TENUGHAT DAM | तेनूघाट डैम | Largest Dam of Asia | Gautam Shishodia | Jharkhand Tourism | Tenughat |

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 11 сен 2024
  • Here I'm starting Jharkhand series. Tenughat is the first place i visit in jharkhand .. so this place is very close to my heart.♥️
    Tenughat Dam ( तेनूघाट बांध) is an earthfill dam with composite masonry cum concrete spillway across the Damodar River at Tenughat in Petarwar block of Bokaro district in the Indian state of Jharkhand.
    The Damodar River Valley Project on the Damodar River and its principal tributary, the Barakar River, is located in eastern India. The four main multipurpose dams located at Tilaiya, Konar, Maithon and Panchet were commissioned during 1953-1959. In addition, a single purpose reservoir on the main stream, the Damodar, at Tenughat (with live storage 224 million m3 and without provision for flood storage) was constructed later in 1974.While the four earlier dams are controlled by Damodar Valley Corporation, Tenughat Dam is controlled by the Government of Jharkhand.
    The 6 kilometres (3.7 mi) long, 55 metres (180 ft) high earthfill embankment dam with composite masonry cum concrete spillway and undersluice structures, concrete diaphragm cut-off wall, rock excavation in foundation, diversion channel, coffer dam and appurtenant works at Tenughat was built for supply of water to Bokaro Steel Plant and the Bokaro industrial area.
    Union tourism ministry's proposal to boost tourism in each district, Bokaro district has zeroed in on the Tenughat dam area to be developed into a tourist centre.
    वनों का प्रदेश कहे जाने वाला झारखंड राज्य, जो अपनी पुरानी सभ्यता,संस्कृति,घार्मिक स्थल,खनिजों और प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है. कहते हैं जो भी यहां आता है वो इन घाटियों की सुंदरता और कल-कल करते झरनों बीच कहीं खो सा जाता है और ऐसा हो भी कयूँ न आखिर ये घाटी किसी जन्नत से कम नहीं है. इसके अलावा यहां पर मौजूद डैम यहां की खुबसुरती में चार चांद लगाते हैं और उन्हीं डैम में से एक डैम है तेनूघाटत जो की बोकारो जिले में स्थित है. इस डैम की खास बात यह है कि इसकी सीमा चारो ओर से मिट्टी की है, दामोदर नदी पर बने इस डैम को देखने लोग दूर-दूर से आते हैं. इस डैम की स्थापना 1973 में हुई थी और इसका निर्माण मुख्यत दो कारणों से हुआ था पहला इससे बोकारो स्टील प्लांट को जलसंचार हो सके और साथ ही साथ बोकारो इंडस्ट्रीयल एरिया में पानी का सप्लाई हो सके. तेनुघाट थर्मल पावर प्लांट ना केवल झारखंड बल्कि बिहार को भी बिजली की आपूर्ति करता है.बरसात के दिनों में यह खासा आकर्षण का केंद्र बन जाता है, देश के अलग-अलग कोने से सैलानी इस खूबसूरती को निहारने के लिए आते हैं. सर्द के दिनों में लोग अपने परिवार के साथ अपनों के साथ वक्त बिताने और इस नज़ारे का लुत्फ उठाने आते हैं.
    झारखंड की खूबसूरती का राज़ सिर्फ पेड़ों से घिरे जंगल या घाटीयां ही नहीं है बल्कि वहां के लोग हैं जो आज भी अपनी संस्कृति और धरोहर को बचाए हुए हैं. @Swatiswarnim8540
    #tenughatdam #droneviewoftenughatda #gautamshishodia

Комментарии • 47