मेरा नाम शिवेंद्र है मैं इलाहाबाद जिले का रहने वाला हूं मैं कोई आईएएस की तैयारी नहीं कर रहा हूं परंतु आपका वीडियो मुझे बहुत ही अच्छा लगता है पता नहीं क्यों डायरेक्ट दिमाग पर असर करता है हिंदी मूवी के बाद सिर्फ आपका ही है वीडियो है जो मैं पूरे ध्यान से देखता हूं और मुझे बहुत शांति मिलती है कि आपके पास 1 गुण कहां से आए जो इतना अच्छे से आप हम सब को समझा पाते हैं मैंने आपके बहुत सारे वीडियो देखे हैं उस में से कोई एक भी ऐसा वीडियो नहीं है कि जो मेरे समझ में नहीं आया हो इसलिए मैं आपको बहुत बहुत बहुत धन्यवाद देता हूं कि आप अपने देश के छात्रों को आगे बढ़ाने में बहुत बड़ा योगदान है थैंक यू सर धन्यवाद
I am a 56years old House wife,I saw your channel yesterday &now I like your videos very much.i feel you are doing your work with your being.thankyou so much sir 🙏 ji
शानदार ।। मैंने तो आज ये पूरी वीडियो देखी जबकि कृषि कानून वापस लिए 6 महीने हो चुके है। जैसा आपका कहना है कि नए विषय पर बात करेंगे तो अब नॉर्थ ईस्ट से संबंधित वीडियो बनाएं या हमारे संविधान के विकास से संबंधित । हमेशा की तरह इस बार भी आपने बहुत सुंदर तरीके से समझाया 🙏🙏🙏🙏
मैं गांव का देहाती आदमी हूँ लेकिन आपको पूरा सुनता हूं ताकि हकीकत में सब से बहस कर सकूं आपकी सीख अद्भुत अद्वितीय बेमिसाल है सर जी,, मुझे नहीं पता सिविल सेवा क्या है लेकिन आपकी बात समझ में आ जाती है
बहुत ही सही व सुस्पष्ट तरीक़े से आपने ये तीनों कृषि-कानून समझाये हैं। तनिक सुधार की ज़रूरत है। जो सुधार आपने बताये- सुनाये हैं, वे कर दिये जायें। आपको सुनने के बाद स्पस्ट हो गया है कि- तीनों कृषि-कानून किसानों के हित में हैं। आपने जिस तरह समझाया है, हर देश वासी को आपका वीडियो देखना चाहिये और समझना चाहिये। लोग पढ़ते नहीं हैं, कुछ समझते नहीं हैं और भेड़ चाल में आ जाते हैं। विरोध के लिये विरोध करना और सही सच्ची बात को न समझना तथा धरने पर जा कर बैठना व ऐंठना सर्वथा अनुचित है। बहुत-बहुत आभार आपका।
अध्यापक का एक महत्वपूर्ण गुण ये भी होता है कि वो बिना किसी राजनीतिक पार्टी की तरफ झुके किसी ऐसे मुद्दे को समझाए जिसमे राजनीति पूरी तरह निहित हो। आपने ऐसा कर दिखाया,आपकी अध्यापन छमता की जितनी तारीफ की जाय कम है। You r great sir. Thank you
Abe gadhe, he is brainwashing you, so that you can fall in his trap. These info you can get from anywhere, but these leftist idiots are comming as teacher and brainwashing you. We want nutral teacher.
Me bhale hi constable hu or mere pita kishan hai lekin ye video ke baad mere ko lag rha hai ki kuch sudhar ke baad ye lagu hona chahiye ❤️👍 me sahmat hu
I am an IT professional working in Belgium 🇧🇪 Got nothing to do with IAS prep. But I am binge-watching all your videos just because of your excellent way of communication and teaching style ✨ Hats off to you, Sir! 🙌🏻 Wish I had a teacher like you in my student days 😊
@@rockwithpreeti8633 कोई भी संप्रभु देश का सिविल सेवक सरकार का नुमाइंदा होता है और होना भी चाहिए लेकिन किसी भी तरह का अन्याय वह आम नागरिक पर न करें और उनकी समस्याओं का निराकरण करे।नुमाइंदगी में अपने सम्मान और प्रतिष्ठा पर कोई आंच न आये यह अत्यंत आवश्यक है।
Sir main koi chatra nahi hun phir bhi apaka har vidio dekhata hoon apane tinon krishi kanoono ke bare men jo tarkik byakhya diye hain usase sare bharm door hogaya apko bahut bahut dhanyabad
इस वीडियो का प्रसारण DD1 पर करना चाहिए ताकि सरकार, किसान, विपक्ष और मीडिया सबको कृषि सुधारों के फायदे एवं नुकसान के साथ साथ आगे की राह का भी सम्पूर्ण ज्ञान मिले।
From Biology To Chemistry,, From Math To Physics, From History To Geography; You are best in every scope of education and awareness. Keep it up Sir Jee. 🙏🙏
आदरणीय सर आप की प्रशंसा के लिए मेरे पास शब्द कम पड़ रहे है , सर आप की महानता व हम लोगो कि किस्मत है जो आप जैसे महान गुरू से शिक्षा लेना का अवसर मिल रहा है , कोटि कोटि नमन प्रणाम सर जी 🙏🙏🙏🙏
सर जी आपने कृषि कानून के सारे पहलू बहुत ही सरल भाषा में समझाए इसके लिए आपका बहुत बहुत आभार। आपने APMC खत्म होने की संभावना व्यक्त की है तो मेरा सवाल यह है की महाराष्ट्र में प्राइवेट बाजार उपलब्ध होने के बावजूद आज तक APMC ख़त्म क्यों नहीं हुई????🙏🙏
@@Rajenath11 लोगों को पूरा वीडियो देखना चाहिए की किस तरह फार्म एक्ट देश हित में है। विकास सर ने मंडी खत्म होने की संभावना व्यक्त की थी जो निराधार है इसलिए प्रश्न पूछा है । 🙏🙏
Hum soye hue jeev ko jaga sakte h par jo sone ka natak kare use kaise jaga sakte hai. Dhanyawad Sir bahut hi shaandaar vishleshan tha yeh, aise hi nishpaksh video banate rahe or logo ke sandeh or sankao ko door karte rahe khaskar aajkal jo padhe likhe anpadh log h unki.
