us which you achieved after so much hard work and devotion. That would be even more wonderful if you also share your positive experiences after doing this sadhana and how it changed your life. Thanks for making an amazing video again. God Bless you and your family!
प्रणाम गुरुजी चरण स्पर्श आज का कार्यक्रम जीवन को सफल बनाने के लिए एवम् जीवन को स्वस्थ रखने के लिए मुझे प्राण प्रिय लगा प्राणायाम बताने के लिए हृदय से धन्यवाद
🌹🌹🌹🙏🙏🙏परमपूज्य गुरूदेव साष्टांग नमस्कार. आज का व्हिडिओ विशेष है। हमे बहोत पसंद आयाहै। प्राणायाम पुरक, रेचक और कुंभक की माहीती और कृती को सादर किया। बहोत बहोत धन्यवाद!! शरीर और मन के लिए प्राणायाम करना अच्छा है मात्र बडा़ कठीनही है। आसानिसे प्राणायाम नही होता। Gurudev I will try. I know Try Try and Try but don't 😢 cry. हमारे गुरुदेवही ऐसे बताते है। धन्यवाद सदगुरु! धन्यवाद सदगुरु!! 🌹🌹🌹🌹🌹🙏🙏🙏🙏🙏🌷🌷🌷🌷🌷
5-6 breaths in a minute consumed by turtles and their life’s is about 200 years, next are snakes and humans consumed 14-16 breaths with expected life cycle of 60-80 years. Here is the secret. Long and deep breathing with meditation as explained by Swamiji’s is a miracle!🙏
आज आपका यह वीडियो देखा ।धन्यवाद इस दिवाली से मैं को ह नियम लेने का संकल्प सोच रही थी , यह करूँगी और अपने पति से भी करवाऊँगी, मेरा कोई गुरु नहीं मैं सभी को ज़िद्दें कूछ सीखने की मिला गुरु मानती हूँ और गौरी शंकर सबके गुरु हैं उनसे आशीर्वाद लेकर आराध्य विष्णु और उनके रूरी कृष्ण जी का ध्यान करूँ तो उसके लिया आप आशीर्वाद दें।
आदरणीय परमपूज्य गुरूदेव साष्टांग नमस्कार. सर, आपण इतक सुंदर सांगता की ऐकतच बसावे वाटते. सर, ज्याला संस्कृत येते त्याला मराठी अवघड नाही. आप सब समझ सकते। आपका भाव, भावपती और भावकारक व्हिडिओ अच्छा लगता है। राशीफल लिखते हुए मै ए सब सुत्र आजमाती हूँ। मुझे और इन्टरेस्ट आता है। धन्यवाद। सर मै आपकी ऋणी हूँ। ऋणमुक्त होनेकी संधी दिलीत। 🌹🌹🙏🙏🌹🌹🙏🙏🌹🌹🌹🌞🌕🌜🌜🌍🌛🌛🌕🌞🌹🌹🌹
आचार्य जी नमस्कार इस Video मे आपने अच्छी शिक्षा प्रदान की *आप जिन महापुरुष और तपस्वी की बात बीच बीच मे कह रहे हैं वो कोई और नहीं पंडित श्री राम शर्मा आचार्य जी हैं* वैसे अच्छी शिक्षा दी आपने
Kya bat hai guruji ajj apney hamey ek vo rasta bataya hai jiskey shayed har ek us prani ko talash hoti hai jo prabhu k sath judna chahata hai Bohat bohat dhanyavad.
👌🌺👌🌺👌🌺👌🌺👌🌺👌🌺 🌺👍Thank you so much Guruji for Your amazing explanation of ☀Pranayam with demonstration. Hope this helps us to reach a level higher in life..☀👍☀👍☀ Thank 💕🙏💕🙏💕You..so much 🙏🌺🙏Har Har Mahadev 🙏🌺🙏
मैं काफी दिनो से कुंडली सीखने को लेकर बहुत सारे गुरु को सुना है सारे गुरु अच्छे मिले परंतु आप को जब से सुन रही हूं पता नही क्यू लग रहा मेरी खोज पूरी हुई आप के द्वारा बताए गए सारी बाते सकारात्मकता से भरी होती हैं जो एक अलग सी ऊर्जा जीवन में डाल देती हैं आपका ह्रदय से आभार प्रकट करती हूं 🙏
शास्त्री जी मुझे याद भी नही कब से इसका अभ्यास कर रहा हूँ, जब मैं बहुत छोटा था एक बार रात में दादाजी के पास दलान पर जाने से बहुत डर रहा था तब पिता जी ने यह अभ्यास सिखाया था , तब से लगभग यह निरंतर चल रहा है। मैं किस स्तर पर हूँ यह तो मुझे भी नही मालुम लेकिन वर्तमान में काल से भी नही डरता हूँ। वर्तमान में तो हम चिकित्साविदों को कोरोना से सरकारी अस्पतालों मे अपर्याप्त संसाधनों में अत्यन्त विपरीत परिस्थितियों में सेवा देना पड रहा फिर भी इश्वर कृपा ही है
@@VishnuPrasadShastri जी मैं क्या कहूं इस विषय में, आप स्वयं करें, समय का अनुभव समाप्त हो जाएगा, पता नही चलेगा कि कैसे साधना मे ५- ७ घंटे एक ही आसन मे बीत गये।
🙏🙏🙏🙏🙏 pandit ji hame shanti kunje me sikhaya Gaya ye karane or daily puja wakt per itani gaharaie hai ishame Nahi malum. Apane Jo samjhya bahut Acha laga itani ashan bhi Nahi phir bhi koshish jarur karugi.
