मिथुन्दा की फिल्मी सफर की struggle life की सुंदर जानकारी के liye aap गुरुदेव rajivranjan ji ko namskar naman kotikoti🙏 vandan really mithunda is great warior
बहोत अच्छे राजीवजी,मैं दादा का बहुत बड़ा फैन हु।मिथुनदा के अवार्ड्स और पॉलिटिक्स का चोली दामन का साथ रहा है।पहले फिल्मी पॉलीटिक्स की वजह से नॉमिनेशन भी नही मिलता था और अब पॉलिटिक्स की वजह से ही अवार्ड जल्दी मिल गया।नही तो कमल हसन,धर्मेंद्र,जितेन्द्र,शत्रुघ्न सिन्हा,ममूटी,मोहनलाल जैसे कई अभिनेता और कई अभिनेत्रिया,निर्देशक,बाकी अन्य उनसे पहले हकदार थे। कुछ करेक्शंस- बी सुभाष ने दादा को पहले 1981 में तकदीर का बादशाह में कास्ट किया था। किशोर कुमार ने जरूर कसम खायी थी कि वो दादा के लिये कभी गाना नही गायेंगे।लेकिन कुछ समय बाद उन्होंने दादा के लिये फिर से पचासों गाने गाये और तकदीर का खेल ये था कि उन्होंने अपना अंतिम गाना मिथुनदा की फ़िल्म वक्त की आवाज के लिये ही गाया था।
मिठुन दा 90के दशक में युवा वर्ग के नं वन हीरो रहे हैं। गरीबों की पहली पसन्द मिथुन चक्रवर्ती ऐसे कलाकार रहें हैं जिनके चेहरे के एक्सप्रेशन लाजबाब हैं जिन्हें बार बार देखकर भी बोरियत नहीं होती ।
आपको जब भी सुनता हूं पूरा सुने बिना नहीं रह पाता हूं। मेरी पृष्ठभूमि बंगाल की होने के कारण ये एपिसोड मुझे व्यक्तिगत तौर पर भी छूता है क्योंकि हम सभी उसी कम्युनिस्ट आंदोलन के दौर के जन्मे पले हैं। आज दूसरे किसी राज्य में बैठ कर ताल मेल बिठाना, काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। कुछ दिन पहले बुद्धदेव भट्टाचार्य के ऊपर आपने जो एपिसोड, श्रद्धांजलि स्वरूप, बनाया था वो भी बहुत ही शानदार था। ऐसे सिद्धांतवादी और भद्र मानुष अब कहां देखने को मिलेंगे जिन्होंने ता उम्र पार्टी लाइन पर चल कर जीवन निकाल दिया। ,, अब आप रवीश कुमार के समकक्ष पहुंच चुके हैं और ये, आप दोनो ने अपनी मेहनत और लगन से अपने क्षेत्र में डटे रहने के कारण ही संभव हुआ है।
मिथुन चक्रवर्ती एक ऐसा हीरो जिन्हे हर जात धर्म के लोग ने प्यार किया मेने बचपन से सिर्फ एक ही हीरो को देख कर बड़ा हुआ वो है मिथुन दा इनकी सारी फिल्में देखी 1987 से देखनी सुरू की डांस एक्शन एक्टिंग कॉमेडी हर रोल को बेहतरीन तरीके से अदा किया और सबसे बड़ी बात है की बहुत अच्छे इंसान भी है दादा हम आपको बहुत प्यार करते है ❤आप मेरे हीरो हो a well deserving person for this award ❤
मिथुन चक्रवर्ती की पहेली फिल्म ही आदिवासी के किरदार से हुआ और सुपर डूपर हिट हो गया लेकिन मिथुन चक्रवर्ती के पास आदिवासी गरीब मजदूर के लिए कोई इज्जत नही है। आज तक मैने मिथुन चक्रवर्ती को आदिवासी गरीब मजदूरों के लिए कुछ काम किया ऐसा मैंने नही सुना है हा कोरोनावायरस काल पर नरेंद्र मोदी को 20 लाख रुपये दिया था आडानी के लिए काम आया
राजीव जी, मिथुन चक्रवर्ती के राजनीतिक संदर्भों से विरत उनके जीवन चक्र की जो विवेचना आपने की वो वास्तव में उन युवाओं के लिए एक प्रेरणा स्रोत है जो खुद को लेकर किंकर्तव्यविमूढ़...और जीवन में कुछ अच्छा करने इच्छा रखते हों। अन्त में आपके द्वारा फटाक की आवाज में हाथ जोड़कर विदा लेने की अदा ने मुझे आनंदित कर दिया।❤❤😅
1975 का समय। इलाहाबाद में चौथा साल था। तब तक हिन्दी फिल्म की काफी समझ हो चुकी थी। स्व. कमलेश्वर के संपादन में निकल रही " सारिका " के समानांतर कहानी आंदोलन के प्रभाव में आ चुका था। उसी समय मिथुन चक्रवर्ती की "मृगया " फिल्म देखा था। मुझे याद नहीं कि मैंने मिथुन चक्रवर्ती की कोई अन्य फिल्म देखा था या नहीं। यह एक कला फिल्म थी, इसलिए याद है। जैसे शेखर सुमन की वह फिल्म जो मृच्छकटिकम् पर आधारित थी( नाम याद नहीं आ रहा है) ऐसी फिल्में देख लिया करता था। बाद में हिन्दी फिल्मों से अरुचि हो गई। सच कहूँ तो अरुचि क्या ? पूरे हिन्दी फिल्म उद्योग से एक तरह से घृणा हो गई। इसका कारण यह रहा है कि हिन्दी फिल्म उद्योग ने जनता की पसंद के नाम पर समाज और देश में अराजकता, अश्लीलता, हिंसा, चोरी, डकैती, बलात्कार, ठगी, धूर्तता, छल, प्रपंच के नए- नए तरीके दिखाए, सिखाए और बाद यह दलील देने लगे कि समाज, देश में जो हो रहा है; हम वही दिखा रहे हैं। मैंने अपने व्यक्तिगत जीवन में पहली बार बलात्कार जैसा घटिया शब्द; इसका अर्थ इलाहाबाद शहर में 1972 आने के बाद फिल्मों में ही सुना देखा।