सर् आपने पहली बार सही से समझाया है में इस बिल के विरोध में था पर अब समझ मे आया कि ये बिल सही था में भी एक भारत का किसान हु 😊 बस हमारे प्रधनमंत्री जी को रैल्ली के माध्यम से समझना चाहिए था ताकि हम लोग इस बिल के समर्थन जरूर पहल करते
"सरकार को फार्म लॉ वापस नहीं लेने चाहिए थे लेकिन सरकार ने पंजाब और उत्तरप्रदेश के इलेक्शन जीतने के लिए कृषि सुधार कानून वापस ले लिए जो कि लोकतंत्र की एक सबसे बड़ी कमजोरी को उजागर करता है वो ये है कि लोकतंत्र में लॉन्गटर्म फायदे के लिए सुधार करने वाले कड़वे निर्णय लेना सरकार के लिए कठिन होता है। यही कारण है कि चीन हमसे 5 गुना ज्यादा अमीर है ।
जनाब आपने कभी खेती की है.. यदि नहीं तो कृपया एक साल हमारे साथ खेती करें गर्मी सर्दी झेले.. कुदरत की मार को झेलें..और जब फ़सल मंडी में जाती है वहां हो रही लूट को अपनी आंखों से देखें.. यहां जूता सिलाई करने वाला मोची भी अपनी मर्ज़ी से पैसे लेता है सिलाई के..एक किसान है जो अपनी 6 महीने तक पाली फसल का ख़ुद दाम तय नहीं कर सकता उसका मूल्य व्यापारी तय करता है किस रेट मैं खरीदना है.. बाज़ार या बंद पैकेट वाली हर चीज़ MRP यानी मैक्सिमम रिटेल प्राइस पे बिकती है किसान तो केवल msp यानि मिनिमम सपोर्ट प्राइस का कानूनी अधिकार मांग रहे हैं..
Mai humesha apne doston se kehta hoon ki jo extremes dikhte hain, sach kahin un dono ke beech hota hai, farmers act me bhi ye sahi baat hai, thank you so much sir for this informative video. It brings clarity and save us from propaganda.
@@Peace-tl1ll bhail bill me bahut sara kami v hai sarkar ko use pahle thik karna chahiye or msp par kanun banana chahiye. Bhai tum Khan sir ka kisan bill wala ek baar video dekho
धन्यवाद कहने के लिए शब्द नहीं है सर मैं यूपीएससी छात्र नहीं परंतु आपकी प्रत्येक वीडियो का बेसब्री से इंतजार रहता है। पुनः एक बार फिर से एक जटिल मुद्दे का इतनी सहजता से विस्तारित किया है आपने अपने ओजपूर्ण व्यक्तित्व के साथ... वाकई कमाल है सर जी..नमन है….
किसान और आप में एक समानता है गुरु जी वह है - किसान देश का आधार है और आप शिक्षा का आधार है l आधार ही मजबूत न हो तो उस पर एक मजबूत इमारत नहीं बनाई जा सकती चाहे वह राष्ट्र का हो या राष्ट्रीय परीक्षा कि🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
आपकी विस्तार से समझाने वाली आदत बहुत बहुत अच्छी है, संक्षेप में ये बात हर दूसरी जगह उपलब्ध है ही। विस्तार से ही पूरी बात साफ़ हुई। अनेक धन्यवाद। अतः आदत ना बदलें, गहराई ही उचित है। 🙂
@@sanjaychoudhury972 sjjdjdjdjdjbbxbbc d d bdbcbdhhrhdhhfhehehhdbddbbbanzbzbshdhshhsshhhhzhhh💀😊😭😊😭😊😢💯💀❤❤💘😭😊😘👹👹👹👹👹👹👹👹👹👹👹👹👹👹👹👹👹👹👹👹👹👹👹👹👹👹👹👹👹👹👹👹👹👹👹👹👹👹😍😍👹😍😍👹👹👹💯💯👹💯💯👹💯💯💯👹💯💯👹💯👹💯💯👹👹👹💯👹👹💯💯💯💯💯💯👹👹👹👹👹👹👹👹👹👹💀💀💀💀💀💀💀💀💀💀💀🥏🥏🥏🥏🥏🥏🥏🐨😊😆😘😍👉😍💏💑💍😊😆😘😍👉😍💏💑💍😊😆😘😍👉😍💏💑💍😊😆😘😍👉😍💏💑💍
Sir, jisne aapko nhi suna, wo IAS ban k bhi adhura hai. Respected Sir, actually you are one and only faculty on Indian soil which have capability to teach any body even in thick head also. Aap ka lecture sunane k baad na padhane walo ko bhi padhane ka mann karta hai. We thanks to God that we have a faculty like you. Thank you so much Sir.