Aaj ka gyan adbhuttt atulniya hein ye aajma kar lakho log jo sadhna apne prkriti rupi taqat s jurna chahte hn unke liye amrit k sman hein....aap jese guru ko paakar dhanya ho gya 🙏🙏 charansparsh gurujee 🙏🙏
विश्- गुरु विश्वामित्र वशि- गुरु वशिष्ठ द्रोण- गुरु द्रोणाचार्य परशु- गुरु परशुराम हंस- गुरु परमहंस (सकल- सम्पूर्ण, कूप- कुआँ) जीवन के हर क्षेत्र में कोई न कोई व्यक्ति हमें गुरु की तरह मार्गदर्शन दे जाता है, चाहे फिर वो उम्र में हमसे कितने ही छोटे या बड़े क्यों न हों! सीखना एक सतत प्रक्रिया है और हर सीखी हुई बात कहीं किसी के हित में इस्तेमाल हो सके, ज्ञानार्जन की इससे बेहतर सार्थकता नही हो सकती। सीखते रहिये...सिखाते रहिये।😊 शुभकामनाएं🌹
प्रणाम गुरूजी 🙏🙏🙏 शब्द नही सुझ रहे हे, एक बेहद रहस्यमयी बात बडी आसान तरीकेसे बतायी हे आपने, ऐसी जानकारी कही नही मिली थी , अपने भितर झ़ाकना ये सुना था, पर कैसे ये आज जाना, वो मील गया जीसकी तलाश मे बहोतसी आध्यात्मीक किताबे पढी थी शतश: नमन आपको 🙏🙏🙏 बहोत बह़ोत धन्यवाद गुरूजी 🙏🙏🙏
Shat shat naman shashtriji..bahut hi achchha video pranayam par banaya..ik rahasya k baare me jankari milli.sabse badi baat to ye ki aapne bahut achchhe tarike se bataya .ham sabko follow karna chahiye..aur karenge..is tarah ke gyanvardhak videos ke liye ham aapko abhaar vyakt karte hue dhanyawad dete Hain isi tarah aapse Anya videos ki apeksha rakhte Hain...🙏🙏🙏🙏🙏😇😇🌸🌸💐💐👌👌
*_ मिट्टी की हकीकत है मिट्टी में मिल जाना है* *यह दुनियाँ तो एक मोह माया का फ़साना है* *क्या लेकर आया था क्या तुझे पाना है* *कर्म कर तू अच्छे आखिर में तुझे महाकाल* *के पास ही जाना है* *हर हर महादेव*
मिट्टी जेब में भर कर चला कीजिए और मिट्टी ही खाया कीजिए । यकीन मानिए कि आप मिट्टी मे बहुत जल्दी मिलेंगे । मूर्ख शिखामणि जी कुछ ऐसा भी करने को लालायित होना चाहिए कि मिट्टी मे मिलने के उपरांत भी नाम सदैव अमर रहे ।- महाकाल का भक्त काल का ज्ञान दे रहा है उसे समझे तो ठीक वरना जैसे जी रहे हो वैसे जियो और आगे चलकर ऐसे मिट्टी मे मिलो कि वंशावली नाम न जाने ।
🌺🧿🌺धन्यवाद गुरु जी 🌺🧿🌺 🧿🌺🧿🙏🙏🙏🙏🙏🧿🌺🧿 🌺ये बिल्कुल सही है ओर सार्थक भी हमारे पुराणो मे इसका पूर्ण वर्णन किया है ।शिव पुराण मे भी इसका वर्णन है ये मृत्यू पर विजय पाने की साधना हैं । कहा ज्ञया है कि जो द्विज सौ वषो तक तपस्या करके कुशो के अग्र भाग से एक बूँद जल को पीकर वह जिस फल को पाता है । वही ब्रामणो को धारणा अथवा प्राणनाम द्वारा मिल जाता है ।कठिन हैं पर असम्भव नहीं ।इसमे जल्दी सफलता पाने के लिए सात्विक आहार ओर सात्विक विचारो का भी बहुत मह्त्व हैं ।🌺🌺🙏🙏🌺🌺 आप श्रष्ठ ज्ञान बहुत ही सहजता से बता दिया ।अदरणीय आपका बहुत बहुत आभार 🌺🌿🌺🙏🙏🙏🙏🌺🌿🌺
गुरुदेव प्रणाम। अति उत्तम। जिन भाई बहनों को शुरू में समस्या आये वो लगातार धीरे धीरे अभ्यास करते रहे । इसके लिए दोनों नासिकछिद्रो का खुला होना जरूरी है, उसके लिए जलनेति का अभ्यास करें। यह भी योग में आवश्यक है । जलनेति के बाद आप अपने अंदर एक ऊर्जा का एहसास पूरे दिन करेंगे। मस्तिष्क भी बलवान होना शुरू हो जाएगा। ऐसा मेरा अनुभव है।
In 2011/12 I was suffering from cervical spondylosis and doctor told me for operation but one unknown person told me for babaramdev pranayam and suxma vyayam in train and I did with gayatri mantra 3 times in a day. And didn't need surgery. Till today . yes but not successful to reduce weight
पण्डित जी को सादर प्रणाम। यह रहस्यात्मक कार्यक्रम , आजतक के सभी श्रेष्ठ कार्यक्रमों में सर्वश्रष्ठ था।यह मेरा निजी मत है। आप ने बेशक सर्वजन हिताय प्राणायाम का महत्त्व प्रस्तुत करके हमें कृतज्ञ किया है। मै आप का आभार व्यक्त करता हूं। चूकि मै भी संध्या उपासना करता हूं इसलिए मुझे भी प्राणायाम के इस महत्वपूर्ण तथ्य को जानकर आश्चर्य और उत्साह का आभास हुआ। आपको बहुत बहुत धन्यवाद देते है।
Yes astrology can't change & removes completley circumstances but it can reduces problems slightly “Astrology is like a weather report; it tells you what conditions you’re likely to face in the future. If the weatherman says it’s probably going to rain, you bring an umbrella. If you follow that advice, you won’t get wet.” Pranaam
@ Minakshi ji & meena ji U both defined well but i want to correct that , astrology is only way to get information about ourselves and our condition so that we can be prepare accordingly as example of umbrella is given by meena ji So astrology is only a way to be informed about our positivity and negativity in various situation......
Bhaiji dil aabeg purn ho gaye. Rona v aagaya. Saach me ye nigurha tatwatya koi nehi shikhaega. Aaj se hi prayash jaari rahega. Thakur Ramkrishna dev ji aur swami vivekanand ji ki aadars anusar v prayas kiya. Por kavi ish tarike se sunatehi nehi. Jo saach me chahate hai ghagban unki dwar khol hi dete hai. Aaj aap wohi ho. Meri swashradhya pranam sweekar kare. Paraatma se parthana korta hun ke aapko is research ke upar purnata prapta ho.🙏🏻
*नमस्ते🦁🦁🦁गुरु जी🦁🦁🦁* *हे 🦁गुरु देव🦁 अपके श्री चरणों में अर्पित है* *हे गुरूजी हमें दुनिया की,बुराई से बचाना,* *शिष्य है अपके हम,हमें चरणों से लगाना।।* *नैया मेरी गुरूजी,है अपके हवाले,* *सब हाथ में अपके,आप ही सबको संभाले,* *बनके माझी मेरी नैया को,भव पार लगाना,* *शिष्य है अपके हम,हमें चरणों से लगाना।।* *आँखे मेरी दिन रात,दर्शन अपके करे,* *जुबाँ मेरी दिन रात बस,भजन आपका करे,* *ऐसे बसर मेरा जीवन हो,करूँ आपका शुकराना,* *शिष्य हूं मै अंकुर दुबे आपका,हमें चरणों से लगाना।।* *🦁🦁🦁जय हो शास्त्री जी 🦁🦁🦁* *🦁🦁🦁जय हो शास्त्री जी 🦁🦁🦁*
गुरूजी प्रणाम , निश्चित ही समस्त विश्व प्राण के ही अधीन है और प्राणायाम प्राण को बढ़ाता है किन्तु ये स्वास्थ के लिए लाभकारी है ना की आध्यात्मिक विकाश के लिए . शारीरिक गतिविधियों से सम्बन्धित जितनी भी क्रियाएँ है वो सभी हठयोग से सम्बन्ध रखतीं है और हठयोग की यात्रा बैलगाड़ी की यात्रा है . हठयोग पूरी तरह लक्ष्य आधारित है और समाधि लक्ष्य विहीन , चेष्टा से समाधि तक पहुंचना असंभव है , सारा खेल मन का है . मन ही बंधन और मोक्ष का कारण है . जहाँ मन नहीं वहीं मोक्ष है , समाधि है , सब समाधान है , और ऐसी क्रियाओं से मन और और प्रबल होता है क्योकि अहंकार को तृप्ति मिलती है कि आज मैंने ये पा लिया .