ख्वाजा अहमद अब्बास,राजेन्द्र सिंह बेदी, डा. राही मासूम र्जा, कमलेश्वर जैसे दो-चार साहित्यकार संवाद लेखकों को अपवाद मान लें , तो ऐसे बेहूदे संवाद लेखक बालीवुड में थे/ वा हैं ; जिनका सामाजिक,शैक्षणिक ज्ञान दो कौड़ी का भी नहीं। "मैं तुझे कुत्ते की मौत मारुंगा " जैसा संवाद;जिस पर हाल में तालियाँ बजती थीं।लिखने वाले तक को यह नहीं पता साथ ही हाल में ताली बजाने वाले मूर्ख दर्शकों तक को भी यह नहीं पता कि एक कुत्ते की मौत क्या होती है ? कैसे होती है ? कुत्ते की मौत दूसरे कुत्ते/कुत्तों के द्वारा ब्रीडिंग सीजन में वर्चस्व की जंग में पीठ, गले, चेहरे के मैगेट घाव से होती है जिसमें कुत्ता घाव की जलन, कीड़ों की खदबदाहट से बेचैन लगातार बेचैन भागता रहता है और अंतत:भागते-भागते थक कर कहीं गिर पड़ता है और उसका प्राणान्त हो जाता है। ऐसी मौत एक इंसान दूसरे इंसान को कैसे दे सकता है ? बालीवुड मतलब कुछ भी ? तुम्हारे पास कैमरा है तो कुछ भी प्रचारित कर दोगे ? यही काम आजकल टीवी न्यूज चैनल वाले पिछले 10 सालों से कर रहे हैं। कैमरा हाँथ में है तो क्या भगवान बन गए ? देश को रसातल में ले जाने वाले इन सबका फैसला महज 10 सालों में हो जाएगा। पहले सिनेमाघरों में फिल्म और अब न्यूज चैनलों पर न्यूज के नाम पर भडैंती को 80% लोगों ने देखना बंद कर दिया है। उनके पास अपनी पसंद के अनेकों बेहतर विकल्प मौजूद हैं।जैसे राजीव रंजन का माहौल क्या है ?
Mithun is a diamond of Indian cinema, a priceless treasure and a unique gift to the whole world. If it didn't exist, it would be worth inventing, because then Indian cinema would be incomplete and not as bright as it is to this day.
आपका ये बेहतरीन वीडियो मैं कभी नहीं भुला पाऊंगा, वैसे तो मैं बहुत दिनों से आपको यू ट्यूब और tv पर देखता ही हूँ लेकिन ये वीडियो उन सभी से हटकर है। रंजन जी, मैं एक अध्यापक हूँ और मैं आज आपका ये वीडियो अपने स्टूडेंस को दिखाऊँगा। मुझे पूरा विश्वास है कि सभी students इस वीडियो से inspire होंगे। ऐसे बेहतरीन वीडियो के लिए दिल से आभार क्योंकि रोक ही नहीं पाया अपने आपको इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देने से😊😊
The great and mighty Mithun, magnificent movie characters help many people around the world embark on the path of self-improvement and inspire new personal and social achievements.👍💖💖💖💖
I will never forget when he adopted the baby girl that was found in a dumpster. He is a genuine soul. Thank you Rajeev Sir for this wonderful information. The way he behaves in Dance shows is so heartwarming.
Bahot acchha vishleshan ..sachmuch mithunda ka filmi carrier bahot hi sangharshmay raha hai ..industry k naami kalakar unake saath kaam karne k liye mana karte the ki wo c grade abhineta hai ..aaj unako iss award se sammanit karke unake fans ko bahot hi khushi mili hai ..
Sir bahut achchha bayaan kiya apne Mithun da k bare me. Wo bahut sangharsh kiye shuruaati daur me. Kisi bhi pristhiti me unhone kabhi haar nahi mani thi! Aaj wo kya hain isse koi hi bekhabar hoga shayad. Kadam kadam par apmaan ka vish pite huye Amrit bat te rahe aur jiwan paryant bat te rahenge.
