अद्वैतवाद का पूरा सच यह है
HTML-код
- Опубликовано: 11 фев 2025
- सिद्धांत सार :
विश्व के पाँचवें मूल जगद्गुरु एवं काशी विद्वत परिषत् द्वारा जगद्गुरूत्तम की उपाधि से विभूषित श्री कृपालु जी महाराज को 'सनातनवैदिकधर्मप्रतिष्ठापन सत्सम्प्रदाय परमाचार्य' की उपाधि से भी अलंकृत किया गया है। इस दृष्टि से श्री महाराज जी के श्रीमुख से निकले दिव्य श्रीवचन ही वास्तविक सनातन वैदिक धर्म के उद्घोषक हैं। श्री महाराज जी ने हम कलियुगी जीवों के कल्याणार्थ समस्त वेद शास्त्रों का सार अपने दिव्य प्रवचनों में अत्यंत सरल एवं रोचक शैली में प्रस्तुत किया है। इस वीडियो में 'ब्रह्म जीव माया' शीर्षक प्रवचन श्रृंखला में प्रकटित श्री महाराज जी के अलौकिक तत्त्वज्ञान के अति विशिष्ट अंश प्रस्तुत किये जा रहे हैं।
"एक-ब्रह्मवाद तो (बौद्धिक) दिवालियापन का प्रमाण है।
अब, अद्वैत सम्प्रदाय में भी आगे लोग आचार्य हुये,
उन लोगों ने कहा, नहीं भई! एक ब्रह्म नहीं है।
अनंत जीव हैं, ये फैक्ट है।
ये जीव और एक शक्ति है माया (जड़),
इन दोनों का अध्यक्ष है भगवान।
ये तीनों स्वतन्त्र नहीं हैं।
स्वतन्त्र केवल भगवान है।
जीव, माया उसके आधीन हैं।
इसलिये हम ये भी कह देते हैं, बस एक भगवान है, और कुछ नहीं।
अहमेवासमेवाग्रे नान्यद् यत् सदसत् परम्।
पश्चादहं यदेतच्च योऽवशिष्येत सोऽस्म्यहम्॥
पहले भी मैं था।
और मैं ही संसार बन गया।
मेरे अंदर ये सब जीव थे, ये माया शक्ति,
ये दोनों मेरे अंदर सूक्ष्म रूप से थे।
सावरण ब्रह्म का अनुभव करता हुआ जीव था पेंडिंग में।
तो निरावरण ब्रह्म के अनुभव के लिये इस सोते हुये जीवों को मैंनें जगाया।
और सृष्टि के रूप में प्रकट किया, मैं भी साथ में आया।"
-जगद्गुरूत्तम श्री कृपालु जी महाराज
---------------------------------
Facebook : / shyamashyamsamiti
Instagram : / sushreeakhileshwarididi
Twitter : / sss_zirakpur
Telegram : t.me/sss_zirakpur
#Kripalu #RadheRadhe
#जगद्गुरु_श्री_कृपालु_जी_महाराज
#Jagadguru_Shri_Kripalu_Ji_Maharaj
#Jagadguru_Kripalu
#Radha #Krishna #Vrindavan #barsana #Prem_mandir #Bhakti #Hindu #Gita #Bhagawat #Ramayan #Ved #Philosophy #Spiritual #Heaven #Bliss #God #Beauty #Wisdom #Guru #salvation #Mukti #Peace #Happiness #SpiritualMaster #Divine #Love #BhagavatKatha #krishnaKatha #JagadguruShriKripalujiMaharaj
#JagadguruKripaluParishat #Bhakti_Mandir #religion
#Bhajan #Music #Melody
#AkhileshwariDidi
#thankyou