Excellent panditji maine ye try nhi kiya ha lekin gehri saas lete lete imagine jarur kiya hai ki mujhe kya chahiye aur exactly waise hi ghatit hua, iska matlab mera mere hi jeevan ke incidents ko control kar pa rha hu aur mere man mutabik results la rha , ye sach me gazab hai
Aap ne bahut acha bola, mai iski liye bahut prayash kia, Sadhu ki sath mila lakin koi bhi thik se nahi bataya, bola pranayam karo bt aap ki jaisa koi nahi bataya.bahut kripa hai aap ka , mera marg mujhe ab mila .Mai karib 14-15 sal se khoj kar raha hew , aap ki dwara muje marg mila.Apka bahut bahut Pranam.God apka & aap ki family ko bahut asirbad de. Aap ki bahut bhala kare.🙏🙏🙏🙏🙏💐💐💐💐🌹🌹🌹🌹🙏🙏🙏🙏
नमस्कार, आपके प्रश्नों का जवाब शुक्रवार के कार्यक्रम ” सवाल आपके जवाब हमारे ” में दिए जाने की सम्भावना है जब तक आपको आपके प्रश्न का उत्तर नहीं मिल जाता है आप कार्यक्रम में बने रहें , धन्यवाद
गुरु देव जी मैं तो पिछले 2 वर्षों से कर रहा हुऔर स्वास्थ्य भी हमेसा रहता हूं कारण है हमारे नाना जी बहुत ही अच्छे ज्योतिष शास्त्र के ज्ञाता थे उन्होंने मार्ग दर्शन दिया था बचपन मैं ही जब मुझे इसका महत्व समझने के बाद शुरू किया औऱ पूर्ण लाभ प्राप्त होता है आपने सबको बता कर बहुत ही अच्छा कार्य किये धन्यवाद
गुरुजी प्रणाम, आप सचमे महान हो और ओ इसलीयेकी आपने जोतिष, अध्यत्म,मनकी सशक्तता ,ज्ञान ,और समाधी एक सूत्र करदिया है!!हमने अबतक इन सब संस्कारोको एक जगह अनुभवना अशक्यप्राय समजतेथे ये तो सिर्फ गुरुकुलमेही मिलसकता है यही समजतेथे लेकिन आपका जो ज्ञान वितरित करनेका उत्साह है उसको शत शत नमन !! समाधी अवस्था आपना अनुभव कोई बताता नहीं और इस जुनुन से कोई सिखता नहीं आप सचमे महान हो गुरुजी!! मै सिर्फ इतना बताना चाहताहू कि मैं यह विधी करता हूं परंतु ऊसे समाधी अवस्थाके नजरीयासे नहीं देखा ,मैं कुंभक बिस से पचीस सेकंदतक करता हूं उससे मेरा अस्थमा नियंत्रित होनेमे सहायता हुई है मैं अब समाधी अवस्थाके जरूर कोशिष् करुंगा आपका आशिष सदा रहे यह प्रार्थना !!धन्यवाद
Namaskar Shastriji,me appko sacche Dil se dhanyavad dena Chahta Hu ki aapne itni aachi Tarah SE Vidhi batayi....Jo Kisi BHI kitabe RUclips channel me varnit Nahi hai...
प्रणाम गुरुजी, तभी मैंने देखा कि आपके मुख मंडल की आभा निरंतर देदीप्यमान हो रही है आज आपका ये भेद खुल गया बल्कि में खुद आपसे ये पूछना चाह रहा था पर नहीं पूछा कि कहीं मेरी ही नजर ना लग जाए, ईश्वर आपके मुख मंडल को इसी प्रकार तेजस्वी बनाए रखे एवं आप इस साधना के शिखर तक पहुंचे, जय श्री राधे
🙏 प्रणाम गुरूजी, आप सही मायनों में सद्गुरु है ,,,,,सही रास्ता दिखाना और बताना हम जैसे लोगों के लिये ये कार्य सिर्फ आप से ही संभव है । चरण वन्दन कोटि कोटि नमन🙏
बहुत ही उत्तम विडियो है। योग के इस अद्भुत और महत्वपूर्ण रहस्य को इतनी अच्छी तरह से समझाने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद 🙏🙏🙏 आज कल व्यस्तता के चलते आपका विडियो भी देर से देख पाती हूं और comment भी देर से ही कर पाती हूं।
🙏🙏🙏Sir ji... Isk phle pranayam pta tha ar krte bhi the lekin itni ghrai se aj pta chla.... tridev k drshn krte huy aj pta chla.... Sir ji meri sans rokne ki kshmta bhut km h.... Pr ab se ar abhyas krenge 🙏🙏🙏🙏🙏
अपना व्यक्तिगत रहस्य सार्वजनिक करने के लिए जो आपने महानता दिखाई है उसके लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद साधु साधु साधु
शास्त्री जी नमस्कार मैं ऐसा ही ५० वर्षों से प्राणायाम संध्या वंदन प्रति दिन कर रहा हूं। अति आनंद अति उत्तम।
इस चैनल से जुड़े बहुत से लोग ऐसे है जिन्हे एक ऐसे गुरु की तलाश थी, जो उन्हे सनातन धर्म आध्यात्म इत्यादि की शिक्षा दे सके; आपसे मिलकर , जुड़ कर हमारी वो तलाश खत्म हुई | आपको कोटी कोटी प्रणाम 🙏💐
बहुत ही अद्भुत कार्यक्रम 💐
Sahi kaha varmaji
Gi bilkul,🙏💐
@@praviningle9204 bar.bar.dhanyavad
thanku so much for ur appreciation
Sahi bola bhai
श्री सर जी नमस्कार प्रनाम बहुतही सुंदर मार्गदर्शन अभिनंदन
• जी नमस्कार, सूर्यपुत्र व न्याय के देवता शनिदेव की कृपा आप पर हमेशा बनी रहे
गुरुजी मैं आपकी नियमित दर्शक हूँ।आपके लिए मन में बहुत श्रद्धा है।आज का video देखकर तो लगरहा जैसे जीवन में कुछ भी अप्राप्य नहीं है 🙏🙏🙏
आप का किस तरह से धन्यवाद करूं। आप ने अपने जीवन की एक सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि को हमारे साथ साझा किया।
पहले यही कार्य ऋषि किया करते थे।
आप धन्य हैं।
आप को शत शत नमन करता हूँ।
आप का धन्यवादकरने के लिए शब्द नहीं बने हैं
हर हर महादेव
आपके ज्ञान रूपी गंगा के सरोवर में सरावोर होकर आनंद आ जाता है मन में जिज्ञासा का अनायास उद्गम होने लगता है
श्री आदरनिय सर जी नमस्कार प्रनाम बहुतही सुंदर सही सत्य मार्गदर्शन धन्यवाद।
कोटिशः प्रणाम भूदेव। इस अद्भुत रहस्योद्घाटन के लिए आपका कोटि कोटि आभार । नित्य संध्यावंदन में प्राणायाम करता हूँ ,किन्तु आज आपके माध्यम से उसका महत्व प्रतिपादित हुआ। धन्योस्मि।
जयश्री कृष्ण। हां शास्त्री जी आपने जो इस विडियोस के माध्यम से हम सभी दर्शकों को। प्राणायाम की जो विधि पुरक कुम्भक रेचक यह विंघी शास्त्री जी बहोत ही कठीन हे लेकीन फीर भी शास्त्री जी आपने हम सभी दर्शकों को रीयल में करके दीखाया हे आपने। क्योंकी शास्त्री जी यह विघी करनी उस जातको केलीये बहोत ही कठीन जींस आदमी को मावा पान सिगारेट का बंधन हे क्योंकी शास्त्री जी इस बंधन से आदमी अपना श्वास ठीक से रोक नहीं पाता हे क्योंकी यह सब सभी गुटका के कारण यह विंघी करना बहोत ही कठीन है आपने जो यह करके हम सभी दर्शकों बताया ओर समझाया हे वो आपकी बातें रीयल में बिल्कुल बहोत ही बहोत बेस्ट ऐनड ला जवाब है में अर्जुन चासीया आपको दीलसे धन्यवाद करता हुं। GOD BLESS YOU THANKYOU SO MUCH