Sir, You forgot to mention one of the biggest achievement of mithoon’s career that mithoon had a great fan following in russia in the 80’s. His song Jimmi Jimmi Aaja Aaja was very popular in Russia at one time . When then-USSR leader Mikhail Gorbachev visited India in the 80s, Prime Minister Rajiv Gandhi introduced Amitabh Bachchan as the 'biggest superstar in India'. Gorbachev apparently replied: “But my daughter only knows Mithun Chakraborty.”
मिथुन दा की मैंने बहुत सी हिंदी फिल्में देखी हैं बेजोड़ कलाकार हैं । वे इस अवार्ड के हकदार हैं उन्हें बधाई, परंतु अगर वे बीजेपी में शामिल न होते तो न ईडी से बच पाते न उन्हें ये अवार्ड मिलता ये भगवा ब्रिगेड ने उनकी योग्यता के लिए नहीं बल्कि भविष्य की अपनी बंगाल की राजनीति के लिए दिया है ।
सटीक ....शायद यही ये भाईसाहब समझाना चाहते हैं कि मदासुर पर तीर उठाने की बजाय मदासुर के मल पर मक्खी की तरह मलमुग्ध हो जाओ तभी सफल हो सकते हो .....खैर इन मलीन मक्खियों को इनका ये भरम मुबारक 😅😅
Mithun ko aour pahle hi Milbank chahie tha ekk kabil aour bahut kabi l actor aour inshan hai. Unki yogdan ko dil se samjhe aour Dekhe to behtar hoga. Great Mithun Chakraborty Chakraborty.
Bengal's common people and Bengalis are always gave support and love to sir Mithun Chakraborty But our corrupted some political leader and so called buddhijibi society did not give any support to him We are feeling very proud to hear that Mithun chakraborty is getting Dada saheb phalke award MITHUN CHAKRABORTY is a proud of Bengal and proud of India🇮🇳🇮🇳🇮🇳
Mithun Chakraborty is first International Superstar of Bollywood. Record holder of many records: 1. First National Award winner in debutant film-Mrigaya 2. First bollywood film grossing 100 crore wordwide-Disco Dancer(1982) 3. 19 movies released in the year 1989 as a lead actor. 4. 15 movies celebrated Silver or Golden jubille in the year 1989 5. Seven(7) times highest tax paying actor-1986, 1989, 1995 to 1999 (consecutive five years) 6. Maximum number of films as a lead actor. 7. Maximum 30 films with one director TL V Prasad. 8. Maximum 15 number of films screened in international film festivals. 9. Having one hundred plus hit films in six decades. 10.Creator of parallel film industry of bollywood operated from Ooty.
Mithun chakravarthy was always my favourite star and i have watched all his flims till today each flim spme flims i have watched more than 35 times and my friends used to call me Mithun because i used to dance like him. Mithun is a gentleman and very humble person and may God bless him always
मिथुन चक्रवर्ती को जब मृणाल सेन ने कोलकाता तब कलकत्ता बुलाया तो उन्होंने जो फ़ोटो भेजी उन्होंने ऐसी फ़ोटो भेजी जिनको देखकर मृणाल सेन ने रिजेक्ट कर दिया लेकिन मृणाल सेन उनको स्टेज आर्टिस्ट के रूप में देख चुके थे उन्हें जब बुलाया तो बोले तुमने जो फ़ोटो भेजा वो एकदम अलग थी तो मिथुन बोले मै विलेन के हिसाब से खिंचाई थी लेकिन मिथुन के नसीब में हीरो बनना लिखा था मिथुन एक ऐसे कलाकार है जिन्हें विदेश में जिम्मी के रूप में बहुत पसंद किया जाता है और यूट्यूब पर उनकी हर वीडियो में विदेशी से अनगिनत कमैंट्स प्यार के रूप में आते हैं राज कपूर के बाद वो विदेश में सबसे ज्यादा लोकप्रिय अभिनेता है। हमारा प्यार आपके लिए हमेशा अटूट रहेगा प्रिय मिथुन दा
Bemisaal Mithun Chakraborty! Love u dada !! For me you are the most accomplished actor and the greatest superstar on this planet earth. There is no one except u who can act, dance, fight and do anything on camera with equal ease, u r the king of expressions. There is none other than you who has seen super stardom in bollywood commercial cinema and also ruled the arthouse cinema winning 3 national awards in the genre!! Heartiest congratulations on your richly deserved award!!
मिथुन दा इस अवार्ड के लिए असली हकदार थे। कुछ लोगों का कहना है बीजेपी की वजह से अवार्ड मिला है वह लोग यह भी ध्यान रखें कि इससे पहले तीन बार नेशनल अवार्ड मिल चुका है तब क्या बीजेपी थी। सीधी भाषा में कहूं लोगों का काम है कहना लोग कुछ भी कहते रहेंगे जिनको आगे बढ़ना है बढ़ते रहो आज की दुनिया बहुत दोगली है। इनकी फिजूल बातों पर ध्यान नहीं।
@@indianfamilytravellerdharmendra ko utne national award bhii mila or dharmendra ki acting utni achii bhii nhii h mithun ke versatile actor haii all rounder
One correction: Kishore da stopped singing for Mithun for a few years, but due to his nature, he could not deny Bappi’s request to sing for Mithun. He sang for many movies afterward, and in fact, his last song was for Mithun and Bappi in the film Waqt Ki Awaaz. Few songs i wd like to mention - Sheshe ki umra pyar ki aakhir , e duniya tujhko salam tune mera naam bhula diya tha, man kare yaad wo din.. Pls correct your fact
बहुत शानदार जानकारी दी आपने। आपको भी बधाई और मिथुन चक्रवर्ती को भीबधाई
अभी जो देश का माहौल है उसे देखते हुए संघर्ष में नहीं चमचागीरी मैं सफलता का राज छिपा है
Mithun Chakraborty is great personalities, good human being...
