Jharkhand News: सीएम बनते ही मां बगलामुखी मंदिर पहुंचे हेमंत, कल्पना सोरेन के साथ की पूजा

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 4 окт 2024
  • Jharkhand News: सीएम बनते ही मां बगलामुखी मंदिर पहुंचे हेमंत, कल्पना सोरेन के साथ की पूजा
    झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शपथ लेने और पदभार ग्रहण करने के बाद मां बगलामुखी की पूजा की है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शुक्रवार (5 जुलाई) को पत्नी कल्पना सोरेन के साथ काली मंदिर लेन स्थित मां बगलामुखी मंदिर गए और वहां पूजा-अर्चना की. यह रांची का प्रसिद्ध मंदिर है, जो महात्मा गांधी रोड के किनारे स्थित है. हर दिन इस मंदिर में काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. खासकर सुबह और शाम में पूजा करने के लिए श्रद्धालु पहुंचते हैं. मां बगलामुखी के मंदिर में मुख्यमंत्री ने सभी राज्यवासियों की सुख, शांति, समृद्धि एवं उन्नति की कामना की.
    हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद बृहस्पतिवार (4 जुलाई) की रात को भी पत्नी कल्पना सोरेन के साथ मंदिरों में पूजा की थी. दोनों ने सबसे पहले मुख्यमंत्री आवास परिसर में स्थित मंदिर में भगवान भोलेनाथ और बजरंगबली की पूरे विधि-विधान से पूजा की. हेमंत सोरेन ने 4 जुलाई को झारखंड के 13वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. इसके पहले कथित जमीन घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हें 31 जनवरी 2024 को गिरफ्तार कर लिया था. लंबी पूछताछ के बाद उन्हें होटवार स्थित बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल भेज दिया गया. करीब 5 महीने जेल में बिताने के बाद 28 जून को वह रिहा हुए. हेमंत सोरेन को लंबी कानूनी लड़ाई के बाद झारखंड हाईकोर्ट ने जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया. 28 जून को वह जेल से बाहर आए. 3 जुलाई को विधायक दल की बैठक में उनको नया नेता चुना गया. चंपाई सोरेन ने मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दिया और हेमंत सोरेन ने 4 जुलाई को फिर से झारखंड के सीएम की कुर्सी संभाली.
    #cmhemantsoren

Комментарии •