तस्मिन् सति श्वासप्रश्वासयोर्गतिविच्छेद: प्राणायाम: ..(पातंजल योग सूत्र 2/49)
बाह्याभ्यनतरस्तम्भवृत्तिर्देशकालसंख्याभी: परिदृष्टो दीर्घसूक्ष्म:...(पातंजल योग सूत्र 2/50)
बाह्याभ्यन्तरविषयाक्षेपी चतुर्थ:..(पातंजल योग सूत्र 2/51)
बहुत सटीक विश्लेषण👏👏👏👏👏👏👏👏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
Bahut sundar gurujii Aap bhagwaan ke banye huaye anmol ratnon hni.. Banaras ka naam liya abhi aapne aap ke jaisa sajan insaan kashi vishwanath ka den ho sakta hi mujhe v banaras bahut pasand hi mere liye puri duniya ek tarf aur kasi VISVANTHH ek taraf aho Bhag unke jinhone aapke jaisa ratn ke janam data bne aur jinke aap jivan sathi bne... Bhagwaan aur insaan dono ko pirye hin aur hmko to sbse jada.. Koti koti pranaam hi aapko 🙏🙏🙏🙏🙏🙏😘😘😘🌹🌹🌹🌹🌹
प्रणाम गुरु जी 🙏
आपके सानिध्य में आकर जीवन धन्य हो गया गुरुजी..मैं आपकी सारी विडियो देखती हूं और हर विडियो में बस प्रशंसा ही करने को दिल करता है, परन्तु शब्द ही नही मिलते और केवल प्रणाम भेज देती हूं ।
आपका आशीर्वाद सदा बना रहे गुरुजी🙏
धन्यवाद ।
Exactly 😍👍🙏👌
Pranam gurujee, Maine aaj hi yeh vdo dekha shreekrishna janmashtmi ke ardh ratri prayog ke liye. Aapka aashirwad mile aisi hi ichchha hai meri
ShreeKrishna janmashtmi ki bahut bahut shubhkamnayein..
Jai shreekrishna 👏
यह अद्वितीय प्राणायाम मै करता हूं। मेरे गुरु जी ने मुझे पिछले वर्ष सिखाया था। लेकिन आज आपने रहस्य बोलकर मेरे आंतरिक बदलाव का सत्य मार्मिक साबित किया। सहृदय आभार🌹🙏🙏🙏
कृपया आप अपना अनुभव मुझे बता सकते है।
@@maths6359 शुरुआत में बहुत उलझन होती थी लेकिन एक सप्ताह में सब नॉर्मल हो गया । इसके बाद अनुभव में ये आया की कोई नया चेहरा मेरे चेहरे को देखता है तो एक नादान सी मुस्कान जरूर छोड़ता है । चाहे वे गुस्से में ही क्यों ना हो। जो लोग अपने सगे को कोई वस्तु देने से इंकार करते है वहीं लोग बहुत आसानी से वस्तु दे देते हैं ।जब मुझे किसी कारण गुस्सा आ जाता है तो सामने वाला कितना भी उम्र में बड़ा हो वो अपनी नज़रें झुका कर ऐसा चेहरा करता है जैसा की वो मेरा बेटा हो या शिष्य हो। बस यही कुछ सत्य अनुभव है। अनजान अपरिचित व्यक्ति भी सम्मान पूर्वक आचरण से पेश होता है। चाहे किसी भी धर्म का हो। अगर आपको विश्वास ना हो रहा हो तो अवश्य करिए फ्र रिप्लाइ कीजिएगा ।
🌹👏👏👏Prabhuji koti koti parnam...bhut hi khubsurat knowledge di.dhaneyawad🌹👏👏👏👏🌹👍👍🌹
प्रणाम मान्यवर।
आज आपने मेरे हृदय की बात साझा कर दिया ।
मेरे अनुभव अनुसार ,
सर्वप्रथम हमें अपने मन तथा मस्तिष्क को अपने शरीर से अलग महसूस करते हुए , अपने शारीरिक क्रियाओं का निरीक्षण करना होता है।
उसके बाद हमें इन क्रियाओं पर नियंत्रण करते हुए, इनमें अपेक्षित बदलाव लाने का प्रयास करना होता है। जो कि अत्यधिक अभ्यास के बाद संभव हो पाता है।
इसने सफल होने के पश्चात
इससे मिलने वाले सुखमय अनुभव के बारे में हम चाह के भी किसी को समझा नहीं सकते एवं बहुतायत तो हम स्वयं भी इससे आश्चर्य में फंस जाते है कि यह क्या हुआ जो इतना सुख दे रहा है।
यह केवल स्वानुभूती का विषय है।
जो पावे सो जाने ।
Kitna time lagega mene kuch din pehle hi shuru kia hai
बहुत सुंदर कार्यक्रम ये किरया तो नियमित अभ्यास से ही सम्भव है और इस क्रिया के बाद समाधि लग जाती है और उसके बाद स्थूल शरीर धारण करके प्राणी जिससे भी बात करने का मन हो समाधि मे ही मिल आते है ।
क्या बात गुरूदेव👌 हम सबके पास एक ही❤ हैं कितनी बार जीतोगे 👌👌
🧘♀️🧘♀️🧘🧘🧘🧘🧘♀️🧘♀️🧘♀️🧘♀️ऋषिवर आपने इतना गूढ़ रहस्य हम लोगो के सामने प्रकट किया कितनी प्रसंशा की जाय कम है सत सत नमन आपको प्रभु 🙏🧘♀️🧘🧘🧘🧘🧘♀️🧘🧘🧘
पढ़ा था , आपने ज्ञान दिया ,आपकों सत-सत नमन।
जय श्री राधेय कृष्ण पंडितजी आज आपका अद्भुत ज्ञानवर्धक वीडियो देख कर लग रहा है कि मेरी भटकन समाप्य हो जाएगी प्राणयाम करने का ये रहस्य कोई नही बताता कही छटपटाहट है स्वयं से आत्मसाक्षत्कार की लेकिन योग्य गुरु इतनी आसानी से नही मिलते बचपन से दादा जी के सानिध्य में जो सीखा प्राणायम वही एक आधार है लेकिन और अधिक परिशुद्धता के लिए स्वंम को अधिक से अधिक जानने के लिए एक निश्चित समय पा योग क्रिया करने हेतु शांत वातावरण को अति आवश्यकता रहती है महिला होने के नाते जीवन कर्तव्य पूरा करते करते भी प्राणायाम को तरस जाती थी लगता था जीवन कितनी तेज़ी से भाग रहा है हम एक मजदूर की भांति बोझा धो रहे हैं ईश्वर मन की बात समझ गए मेरी कुछ कर्तव्यबोध से मुक्त हुई और इसी प्रयास में चल पड़ी
धन्यवाद इस लॉक डाउन का हम भागमभाग से दूर कुछ पल खुद को दे पाए प्राणायाम के माध्यम से
शायद ईश्वर से साक्षात्कार हो जाये इसी उम्मीद के साथ
राधारानी की कृपा आप पर सदैव बनी रहे
गुरुवर को दंडवत प्रणाम🙇🏻♂️ बहुत ही अद्भुत और ज्ञानवर्धक जानकारी आप ने दी प्राणों को साधने की🙏🙏🙏
नमस्कार जी बहुत बहुत स्वागत हैं आपका
@@balendubhushandwivedi1879 द्विवेदी जी नमस्कार बस थोड़ा व्यस्तता के चलते समय रहते देख नहीं पाए प्रोग्राम कोई नहीं आज मिलते हैं मंच पर गंगा सप्तमी की बधाई हो आपको
Jay ho prbu 🙌🙌🙌🙌.apne apne jeevan ki sabse important chabi hi apne shisyo ko pakda di.bot bot dhanywad 🙏🙏🙏🙏.apne sidh ker diya aap sahi mayne me guru hn.koti koti naman .bar bar naman.