मिथुन्दा की फिल्मी सफर की struggle life की सुंदर जानकारी के liye aap गुरुदेव rajivranjan ji ko namskar naman kotikoti🙏 vandan really mithunda is great warior
Mithun's life from a Naxalite to the Super Hero & now Dada Sahab Phalke Award Winner is a Great Journey.
बहोत अच्छे राजीवजी,मैं दादा का बहुत बड़ा फैन हु।मिथुनदा के अवार्ड्स और पॉलिटिक्स का चोली दामन का साथ रहा है।पहले फिल्मी पॉलीटिक्स की वजह से नॉमिनेशन भी नही मिलता था और अब पॉलिटिक्स की वजह से ही अवार्ड जल्दी मिल गया।नही तो कमल हसन,धर्मेंद्र,जितेन्द्र,शत्रुघ्न सिन्हा,ममूटी,मोहनलाल जैसे कई अभिनेता और कई अभिनेत्रिया,निर्देशक,बाकी अन्य उनसे पहले हकदार थे।
कुछ करेक्शंस- बी सुभाष ने दादा को पहले 1981 में तकदीर का बादशाह में कास्ट किया था।
किशोर कुमार ने जरूर कसम खायी थी कि वो दादा के लिये कभी गाना नही गायेंगे।लेकिन कुछ समय बाद उन्होंने दादा के लिये फिर से पचासों गाने गाये और तकदीर का खेल ये था कि उन्होंने अपना अंतिम गाना मिथुनदा की फ़िल्म वक्त की आवाज के लिये ही गाया था।
मिठुन दा 90के दशक में युवा वर्ग के नं वन हीरो रहे हैं। गरीबों की पहली पसन्द मिथुन चक्रवर्ती ऐसे कलाकार रहें हैं जिनके चेहरे के एक्सप्रेशन लाजबाब हैं जिन्हें बार बार देखकर भी बोरियत नहीं होती ।
So true
Very good selection by B. J. P. Govt. For Dada Sahab Falke Award to Mithun Chakraborty 🌹🙏🌹. Congrats Dada Mithun!
Mithun Dada ke baare me bilkul sahi jankari di hai aap ne my bhi fevrote hero Mithun Dada badhai ho dada
आपको जब भी सुनता हूं पूरा सुने बिना नहीं रह पाता हूं। मेरी
पृष्ठभूमि बंगाल की होने के कारण ये एपिसोड मुझे व्यक्तिगत तौर पर भी छूता है क्योंकि हम सभी उसी कम्युनिस्ट आंदोलन के दौर के जन्मे पले हैं।
आज दूसरे किसी राज्य में बैठ कर ताल मेल बिठाना, काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है।
कुछ दिन पहले बुद्धदेव भट्टाचार्य के ऊपर आपने जो एपिसोड, श्रद्धांजलि स्वरूप, बनाया था वो भी बहुत ही शानदार था। ऐसे सिद्धांतवादी और भद्र मानुष अब कहां देखने को मिलेंगे जिन्होंने ता उम्र पार्टी लाइन पर चल कर जीवन निकाल दिया।
,,
अब आप रवीश कुमार के समकक्ष पहुंच चुके हैं और ये, आप दोनो ने अपनी मेहनत और लगन से अपने क्षेत्र में डटे रहने के कारण ही संभव हुआ है।
मिथुन चक्रवर्ती एक ऐसा हीरो जिन्हे हर जात धर्म के लोग ने प्यार किया मेने बचपन से सिर्फ एक ही हीरो को देख कर बड़ा हुआ वो है मिथुन दा इनकी सारी फिल्में देखी 1987 से देखनी सुरू की डांस एक्शन एक्टिंग कॉमेडी हर रोल को बेहतरीन तरीके से अदा किया और सबसे बड़ी बात है की बहुत अच्छे इंसान भी है दादा हम आपको बहुत प्यार करते है ❤आप मेरे हीरो हो a well deserving person for this award ❤
Bataur hero 350 movie banana aasan nahi mithun da
Bahut hi sanghars bhara javan
Sangharsh bana jivan
Sach me mai bhi bahut pasand karti hunn
मिथुन चक्रवर्ती की पहेली फिल्म ही आदिवासी के किरदार से हुआ और सुपर डूपर हिट हो गया लेकिन मिथुन चक्रवर्ती के पास आदिवासी गरीब मजदूर के लिए कोई इज्जत नही है। आज तक मैने मिथुन चक्रवर्ती को आदिवासी गरीब मजदूरों के लिए कुछ काम किया ऐसा मैंने नही सुना है हा कोरोनावायरस काल पर नरेंद्र मोदी को 20 लाख रुपये दिया था आडानी के लिए काम आया