सर लम्बे समय में बात समझाना आपकी समस्या नहीं अपितु हमारा सौभाग्य है कि आप हमें ज्ञान की इतनी गहराइयों में खुशी खुशी डुबकियां लगवा देते है 👍 विस्तारपूर्वक जानकारी देने के लिए हार्दिक धन्यवाद 🙏 ❤️
मेरी उम्र 52 साल है । मुझे आपकी क्लास बहुत अच्छी लगती हैं । बहुत ज्ञान मिलता है ।काश हम हमारे समय में हमें आप जैसा टीचर मिलता तो हम भी कुछ बन जाते ।🙏🏻🙏🏻
Agar govt Sabhi kisano ke naam se ek company shuru Kar de aur Uske shareholders aam Janta aur Kisan KO Bana de , aur profit Ka kuch per cent kisano KO direct cash transfer kardena chahiye tab best rahega.
sir ap kamal hai, currently am a CA aspirant, generally i am short of time to complete my classes but i thought as a citizen of india i should see this vedio, i learned alot from this, no party no propaganda, just knowledge, thank you sir
This is the first time I am watching your video and I have just watched the entire 3 hours and prepared notes for the first time, although not for any exam but to understand this ongoing situation. The only question in my mind is, how can somebody empart such knowledge free of cost and this has developed extreme respect for you, I will anyday touch your feets to take your blessings, you are one of the most calm and composed orator I have seen in my life.🙏
सर एक विश्लेषण उन राज्यों की कृषि और किसानों का कीजिये जो राज्य अटल जी के मॉडल apmc एक्ट को बहुत पहले ही लागू कर चुके हैं, यह जानना जरूरी है कि वहाँ के किसानों को क्या फ़ायदा पहुंचा।
Thankyou so much sir Andolan ko dekh kar to kuch samjh nahi aya tha ki es sab ki vjah kya he lekin badlav ki vajh achi he ye Jan kar bohot acha laga Ek hi bar me sari bat samjh ana mere liye bohot hi acha tha so thankyou sir Ek request thi ki Kya ap ias or ips ko ek bar samjha sakte he ...🙂
मै इस कृषि कानून के उतना कुछ नहीं जान पाया था लेकिन सर आपके इस वीडियो से मेरा इस कानून से सम्बन्धित सारी संदेह दूर हो चुका है। बहुत बहुत धन्यवाद सर
I am agree with Sumit Kumar statement.
मैं 60 साल की उम्र का हूं, आप के सभी विभिन्न प्रकार के subject में बनाये गये वीडियों देखता ओर सुनता हूं । मन आत्म विश्वास से भर उठता हैं
😊😊😊
मैं एक व्यवसायिक हूं. फिर भी आपकी ज्ञानवर्धक बातें मैं काफी पसंद करता हूं जो देश की वर्तमान समस्याओं के साथ संबंध रखती है. कृपया अपना प्रयास जारी रखें
मेरा नाम शिवेंद्र है मैं इलाहाबाद जिले का रहने वाला हूं मैं कोई आईएएस की तैयारी नहीं कर रहा हूं परंतु आपका वीडियो मुझे बहुत ही अच्छा लगता है पता नहीं क्यों डायरेक्ट दिमाग पर असर करता है हिंदी मूवी के बाद सिर्फ आपका ही है वीडियो है जो मैं पूरे ध्यान से देखता हूं और मुझे बहुत शांति मिलती है कि आपके पास 1 गुण कहां से आए जो इतना अच्छे से आप हम सब को समझा पाते हैं मैंने आपके बहुत सारे वीडियो देखे हैं उस में से कोई एक भी ऐसा वीडियो नहीं है कि जो मेरे समझ में नहीं आया हो इसलिए मैं आपको बहुत बहुत बहुत धन्यवाद देता हूं कि आप अपने देश के छात्रों को आगे बढ़ाने में बहुत बड़ा योगदान है थैंक यू सर धन्यवाद
धन्यवाद गुरू जी
बहुत अच्छे से समझाया है आपने ।
चरण स्पर्श प्रणाम स्वीकार करे गुरू जी नैनीताल उत्तराखंड से लेक्चर देख रहा हूँ। आपका बहुत बहुत धन्यवाद
Very nice explanation sir
I am a 56years old House wife,I saw your channel yesterday &now I like your videos very much.i feel you are doing your work with your being.thankyou so much sir 🙏 ji
आज के युवक बहुत भाग्यशाली हैं कि विकास सर हमें सूर्य के तरह ज्ञान की ज्योति से मार्ग दर्शन देते हैं।।।।
Not all person...