Very soulful and delightful information. It's so nice of you that you shared your knowledge with all of us which you achieved after so much hard work and devotion. That would be even more wonderful if you also share your positive experiences after doing this sadhana and how it changed your life. Thanks for making an amazing video again. God Bless you and your family!
100 percent sure information ❤ guruji
Radhy Radhy guruji 🙏😇🙏🌺🙏🌺bohut Accha gayan per kerna muskil per kosis zerur karangay 🙏🌟 🌺🌟 🌺🌟🌺 🌟🌺 🌟 🙏
प्रणाम गुरुजी चरण स्पर्श
आज का कार्यक्रम जीवन को सफल बनाने के लिए एवम् जीवन को स्वस्थ रखने के लिए मुझे प्राण प्रिय लगा
प्राणायाम बताने के लिए हृदय से धन्यवाद
नमस्कार जी बहुत बहुत स्वागत हैं आपका
Pranam guru ji aaj aapne hamare adhure gyan ko pura kar diya apka bahuta bahuta dhanyawad 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
इसकी पूरी जानकारी ओमकार उपनिषद में दी गई है इस क्रिया को करने से आदमी अध्यात्मिक हो जाता है और छुक छुक ज्ञान खुल जाता है
You are great guru ji esa Kabhi kisi Astolger ne nahi bataya samjhaya sach me yeh jiwan badalne ka ek marg hai thanks guru ji
🌴राम राम गुरू जी 🌴
हमेशा की तरह उत्तम ज्ञान की प्राप्ति हुइ आज भी 'धन्यावाद '
🙏🙏सादर प्रनाम 🙏🙏
नमस्कार जी बहुत बहुत स्वागत हैं आपका
🌹🌹🌹🙏🙏🙏परमपूज्य गुरूदेव साष्टांग नमस्कार. आज का व्हिडिओ विशेष है। हमे बहोत पसंद आयाहै। प्राणायाम पुरक, रेचक और कुंभक की माहीती और कृती को सादर किया। बहोत बहोत धन्यवाद!! शरीर और मन के लिए प्राणायाम करना अच्छा है मात्र बडा़ कठीनही है। आसानिसे प्राणायाम नही होता। Gurudev I will try. I know Try Try and Try but don't 😢 cry.
हमारे गुरुदेवही ऐसे बताते है।
धन्यवाद सदगुरु! धन्यवाद सदगुरु!! 🌹🌹🌹🌹🌹🙏🙏🙏🙏🙏🌷🌷🌷🌷🌷
5-6 breaths in a minute consumed by turtles and their life’s is about 200 years, next are snakes and humans consumed 14-16 breaths with expected life cycle of 60-80 years. Here is the secret. Long and deep breathing with meditation as explained by Swamiji’s is a miracle!🙏
आज आपका यह वीडियो देखा ।धन्यवाद इस दिवाली से मैं को ह नियम लेने का संकल्प सोच रही थी , यह करूँगी और अपने पति से भी करवाऊँगी, मेरा कोई गुरु नहीं मैं सभी को ज़िद्दें कूछ सीखने की मिला गुरु मानती हूँ और गौरी शंकर सबके गुरु हैं उनसे आशीर्वाद लेकर आराध्य विष्णु और उनके रूरी कृष्ण जी का ध्यान करूँ तो उसके लिया आप आशीर्वाद दें।
काश सभी पंडित आपकी तरह *ब्राह्मण हो जाये तो हिन्दूस्तान फिर से आर्यावर्त बन जाये*
आदरणीय परमपूज्य गुरूदेव साष्टांग नमस्कार. सर, आपण इतक सुंदर सांगता की ऐकतच बसावे वाटते. सर, ज्याला संस्कृत येते त्याला मराठी अवघड नाही. आप सब समझ सकते। आपका भाव, भावपती और भावकारक व्हिडिओ अच्छा लगता है। राशीफल लिखते हुए मै ए सब सुत्र आजमाती हूँ। मुझे और इन्टरेस्ट आता है। धन्यवाद। सर मै आपकी ऋणी हूँ। ऋणमुक्त होनेकी संधी दिलीत। 🌹🌹🙏🙏🌹🌹🙏🙏🌹🌹🌹🌞🌕🌜🌜🌍🌛🌛🌕🌞🌹🌹🌹
Yes bro
Thanks
Thanks
Super
आचार्य जी नमस्कार इस Video मे आपने अच्छी शिक्षा प्रदान की *आप जिन महापुरुष और तपस्वी की बात बीच बीच मे कह रहे हैं वो कोई और नहीं पंडित श्री राम शर्मा आचार्य जी हैं* वैसे अच्छी शिक्षा दी आपने
नमस्ते गुरुजी
आपके वीडियो से मैने बहोत कुछ सीखा है।
धन्यवाद
नमस्कार जी बहुत बहुत स्वागत हैं आपका
Kya bat hai guruji ajj apney hamey ek vo rasta bataya hai jiskey shayed har ek us prani ko talash hoti hai jo prabhu k sath judna chahata hai
Bohat bohat dhanyavad.
👌🌺👌🌺👌🌺👌🌺👌🌺👌🌺
🌺👍Thank you so much Guruji for
Your amazing explanation of
☀Pranayam with demonstration.