राजीव जी, मिथुन चक्रवर्ती के राजनीतिक संदर्भों से विरत उनके जीवन चक्र की जो विवेचना आपने की वो वास्तव में उन युवाओं के लिए एक प्रेरणा स्रोत है जो खुद को लेकर किंकर्तव्यविमूढ़...और जीवन में कुछ अच्छा करने इच्छा रखते हों।
अन्त में आपके द्वारा फटाक की आवाज में हाथ जोड़कर विदा लेने की अदा ने मुझे आनंदित कर दिया।❤❤😅
बहुत मजा आया सर। अच्छा आदमी हर काम अच्छा ही करता है ये टिप्पणी आपके लिए है, कितना अच्छा माहौल क्या है उतना ही अच्छी किस्सागोही भी।
सादर प्रणाम सर बहुत दिनों बाद विडियो आई इसी बात का कष्ट है और बाकी मिथुन चक्रवर्ती सर को बहुत बहुत बधाई 🎉
अति सुन्दर प्रस्तुति और अति सुन्दर रचना और अति सुन्दर चर्चा ❤❤❤
1975 का समय। इलाहाबाद में चौथा साल था। तब तक हिन्दी फिल्म की काफी समझ हो चुकी थी। स्व. कमलेश्वर के संपादन में निकल रही " सारिका " के समानांतर कहानी आंदोलन के प्रभाव में आ चुका था। उसी समय मिथुन चक्रवर्ती की "मृगया " फिल्म देखा था। मुझे याद नहीं कि मैंने मिथुन चक्रवर्ती की कोई अन्य फिल्म देखा था या नहीं। यह एक कला फिल्म थी, इसलिए याद है। जैसे शेखर सुमन की वह फिल्म जो मृच्छकटिकम् पर आधारित थी( नाम याद नहीं आ रहा है) ऐसी फिल्में देख लिया करता था। बाद में हिन्दी फिल्मों से अरुचि हो गई। सच कहूँ तो अरुचि क्या ? पूरे हिन्दी फिल्म उद्योग से एक तरह से घृणा हो गई। इसका कारण यह रहा है कि हिन्दी फिल्म उद्योग ने जनता की पसंद के नाम पर समाज और देश में अराजकता, अश्लीलता, हिंसा, चोरी, डकैती, बलात्कार, ठगी, धूर्तता, छल, प्रपंच के नए- नए तरीके दिखाए, सिखाए और बाद यह दलील देने लगे कि समाज, देश में जो हो रहा है; हम वही दिखा रहे हैं। मैंने अपने व्यक्तिगत जीवन में पहली बार बलात्कार जैसा घटिया शब्द; इसका अर्थ इलाहाबाद शहर में 1972 आने के बाद फिल्मों में ही सुना देखा।ख्वाजा अहमद अब्बास,राजेन्द्र सिंह बेदी, डा. राही मासूम र्जा, कमलेश्वर जैसे दो-चार साहित्यकार संवाद लेखकों को अपवाद मान लें , तो ऐसे बेहूदे संवाद लेखक बालीवुड में थे/ वा हैं ; जिनका सामाजिक,शैक्षणिक ज्ञान दो कौड़ी का भी नहीं। "मैं तुझे कुत्ते की मौत मारुंगा " जैसा संवाद;जिस पर हाल में तालियाँ बजती थीं।लिखने वाले तक को यह नहीं पता साथ ही हाल में ताली बजाने वाले मूर्ख दर्शकों तक को भी यह नहीं पता कि एक कुत्ते की मौत क्या होती है ? कैसे होती है ? कुत्ते की मौत दूसरे कुत्ते/कुत्तों के द्वारा ब्रीडिंग सीजन में वर्चस्व की जंग में पीठ, गले, चेहरे के मैगेट घाव से होती है जिसमें कुत्ता घाव की जलन, कीड़ों की खदबदाहट से बेचैन लगातार बेचैन भागता रहता है और अंतत:भागते-भागते थक कर कहीं गिर पड़ता है और उसका प्राणान्त हो जाता है। ऐसी मौत एक इंसान दूसरे इंसान को कैसे दे सकता है ? बालीवुड मतलब कुछ भी ? तुम्हारे पास कैमरा है तो कुछ भी प्रचारित कर दोगे ? यही काम आजकल टीवी न्यूज चैनल वाले पिछले 10 सालों से कर रहे हैं। कैमरा हाँथ में है तो क्या भगवान बन गए ? देश को रसातल में ले जाने वाले इन सबका फैसला महज 10 सालों में हो जाएगा। पहले सिनेमाघरों में फिल्म और अब न्यूज चैनलों पर न्यूज के नाम पर भडैंती को 80% लोगों ने देखना बंद कर दिया है। उनके पास अपनी पसंद के अनेकों बेहतर विकल्प मौजूद हैं।जैसे राजीव रंजन का माहौल क्या है ?