शानदार ।। मैंने तो आज ये पूरी वीडियो देखी जबकि कृषि कानून वापस लिए 6 महीने हो चुके है।
जैसा आपका कहना है कि नए विषय पर बात करेंगे तो अब नॉर्थ ईस्ट से संबंधित वीडियो बनाएं या हमारे संविधान के विकास से संबंधित ।
हमेशा की तरह इस बार भी आपने बहुत सुंदर तरीके से समझाया 🙏🙏🙏🙏
मैं गांव का देहाती आदमी हूँ लेकिन आपको पूरा सुनता हूं
ताकि
हकीकत में सब से बहस कर सकूं
आपकी सीख अद्भुत अद्वितीय बेमिसाल है सर जी,,
मुझे नहीं पता सिविल सेवा क्या है लेकिन आपकी बात
समझ में आ जाती है
Good 👍
सर जब भी कोई दिक्कत या कन्फ्यूजन होती है तो आपकी वीडियो देख लेता हूं। आप सबसे न्यूट्रल इंसान हे बिल्कुल फैक्ट्स पर बात करते है।
मुझे लगता है कि किसान भाइयों और सरकार दोनों को मिलकर यह वीडियो देखना चाहिए। 100 % गतिरोध टूट जाएगा।
आपकी बहुत ही दिव्य दृष्टि है, सर।
प्रणाम
बहुत ही सही व सुस्पष्ट तरीक़े से आपने ये तीनों
कृषि-कानून समझाये हैं।
तनिक सुधार की ज़रूरत है।
जो सुधार आपने बताये- सुनाये हैं, वे कर दिये जायें।
आपको सुनने के बाद स्पस्ट हो गया है कि-
तीनों कृषि-कानून किसानों के हित में हैं।
आपने जिस तरह समझाया है, हर देश वासी को आपका वीडियो देखना चाहिये और समझना चाहिये।
लोग पढ़ते नहीं हैं, कुछ समझते नहीं हैं और भेड़ चाल में आ जाते हैं।
विरोध के लिये विरोध करना और सही सच्ची बात को न समझना तथा धरने पर जा कर बैठना व ऐंठना सर्वथा अनुचित है।
बहुत-बहुत आभार आपका।
इतनी सरलता से इतने जटिल विषय को समझाना आपकी महानता को दर्शाता है तर्कशीलता की पराकाष्ठा है आप।
प्रणाम सर
This video should trend on no. 1 and reach each and every house
Bhai share kr na isseh yeah har indian ko krna chaiyeh
अध्यापक का एक महत्वपूर्ण गुण ये भी होता है कि वो बिना किसी राजनीतिक पार्टी की तरफ झुके किसी ऐसे मुद्दे को समझाए जिसमे राजनीति पूरी तरह निहित हो।
आपने ऐसा कर दिखाया,आपकी अध्यापन छमता की जितनी तारीफ की जाय कम है।
You r great sir.
Thank you
Yg FgG g
सच्चाई के तथ्य समझाने की जितनी तारीफ करें उतनी कम पड़े । घन्यवाद ।
I m 76 year old lady. But I learn so many things through your video
I am not an UPSC aspirant but this talk/information by Divyakirti sir is far more better than any news media.
Thank you Sir!!
Absolutely correct
Dzdzf Zzft ZZ F zzft Z ZZ fz ZZ zzft ZZ
Izidziodzoozoo
Abe gadhe, he is brainwashing you, so that you can fall in his trap. These info you can get from anywhere, but these leftist idiots are comming as teacher and brainwashing you. We want nutral teacher.
@@hamadshakhamadshak9242❤❤❤❤❤😊
1:40:00 merits of APMC act
1:42:48 demerits of APMC act
2:16:00 Merits of MSP act
2:21:18 demerits of MSP act
3:12:17 merits/demerits of essential commodity act
Me bhale hi constable hu or mere pita kishan hai lekin ye video ke baad mere ko lag rha hai ki kuch sudhar ke baad ye lagu hona chahiye ❤️👍 me sahmat hu
arun tum sahi bole...isme sudhar ki zarurat hai...
@Tariq Idrisi madrsa chap
@Tariq Idrisi bakripelu, hala@@ ki paidaish
एक बेहतरीन गुरु 🙏
आपका बहुत बहुत आभार गुरु जी ऎसे जटिल विषय को बेहतरीन तरीके से समझाने के लिए ।🙏 धन्यवाद
जितना सोचे थे उससे जाएदा मिला ।
आप जितना समय लेते है उतना हम लोगों को शिक्षा मिलती है।
Thanks Sir
I find u r giving good knowledge in your videos
Thanks
mere सबसे अच्छे सर को मेरा नमस्कार ❤️❤️❤️❤️❤️🔥🔥
Thanks
I am an IT professional working in Belgium 🇧🇪
Got nothing to do with IAS prep. But I am binge-watching all your videos just because of your excellent way of communication and teaching style ✨
Hats off to you, Sir! 🙌🏻
Wish I had a teacher like you in my student days 😊
इतनी धयान से तो मैंने कभी पढ़ाई भी नहीं की होगी, जितने धयान से मैंने सर की विडीओ देखी है।
नए कृषि बिल के बारे में सम्पूर्ण सार्थक जानकारी देने के लिए हृदय से धन्यवाद सर।
आगे ऐसे ही मार्गदर्शन देते रहें🙏🙏
@@rockwithpreeti8633 कोई भी संप्रभु देश का सिविल सेवक सरकार का नुमाइंदा होता है और होना भी चाहिए लेकिन किसी भी तरह का अन्याय वह आम नागरिक पर न करें और उनकी समस्याओं का निराकरण करे।नुमाइंदगी में अपने सम्मान और प्रतिष्ठा पर कोई आंच न आये
यह अत्यंत आवश्यक है।
एक महान शिक्षक की online class का सबसे बेहतरीन गुण यह है कि आप उसे fast forward नहीं कर पाते ! आप उन्हीं में से एक है सर ! अतुलनीय 🙏