Hope this helps us to reach a
level higher in life..☀👍☀👍☀
Thank 💕🙏💕🙏💕You..so much
🙏🌺🙏Har Har Mahadev 🙏🌺🙏
मैं काफी दिनो से कुंडली सीखने को लेकर बहुत सारे गुरु को सुना है सारे गुरु अच्छे मिले परंतु आप को जब से सुन रही हूं पता नही क्यू लग रहा मेरी खोज पूरी हुई आप के द्वारा बताए गए सारी बाते सकारात्मकता से भरी होती हैं जो एक अलग सी ऊर्जा जीवन में डाल देती हैं आपका ह्रदय से आभार प्रकट करती हूं 🙏
शास्त्री जी मुझे याद भी नही कब से इसका अभ्यास कर रहा हूँ, जब मैं बहुत छोटा था एक बार रात में दादाजी के पास दलान पर जाने से बहुत डर रहा था तब पिता जी ने यह अभ्यास सिखाया था , तब से लगभग यह निरंतर चल रहा है। मैं किस स्तर पर हूँ यह तो मुझे भी नही मालुम लेकिन वर्तमान में काल से भी नही डरता हूँ।
वर्तमान में तो हम चिकित्साविदों को कोरोना से सरकारी अस्पतालों मे अपर्याप्त संसाधनों में अत्यन्त विपरीत परिस्थितियों में सेवा देना पड रहा फिर भी इश्वर कृपा ही है
@@VishnuPrasadShastri जी मैं क्या कहूं इस विषय में, आप स्वयं करें, समय का अनुभव समाप्त हो जाएगा, पता नही चलेगा कि कैसे साधना मे ५- ७ घंटे एक ही आसन मे बीत गये।
Mai iska sukh anubhti karchuki Hun.... Iske jaisa sukh duniya me nhi
@@VishnuPrasadShastri jiban me Kuch pana ya banna maine nhi khudnko Jo paya wo iswar ko paliy
🙏🙏🙏🙏🙏 pandit ji hame shanti kunje me sikhaya Gaya ye karane or daily puja wakt per itani gaharaie hai ishame Nahi malum. Apane Jo samjhya bahut Acha laga itani ashan bhi Nahi phir bhi koshish jarur karugi.
Aap sbhi ne apna anmol smy nikala hmare liye aap sbhi ko koti koti thenks radhe radhe
Aaj ka gyan adbhuttt atulniya hein ye aajma kar lakho log jo sadhna apne prkriti rupi taqat s jurna chahte hn unke liye amrit k sman hein....aap jese guru ko paakar dhanya ho gya 🙏🙏 charansparsh gurujee 🙏🙏
विश्- गुरु विश्वामित्र
वशि- गुरु वशिष्ठ
द्रोण- गुरु द्रोणाचार्य
परशु- गुरु परशुराम
हंस- गुरु परमहंस
(सकल- सम्पूर्ण, कूप- कुआँ)
जीवन के हर क्षेत्र में कोई न कोई व्यक्ति हमें गुरु की तरह मार्गदर्शन दे जाता है, चाहे फिर वो उम्र में हमसे कितने ही छोटे या बड़े क्यों न हों! सीखना एक सतत प्रक्रिया है और हर सीखी हुई बात कहीं किसी के हित में इस्तेमाल हो सके, ज्ञानार्जन की इससे बेहतर सार्थकता नही हो सकती।
सीखते रहिये...सिखाते रहिये।😊
शुभकामनाएं🌹
प्रणाम गुरूजी 🙏🙏🙏
शब्द नही सुझ रहे हे, एक बेहद रहस्यमयी बात बडी आसान तरीकेसे बतायी हे आपने, ऐसी जानकारी कही नही मिली थी , अपने भितर झ़ाकना ये सुना था, पर कैसे ये आज जाना, वो मील गया जीसकी तलाश मे बहोतसी आध्यात्मीक किताबे पढी थी
शतश: नमन आपको 🙏🙏🙏
बहोत बह़ोत धन्यवाद गुरूजी
🙏🙏🙏
Pradam Pandit Ji
अनमोल वचन पंडित जी ।।
इसको कब करना है पंडित जी।।
प्रणाम।।
Shat shat naman shashtriji..bahut hi achchha video pranayam par banaya..ik rahasya k baare me jankari milli.sabse badi baat to ye ki aapne bahut achchhe tarike se bataya .ham sabko follow karna chahiye..aur karenge..is tarah ke gyanvardhak videos ke liye ham aapko abhaar vyakt karte hue dhanyawad dete Hain isi tarah aapse Anya videos ki apeksha rakhte Hain...🙏🙏🙏🙏🙏😇😇🌸🌸💐💐👌👌
*_ मिट्टी की हकीकत है मिट्टी में मिल जाना है*
*यह दुनियाँ तो एक मोह माया का फ़साना है*
*क्या लेकर आया था क्या तुझे पाना है*
*कर्म कर तू अच्छे आखिर में तुझे महाकाल*
*के पास ही जाना है*
*हर हर महादेव*
वाह !! जीवन में यही उद्देश्य होना चाहिए लेकिन आज के युग में कुछ ही लोग इस महाकाल के दीवाने हैं ।☺️🙏☺️
सत्य है ,सुन्दर है ।। माया अर्थात् प्रकृति
मुझे महाकाल के पास नही जाना है
मिट्टी जेब में भर कर चला कीजिए और मिट्टी ही खाया कीजिए । यकीन मानिए कि आप मिट्टी मे बहुत जल्दी मिलेंगे । मूर्ख शिखामणि जी कुछ ऐसा भी करने को लालायित होना चाहिए कि मिट्टी मे मिलने के उपरांत भी नाम सदैव अमर रहे ।- महाकाल का भक्त काल का ज्ञान दे रहा है उसे समझे तो ठीक वरना जैसे जी रहे हो वैसे जियो और आगे चलकर ऐसे मिट्टी मे मिलो कि वंशावली नाम न जाने ।
कुछ करने वाले को ही negativity झेलनी पड़ती है
रास्ते पर चलने वाला ही गिरता है जो चलना ही ना जानता हो वो क्या गिरना और उठना
प्रणाम भैय्या
बहोत बहोत धन्यवाद आपका
हम इसको समझ नहीं पा रहे थे
राशिफल मे आप बताते थे तो । अब बहोत अच्छा समझ आ गया
ईश्वर आपके ऊपर अपनी कृपा बनाए रखे
🌺🧿🌺धन्यवाद गुरु जी 🌺🧿🌺
🧿🌺🧿🙏🙏🙏🙏🙏🧿🌺🧿
🌺ये बिल्कुल सही है ओर सार्थक भी
हमारे पुराणो मे इसका पूर्ण वर्णन किया
है ।शिव पुराण मे भी इसका वर्णन है ये
मृत्यू पर विजय पाने की साधना हैं । कहा
ज्ञया है कि जो द्विज सौ वषो तक तपस्या करके कुशो के अग्र भाग से एक बूँद जल को पीकर वह जिस फल को पाता है ।
वही ब्रामणो को धारणा अथवा प्राणनाम द्वारा मिल जाता है ।कठिन हैं पर असम्भव नहीं ।इसमे जल्दी सफलता पाने के लिए सात्विक आहार ओर सात्विक विचारो का भी बहुत मह्त्व हैं ।🌺🌺🙏🙏🌺🌺
आप श्रष्ठ ज्ञान बहुत ही सहजता से बता दिया ।अदरणीय आपका बहुत बहुत आभार 🌺🌿🌺🙏🙏🙏🙏🌺🌿🌺
अद्वितीय जानकारी इसका अवश्य प्रयोग करूंगा वैसे मेरा 52 वर्ष की उम्र में अभी कुंभक का समय डेढ़ मिनट का है अब यह आपके सुझाये मंत्र के साथ करूंगा !!