आपके विचार से पूर्णतया सहमत हूं
Bahut sahi kaha aapne! Ye filmo ka hi nahi Samaj or Sanskriti ka bhi ' Reeti Kal' hai. Bus ummeed karte hain ki samay behter hoga!
@@sushmasingh8008 🙏
Mithun is a diamond of Indian cinema, a priceless treasure and a unique gift to the whole world. If it didn't exist, it would be worth inventing, because then Indian cinema would be incomplete and not as bright as it is to this day.
आपका ये बेहतरीन वीडियो मैं कभी नहीं भुला पाऊंगा, वैसे तो मैं बहुत दिनों से आपको यू ट्यूब और tv पर देखता ही हूँ लेकिन ये वीडियो उन सभी से हटकर है। रंजन जी, मैं एक अध्यापक हूँ और मैं आज आपका ये वीडियो अपने स्टूडेंस को दिखाऊँगा। मुझे पूरा विश्वास है कि सभी students इस वीडियो से inspire होंगे। ऐसे बेहतरीन वीडियो के लिए दिल से आभार क्योंकि रोक ही नहीं पाया अपने आपको इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देने से😊😊
राजीव सर आप सच में बहुत महान हैं। आप एक मोटीवेशन का एक दूसरा नाम हैं। सलाम है सर आपको। 🙏🙏🙏👏
बहुत ही शानदार लाजवाब प्रस्तुति
The great and mighty Mithun, magnificent movie characters help many people around the world embark on the path of self-improvement and inspire new personal and social achievements.👍💖💖💖💖
I will never forget when he adopted the baby girl that was found in a dumpster. He is a genuine soul. Thank you Rajeev Sir for this wonderful information. The way he behaves in Dance shows is so heartwarming.
Bahot acchha vishleshan ..sachmuch mithunda ka filmi carrier bahot hi sangharshmay raha hai ..industry k naami kalakar unake saath kaam karne k liye mana karte the ki wo c grade abhineta hai ..aaj unako iss award se sammanit karke unake fans ko bahot hi khushi mili hai ..
Sukriya Rajeev ji, Mithun ji ke bara mein apka suchnaa ke liya, bahut saara pyar aur aadar.
Nice report Sir, mahol kiya hai always interesting.😍👍🙏 Mithun da courageous person, Jo Mumbai jata hai, bold hona badta hai.
Thanks for commenting on a different topic, but of course on a great man who successfully written a struggling life in own words.
Mithun Chakraborty my fevrt hero, meine 200 movies se jyada dekh chuka hun
राजीव सर योगिताबाली से शादी1979 में हुई थी फिर भी किशोर कुमार ने 1989 में आयी फिल्में जैसे दाता, प्यार का मंदिर, चरणों की सौगंध में गीत दिए हैं।
Sir bahut achchha bayaan kiya apne Mithun da k bare me. Wo bahut sangharsh kiye shuruaati daur me. Kisi bhi pristhiti me unhone kabhi haar nahi mani thi! Aaj wo kya hain isse koi hi bekhabar hoga shayad. Kadam kadam par apmaan ka vish pite huye Amrit bat te rahe aur jiwan paryant bat te rahenge.
Sir, You forgot to mention one of the biggest achievement of mithoon’s career that mithoon had a great fan following in russia in the 80’s. His song Jimmi Jimmi Aaja Aaja was very popular in Russia at one time . When then-USSR leader Mikhail Gorbachev visited India in the 80s, Prime Minister Rajiv Gandhi introduced Amitabh Bachchan as the 'biggest superstar in India'. Gorbachev apparently replied: “But my daughter only knows Mithun Chakraborty.”
Outof the box, very nice Rajiv ji🎉
Rajeev Ji Mithunji per aap ka programme bahut khoob hai mubarakbad aap ko
Mithun Chakraborty banana aasan nahi my favourite hero ❤️ love you and congratulations dada❤❤
Rajeev Ranjan ji Saprem Namaskar.. Thank you so much for sharing some valuable information about the legendary Superstar Mithun Chakraborty😊💐🙏🙏
Bahut hi achha akatar tha use Dada sahab falkepuruka milana.cahiy.thanyou.mithin.da.
मेरे बचपन के दिनों से अब तक का सबसे बड़ा सुपरस्टार,,, अपना मिथुन दा ❤❤❤... Love you dada,,, congratulation dada ♥️..
मिथुन दा की मैंने बहुत सी हिंदी फिल्में देखी हैं बेजोड़ कलाकार हैं । वे इस अवार्ड के हकदार हैं उन्हें बधाई, परंतु अगर वे बीजेपी में शामिल न होते तो न ईडी से बच पाते न उन्हें ये अवार्ड मिलता ये भगवा ब्रिगेड ने उनकी योग्यता के लिए नहीं बल्कि भविष्य की अपनी बंगाल की राजनीति के लिए दिया है ।
गद्दार चुप तेरे दिमाग में नफ़रत भरी है 😡😡😡😡
सटीक ....शायद यही ये भाईसाहब समझाना चाहते हैं कि मदासुर पर तीर उठाने की बजाय मदासुर के मल पर मक्खी की तरह मलमुग्ध हो जाओ तभी सफल हो सकते हो .....खैर इन मलीन मक्खियों को इनका ये भरम मुबारक 😅😅
@@asingh_msn अम्बेडकर को भी बीजेपी ने दीया था भारत रत्न अब उन्हें क्या बोलेगा,,,, बिना दिमाग के गुलामों 🤣🤣🤣🤣🤣🤣
Adhura jankari se kuch na leekhe.