Sir main koi chatra nahi hun phir bhi apaka har vidio dekhata hoon apane tinon krishi kanoono ke bare men jo tarkik byakhya diye hain usase sare bharm door hogaya apko bahut bahut dhanyabad
इस कानून और इसके विवाद के कारण मेरा नजरिया काफी पक्षपाती हो चला था,आपके इस वीडियो के कारण काफी संतुलित हुआ है।
सर आपकी मेहनत को सलाम है
धन्यवाद।
इस वीडियो का प्रसारण DD1 पर करना चाहिए
ताकि सरकार, किसान, विपक्ष और मीडिया सबको कृषि सुधारों के फायदे एवं नुकसान के साथ साथ आगे की राह का भी सम्पूर्ण ज्ञान मिले।
सर आप और पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ जी बहुत अच्छी तरह किसी बात को समझते है
आप दोनों को कोटि कोटि धन्यवाद 🙏🙏🙏
Same bro...yug purush hain pushpendra ji aur divyakirti sir
From Biology To Chemistry,, From Math To Physics, From History To Geography; You are best in every scope of education and awareness. Keep it up Sir Jee. 🙏🙏
Ozxkozokzokxzoooojooomzoookzkoozxx9mxozooozxoooxoozmomxozozozxzokz9ozziz8ixoxoozxo[-[-'oomxkoxox9ixoxooooxxkxkxoxoozoxomx
Jmmkmll
आदरणीय सर आप की प्रशंसा के लिए मेरे पास शब्द कम पड़ रहे है , सर आप की महानता व हम लोगो कि किस्मत है जो आप जैसे महान गुरू से शिक्षा लेना का अवसर मिल रहा है , कोटि कोटि नमन प्रणाम सर जी 🙏🙏🙏🙏
आपके द्वारा बोला गया ""धूमधाम ""शब्द दिल और दिमाग दोनों को छू जाता है, सर बहुत-बहुत धन्यवाद दृष्टि आईएएस टीम!!🌺🌺🌺✍️🙏🙏
शिक्षा कैसे दी जाती है वो विकास सर से सीखने की जरूरत है | धन्यवाद साहब अपने हमारी दुविधा दूर करके उसका समाधान भी दिया |
सर जी आपने कृषि कानून के सारे पहलू बहुत ही सरल भाषा में समझाए इसके लिए आपका बहुत बहुत आभार। आपने APMC खत्म होने की संभावना व्यक्त की है तो मेरा सवाल यह है की महाराष्ट्र में प्राइवेट बाजार उपलब्ध होने के बावजूद आज तक APMC ख़त्म क्यों नहीं हुई????🙏🙏
@@Rajenath11 लोगों को पूरा वीडियो देखना चाहिए की किस तरह फार्म एक्ट देश हित में है। विकास सर ने मंडी खत्म होने की संभावना व्यक्त की थी जो निराधार है इसलिए प्रश्न पूछा है । 🙏🙏
शुक्रिया आपकी और दृष्टि टीम की इस मेहनत के लिए..
It is not a lecture it's a mind blowing movie, hero is vikas sir
Thankyou bhai😂
Even an ordinary housewife can clearly understand ur explaination!! Wah!how I wish our colleges had such excellent lecturers!!!
Hum soye hue jeev ko jaga sakte h par jo sone ka natak kare use kaise jaga sakte hai.
Dhanyawad Sir bahut hi shaandaar vishleshan tha yeh, aise hi nishpaksh video banate rahe or logo ke sandeh or sankao ko door karte rahe khaskar aajkal jo padhe likhe anpadh log h unki.
मुझे ऐसा लगता है कि देश के विषयों पर और उनसे जुड़े तथ्यों पर सर जैसा समझाते हैं वैसा कोई नहीं समझाता ।
सर् आपने पहली बार सही से समझाया है
में इस बिल के विरोध में था पर अब समझ मे आया कि ये बिल सही था में भी एक भारत का किसान हु 😊 बस हमारे प्रधनमंत्री जी को रैल्ली के माध्यम से समझना चाहिए था ताकि हम लोग इस बिल के समर्थन जरूर पहल करते
सर आपका जम्मू कश्मीर वाला RUclips video देखा सर ऐसा दिमाग में बैठा है
कि मरते दम तक पुरा एपिसोड ज़िंदा रहेगा
Instead of listening to a political ideology...we should listen to the real intellectuals like Dr. Vikas Divyakirti ji
Sir mene polity do baar padhi fir bhi utna smaj nahi aata jitna aapke ek baar btane se samaj Aa jata he thank you so much sir🙏🙏🙏
इस कृषि अधिनियम को लेकर मन में भ्रम की स्थिति थी जिसका बहुत अच्छा समाधान किया है इतनी सारी जानकारी के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद 🙏🙏
The Firm Bill is the modernization of farming. I support it.
मुझे लगता है भारत का पहला टीचर है जिसके बातों को सुनते h पता नहीं चलता है
कब टाइम चला जाता है
Now what's your view on these farmers law
@@sachintripathi929 nahi batayega 😂
@@pratikkumbhar1608 😂😂😂😂👍👍👍
"सरकार को फार्म लॉ वापस नहीं लेने चाहिए थे लेकिन सरकार ने पंजाब और उत्तरप्रदेश के इलेक्शन जीतने के लिए कृषि सुधार कानून वापस ले लिए जो कि लोकतंत्र की एक सबसे बड़ी कमजोरी को उजागर करता है वो ये है कि लोकतंत्र में लॉन्गटर्म फायदे के लिए सुधार करने वाले कड़वे निर्णय लेना सरकार के लिए कठिन होता है। यही कारण है कि चीन हमसे 5 गुना ज्यादा अमीर है ।
agar sarkar election nhi hota to opposition party sarkar banayega. Uske baad kanoon ko wapas le lega. Kya samjhe.
