बेटा बना आईएएस तो पूरा शहर झूम उठा

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 10 сен 2024
  • चित्रकूट में एक नही आने वाले समय में 100 आईएएस बनकर निकलेंगे - अर्पित यादव (चयनित आईएएस)
    दिल्ली से चित्रकूट पहुंचे अर्पित यादव का समाजसेवी रामबाबू गुप्ता के अलावा जगह-जगह हुआ स्वागत
    दिल्ली से चित्रकूट पहुंचे चयनित आईएएस अर्पित यादव का जिले में जगह-जगह भव्य स्वागत हुआ। चित्रकूट में भरतकूप के छोटे से पैतृक गांव टिटिहरा के निवासियों ने जैसे ही आने की खबर सुनी तो पास ही बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के पास स्वागत के लिए दौड़ पड़े, इसके बाद बेड़ी पुलिया के पास उनके ट्यूटर सुनील वर्मा और उनकी पत्नी ने उनका स्वागत किया। मुख्यालय कर्वी के बस स्टैंड पर समाजसेवी रामबाबू गुप्ता ने फूलमालाओं व स्मृति चिन्ह दे मुंह मीठा कराया। समाजसेवी रामबाबू गुप्ता ने कहा कि चित्रकूट के युवा अब आगे निकल रहें हैं निश्चित रूप से अर्पित यादव से सभी युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए। इसके बाद धनुष चौराहे पर दोस्तों व परिजनों सहित सैकड़ों लोगों का हुजूम स्वागत के लिए उमड़ पड़ा जो काफिले में तब्दील होकर ओवर ब्रिज होते हुए शंकर बाजार गल्ला मंडी से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शिव शंकर सिंह यादव के आवास पहुंचा।आगे चल रही महिलाएं खुशी से नाच रही थी।इस दौरान बनकट प्रधान पति विद्यासागर यादव , सुशील सिंह, मनोज सिंह ने माला पहनाकर स्वागत किया। घर पहुंचे अर्पित यादव का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे मां, दादा और दादी ने गले लगाकर स्वागत किया इस दौरान दादी रो पड़ी तो अर्पित भी भावुक हो उठे। मोहल्ले में सभी बूढ़े बुजुर्ग महिलाएं अर्पित के स्वागत के लिए आतुर दिखे। उन्होंने कहा कि अर्पित बेटा ने हमारी गली व चित्रकूट जिले का नाम रोशन कर दिया। बतादे अर्पित शिक्षक स्व.राममूरत यादव के सुपुत्र है। पिता राममूरत की कोरोनाकाल के दौरान मौत हो गई थी। संघषर्रत अर्पित यादव ने पहली बार में 22 वर्ष की उम्र में UPSC2023 की परीक्षा में देश‌ में 136वीं स्थान पाया है। इस दौरान अर्पित कुमार यादव ने कहा कि चित्रकूट आकांक्षी जिला है यहां शिक्षा का स्तर बढ़ा है हमें कड़ी मेहनत करनी होगी। यहां एक नही आने वाले समय में 100 आईएएस बनकर निकलेंगे सपने बड़े देखने है तो कड़ी मेहनत करनी है आज हम जहां है कल हमें उससे अच्छी जगह में जाना है।
    Edited by YouCut:app.youcut.net...

Комментарии • 3