Mithun ko aour pahle hi Milbank chahie tha ekk kabil aour bahut kabi l actor aour inshan hai. Unki yogdan ko dil se samjhe aour Dekhe to behtar hoga. Great Mithun Chakraborty Chakraborty.
आप 1985 में आई सुपर हिट प्यार झुकता नहीं का जिक्र करना भूल गए जिसने सुपर स्टार बना दिया था
It was also my favorite movie
Pyar jhukta nahi❤
तरुतमनडल❤
Ghulami Daata Prem Pratigya ye mere favourite hain
@@prabhatsaxena7368 कोई शक 👈✌️😁
अच्छा विषय..बहुत बहुत बधाई
Mithun da great man and a great legend actor.
🙏Rajeev Rajan Sir "Parnaam "
Aap ka yea prayash insan ko jagruk karta rahe.... Dhanyabaad🙏🙏🙏
Bengal's common people and Bengalis are always gave support and love to sir Mithun Chakraborty
But our corrupted some political leader and so called buddhijibi society did not give any support to him
We are feeling very proud to hear that Mithun chakraborty is getting Dada saheb phalke award
MITHUN CHAKRABORTY is a proud of Bengal and proud of India🇮🇳🇮🇳🇮🇳
Mithun da all in one mahanayak world famous international evergreen super star without any godfather baaki sab filmi family aur local hero
बेहतरीन राजीव रंजन जी सबसे अच्छा प्रोग्राम लगा ।
Though Mithun Chakraborty belongs to Bangladesh known as United bengal earlier
He deserves the award for his hardworking and focussed goal
Mithun Da,
Congratulations,
Superb Video
Thanks, Rajeev Ranjan ji
Mithun Dada jaise koi nahi 🙏
Love you Dada ❤️
Mithun Chakraborty is first International Superstar of Bollywood. Record holder of many records:
1. First National Award winner in debutant film-Mrigaya
2. First bollywood film grossing 100 crore wordwide-Disco Dancer(1982)
3. 19 movies released in the year 1989 as a lead actor.
4. 15 movies celebrated Silver or Golden jubille in the year 1989
5. Seven(7) times highest tax paying actor-1986, 1989, 1995 to 1999 (consecutive five years)
6. Maximum number of films as a lead actor.
7. Maximum 30 films with one director TL V Prasad.
8. Maximum 15 number of films screened in international film festivals.
9. Having one hundred plus hit films in six decades.
10.Creator of parallel film industry of bollywood operated from Ooty.
You have lots of information related to the personality called Mithun Chakrab orti. ❤
Right information bro mithun da ke baare m 👍👍
10. Mithun's Dream Factory
Mithun chakravarthy was always my favourite star and i have watched all his flims till today each flim spme flims i have watched more than 35 times and my friends used to call me Mithun because i used to dance like him. Mithun is a gentleman and very humble person and may God bless him always
बीबीसी के रेहान फाजल का आवाज और presentation. अमीन साहनी और भी पुराने लोग हैं..
और अपकी बोलने की तरीका presentation अच्छी- लगती है
Hi Dabbu, you are a fabulous dancer. I do remember your stage dance on the song "मय से मीना से ना शाकी से" । नाचते रहो डब्बू।
मिथुन चक्रवर्ती ❤❤ सुपर स्टार ❤हाम ❤🎉 दिल से बधाई देते है ❤❤❤❤❤ऐक सितारा है ❤
मिथुन चक्रवर्ती को जब मृणाल सेन ने कोलकाता तब कलकत्ता बुलाया तो उन्होंने जो फ़ोटो भेजी उन्होंने ऐसी फ़ोटो भेजी जिनको देखकर मृणाल सेन ने रिजेक्ट कर दिया लेकिन मृणाल सेन उनको स्टेज आर्टिस्ट के रूप में देख चुके थे उन्हें जब बुलाया तो बोले तुमने जो फ़ोटो भेजा वो एकदम अलग थी तो मिथुन बोले मै विलेन के हिसाब से खिंचाई थी लेकिन मिथुन के नसीब में हीरो बनना लिखा था मिथुन एक ऐसे कलाकार है जिन्हें विदेश में जिम्मी के रूप में बहुत पसंद किया जाता है और यूट्यूब पर उनकी हर वीडियो में विदेशी से अनगिनत कमैंट्स प्यार के रूप में आते हैं राज कपूर के बाद वो विदेश में सबसे ज्यादा लोकप्रिय अभिनेता है।
हमारा प्यार आपके लिए हमेशा अटूट रहेगा प्रिय मिथुन दा
I like you Mithun da superstar I like you dada Itna Bada Samman aapko mil raha hai Ham bahut khush hai
Iam a Bengali dada you are a big boss in the Indian film industry from today
Great for Dada
Inspiring story 👏🏼👏🏼👏🏼👏🏼👏🏼
❤A super story of a super star. I can forget him in this life. Om.