जनाब आपने कभी खेती की है.. यदि नहीं तो कृपया एक साल हमारे साथ खेती करें गर्मी सर्दी झेले.. कुदरत की मार को झेलें..और जब फ़सल मंडी में जाती है वहां हो रही लूट को अपनी आंखों से देखें.. यहां जूता सिलाई करने वाला मोची भी अपनी मर्ज़ी से पैसे लेता है सिलाई के..एक किसान है जो अपनी 6 महीने तक पाली फसल का ख़ुद दाम तय नहीं कर सकता उसका मूल्य व्यापारी तय करता है किस रेट मैं खरीदना है.. बाज़ार या बंद पैकेट वाली हर चीज़ MRP यानी मैक्सिमम रिटेल प्राइस पे बिकती है किसान तो केवल msp यानि मिनिमम सपोर्ट प्राइस का कानूनी अधिकार मांग रहे हैं..
he is so good to listen to - not at all into IAS but enjoy his lectures!
No words for drishti ias team and our most loveable person dr Vikas divyakriti sir 🙏🙏 ..
Mujhe kisan bill ko aur clarify krna h apne mind m.. That's why I'm watching, kl jo hua Delhi m wo bhut shameful act tha 😔
Good that you did. Hope you've finally become enlightened and reached to the conclusion.
What u get
Mai humesha apne doston se kehta hoon ki jo extremes dikhte hain, sach kahin un dono ke beech hota hai, farmers act me bhi ye sahi baat hai, thank you so much sir for this informative video. It brings clarity and save us from propaganda.
सर आपने किसान बिल को कितनी अच्छी तरह से समझाया हैं हम भी आज से किसान बिल के साथ है
@@Peace-tl1ll bhail bill me bahut sara kami v hai sarkar ko use pahle thik karna chahiye or msp par kanun banana chahiye. Bhai tum Khan sir ka kisan bill wala ek baar video dekho
धन्यवाद कहने के लिए शब्द नहीं है सर मैं यूपीएससी छात्र नहीं परंतु आपकी प्रत्येक वीडियो का बेसब्री से इंतजार रहता है। पुनः एक बार फिर से एक जटिल मुद्दे का इतनी सहजता से विस्तारित किया है आपने अपने ओजपूर्ण व्यक्तित्व के साथ... वाकई कमाल है सर जी..नमन है….
किसान और आप में एक समानता है गुरु जी वह है - किसान देश का आधार है और आप शिक्षा का आधार है l आधार ही मजबूत न हो तो उस पर एक मजबूत इमारत नहीं बनाई जा सकती चाहे वह राष्ट्र का हो या राष्ट्रीय परीक्षा कि🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
आपकी विस्तार से समझाने वाली आदत बहुत बहुत अच्छी है, संक्षेप में ये बात हर दूसरी जगह उपलब्ध है ही। विस्तार से ही पूरी बात साफ़ हुई। अनेक धन्यवाद। अतः आदत ना बदलें, गहराई ही उचित है।
🙂
Sir I am a farmer and I saw this video today. Your explanation is very helpful for all of us.
Thank you sir for this.
“कठिन समय में समझदार व्यक्ति रास्ता खोजता है, और कमज़ोर व्यक्ति बहाना”
3-4 घंटे पढ़ाना आपकी समस्या होगी सर
हमारे लिए तो अवसर है अच्छे से समझने का।
आपकी आपदा हमारे लिए अवसर है।😀😀😀😀😀
Bahul a66a likhe ho bhai.
सही फरमाया आपने😌
Aapda me avsar
kya khoob kaha
waah maa a gya
आप बहुत ही सरल भाषा में समस्याओं को समझाने को कृतसंकल्प हैं, किंतु आज की आपाधापी में, हुड़दंगी वातावरण में बहुत ही कम लोग समझ सकते हैं।
धन्यवाद।
आप अपना बहुमुल्य वक्त हमे देते है उसके लिये तहे दिल से धन्यवाद।।🙏🙏
आपको नहीं पता कितनी बुरी तरह मै इस मुद्दे पर आपके वीडियो का wait kar raha था।
धन्यवाद।
t4t4tt5t5tt5tt54t5554tttttt4tgt5t5tt45ý5y5tt4555545tt55555t55yý45tý5tt44yy5555y5ýýty4tttttt5t55tt5t5tt5t5yttt555454ýt5t55y4545t545544555tt55ý5tty55554t5555t55y5t54ý4y544ý4tý5t554554555ýt54ty55ytttt4hýgyýý4yhhyyýýhhygyh4h5h4ýý4ýhyghhýyhýghhýýthh4htý4yy4hhhhýgýg45hýgý5hýghh4hhhygýýy5h4hhhhhhhhyhhhhhthh4ýhygtthý4hýgýghýytýhhty4hht4hýghhyghh4yýýhhhhhh44hhytyhhthhh4hhhýyýhhýhhhythýt44hhhh5yhhhhhhthýghhyyhthýyhyyhht4yhhhht4hhýýhyghhýtýhh4yhh5hýýhh4ytyhhh4hyýhh4ýhhyģhhhhygh4ýhhhhhhtyhhhhhhhhhgh4hh4hyghhhhhýyh4hyg5yyhyghýýhhhýgyghhhthhhhhhhhhhhh4hhýghhhh44hhýty5yh4htýhyghhh44gýý4htýh5hýghty54yytýhhgh5hy4ythhhhyghhhyyghhhhhgýghýghýgh4ýhhhthhhyghg5yhhhhhhthhhhhhýyhýgý4yyhhýyhhh5yhhhh4h4hhýýhhtyhtýhhhhhýtyhthhģyyýhhty44h4h4y5hyh4hthhthhyýyhyghygýýýghtýtýýýyhhhythhhhhhhhhyhýghhhhtytyg5hhhhýgýghhhyghhýgtyhhhý4thgyyhhhyýyhhh5h44hhhhthyhhhýhhýyhhyghhyghýghygthhh4yhhýghggygggtgygggtgggygggggyggggggggyggyggyggyggyggyggyggtggyggygtggggtggygggggggggyggygggggygggyggggggggggggggtggtggygggygggyggtgtggggygggyggyggygggggyggyggggtgtggyttgggggtgtgggygggggyggggggggyggggtggggggyggygtgtggygggyggyggggyggggggggyggyggygggygggttggyggytgttygttgtģyttgttttttttttgtgttttgtttttgtyttttttttttgtggtgtttttgttgtgtttttttttgttttttggttggtttggtttgtttttggttgtttgtttgtgggttttytgggtttttttttgtrytttgtgggytgttttttgttggtgtgtgggttgggtggtgtggtggttgttttgttttgggtgggttgtggytggggggttgttyggttggtgtgttgttggttttgtgttgygtttyggttgtgtģgtttgttggggygggtttggttyggtggyggtggggggttgttgtgttyttygtgggtttgtggttgggygtggtggtggtggggyg3
@@sanjaychoudhury972 sjjdjdjdjdjbbxbbc d d bdbcbdhhrhdhhfhehehhdbddbbbanzbzbshdhshhsshhhhzhhh💀😊😭😊😭😊😢💯💀❤❤💘😭😊😘👹👹👹👹👹👹👹👹👹👹👹👹👹👹👹👹👹👹👹👹👹👹👹👹👹👹👹👹👹👹👹👹👹👹👹👹👹👹😍😍👹😍😍👹👹👹💯💯👹💯💯👹💯💯💯👹💯💯👹💯👹💯💯👹👹👹💯👹👹💯💯💯💯💯💯👹👹👹👹👹👹👹👹👹👹💀💀💀💀💀💀💀💀💀💀💀🥏🥏🥏🥏🥏🥏🥏🐨😊😆😘😍👉😍💏💑💍😊😆😘😍👉😍💏💑💍😊😆😘😍👉😍💏💑💍😊😆😘😍👉😍💏💑💍
Make higher income farmers to pay income tax.
आपके जैसा शिक्षक देश के लिए गर्व की बात है... Proud of you sir
Thanks sir me financially apki class afford ni kr sakti pr es trh ki video se help milti h preparation me
सर हम आपकी राय को ही सर्वमान्य मानते है। आओ निष्पक्ष तरीके से बताते है। बिना किसी पार्टी या विचारधारा के खिलाफ या पक्ष में।
Sir, jisne aapko nhi suna, wo IAS ban k bhi adhura hai. Respected Sir, actually you are one and only faculty on Indian soil which have capability to teach any body even in thick head also. Aap ka lecture sunane k baad na padhane walo ko bhi padhane ka mann karta hai. We thanks to God that we have a faculty like you. Thank you so much Sir.
विकास सर का ये video सारे औने पौने नेताओ को देखना चाहिए और ख़ास कर congress, योगेन्द्र यादव को देखना चाहिए ... thanks sir most awaiting lecture 🙏🏻🙏🏻🙏🏻
बहुत अच्छे तरीके से समझाया है। यह lecture हर किसान बाई या बहन के लिए सुनना अनिवार्य होना चाहिए।
सर लम्बे समय में बात समझाना आपकी समस्या नहीं अपितु हमारा सौभाग्य है कि आप हमें ज्ञान की इतनी गहराइयों में खुशी खुशी डुबकियां लगवा देते है 👍
विस्तारपूर्वक जानकारी देने के लिए हार्दिक धन्यवाद 🙏 ❤️
आपकी मेहनत सही और हकीकत है, आपको बात की जानकारी है, देश के लायक है, आपकी मेहनत को धन्यवाद
we should share this video as much as possible so it can reach atleast to youths of country. i have done from my side
🇮🇳👍I have also shared
This is the best video I've ever seen...great teacher...चाहता हूं कभी आपसे मिले
Is tarah se agar kisano ya janta ko samjhaya jata to wo bhi shayad samajh jate...thank u sir for this video..
मेरी उम्र 52 साल है । मुझे आपकी क्लास बहुत अच्छी लगती हैं । बहुत ज्ञान मिलता है ।काश हम हमारे समय में हमें आप जैसा टीचर मिलता तो हम भी कुछ बन जाते ।🙏🏻🙏🏻
जिसका मुझे था इंतजार वो घड़ी आ गई गई
भारत देश मे आप जैसे शिक्षक के कारण न जाने कितने होनहार प्रसासनिक अधिकारी बना दिये आज समझ मे आया कि अपने upsc को त्यागपत्र क्यों दिया
कहां से हो भाई
@@sauravsingh741 fir bhai inke interview kese aate h IAS candidates wale
@@sauravsingh741 ex IAS officer hai. Rajya sabha ki debate dekh lo.
धन्यवाद सर जी 😇
I am not preparing for IAS. Still, I watch almost all of the concept talks to be better informed. Thanks a lot, sir. Huge respect for you. 🙏
daily share this video on social media
तीनो बिलों का बहुत ही सरल और सहज तरीके से विश्लेषण करने के लिए, बहुत बहुत धन्यवाद सर 🙏
धन्यवाद महोदय
अब हमें कृषि कानून के नाम पर कोई गुमराह नही कर पायेगा ।
आपके जैसे बहुत Teacher देश को मिलने चाहिए SIR.....👏👏👏
क्या बात है सर एमएसपी को सही समझाया , आपने सही कहा एफसीआई के बारे में और मंडी में भी लूट जारी है
@abhishek vishnoi 2:24:04
Agar govt Sabhi kisano ke naam se ek company shuru Kar de aur Uske shareholders aam Janta aur Kisan KO Bana de , aur profit Ka kuch per cent kisano KO direct cash transfer kardena chahiye tab best rahega.
