सिंधी बेसन टिक्की की सब्जी। Besan Tikki। Sindhi Tikki। How to make Sindhi besan ki tikki। बेसणी।

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 17 окт 2024
  • सिंधी बेसन टिक्की की सब्जी। Besan Tikki। Sindhi Tikki। How to make Sindhi besan ki tikki। बेसणी।
    बेसन की टिक्की की सब्जी
    सिंधी बेसन टिक्की की सब्जी सिंधी परिवारों में आमतौर पर बनाई जाती है। सिंधी परिवारों में बनाने वाली ये सब्‍जी खाने में इतनी टेस्‍टी होती है कि इसका नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है। सिंधी कढ़ी तो तो आपने कई बार खाई होगी लेकिन क्‍या आपने कभी सिंधी बेसन टिक्की की सब्जी खाई है। आज हम आपको सिंधी बेसन टिक्की की सब्जी बनाना सिखाएंगे।
    सामग्री
    टिक्की के लिए
    बेसन -1 कटोरी
    प्याज -1 मध्यम आकार का बारीक कटा हुआ
    हरा धनिया -1/2 कटोरी छोटी
    हरी मिर्च -3 बारीक कटी
    काली मिर्च -1 छोटा चम्मच दरदरी कूटी हुई
    साबुत धनिया -1 छोटा चम्मच
    जीरा -1 छोटा चम्मच
    गरम मसाला -1 छोटा चम्मच
    पुदीना पाउडर -1 छोटा चम्मच
    अनारदाना- 1 छोटा चम्मच
    लाल मिर्च -1 छोटा चम्मच
    हल्दी -1/2 छोटा चम्मच
    हींग -1/4 छोटा चम्मच
    नमक स्वादानुसार
    तेल -2 चम्मच (मोयन के लिए)
    पानी -आवश्कता अनुसार
    तेल -टिक्की को फ्राई करने के लिए
    सब्जी की ग्रेवी के लिए सामग्री
    प्याज -1 कटोरी
    टमाटर पूयरी -1 कटोरी
    हरी मिर्च -1
    हरा धनिया -1/4 कटोरी
    जीरा -1 छोटा चम्मच
    गरम मसाला -1 छोटा चम्मच
    लाल मिर्च -1 छोटा चम्मच
    हल्दी -1/2 छोटा चम्मच
    धनिया पाउडर -1 चम्मच
    तेल -3 बड़े चम्मच
    पानी -1 गिलास
    ऐसे बनाएं रेसिपी
    टिक्की के लिए
    एक बर्तन में टिक्की की सारी सामग्री मिला लेंगे और पानी की सहायता से टिक्की का आटा गूंध लेंगे। टिक्की के आटे की छोटी छोटी बोल बना लेंगे और हथेली से थोड़ा सा दबा कर टिक्की की आकृति देंगे। अब कड़ाई में तेल गर्म कर लेंगे और टिक्की को डीप फ्राई करेंगे।
    ग्रेवी के लिए
    कड़ाई में तेल डालेंगे फिर उसमे जीरा डालेंगे, जीरा तड़कने के बाद कटा हुआ प्याज डाल कर प्याज को रंग बदलने तक भुन लेंगे । अब प्याज मैं हरी मिर्च डालकर एक मिनट तक भुनेगे फिर प्याज मैं हल्दी,धनिया पाउडर, लाल मिर्च,नमक और हरा धनिया डाल कर एक मिनट तक भूंन लेंगे। अब टमाटर पूयरी डाल कर ग्रेवी कों भून लेंगे थोड़ी देर में हमारी सब्जी की ग्रेवी तेल छोड़ने लगेगी ।अब हम ग्रेवी में फ्राई करी हुए टिक्की वह गर्म मसाला डाल देंगे। ग्रेवी में एक पानी डालेंगे और सब्जी को 5 से 8 मिनट तक पकाएं।हमारी बेसन की टिक्की की सब्जी बन चुकी है इसे हरे धनिया से गार्निश करेंगे।
    (आप इसे चपाती या चावल के साथ खा सकते है।)
    ‪@laxmisindianrasoi9806‬

Комментарии • 153