अच्छे इनसान और अच्छे एक्टर बहुत कम मिलते है?
आप को बहुत बहुत बधाई हो।
आप कि पत्रकारीता लाजवाव है ।
Well done Tandan Ji…you are really inspirational to young viewers..please keep it up your good work 👍🏻
Mithun Chakraborty is the real megastar of Bollywood.Lots of love and respect to Mithun Chakraborty.
Mithun. Dada. Great. Actor❤
Bemisaal Mithun Chakraborty! Love u dada !! For me you are the most accomplished actor and the greatest superstar on this planet earth. There is no one except u who can act, dance, fight and do anything on camera with equal ease, u r the king of expressions. There is none other than you who has seen super stardom in bollywood commercial cinema and also ruled the arthouse cinema winning 3 national awards in the genre!! Heartiest congratulations on your richly deserved award!!
👍100%
सही है;सुंदर 👍🌹God bless you dear 🙏🙏
Incredible actor Mithun Chakraborty.
Mera fevret Hero Mithun Chakraborty
राजनीति में अवसरवाद एक विचाराधारा है। कोबरा ने इसको समझ लिया और फायदा उठाया।
Mithun Chakraborty big fan from Nepal
मिथुन चक्रवर्ती सम्राट बॉलीवुड अभिनेता उनके जैसा व्यक्ति पूरे बॉलीवुड नही है अति सुन्दर हर घर की पसन्द मिथुन
Dada is great reali acter
फिल्मी कलाकार की इज्जत तब तक रहती है जब तक वो चुनाव नही लड़े होते या चुनाव प्रचार नही किए होते इन नेताओ के लिए तभी तक जनता के मन में इज्जत रहती है
Godi media ke jamane main ek
Aisa news anker hain yeh jis ne
apne patrkarita ko bakhubhi nibhaya salute to you sir
Good decision taken by Govt. I will be happy if govt give the award to Dharmendra and Rajesh Khanna.
शानदार विश्लेषण
मिथुन दा इस अवार्ड के लिए असली हकदार थे।
कुछ लोगों का कहना है बीजेपी की वजह से अवार्ड मिला है वह लोग यह भी ध्यान रखें कि इससे पहले तीन बार नेशनल अवार्ड मिल चुका है तब क्या बीजेपी थी।
सीधी भाषा में कहूं लोगों का काम है कहना लोग कुछ भी कहते रहेंगे जिनको आगे बढ़ना है बढ़ते रहो
आज की दुनिया बहुत दोगली है। इनकी फिजूल बातों पर ध्यान नहीं।
Dharmender ko kyu nahi mila Mithun toa kus be nhi hai
@@indianfamilytravellerएक बार में एक को ही मिलता है।
@@indianfamilytravellerkoun bolta hai ?? Mithun me hazaron Dharmendra sama jabega.
@@indianfamilytravellerdharmendra ko utne national award bhii mila or dharmendra ki acting utni achii bhii nhii h mithun ke versatile actor haii all rounder
Dharmendra ke pas ek bhi national Award nahi he
Mithun Dada jaisa koi Hiro nahi ❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤
मिथुन चक्रवर्ती सम्राट बॉलीवुड अभिनेता ❤❤❤❤❤❤❤❤ 0:51
I'm big fan of Mithun Chakraborty ❤❤❤
Shandar prastuti, Rajiv bhai.
One correction: Kishore da stopped singing for Mithun for a few years, but due to his nature, he could not deny Bappi’s request to sing for Mithun. He sang for many movies afterward, and in fact, his last song was for Mithun and Bappi in the film Waqt Ki Awaaz. Few songs i wd like to mention - Sheshe ki umra pyar ki aakhir , e duniya tujhko salam tune mera naam bhula diya tha, man kare yaad wo din..
Pls correct your fact
Mithun chakraborty sir 🙏 ji congratulations you are my super star
Thank you. Inspirational
आप को प्रणाम करता हूँ
Verry good Thank you Sir
Aap ka bhot bhot shukriya sir ye sab bate batane ke leye 😢
Excellent
Sir kash sare media ke log aap jese ho jain. Love from Pakistan ❤🌹
मिथुन चक्रवर्ती सम्राट बॉलीवुड अभिनेता सुपर स्टार मिथुन चक्रवर्ती सम्राट बॉलीवुड अभिनेता को भारत रत्न भी देना चाहिए
Thanks sir forthe top story om.
Mithun da is a great actor
मिथुन जी की वजह से ही मै सिनेमा देखना शुरू किया था और आज मै भी अभीनेता हू
मिथुन जी को को बधाई हो
Bahut Acha Laga Rajiv Ji
Rajeeb jee aapki kahne ki tarika bahut achha aap bahut achhe inshan hai.
Thanku sir ji
रेहान फ़ज़ल बीबीसी को सुनने के बाद आप को सुना अच्छा लगा...
Well deserved award. Love you dada ❤️🇮🇳
अच्छी जानकारी ❤❤❤
ইসি লিয়ে মিঠুন দা হামারে আইকন হ্যায় 🙏🙏❤️
Mithun chakraborty, ek lajabab actor he, jo har rol me cha jate the, koyi ghamand gurur nahi bilkul simple, acting me no1