बहुत-बहुत शुक्रिया सर 🙏
आपने जिस तरीके से इस कृषि कानून के पक्ष और विपक्ष को लेकर एक विस्तृत अध्ययन करा के वास्तविकता से परिचित करवाए
गुरुदेव, आपके वीडियो देखकर बहुत गर्व महसूस करते हैं हमें। वीडियो देखने के बाद कोई भी प्रश्न बचता नहीं पूछने के लिए। धन्यवाद 🙏🙏🇮🇳
Sir pehli baar dekha or pura dekha
Sach main bilkul bhi bor nahin hua
3.20 hrs . minutes ka achhi jankari
Mili dhanyawad Naresh Gramni
Rohini Delhi
आपकी बाते एक अलग ही ऊर्जा का संचार करती है।।
सारे कंफ्यूज दूर हुए।
बहुत-बहुत धन्यवाद सर
मेरी भी फार्म बिल में इस बात को लेकर दिलचस्पी थी कि आखिरकार किसान और सरकार क्यो एकदम आमने-सामने है।
सर आप का समझाने का तरीका कमाल है
मुझे लगता है कि मुझे भी आप से जुड़कर UPSC तैयारी करनी चाहिए
प्रतीत होता है सफलता मिलेगी
सर हम पूरे विश्वास के साथ आपका विडीयो देखते है। हम बोर नहीं होते, इस विश्वास के साथ आप सदैव अपना ग्यान हमे देते रहे। Thankyou sir
sir ap kamal hai,
currently am a CA aspirant, generally i am short of time to complete my classes but i thought as a citizen of india i should see this vedio,
i learned alot from this, no party no propaganda, just knowledge,
thank you sir
im a ca aspirant too, loved it
Kise bhi apmc mein abhi wech skta hai kissan hmare punjab se haryana mein ganna lekr jate hai
@@GurmeetSingh-eh9rm han ghnta tabi itna khush tha na kisaan😂 sale khalistani
I AM NOT PREPARING FOR ANY EXAM....STILL I WATCH WHOLE VIDEO IN ONCE AND ITS VERY INFORMATIVE FOR ME......EVERY ONE SHOULD WATCH THIS VIDEO
share this video so that everyone understand the importance of it
कृषि कानूनों पर बना आज तक का सबसे अच्छा वीडियो...👌👌
बहुत-बहुत धन्यवाद सर
🙏🙏🙏
Very nice and highly informative
@@ysinghmotivations6641
fa
j€
@9
**
/
*
(
90//
///9
08//
v x
cs
(
]
v
*9,0b
l
n
.
//8c/ ,.
b n
nvmbzM.b
b.
N
!m
.v
z m
%
*
!,'%©n
.v
zZ
< X
777/700
=7.70/
8.=07 .
/578
9m .:m mx; '
mv//
808/
c
v]
?[]✓m
:!,'nc
✓
.v
!
.
v
"?
b
czz
zN'*
✓b%=8
zz mz*'l c:: m.
m
79.9/
क्यों डरे जिंदगी में क्या होगा कुछ न होगा तो तजुर्बा होगा🙏🏻
App dunia ka sabse accha kaam kr rhe h sir...kaafi courage chaiye en baato ko yesi situation m batane ke lie
Right👍
This is the first time I am watching your video and I have just watched the entire 3 hours and prepared notes for the first time, although not for any exam but to understand this ongoing situation.
The only question in my mind is, how can somebody empart such knowledge free of cost and this has developed extreme respect for you, I will anyday touch your feets to take your blessings, you are one of the most calm and composed orator I have seen in my life.🙏
मैं तो सर के पढ़ाने और बोलने के तरीके से प्रभावित हुं,
कितना गजब बोलते और पढ़ाते हैं 👍👍,
सर की तरह आप भी प्रेजेंटेशन में एक्सपर्ट होना चाहते हैं तो पर्सनलट्टी डेवलपमेंट के लिए कॉल करें 9351522299
@@superwheels5720 ji kosis Karu ga 👍😊
Right bro,sir ji is great.
Aaj 20 sept 2024 को इस video को देखना संयोग है ।❤ बहुत बहुत आभार sir ❤
अभी तक मैंने इस बिल को नहीं पढ़ा था लेकिन अब पढ़ने की जरूरत ही नहीं है हम सब बहुत भाग्यशाली h कि हम आपके विद्यार्थी है
Only Teachers can change our Society...I'm not a Ias aspirant but I am desperately waiting to know your point of view. Thank you sir...
सर एक विश्लेषण उन राज्यों की कृषि और किसानों का कीजिये जो राज्य अटल जी के मॉडल apmc एक्ट को बहुत पहले ही लागू कर चुके हैं, यह जानना जरूरी है कि वहाँ के किसानों को क्या फ़ायदा पहुंचा।
Nothing. Bihar me do sal achi growth rahi uske baad sab labor bn gye.
Thankyou so much sir
Andolan ko dekh kar to kuch samjh nahi aya tha ki es sab ki vjah kya he lekin badlav ki vajh achi he ye Jan kar bohot acha laga
Ek hi bar me sari bat samjh ana mere liye bohot hi acha tha so thankyou sir
Ek request thi ki
Kya ap ias or ips ko ek bar samjha sakte he ...🙂