गुरु देव सादर प्रणाम 🙏🙏🚩
अति सुन्दर ज्ञान
नमस्कार जी बहुत बहुत स्वागत हैं आपका
Sarvshresth ,Lajvab Aap dhanaya hai Guruji is kalyug me aapka gyan prapt kar hum bhi dhanaya ho jayenge isi prakar Pranayaam karke🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
गुरुजी को दण्डवत प्रणाम 🙏🙏🙏🙇♂️🌹
नमस्कार जी बहुत बहुत स्वागत हैं आपका
प्राणायाम सिखाने केलिए बहुत बहुत धन्यवाद शासत्री जी प्रणाम
सादर प्रणाम गुरुजी🌼
जरूर करूँगी गुरुजी🌼
नमस्कार जी बहुत बहुत स्वागत हैं आपका
गुरुदेव प्रणाम। अति उत्तम। जिन भाई बहनों को शुरू में समस्या आये वो लगातार धीरे धीरे अभ्यास करते रहे । इसके लिए दोनों नासिकछिद्रो का खुला होना जरूरी है, उसके लिए जलनेति का अभ्यास करें। यह भी योग में आवश्यक है । जलनेति के बाद आप अपने अंदर एक ऊर्जा का एहसास पूरे दिन करेंगे। मस्तिष्क भी बलवान होना शुरू हो जाएगा। ऐसा मेरा अनुभव है।
मैं कई बार करता हु परन्तु उस वक्त दुनिया के ओर जिंदगी के सारे विचार दिमाग मे आ जाते है
आपके इस विडियो से बहुत मदत मिली आचार्य जी । 🙏 आपसे योग के संदर्भ में और मार्गदर्शन की अभिलाषा है ।🙏
प्रणाम गुरुजी🙏🌹
आपका हरएक वीडियो से प्रेरणा मिलती है चाहे वो ज्योतिष की जानकारी हो या जीवन के लिए ।आप महान है। जय श्री कृष्णा🚩🚩🚩
have the knowledge ....... and mould the future in a perfect shape
Guru ji ko koti koti pranam 🙏
Pranayam ke bare me Bhaut he saral aur Garahaie ke attie uttam jankari Diye SADAR PRANAM 🙏🙏🙏 🙏
In 2011/12 I was suffering from cervical spondylosis and doctor told me for operation but one unknown person told me for babaramdev pranayam and suxma vyayam in train and I did with gayatri mantra 3 times in a day. And didn't need surgery. Till today . yes but not successful to reduce weight
पण्डित जी को सादर प्रणाम।
यह रहस्यात्मक कार्यक्रम , आजतक के सभी श्रेष्ठ कार्यक्रमों में सर्वश्रष्ठ था।यह मेरा निजी मत है।
आप ने बेशक सर्वजन हिताय प्राणायाम का महत्त्व प्रस्तुत करके हमें कृतज्ञ किया है। मै आप का आभार व्यक्त करता हूं।
चूकि मै भी संध्या उपासना करता हूं इसलिए मुझे भी प्राणायाम के इस महत्वपूर्ण तथ्य को जानकर आश्चर्य और उत्साह का आभास हुआ। आपको बहुत बहुत धन्यवाद देते है।
Namaskar Guruji 🙏🙇♂️🌸❤️🌸❤️🌸
❤️🌸❤️🌸❤️🌸❤️🌸❤️🌸❤️❤️🌸
नमस्कार जी बहुत बहुत स्वागत हैं आपका
Sat sat namaskar Shastri Ji
Sunder.....samaj aapke utkrisht
Mehnat ka labh sabko mil raha hai
Aapko koti koti naman hai
If we have faith in our creater ,and believe what is written for us can't be removed or changed then astrology gets failed there .I believe so
Parnam
yes true
astrology can't change or removed but the negative circumstances can be reduced.
so mano toh dev nhi toh patthar.
pranam
Yes astrology can't change & removes completley circumstances but it can reduces problems slightly
“Astrology is like a weather report; it tells you what conditions you’re likely to face in the future. If the weatherman says it’s probably going to rain, you bring an umbrella. If you follow that advice, you won’t get wet.”
Pranaam
@ Minakshi ji & meena ji
U both defined well but i want to correct that , astrology is only way to get information about ourselves and our condition so that we can be prepare accordingly as example of umbrella is given by meena ji
So astrology is only a way to be informed about our positivity and negativity in various situation......
Bhaiji dil aabeg purn ho gaye.
Rona v aagaya. Saach me ye nigurha tatwatya koi nehi shikhaega. Aaj se hi prayash jaari rahega. Thakur Ramkrishna dev ji aur swami vivekanand ji ki aadars anusar v prayas kiya. Por kavi ish tarike se sunatehi nehi. Jo saach me chahate hai ghagban unki dwar khol hi dete hai. Aaj aap wohi ho. Meri swashradhya pranam sweekar kare. Paraatma se parthana korta hun ke aapko is research ke upar purnata prapta ho.🙏🏻
प्राणायाम की विधि शायद आप से बेहतर कोई बता ही नहीं सकता था
thanku with best regards
✅✅✅correct 👍🙏
Ji sat sat naman jis ki khoj me paresan the wo rasta aapne dikhaya aap ko bhout bhout danybaad ishwar ki adbhut krpa u hi humesa aap pr bni rhe
*नमस्ते🦁🦁🦁गुरु जी🦁🦁🦁*
*हे 🦁गुरु देव🦁 अपके श्री चरणों में अर्पित है*
*हे गुरूजी हमें दुनिया की,बुराई से बचाना,*
*शिष्य है अपके हम,हमें चरणों से लगाना।।*
*नैया मेरी गुरूजी,है अपके हवाले,*
*सब हाथ में अपके,आप ही सबको संभाले,*
*बनके माझी मेरी नैया को,भव पार लगाना,*
*शिष्य है अपके हम,हमें चरणों से लगाना।।*
*आँखे मेरी दिन रात,दर्शन अपके करे,*
*जुबाँ मेरी दिन रात बस,भजन आपका करे,*
*ऐसे बसर मेरा जीवन हो,करूँ आपका शुकराना,*
*शिष्य हूं मै अंकुर दुबे आपका,हमें चरणों से लगाना।।*
*🦁🦁🦁जय हो शास्त्री जी 🦁🦁🦁*
*🦁🦁🦁जय हो शास्त्री जी 🦁🦁🦁*
गुरूजी प्रणाम , निश्चित ही समस्त विश्व प्राण के ही अधीन है और प्राणायाम प्राण को बढ़ाता है किन्तु ये स्वास्थ के लिए लाभकारी है ना की आध्यात्मिक विकाश के लिए . शारीरिक गतिविधियों से सम्बन्धित जितनी भी क्रियाएँ है वो सभी हठयोग से सम्बन्ध रखतीं है और हठयोग की यात्रा बैलगाड़ी की यात्रा है . हठयोग पूरी तरह लक्ष्य आधारित है और समाधि लक्ष्य विहीन , चेष्टा से समाधि तक पहुंचना असंभव है , सारा खेल मन का है . मन ही बंधन और मोक्ष का कारण है . जहाँ मन नहीं वहीं मोक्ष है , समाधि है , सब समाधान है , और ऐसी क्रियाओं से मन और और प्रबल होता है क्योकि अहंकार को तृप्ति मिलती है कि आज मैंने ये पा लिया .
Excellent panditji maine ye try nhi kiya ha lekin gehri saas lete lete imagine jarur kiya hai ki mujhe kya chahiye aur exactly waise hi ghatit hua, iska matlab mera mere hi jeevan ke incidents ko control kar pa rha hu aur mere man mutabik results la rha , ye sach me gazab hai
First view
Aap ne bahut acha bola, mai iski liye bahut prayash kia, Sadhu ki sath mila lakin koi bhi thik se nahi bataya, bola pranayam karo bt aap ki jaisa koi nahi bataya.bahut kripa hai aap ka , mera marg mujhe ab mila .Mai karib 14-15 sal se khoj kar raha hew , aap ki dwara muje marg mila.Apka bahut bahut Pranam.God apka & aap ki family ko bahut asirbad de. Aap ki bahut bhala kare.🙏🙏🙏🙏🙏💐💐💐💐🌹🌹🌹🌹🙏🙏🙏🙏
Pranam guruji 🙏💐
सवाल आपके जवाब हमारे के लिये
अगर स्त्री की बाई आख 15 दिनसे उड रही हो तो ये कोनसा सूचक हैं l please bataye
Stri ki bain achhi hai purush ki dain shubh..
नमस्कार, आपके प्रश्नों का जवाब शुक्रवार के कार्यक्रम ” सवाल आपके जवाब हमारे ” में दिए जाने की सम्भावना है जब तक आपको आपके प्रश्न का उत्तर नहीं मिल जाता है आप कार्यक्रम में बने रहें , धन्यवाद
गुरु जी इससे तो कुंडलियां सिद्ध हो जाएंगी यह एक गहरा रहस्य है जो आपने सिद्ध किया है और यह एकदम सत्य हैं.
आपके द्वारा दिए गए सुझावों को सकारात्मक रूप से अधिक महत्वपूर्ण है। धन्यवाद
Bahut hi gyanvardhak aur labkari Gyan. Dhanyavaad Shastri ji.
जय श्री जगन्नाथ गुरुजी 💐🙏
Pranam gurujee🙏🙏🙏🙏
Yeh video mujeh pehle que nehi mila. Bahot barhiya. Apko bahat dhanyabad.
गुरु देव जी मैं तो पिछले 2 वर्षों से कर रहा हुऔर स्वास्थ्य भी हमेसा रहता हूं कारण है हमारे नाना जी बहुत ही अच्छे ज्योतिष शास्त्र के ज्ञाता थे उन्होंने मार्ग दर्शन दिया था बचपन मैं ही जब मुझे इसका महत्व समझने के बाद शुरू किया औऱ पूर्ण लाभ प्राप्त होता है आपने सबको बता कर बहुत ही अच्छा कार्य किये धन्यवाद
ह्रदय से धन्यवाद आप की इस भिडियो केलिए🙏🌼🌼
धन्यवाद गुरुजी। काठमाडौं नेपाल से आपको प्रणाम। ॐ नम: शिवाय। 🙏🙏🙏
नमस्ते शास्त्री जी 🙏🙏🙏🙏इस महत्वपूर्ण जानकारी के लिए बहुत बहुत धन्यवाद
नमस्कार जी स्वागत हैं आपका
गुरु देव शत् शत् नमन करते हैं। धन्यवाद
जय श्री कृष्ण गुरुदेव 🙏🙏🙏बहुत ही सुन्दर प्रकार से और विस्तारपूर्वक पूर्ण प्रक्रिया को समझाया है आपने 🙏🙏
गुरुजी प्रणाम,
आप सचमे महान हो और ओ इसलीयेकी आपने जोतिष, अध्यत्म,मनकी सशक्तता ,ज्ञान ,और समाधी एक सूत्र करदिया है!!हमने अबतक इन सब संस्कारोको एक जगह अनुभवना अशक्यप्राय समजतेथे ये तो सिर्फ गुरुकुलमेही मिलसकता है यही समजतेथे लेकिन आपका जो ज्ञान वितरित करनेका उत्साह है उसको शत शत नमन !!
समाधी अवस्था आपना अनुभव कोई बताता नहीं और इस जुनुन से कोई सिखता नहीं आप सचमे महान हो गुरुजी!!
मै सिर्फ इतना बताना चाहताहू कि मैं यह विधी करता हूं परंतु ऊसे समाधी अवस्थाके नजरीयासे नहीं देखा ,मैं कुंभक बिस से पचीस सेकंदतक करता हूं उससे मेरा अस्थमा नियंत्रित होनेमे सहायता हुई है
मैं अब समाधी अवस्थाके जरूर कोशिष् करुंगा आपका आशिष सदा रहे यह प्रार्थना !!धन्यवाद
Shastri ji dhanya hai aap.Aapne to Sara Raj hee khol Diya.
Namaskar Shastriji,me appko sacche Dil se dhanyavad dena Chahta Hu ki aapne itni aachi Tarah SE Vidhi batayi....Jo Kisi BHI kitabe RUclips channel me varnit Nahi hai...
Namaskar guruji
Bahut kuch janne ko mila guruji
Maa Gayatri Devi ki krupa he aap pe....jay shree krishna ji
Guru ji 🙏 Guru ji baat bilkul samaz me aa gaya hai. Thanks 🙏
प्रणाम गुरुजी,
तभी मैंने देखा कि आपके मुख मंडल की आभा निरंतर देदीप्यमान हो रही है आज आपका ये भेद खुल गया बल्कि में खुद आपसे ये पूछना चाह रहा था पर नहीं पूछा कि कहीं मेरी ही नजर ना लग जाए, ईश्वर आपके मुख मंडल को इसी प्रकार तेजस्वी बनाए रखे एवं आप इस साधना के शिखर तक पहुंचे, जय श्री राधे
Bahut achchi aour jaroori jankari di h aapne,bahut bahut dhanhywad 🙏🏻🙏🏻
🙏 प्रणाम गुरूजी, आप सही मायनों में सद्गुरु है ,,,,,सही रास्ता दिखाना और बताना हम जैसे लोगों के लिये ये कार्य सिर्फ आप से ही संभव है । चरण वन्दन कोटि कोटि नमन🙏
Bahut hi sunder gyan prapt huaa h koti koti pranam
Badi gudh tathya share kar diya aapne Pandit Ji. Koteesh Dhanyawaad. Kai log eska labh utha payenge.
Koti koti pranam avm dhanyavad Acharya ji.🙏🙏🙏🙏🙏 Aapne jo pranayam vidhi ko vistar se samjhaya hai. Aacharya ji punah punah apko shat shat naman.🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
• जी नमस्कार, शुक्र का ऐश्वर्य आप पर सदैव बना रहे
Dhanyawad Maharaj ji..
Life ka Anmol Tohafa Diya hai aapne...
Pranam karata hun...🙏🙏🙏🙏💐💐💐
बहुत ही उत्तम विडियो है।
योग के इस अद्भुत और महत्वपूर्ण रहस्य को इतनी अच्छी तरह से समझाने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद 🙏🙏🙏
आज कल व्यस्तता के चलते आपका विडियो भी देर से देख पाती हूं और comment भी देर से ही कर पाती हूं।
🙏🙏🙏Sir ji... Isk phle pranayam pta tha ar krte bhi the lekin itni ghrai se aj pta chla.... tridev k drshn krte huy aj pta chla.... Sir ji meri sans rokne ki kshmta bhut km h.... Pr ab se ar abhyas krenge 🙏🙏🙏🙏🙏
बहुत हि मिठा ध्वनि अापका प्रोग्रामका औंर आपका भी मनकाे छुले ता हे धन्यवाद गुरुदेब